गिरिडीह से इंडिया गठबंधन प्रत्याशी मथुरा ने किया नामांकन


झारखंड डेस्क

बोकारो: गिरिडीह संसदीय क्षेत्र से झामुमो समर्थित इंडिया गठबंधन प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो परांपरिक ढोल नगाड़ा के साथ हजारों समर्थक के साथ बोकारो जिला निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय पहुंचे. जहां अपना नामांकन पत्र सौपा.

 साथ में डुमरी विधायक सह झारखंड सरकार की मंत्री बेवी देवी, झामुमो नेता सुप्रियो भट्टाचार्य मौजूद थे।

 मथुरा प्रसाद महतो ने आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी विजया जाधव के समक्ष गिरिडीह से दो सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया। 

नामांकन के बाद बोकारो के सेक्टर पांच स्थित पुस्तकालय मैदान में जेएमएम की ओर से एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया। जेएमएम प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो के अलावा बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी कमल प्रसाद ने एक सेट में नामांकन भरा। वहीं निर्दलीय प्रत्याशी राकेश रोशन घोष ने दो सेट और निर्दलीय प्रत्याशी उषा देवी ने चार सेट में नामांकन पर्चा दाखिल किया।

झारखंड में कैश कांड में मंत्री आलमगीर आलम् का आई प्रतिक्रिया सामने,कहा,जो आप टीबी में देख रहे वहीं मै भी देख रहा हूं,


उन्होने कहा-अरोपी सरकारी पदा धिकारी है,मेरे पहले भी तीन लोगो के सचिव रह चुके हैँ

झारखंड डेस्क

झारखंड में अभी लोकसभा चुनाव है इसी बीच राजधानी रांची से सामने आ रहे एक कैश कांड ने पूरे देश को विस्मित कर दिया है। दरअसल जब प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने झारखंड सरकार के मंत्री और कांग्रेस नेता आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव लाल के नौकर के घर रेड मारी तो इतना कैश मिला कि नोटों को गिनने के लिए मशीन मंगवानी पड़ी। 

जाहिर है इस कैश कांड के उजागर होने पर राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम भी कहीं ना कहीं घिरते नजर आ रहे हैं। अब इसपर आलमगीर आलम की प्रतिक्रिया भी सामने आई है।

मंत्री आलमगीर आलम ने कहा, 'संजीव लाल एक सरकारी मुलाजिम हैं। वो हमारे निजी सचिव हैं। हम लोग भी जब कभी निजी सचिव का चुनाव करते हैं तो अनुभव के आधार पर करते हैं। इसके पहले भी वो दो-दो मंत्री के पीएस रह चुके हैं। टीवी जो आप लोग देख रहे हैं वहीं हम भी देख रहे हैं। अब ईडी का क्या निष्कर्ष आएगा इसका बाद में पता चलेगा।'

यहां आपको बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय ने रांची में विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की है। लेकिन अभी तक दो जगहों से भारी कैश मिलने की बात सामने आ रही है। इस छापेमारी के दौरान मंत्री के निजी सचिव के नौकर के घर नोटों का अंबार मिला है। बताया जा रहा है कि नौकर के घर से करीब 30 करोड़ रुपये मिले हैं और इसके अलावा एक अन्य जगह से 3 करोड़ रुपये भी कैश मिले हैं। 

कहा जा रहा है कि इन नोटों की गिनती मशीनों के जरिए की जा रही है। ईडी की टीम के अलावा बैंक के दो अधिकारियों को भी कैश गिनने में लगाया गया है। कुछ मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि 'सैयद रेसिडेंसी' में निजी सचिव के नौकर रहते थे। यहीं पर ईडी ने छापेमारी की है। कहा जा रहा है कि नोट गिनने के लिए तीन मशीन लाए गए हैं।

