तीन गांवों के 4 घरों में लगभग 60 लाख की चोरी
![]()
खजनी गोरखपुर।बीती रात अज्ञात चोरों ने 3 गांवों के चार घरों को अपना निशाना बनाया और लगभग 60 लाख रूपए मूल्य से अधिक के कीमती गहने और नकद रकम चुरा ले गए।
मिली जानकारी के अनुसार थाने के निकट स्थित रूद्रपुर गांव के निवासी स्वर्गीय स्वामीनाथ राम तिवारी के पुत्र चंद्रभूषण राम त्रिपाठी उर्फ रामधनी तिवारी के घर में दीवार के कंटीले तारों को काट कर छत के रास्ते घर में घुसे अज्ञात चोर ने अलमारी बक्सों और सूटकेस में रखे लाखों रुपए के कीमती गहने और नकद चुरा लिए। थाने में दी गई तहरीर में 30 लाख रुपए से अधिक मूल्य के गहने चोरी हो जाने की जानकारी दी गई है। घटना के समय परिवार के सभी सदस्य घर में सोए हुए थे। उन्हें सबेरे 3.15 बजे घटना की जानकारी हुई। जिसकी सूचना तत्काल 112 नंबर पर और खजनी पुलिस को दी गई। रामधनी तिवारी शूगर मिल से सेवानिवृत्त होने के बाद वर्षों से अपने परिवार के साथ पैतृक गांव में रहते हैं।
इसी प्रकार रूद्रपुर गांव के गायघाट मौजे के निवासी जितेंद्र यादव पुत्र स्वर्गीय दुर्बल यादव के घर के पीछे से छत के रास्ते भीतर घुसे चोरों ने नगद रूपए सहित मंगलसूत्र,अंगूठी,चैन हार,लाकेट,पाजेब,झाली आदि लगभग दो लाख रुपए मूल्य के गहने चुरा लिए। जितेंद्र यादव मुंबई में रह कर राजमिस्त्री का काम करते हैं। घटना के दौरान परिवार के सदस्य घर में सो रहे थे। इसी प्रकार सरयां तिवारी गांव में स्वर्गीय झुनमुन बेलदार के पुत्रों निर्मल और रामसनेही के घर को चोरों ने निशाना बनाया और लाखों रुपए के कीमती गहने तथा नकद रूपए समेत लाखों रुपए मूल्य के सामान चुरा ले गए। वहीं कोठां गांव के दयालु तिवारी के घर में खिड़की का ग्रील काटकर भीतर घुसे चोर ने लगभग 16 लाख रुपए से अधिक मूल्य के कीमती गहने और नकद रकम चुरा लिए।
एक ही रात में चार घरों में चोरी की बड़ी घटनाओं को अंजाम देकर चोरों ने स्थानीय पुलिस को खुली चुनौती दी है। इससे पहले भी क्षेत्र में लगभग दर्जन भर स्थानों पर हुई चोरी की घटनाओं के पर्दाफाश में फिसड्डी साबित हुई खजनी पुलिस ने चोरी की घटनाओं की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। जिले से फाॅरेंसिक टीम डाॅग स्क्वाॅड बुला कर चोरी की घटनाओं के पर्दाफाश में जुटी पुलिस ने घटनास्थलों का सघन निरीक्षण किया।
इस दौरान क्षेत्राधिकारी ओंकारदत्त तिवारी थानाध्यक्ष गौरव आर कन्नौजिया और पुलिस टीम ने पीड़ित परिवारों से घटनाओं की तफ्सील से जानकारी ली।
इस संदर्भ में थानाध्यक्ष गौरव आर कन्नौजिया ने बताया चोरी की सभी घटनाओं का शीघ्र वर्क आॅउट करने के लिए टीमें लगाई गई हैं। फाॅरेंसिक टीम,डाॅग स्क्वायड, सर्विलांस सहित विभिन्न संसाधनों की मदद भी ली जा रही है।


















May 06 2024, 19:43
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
7.0k