प्रो अजय शुक्ल नेपाल में सार्क प्राइड अवार्ड से विभूषित, बढ़ाया डीडीयू का मान
गोरखपुर। दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के अंग्रेज़ी विभाग के अध्यक्ष को नेपाल के लुम्बिनी में सार्क प्राइड अवार्ड से नवाज़ा गया. यह सम्मान उन्हें अध्यक्ष के रूप में नवाचार करने, शिक्षा के क्षेत्र में अमूल्य योगदान के लिए धराधाम इंटरनेशनल एवं एशिया बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न सार्क देशों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में नेपाल के लुम्बिनी बौद्ध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सुबर्ण लाल बज्राचार्य एवं लुम्बिनी के मेयर के द्वारा प्रदान किया गया।
उनके इस सम्मान के लिए कुलपति प्रो पूनम टंडन सहित विश्वविद्यालय के शिक्षकों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों ने बधाई दी है. यह बताना उल्लेखनीय है कि प्रो शुक्ल हमेशा से ही अपनी रचनात्मक एवं कुशल कार्यशैली की वजह से जाने जाते हैं. प्रो शुक्ल अपने अध्यापन में नये नये प्रयोग से विद्यार्थियों में काफ़ी लोकप्रिय हैं. उनके यूट्यूब चैनेल के वीडियो विद्यार्थियों के लिए काफ़ी लाभदायक सिद्ध हुए हैं. उन्होंने बीस से अधिक विद्यार्थियों के शोध कार्य का निर्देशन किया है .प्रो शुक्ल ने पाँच पुस्तकों के अतिरिक्त तीन दर्जन से भी अधिक शोध पत्र एवं बुक चैप्टर राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय जर्नल में प्रकाशित किए हैं।
May 06 2024, 19:19