बताया जा रहा है कि ईडी ने झारखंड के ग्रामीण विकास विभाग के चीफ इंजीनियर वीरेंद्र के.राम को फरवरी 2023 में गिरफ्तार किया था। उन्हें कुछ योजनाओं में गड़बड़ी करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वैसे तो यह गिरफ्तारी रिश्वत मामले में हुई थी लेकिन इसी दौरान ईडी को सबसे पहले आलमगीर आलम के निजी सचिव के नौकर के घर कैश पहुंचाए जाने की जानकारी मिली थी। बताया जा रहा है कि ईडी को इंटेलिजेंस के जरिए यह जानकारी मिली थी कि बहुत सारा कैश संजीव लाल के नौकर के घर रखे गए हैं। जिसके बाद यह छापेमारी की गई है।

ईडी की छापेमारी पर पीएम मोदी ने किया कटाक्ष,कहा-झारखंड में नोटों के पहाड़ मिल रहे हैं, यह जनता से चुराया गया पैसा है।"

उन्होने कह-अगर् उनकी इस चोरी को बंद कर दूँ तो क्या वे गाली देंगे कि नाही...!

झारखंड डेस्क

ईडी की छापेमारी पर प्रतिक्रिया देते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, "झारखंड में नोटों के पहाड़ मिल रहे हैं, यह जनता से चुराया गया पैसा है।"

प्रवर्तन निदेशालय ने सोमवार को दावा किया कि झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम के सचिव से कथित रूप से जुड़े एक घरेलू सहायक के परिसरों पर छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में "बेहिसाबी" नकदी बरामद की गई है। सोशल मीडिया पर साझा किए गए वीडियो और तस्वीरों में केंद्रीय जांच एजेंसी के अधिकारियों को गाड़ीखाना चौक की एक इमारत के एक कमरे में बड़े बैग से नोटों की गड्डियाँ निकालते हुए दिखाया गया है।

 झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव लाल के रांची स्थित घर पर नोटों की गिनती अभी भी जारी है, अब तक 20 करोड़ से अधिक नोटों की गिनती की जा चुकी है।

ईडी की छापेमारी पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "झारखंड में नोटों के पहाड़ मिल रहे हैं, यह जनता से चुराया गया पैसा है।"

आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव लाल का घरेलू सहायक कथित तौर पर इसी स्थान पर रहता है। आलम (70), कांग्रेस नेता हैं और झारखंड विधानसभा में पाकुड़ सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं।

 आलमगीर आलम ने कहा, "मुझे अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है... मैं टीवी देख रहा हूं और इसमें कहा गया है कि परिसर सरकार द्वारा मुझे दिए गए आधिकारिक पीएस (निजी सचिव) से जुड़ा हुआ है।" ईडी के सूत्रों ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि नकदी की सही मात्रा का पता लगाने के लिए नोट गिनने वाली मशीनों को लगाया गया है, जो 20-30 करोड़ रुपये के बीच हो सकती है। 

सूत्रों ने कहा कि नकदी में से अधिकांश 500 रुपये के नोट हैं और कुछ आभूषण भी बरामद किए गए हैं। यह तलाशी ग्रामीण विकास विभाग के पूर्व मुख्य अभियंता वीरेंद्र कुमार राम के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले से जुड़ी है, जिन्हें पिछले साल ईडी ने गिरफ्तार किया था। ईडी ने पिछले साल अप्रैल में अधिकारी की 39 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त करने के बाद जारी एक बयान में आरोप लगाया था, "रांची में ग्रामीण कार्य विभाग में मुख्य अभियंता के रूप में तैनात वीरेंद्र कुमार राम ने ठेकेदारों को निविदा आवंटित करने के बदले में कमीशन के नाम पर अपराध की आय अर्जित की थी।" वीरेंद्र कुमार राम के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला झारखंड भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की शिकायत से उपजा मामला।

, इस बींच ओडिशा के नबरंगपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज पड़ोसी राज्य झारखंड में नोटों के पहाड़ मिल रहे हैं। लोग कह रहे हैं कि चोरी मोदी ने की और पैसे मोदी ले जा रहे हैं। अब आप ही बताइए, अगर मैं उनकी चोरी बंद कर दूं, उनकी कमाई बंद कर दूं, उनकी लूट बंद कर दूं तो वे मोदी को गाली देंगे या नहीं? लेकिन मुझे यह काम करना चाहिए या नहीं?..."

बलियापुर में कार्ल मार्क्स की 202 वीं जयंती पर बलियापुर में माकपा द्वारा समारोह आयोजित

धनबाद :बलियापुर में आज कार्ल मार्क्स की 202वीं जयंती के अवसर पर माकपा (मार्क्सवादी कामगार पार्टी) द्वारा समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में संबोधन करते हुए वरिष्ठ नेता संतोष कुमार महतो और काली सेन गुप्ता ने कार्ल मार्क्स को एक महान दार्शनिक के रूप में समर्पित किया।

मार्क्स के विचारों के माध्यम से श्रमिकों के शोषण के विरुद्ध आवाज उठाई गई। उन्होंने पूंजीवाद के खिलाफ समाजवादी विचारों की प्रेरणा दी और मजदूर और किसान वर्ग को एकजुट होने की अपील की। समारोह की अध्यक्षता की गई, जिसमें समीरन बिद और विकास कुमार ठाकुर ने भाग लिया।

कार्ल मार्क्स की जयंती के अवसर पर समारोह में कई प्रमुख व्यक्तित्व भाग लिए, जैसे कि उपासी महताइन, रानी मिश्रा, सूर्यकुमार सिंह, सुबल मल्लिक, राम लायक राम, शिबू कुमार राय, राज नारायण तिवारी, आर के मिश्रा आदि।

इस समारोह के माध्यम से लोगों को मार्क्सवादी विचारधारा के महत्व को समझाने और उनकी विचारधारा को समर्थन करने का अवसर मिला। समाज में समाजवादी और न्यायप्रिय विचारों को बढ़ावा देने के लिए यह एक महत्वपूर्ण कदम है।

भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जगन्नाथ भगत की पत्नी पार्वती कुमारी का ट्रेन से कटकर मौत





कल बेड़ो प्रखंड के पूर्वी जिला परिषद सदस्य और भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के 1 की पत्नी पार्वती कुमारी का ट्रेन से कटकर मौत हो गई। घटना नगरी थाना क्षेत्र के नारे गांव के समीप की है मिली जानकारी के अनुसार जिला परिषद सदस्य पार्वती कुमारी गुमसुम होकर रेलवे ट्रैक पर बैठी हुई थी इसी दौरान वे ट्रेन की चपेट में आ गई और उनकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इसकी जानकारी पार्टी कार्यकर्ताओ एवं आज अख़बार के माध्यम से मिलने के पश्चात माननीय विधायक शिल्पी नेहा तिर्की मृतक के घर पहुंची, मृतक के परिजनों से मिलकर शौक व्यक्त किया एवं ढाढस बंधाया। मौक़े पर पश्चिमी जिला परिषद बेरीनिका उरांव, बेड़ो प्रखंड के कांग्रेस पार्टी महिला अध्यक्ष मन्कु कुजूर, पंचायत समिति सदस्य एवं अन्य उपस्थित रहे।
दुग्धा रेलवे साइडिंग से करोड़ों के मिलावटी कोयले का अवैध कारोबार का पुलिस ने किया खुलासा


झारखंड डेस्क

बोकारो जिले की दुग्धा रेलवे साइडिंग से करोड़ों के मिलावटी कोयले का अवैध कारोबार हुआ है. पुलिस मुख्यालय की ओर से वहां छापेमारी के लिए भेजी गयी टीम की जांच में इसका खुलासा हुआ है. 

दरअसल, कोयले में छाई, चारकोल और पत्थर कोयला मिलाकर मिलावटी कोयला तैयार किया जाता है. फिर इस कोयले अच्छी क्वालिटी का बता कर रैक(मालगाड़ी) से बाहर भेजा जाता है. यह कारोबार करोड़ों रुपये का है. 

पुलिस की टीम को यहाँ के दो साइडिंग से करीब 72 हजार टन कोयला मिला था. प्रति टन 8,600 रुपये के हिसाब से आकलन किया जाये, तो दोनों साइडिंग से मिले कोयले की कीमत करीब 61.92 करोड़ रुपये होगी. छापेमारी के बाद की गयी कार्रवाई को लेकर पुलिस टीम ने एक रिपोर्ट भी तैयार की है. इसके आधार पर दोनों ट्रांसपोर्ट कंपनियों के मालिक सहित अन्य अज्ञात ट्रक मालिकों और चालकों पर दुग्धा थाना में केस दर्ज किया गया है.

रिपोर्ट के अनुसार, सूचना मिली थी कि बोकारो के दो कंपनी को कोयला बाहर भेजने के नाम पर धोखाधड़ी की जा रही है. इसी सूचना के आधार पर पुलिस मुख्यालय ने इंस्पेक्टर आभास कुमार के नेतृत्व में जांच के लिए दुग्धा रेलवे साइडिंग पर एक टीम भेजी थी. जांच के दौरान रेलवे साइडिंग के प्वाइंट पर पूछताछ के क्रम में कोई भी संतोषप्रद जवाब नहीं मिला. वहां के लोगों ने दबी जुबान में जांच टीम को बताया कि साइडिंग में ट्रक से अच्छा कोयला लाया जाता है. फिर इसमें चारकोल, छाई तथा अन्य बहुत कम गुणवत्ता वाला कोयला मिलाकर रैक में लोड कर बाहर भेज दिया जाता है. इस तरह खराब और मिलावटी कोयला भेजकर गुणवत्तापूर्ण कोयले का दाम वसूला जाता है.

फिर इसमें चारकोल, छाई तथा अन्य बहुत कम गुणवत्ता वाला कोयला मिलाकर रैक में लोड कर बाहर भेज दिया जाता है. इस तरह खराब और मिलावटी कोयला भेजकर गुणवत्तापूर्ण कोयले का दाम वसूला जाता है.

इन दोनों साइडिंग पर जाँच में  मिला मिलावटी कोयला

जांच के क्रम में साइडिंग में दो जगह मिलावटी कोयले का ढेर पाया गया. साइडिंग के कांटाघर के सामने करीब 25-30 टन कोयला डंप था, जबकि पश्चिम दिशा में चार-पांच हजार टन डस्ट कोयला रखा हुआ था. साइडिंग में पांच ट्रक में कोयला लोड पाया गया. इसमें भी चारकोल और डस्ट लदा हुआ था. जांच के क्रम में पुलिस को पता चला कि इस कंपनी के मालिक का पता चल गया जहां से पुलिस आर्का लॉजिस्टिक के रेलवे साइडिंग पहुंची.

 जांच के क्रम में पुलिस को पता चला कि इस कंपनी के मालिक अच्छी क्वालिटी के कोयला के नाम पर मिलावटी कोयला रैक से बाहर भेजा रहा है. यहां भी जांच के क्रम में 20-25 हजार टन डंप किया गया कोयला मिला. इसके अलावा साइडिंग की पश्चिम दिशा में करीब 10-12 हजार टन मिलावटी कोयला मिला.

झारखंड में राष्ट्रीय पार्टियों ने पुरी ताकत् झोंकी,कल राहुल तो 12 को पी एम मोदी का फिर आएंगे झारखंड


झारखंड डेस्क

झारखंड के पहले और दूसरे चरण के लोकसभा चुनाव के लिए राष्ट्रीय पार्टियों ने पुरी ताकत झोंक दी है. पहले चरण में 13 मई को राज्य की चार लोकसभा सीटों में सिंहभूम, खूंटी, लोहरदगा और पलामू में चुनाव होना है. वहीं दूसरे चरण के लिए 20 मई को तीन सीटों चतरा, कोडरमा और हजारीबाग में चुनाव है. झारखंड में लोकसभा की कुल 14 सीटों में से सात सीटों पर चुनाव दो चरण में समाप्त हो जायेंगे. एनडीए और इंडिया गठबंधन के लिए यह सात सीटें मायने रखती हैं. ऐसे में पार्टियां अपने वोटरों की गोलबंदी के लिए राष्ट्रीय नेताओं की सभाएं आयोजित कर रही हैं.

12 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिर आयेंगें झारखंड,करेंगे चतरा में चुनावी सभा को संवोधित

एनडीए के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह खुद कई लोकसभा सीटों के लिए चुनावी सभाएं करेंगे. वहीं इंडिया गठबंधन के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी मोर्चा संभाल रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 मई को चतरा लोकसभा के सिमरिया में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.

 वह सिमरिया के मुरुवे मैदान में पार्टी प्रत्याशी कालीचरण सिंह के लिए आयोजित रैली में शामिल होंगे. इसके बाद वह 16 मई को कोडरमा लोकसभा सीट से प्रत्याशी व केंद्रीय राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी के लिए बिरनी में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. इधर गृहमंत्री अमित शाह 10 मई को खूंटी पहुंच रहे हैं. वह खूंटी में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के पक्ष में चुनावी सभा करेंगे. भाजपा ने प्रधानमंत्री व गृहमंत्री के कार्यक्रम को लेकर तैयारी शुरू कर दी है. तीनों ही लोकसभा सीटों पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रदेश के नेता और कार्यकर्ता जुट गये हैं. प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने पार्टी पदाधिकारियों और जिलाध्यक्ष्राें को दिशा-निर्देश दिये हैं.

कल 7 मई को राहुल गांधी का झारखंड दौरा

इधर कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी सात मई को झारखंड दौरे पर आ रहे हैं. श्री गांधी चाइबासा में झामुमो उम्मीदवार जोबा मांझी के पक्ष में सभा करेंगे. वहीं वह लोहरदगा-खूंटी की सीमा बसिया में रैली को संबोधित करेंगे. बसिया में लोहरदगा और खूंटी के समर्थकों और कार्यकर्ताओं को का आह्वान किया गया है. श्री गांधी के चुनावी सभा को लेकर पार्टी जोरदार तैयारी कर रही है. प्रदेश प्रवक्ता सोनाल शांति ने बताया कि श्री गांधी सबसे पहले चाईबासा कॉलेज मैदान में झामुमो उम्मीदवार जोबा माझी के समर्थन में दिन के 11.30 बजे सभा को संबोधित करेंगे.

इसके बाद वह लोहरदगा लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार सुखदेव भगत और खूंटी प्रत्याशी कालीचरण मुंडा के समर्थन में दो बजे बसिया के कोनवीर में चुनावी सभा में शामिल होंगे. पार्टी ने चुनावी सभा को लेकर रांची,खूंटी,गुमला,लोहरदगा के कार्यकर्ता और नेताओं को विशेष दिशा-निर्देश दिये हैं. ग्रामीण इलाके में जनसंपर्क अभियान चलाने को कहा गया है. प्रभारी गुलाम अहमद मीर और प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने जिलावार बैठक

हाईकोर्ट से अनुमति मिलने के बाद पूर्व सीएम हेमंत सोरेन आज अपने चाचा के श्राद्धकर्म में शामिल होने निकले पुरी सुरक्षा के बीच

झारखंड डेस्क

रांची : झारखंड हाईकोर्ट से अनुमति मिलने के बाद पूर्व सीएम हेमंत सोरेन आज सोमवार को अपने चाचा के श्राद्धकर्म में शामिल होने के लिए अपने पैतृक गांव नेमरा के लिए रवाना हो गये.

 इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं. बीते दिनों अदालत ने उन्हें इस कार्यक्रम में शामिल होने की इजाजत दी थी. श्राद्धकर्म के बाद उन्हें फिर से वापस बिरसा मुंडा जेल लाया जाएगा.

कुछ दिन पहले हो गया था हेमंत सोरेन के चाचा का निधन

बता दें कि कुछ दिन पहले हेमंत सोरेन के चाचा और शिबू सोरेन के बड़े भाई राजाराम सोरेन का निधन हो गया था. वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे. रांची स्थित आवास पर उन्होंने अंतिम सांस ली. उनके निधन के बाद हेमंत सोरेन ने ईडी की विशेष अदालत से 13 दिन की अंतरिम जमानत मांगी थी. लेकिन अदालत ने उनके फैसले को खारिज दिया. इसके बाद हेमंत सोरेन ने पीएमएलए कोर्ट के फैसले को झारखंड हाईकोर्ट में चुनौती दी थी.

जयराम महतो को स्थानीय मुद्दा को उठाकर भीड़ जुटा लेना और स्थापित नेताओं को चुनौती देना भाड़ी पड़ा।


झारखंड डेस्क

जयराम महतो को स्थानीय मुद्दा को उठाकर भीड़ जुटा लेना और स्थापित नेताओं को चुनौती देना भाड़ी पड़ा।

उसने थोड़ा जल्दीबाजी भी कर दी । सिर्फ मंच से झारखंड सरकार, और जेएमएम भाजपा, कोंग्रेस के विरुद्ध युवाओं को एकजूट कर सियासी समर में उतर कर लोकसभा में भी ताल ठोंक दिया। और गिरिडीह सीट के अलावे रांची, दुमका,धनबाद में सत्तरूढ़ दल के वोट बैंक पर चोट कर NDA की राह आसान कर दी।

जिसका कीमत तो जयराम महतो को चुकाना पड़ेगा।और यही हो रहा है।उसे नामांकन के बाद आज अंदरग्राऊंड होना पड़ा,पुलिस उसके पीछे पड़ी है।उसके दूसरे कैंडिडेट देवेंद्र महतो को नामकन के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया।

जयराम महतो को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस को चकामा देना और पुलिस बल के सामने से लापता हो जाना और महंगा पड़ गया।अब निर्वाचन पदाधिकारी ने नोटिस चस्पा कर उसके नामांकन पर्चा में उसके और उसके प्रस्तावक के हस्ताक्षर को हीं संदिग्ध बताकर 7 को निर्वाचन पदाधिकारी के समक्ष उपस्थित होने का फरमान जारी कर दिया।

निसंदेह उस दिन वहां पुलिस मौज़ूद होगी,और अपने हस्ताक्षर को सत्यापित करने आये जयराम महतो पकड़े जायेंगे ,उसे जेल जाना होगा।नही तो उसका नामांकन रद्द हो जायेगा और वे चुनावी समर से बाहर हो जाएंगे।

सत्तारूढ़ दल यही चाहती है।सवाल उन चार सीटों की है जिसपर जयराम महतो की पार्टी ने इंडिया एलायंस का गणित विगाड़ दिया है।अगर जयराम महतो की पार्टी वहां खड़ी रहती है तो जीत हार की बात अलग है लेकिन जेएमएम की वोट बैंक का खेल इतना विगाड़ देगा की NDA की जीत की राह आसन हो जाएगी।

रही गिरिडीह सीट की बात।इस बार वहां तीन कुर्मी मैदान में हैँ।माथुरा महतो,चंद्रप्रकाश चौधरी इन सब के बीच आ गया जयराम महतो।जिसने पुरा खेल विगाड़ दिया।

पिछले 10 वर्षों से चंद्रप्रकाश चौधरी यहाँ से सांसद हैँ। जिसके लिए क्षेत्र में जनता के बीच एक नैरेटिव सेट हो गया है कि यहाँ चंद्रप्रकाश चौधरी को 10 साल दिया लेकिन जो अपेक्षा थी वह पुरा नही हुआ।भाजपा कि परम्परिक वोट को छोड़ दें तो स्थानीय कुर्मी मतदाता माथुरा महतो के साथ आ सकते और आदिवासी और मुस्लिम मतदाता भी माथुरा के साथ था।लेकिन जयराम ने वहां खेल विगाड़ दिया है।जिसके लिए अभी चुनावी मैदान से उसे हटाना सत्तारूढ़ पार्टी के लिए मज़बूरी हो गया है।जयराम मैदान में रहा तो माथुरा हार सकते और चंद्रप्रकाश की जीत सुनिश्चित हो सकती है।

चुनाव के लिए धन,बल और छल तीनो जरूरी है।राजनीति का मौजूदा स्वरूप भी यही है।लेकिन इन सभी गुणों में निपुण होने से पूर्व जयराम को चुनावी मैदान में कूद जाना नादानी था।

राजनीति में उसे बड़ी पार्टी की ओर से ऑफर भी हुयी थी यह भी उसके लिए अवसर था।लेकिन वह सेंटिमेंट में बह गया।राजनीति सेंटिमेंट नही,छल- प्रपंच का खेल है।यह गाडी के छत पर खड़ा होकर भाषण देने वाला और हज़ारों का भीड़ जुटा लेने वाला युवा समझ हीं नही पाया।जब की उसे अभी और दाव पेंच सीखने की जरूरत थी या किसी बड़ी पार्टी का हिस्सा बनकर अपना सफर शुरु करना चाहिए था। इसीलिए उस भूल का कीमत तो उसे चुकाना पड़ेगा।

अब देखिये होता क्या है..?जयराम महतो की संसद में जाने की महत्वकांक्षाएँ बरकरार् रहती है।या राजनीति के इस खेल में हार कर किसी बड़ी पार्टी में जाकर अपनी नई सफर की शुरुआत करते हैँ.?

सोमवार से मिलेगा भीषण गर्मी से राहत,तापमान में होगा गिरावट,राज्य के कुछ हिस्सों में होगी बारिश

रांची:- झारखंड में भीषण गर्मी का प्रकोप है। पारा 45 डिग्री के करीब पहुंच गया है। हालांकि मौसम विभाग सोमवार को गरमी से कुछ राहत की उम्मीद जता रहा है। झारखंड मं सबसे ज्यादा गरमी धनबाद, जामताड़ा, देवघर, दुमका, साहिबगंज. सरायकेला- खरसावां, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, बोकारो, पाकुड़ और गोड्डा जैसे जिलों में देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग ने आज झारखंड के पांच जिलों में हीट वेव का अलर्ट जारी किया है। जिनमें सराइकेला- खरसावां, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, पाकुड़ और गोड्डा शामिल है।

पांच मई को भी राज्य में 11 जिलों में हीट वेव के आसार हैं, जिसे लेकर मौसम विभाग ने पहले ही सतर्क रहने की अपील की है। इनमें सरायकेला- खरसावां, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, बोकारो, धनबाद, जामताड़ा, देवघर, दुमका, साहिबगंज. पाकुड़ और गोड्डा जैसे शहर शामिल हैं। मौसम विभाग का कहना है कि 6 मई को राज्य के उत्तर पूर्वी भाग में बारिश की संभावना है। इस दौरान तेज हवा और वज्रपात को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। हवा की रफ्तार 40 से 50 किमी प्रति घंटा रह सकती है।

तापमान में हल्की गिरावट देखने को मिल सकती है। 6 मई से बारिश राज्य के उत्तर-पू्र्वी हिस्सों में मेघ गर्जन के साथ बारिश होगी. इसे बाद अगले दिन 7 मई को भी राज्य के लगभग सभी जिलों में बारिश हो सकती है. यह बारिश हल्के से मध्यम दर्जे की होगी जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. इस दौरान हवाओं की गति 40 से 50 प्रति किलोमीटर / प्रति घंटे चलने की संभावना है। विभाग के मुतबिक, 6 से 9 मई तक राज्य के कई हिस्सों (जिला) में मेघगर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है।

बारिश होती है तो लोगों को गर्मी से कुछ हद तक राहत मिलेगी। विभाग के अनुसार, 8 और 9 मई को कई जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है. साथ ही यह भी बताया गया है कि राज्य में बारिश होने की वजह से तापमान 35 डिग्री सेल्सियस या इससे कम भी हो सकता है जिससे राज्यवासियों को कुछ दिनों तक गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी।