*7 लोकसभा सीटों पर चुनाव की तैयारी पूरी, 1 करोड़ 40 लाख मतदाता करेंगे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला, 15 हजार से अधिक मतदान केंद्रों में होगी वो

रायपुर- लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 12 राज्यों की 94 सीटों पर 7 मई को वोटिंग होगी. छत्तीसगढ़ के 7 सीटों में वोट डाले जाएंगे. जिसमें रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, दुर्ग, रायगढ़, सरगुजा, जांजगीर-चांपा लोकसभा क्षेत्र में वोट डाले जाएंगे. वहीं आज मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण की तैयारियों के संबंध में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ की 7 लोकसभा सीटों के 58 विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 7 से शाम 6 बजे तक मतदान होगा. इन लोकसभा क्षेत्रों में मतदाताओं की कुल संख्या 1 करोड़ 39 लाख 01 हजार 285 है. पिछले चरण की तुलना में इस बार मतदाताओं की संख्या में 9.34 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. इस बार के चुनाव में 11 लाख 87 हजार 470 मतदाता नए हैं. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने बताया कि कल राज्य में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है. *7 लोकसभा सीटों में मतदाताओं का आंकड़ा* कुल मतदाता 1 करोड़ 39 लाख 01 हजार 285 पुरुष मतदाता 69 लाख 33 हजार 121 महिला मतदाता 69 लाख 67 हजार 544 तृतीय लिंग मतदाता 620 फर्स्ट टाइम वोटर्स की संख्या 3 लाख 98 हजार 416 *मतदान केंद्र और ड्यूटी में तैनात कर्मियों की जानकारी-* तीसरे चरण में मतदान के लिए 77592 मतदान कर्मियों की नियुक्ति की गई है. कूल 2809 संगवारी मतदान केंद्र बनाये गए हैं. 306 आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं. 235 मतदान केंद्र युवाओं द्वारा संचालित होंगे. तृतीय चरण में कुल 25 मतदान केंद्र को असुरक्षित, 1072 मतदान केंद्र को संवेदनशील घोषित किया गया है. इन मतदान केंद्रों में अतिरिक्त सुरक्षा के लिए वेब कास्टिंग, वीडियोग्राफी की व्यवस्था की जाएगी. कुल 283 मतदान केंद्र shadow area के रूप में चिन्हांकित किए गए हैं. 15 हजार 701 मतदान केंद्रों में से 7887 मतदान केंद्रों पर वेब कास्टिंग की सुविधा उपलब्ध होगी. रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, दुर्ग, जांजगीर-चांपा, सरगुजा, रायगढ़ के 15 हजार 701 मतदान केंद्र में 37855 बैलट यूनिट, 19097 कंट्रोल यूनिट, 20984 वीवीपैट से मतदान होगा.
*राधिका खेड़ा के आरोप पर पीसीसी चीफ दीपक बैज का बयान, कहा- सच है कि विवाद हुआ था, क्या कार्रवाई करनी है ये पार्टी को करना है निर्णय*

रायपुर- कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद राधिका खेड़ा ने आज दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस लिया. कॉन्फ्रेंस में रोते हुए उन्होंने सुशील आनंद शुक्ला पर गंभीर आरोप लगाए. राधिका खेड़ा के प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने भी मीडिया से चर्चा कर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि दो-तीन चीज उन्होंने कहा है. मैं राम भक्त हूं और पार्टी कार्यालय में अभद्रता हुई है. मैंने एआईसीसी से इसका परीक्षण करने कहा है. मैंने जांच कर रिपोर्ट एआईसीसी को भेज दी है. आज हमारे कंट्रोल रूम में हो या अन्य जगह महिलाएं काम कर रही है. कांग्रेस में ऐसा कभी नहीं हो सकता है. उन्होंने बताया कि राधिका खेड़ा और सुशील आनंद के बीच छोटी-मोटी बहस होती रहती थी. पीसी के अधिकार को लेकर विवाद हुआ था यह सच है. रही बात राम मंदिर जाने की तो ये सही नहीं है, तो उससे किसी को कोई दिक्कत नहीं है. राधिका खेड़ा के बीजेपी में शामिल होने की संभावनाओं पर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि शामिल होना न होना उनका व्यक्तिगत निर्णय है. अगर जो गलत है तो पार्टी करवाई करेगी. राधिका खेड़ा के लगाए गए आरोपों पर पीसीसी दीपक बैज ने कहा, गुस्से में हैं तो आरोप लगा रही हैं. शराब के मामले में कुछ नहीं कहना है. कौन दोषी है उनके साथ क्या करना ये पार्टी को निर्णय करना है. राधिका खेड़ा के भूपेश बघेल समेत पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं से बात करने के विषय पर दीपक बैज ने कहा कि उन दोनों के बीच क्या बात हुई इसपर मैं कुछ नहीं कह पाऊंगा. अभी देखेंगे आगे जो भी पार्टी का निर्णय होगा.
राधिका खेड़ा के इस्तीफे पर पीसीसी चीफ बैज ने कहा, पार्टी के निर्णय का करना था इतंजार*

रायपुर- कुछ दिन पहले राधिका खेड़ा ने छत्तीसगढ़ कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला पर अभद्रता करने का आरोप लगाया था और रविवार को कांग्रेस से इस्तीफा दे दी. उनके इस्तीफे के बाद से कांग्रेस पर लागतार सवाल उठ रहे हैं और भाजपा आरोप लगा रही है. वहीं भाजपा वरिष्ठ नेता और विधायक अजय चंद्राकर ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि राधिका खेड़ा को कांग्रेस से उन्हें न्याय नहीं मिला, वे अपमानित हुई. उनके अपमान से छत्तीसगढ़ का सर शर्म से झुक गया है. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. कांग्रेसियों ने उनका अपमान किया इसलिए भाजपा की ओर आ रही हैं. इसके साथ ही अजय चंद्राकर ने अन्य मुद्दों पर भी बयान दिया है. मीडिया से चर्चा करते हुए विधायक अजय चंद्राकर ने राधिका खेड़ा ने कांग्रेस से इस्तीफा देने पर कहा कि कांग्रेस से उन्हें न्याय नहीं मिला, वे अपमानित हुई. उनके अपमान से छत्तीसगढ़ का सर शर्म से झुक गया है. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि कोई प्री प्लान नहीं होता, क्या अपमान प्री प्लान होता है ? लड़ाई झगड़ा प्री प्लान नहीं होता. कांग्रेसियों ने उनका अपमान किया इसलिए भाजपा की ओर आ रही हैं. इसके साथ ही राधिका खेड़ा के सुशील आनंद शुक्ला पर एफआईआर की मांग पर अजय चंद्राकर ने कहा, एफआईआर करवाना चाहिए और तुरंत कार्रवाई करना जरूरी है. राधिका के बीजेपी में शामिल होने की चर्चा पर चंद्राकर ने कहा कि हर राष्ट्रवादी का बीजेपी में स्वागत है. जो राष्ट्र को प्रेम करता है, उसका बीजेपी में स्वागत है. तीसरे चरण के चुनाव को लेकर बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि बीजेपी पूरी तरह से आश्वस्त है. भाजपा के पक्ष में नतीजें आयेंगे. भाजपा प्रचंड बहुमत से चुनाव जीतेगी. कांग्रेस चुनाव लड़ने की औपचारिकता कर रही है.
*आचार संहिता में रायपुर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, अब तक 2 करोड़ 77 लाख की जब्तियां*


रायपुर- छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में 7 मई को रायपुर सहित 7 सीटों पर मतदान होने हैं। चुनाव के चलते आचार संहिता में रायपुर पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई और धरपकड़ की है। आपको बता दें, लोकसभा चुनाव के चलते 16 मार्च से प्रदेश में आचार संहिता लागू है। इस दौरान रायपुर पुलिस ने आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से 3997 स्थाई/गिरफ्तारी वारंटों की तमीली, 6544 लोगों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई, 4723 लीटर अवैध शराब और 1करोड़ 71 लाख नगद सहित कुल 2 करोड़ 77 लाख की जब्तियां की है। *विरूद्ध आर्म्स एक्ट* रायपुर पुलिस ने 125 आरोपियों के विरूद्ध आर्म्स एक्ट की कार्रवाई की है, जिसमें से 122 आरोपियों के कब्जे से धारदार चाकू एवं 03 आरोपियों के कब्जे से फायर आर्म्स जप्त किए गए। वहीं कुल 1 हजार 838 हथियार लायसेंसधारी लोगों में से 1 हजार 549 लोगों के हथियार जमा कराये गये और बाकी के 244 लोगों को विशेष संस्थानों के सुरक्षा में तैनाती के चलते छूट प्रदान की गई। इसके अलावा, दण्ड प्रक्रिया संहिता के विभिन्न प्रतिबंधात्मक धाराओं 107, 108, 109, 110, 151, 116(3) के तहत कुल 6,544 आरोपियों के विरूद्ध कार्रवाई करने के साथ ही 923 आरोपियों के विरूद्ध बाउंड ओव्हर की कार्रवाई भी की गई है।   *लंबे समय से फरार आरोपीयों को जेल* आचार संहिता के दौरान पुलिस ने विशेष अभियान चलाते हुए लंबे समय से पेंडिंग 3127 स्थाई वारंट और 870 गिरफ्तारी वारंट मिलाकर 3 हजार 997 स्थाई/गिरफ्तारी वारंटों की तामिली की और वारंटियों को कोर्ट में पेश किया। इसके साथ ही लंबे समय से फरार आरोपी भी जेल भेजे गए।  *बड़ी रकम में नगद कैश जब्त* राजधानी पुलिस ने कुल 1 करोड़ 71 लाख 55 हजार 780 रूपये नगद कैश जप्त कर आगे की कार्रवाई के लिए इनकम टैक्स विभाग और इलेक्शन कमिशन द्वारा गठित कमेटी को सौंपा। वहीं आबकारी एक्ट के मामलों में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में अवैध रूप से शराब के परिवहन/भण्डारण या बिक्री करने वाले आरोपियों से कुल लगभग 19 लाख 50 हजार 620 रुपए के कीमत की 4,723 लीटर शराब जब्त कर आरोपियों पर कार्रवाई की। *बड़ी मात्रा में चांदी सहित नशीले पदार्थ जब्त* आचार संहिता के दौरान रायपुर पुलिस ने नारकोटिक्स एक्ट के प्रकरणों में कुल 50,93,818/- रूपये के नशीले पदार्थ जब्त कर आरोपियों पर कार्रवाई की। इसके अलावा लगभग 33,01,400/- रूपये की चांदी सहित अवैध रूप से बाटने के लिये रखे गए सामान जब्त कर कार्रवाई की।  इस तरह आचार संहिता से अब तक राजधानी पुलिस ने कुल 2,77,22,793/- रूपये कीमत की मशरूका जब्त की है। आपको बता दें, जिले में 24 फ्लाईंग स्क्वॉड टीम और 25 एस.एस.टी द्वारा सभी प्रकार के गाड़ियों सहित संदिग्ध व्यक्तियों की लगातार चेकिंग की जा रही है।
स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव ने ली अम्बेडकर अस्पताल की बैठक, दिए आवश्यक निर्देश*

रायपुर- स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार पिंगुआ ने आज पंडित जवाहर लाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर एवं इससे संबद्ध डॉ. भीमराव अम्बेडकर अस्पताल एवं डीकेएस अस्पताल की आवश्यक स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर उच्च अधिकारियों की बैठक ली तथा मरीजों की जाँच एवं उपचार व्यवस्था को लेकर आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में उनके साथ विशेष सचिव स्वास्थ्य चंदन कुमार, संचालक स्वास्थ्य सेवाएं ऋतुराज रघुवंशी, चिकित्सा महाविद्यालय की अधिष्ठाता डॉ. तृप्ति नागरिया एवं सीजीएमएससी की एमडी पद्मिनी भोई साहू भी मौजूद रहीं। अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार पिंगुआ ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मरीजों की उपचार व्यवस्था एक अति आवश्यक सेवा में से एक है, इसलिए विभिन्न बीमारियों की खून संबंधी वे सभी जाँच जो वर्तमान में रीएजेंट्स की कमी के कारण नहीं हो पा रहे हैं, उनके लिए आदर्श आचार संहिता के मद्देनज़र छत्तीसगढ़ भंडार क्रय नियम को ध्यान में रखते हुए सीजीएमएससी के साथ समन्वय स्थापित कर अतिशीघ्र व्यवस्था बनाई जाए। उन्होंने एक शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय से दूसरे शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय में अति आवश्यक कन्स्यूमेबल एवं रीएजेंट्स के लिए इंटर मेडिकल कॉलेज ट्रांसफर (अंतर चिकित्सा महाविद्यालयीन स्थानांतरण) व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान डी के एस अस्पताल की चिकित्सा अधीक्षक डॉ. शिप्रा शर्मा, उप अधीक्षक डॉ. हेमंत शर्मा, चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर के पैथोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. अरविंद नेरल, डॉ. देवप्रिय रथ, प्रशासनिक अधिकारी रंजना ध्रुव, लेखा अधिकारी ऋतु कौशिक, डॉ. दिवाकर धुरंधर तथा अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
*कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे के बयान पर डिप्टी सीएम शर्मा का पलटवार, कहा- कांग्रेसी प्रभु राम को मानते हैं शत्रु*

रायपुर- कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकाजुर्न खड़गे के बयान पर उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने पलटवार किया है. डिप्टी सीएम शर्मा ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज एक बार फिर स्पष्ठ कर दिया है की कांग्रेसी प्रभु राम को अपना शत्रु मानते हैं. कांग्रेसी शिव होने का दंभ भर रहे हैं. लेकिन वह जानते नहीं की शिव श्रीराम को ही अपना आराध्य मानते हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेसी श्रीराम के अस्तित्व को नकार चुके हैं. राम मंदिर के आमंत्रण को ठुकरा चुके हैं. इन्हीं मल्लिकार्जुन खड़के के पुत्र ने सनातन को नष्ट करने की धमकी देने वाले का समर्थन किया था. अब बची खुची कांग्रेस भी गर्त में मिल जाएगी.
इंडिया गठबंधन की संयुक्त पत्रकार वार्ता,2024 में बनेगी इंडिया गठबंधन की सरकार,महंगाई से मिलेगी राहत, युवा, किसान, श्रमिकों, महिलाओं को मिलेगा न्

रायपुर- बुधवार को इंडिया गठबंधन के घटक दलों की एक साथ पत्रकार वार्ता कांग्रेस भवन गांधी मैदान में आयोजित की गई थी। इस पत्रकार वार्ता में सीपीएम आदमी पार्टी समाजवादी पार्टी सीपीआईएमएल शिवसेना उद्धव गुट कांग्रेस पार्टी के तमाम नेतागण उपस्थित थे। पत्रकार वार्ता में आए सभी दलों ने इंडिया गठबंधन के द्वारा तय किए गए प्रत्याशियों के पक्ष में वोट अपील भी की साथ ही यह जानकारी भी दी की आने वाले समय में सभी दलों की सांझा रैली की जाएगी एवं गांव शहर के सभी गली मोहल्ले में अपने अपने संगठनों के माध्यम से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों के पक्ष में वोट मांगेंगे डोर टू डोर प्रचार भी किया जाएगा। गांव में चौपाल लगाकर भी प्रचार प्रसार किया जाएगा। पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए सीपीएम के धर्मराज महापात्र ने कहा कि पिछले 10 सालों में भाजपा की सरकार ने जो वादे आम जनता से किए थे। उन वादों को पूरा करने में असफल रही भ्रष्टाचार को खत्म कहने की बात करने वाली मोदी सरकार ने इलेक्टोरल बांड के माध्यम से सबसे बड़ा घोटाला किया जिन लोगों पर उन्होंने भ्रष्टाचार का आरोप लगाया उनको ही अपनी पार्टी में शामिल किया। केंद्र की भाजपा सरकार ने 2014 में किसनो की आय दोगुनी करने की बात कही थी लेकिन उन मुद्दों पर भी भाजपा की सरकार विफल रही 14 महीनो से भी अधिक समय तक किसानों ने अपनी फसल के उचित दामो की मांग के लिए प्रदर्शन किया सैकड़ो किसनो की शहादत हुई लेकिन केंद्र की मोदी सरकार के कानों में जू तक नहीं रेंगी। आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सूरज उपाध्याय ने भाजपा सरकार के ऊपर तानाशाही का आरोप लगाया उन्होंने कहा कि यह सरकार चुने हुए मुख्यमंत्री को जेल में डाल रही है संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग करके विपक्ष के नेताओं की आवाज को दबाने का कार्य कर रही है। समाजवादी पार्टी के नेता नवीन गुप्ता ने कहा कि मोदी सरकार आम लोगों के आस्था के नाम पर अपनी राजनीति रोटी सेकी है। देश में लगातार महंगाई दिन ब दिन बढ़ती जा रही है पेट्रोल डीजल खाद्य पदार्थों के दाम आसमान छू रहे हैं। 100 दिनों में महंगाई कम करने की बात कहने वाली मोदी सरकार आज हर मोर्चे पर नाकाम नजर आ रही है। सीपीआईएमएल के नरोत्तम शर्मा ने कहा कि पिछले 10 सालों से निजीकरण का दौर चल रहा है। मोदी सरकार अपने पूंजीपति मित्रों को देश की संपत्ति को बेच रही है। बुलेट ट्रेन के नाम पर महंगी वंदे भारत ट्रेन तो चलती है लेकिन बाकी ट्रेनों की हालत दिन ब दिन खराब होती जा रही है ट्रेनों में सफर करने वाले यात्री आज काफी परेशान हैं। इस पत्रकार वार्ता में शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे, उधो राम वर्मा, बंशी कन्नौजे, आम आदमी पार्टी के गोपाल साहू, विजय गुरु भक्क्षाणी, सीपीएम के प्रदीप गमने उपस्थित थे।
प्रधानमंत्री मोदी को गाली देकर कांग्रेसी नेता साहू समाज को कर रहे अपमानित” मोतीलाल साहू बोले-*

धमतरी- जैन स्थानक भवन धमतरी में साहू समाज की बैठक में अतिथि के रूप में पधारे भाजपा रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज देश विश्व की पांचवी अर्थव्यवस्था के रूप में स्थापित हो चुका है। मोदी का संकल्प है कि 2029 में भारत को विश्व में तीसरी और 2047 तक एक विकसित राष्ट्र के रूप में स्थापित करना है। आज मोदी पर देश ही नहीं साहू समाज को भी गर्व है कि एक गरीब का बेटा प्रधानमंत्री बनकर पूरे विश्व में देश के मान सम्मान को बढ़ाया है। प्रधानमंत्री मोदी का नारा है सबका साथ-सबका विकास और सबका विश्वास है। इसी मूल मंत्र पर प्रधानमंत्री मोदी देश के विकास में दिनरात लगे हुए हैं। कहा, भारत उनके मोदी के नेतृत्व में विश्व गुरू बनने की राह पर आगे बढ़ चुका है। भारत के विकास और मोदी लोकप्रियता को बढ़ता देखकर कांग्रेस और इंडी गठबंधन के दलों के नेता मानसिक संतुलन खो चुके है। क्योंकि उन्हें पता है कि मोदी को देश का तीसरा प्रधानमंत्री बनने से कोई रोक नहीं सकता। उन्होंने कहा कि मोदी के गारंटी की लहर को भांपकर अब कांग्रेस नेता निकृष्ट मानसिकता को परिचय दे रहे हैं। मोदी पर लगातार कांग्रेस का बड़े नेता अपमानजनक शब्दों का प्रयोग कर रहें हैं। कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत पीएम मोदी के सिर फोड़ने और उनको डिफाल्टर कहते हैं। जबिक खुद महंत और उनकी पूरी कांग्रेस सरकार सबसे बड़ी डिफाल्टर हैं। जबकि कांग्रेस ने 2018 के विधानसभा चुनाव के जनघोषणा पत्र के वादों को पूरे नहीं किए। इन्होंने मां गंगा की सौगंध खाकर शराबंदी नहीं की, उल्टा कांग्रेसियों ने शराब घोटाला कर डाला। *कांग्रेस की अत्याचारी सरकार में गरीबों को नहीं मिलता था न्याय – ईश्वर साहू* विधायक ईश्वर साहू ने धमतरी में आयोजित साहू समाज की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि एक साल पहले एक धर्म विशेष के लोगों ने मिलकर जब उनके बेटे भुवनेश्वर की हत्या की पूरा साहू समाज भुवनेश्वर साहू के न्याय के लिए उठ खड़ा हुआ लेकिन कांग्रेस की तत्कालीन सरकार ने मेरे बेटे के जीवन की कीमत केवल 10 लाख रुपए आंकी। मैंने यह प्रस्ताव ठुकरा दि‍या। वहां के विधायक एवं मंत्री रविंद्र चौबे का निवास पड़ोस के गांव में आते हैं लेकिन वे बिरनपुर, एक बार लोगों से मिलने नहीं आ सके। एक विशेष वर्ग के लोगों को उनका संरक्षण प्राप्त था। मैं विधानसभा चुनाव तो क्या, ग्राम पंचायत का भी चुनाव लड़ने की कल्पना नहीं कर सकता था लेकिन सांप्रदायिक हिंसा में हुई बेटे की मौत के बाद साहू को न्याय नहीं मिला, तो क्षेत्र की जनता मेरा साथ दिया। ताम्रध्वज साहू समाज के वरिष्ठ नेता होने के बावजूद मेरे परिवार से मिलने नहीं आए, समाज ऐसे नेता को कभी माफ नहीं कर सकता। ताम्रध्वज साहू को दुर्ग की जनता ने नकार दिया है। दुर्ग की जनता के नकारने के बाद ताम्रध्वज साहू महासमुंद आए हैं। लेकिन यहां की जनता भी उन्हें नकार देगी। पिछली भूपेश सरकार ने जानबूझकर वोट की राजनीति के चलते मेरे बेटे की हत्या के बाद भी उदासीन बने रहे। क्योंकि उनको मुसलिम वोटों की चिंता अधिक थी। भाजपा में मुझे टिकट देकर एक मजदूर के संघर्ष में न केवल सहभागी बनी बल्कि चुनाव जीतकर आने के बाद अब इस मामले की सीबीआई जांच करा रही है। *लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के सभी प्रत्याशियों की जमानत होगी जब्त- रंजना साहू* भाजपा प्रदेश प्रवक्ता रंजना साहू ने कहा कि हमारे समाज का बेटा देश की सेवा कर रहा है, इसलिए कांग्रेस इसको बर्दाश्त नहीं कर पा रही है। इसलिए साहू समाज के बेटे का गाली देने का काम ये कांग्रेसी कर रहे है। इसके पीछे वजह है कि गांधी परिवार किसी भी गरीब परिवार के बेटे को प्रधानमंत्री के रूप में नहीं देखना चाहती है। इसके चलते कांग्रेस ही नहीं इंडी गठबंधन के दल पीएम मोदी पर अनर्गल टिप्पणी कर रहे हैं। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में देश को विकसित बनाने का सपना पूरा होगा। मोदी की सरकार ने देश के हित में आज ऐतिहासिक निर्णय लिए, चाहे वह कश्मीर से 370 धारा खत्म करने की बात हो या श्रीराम मंदिर का निर्माण। कांग्रेस ने तो श्रीराम मंदिर के लोकापर्ण कार्यक्रम के न्यौते को ठुकरा दिया था। कांग्रेस सनातन धर्म की विरोधी है, इसलिए वे तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं। अपने हार से बौखलाए कांग्रेसियों को पता है कि आने वाले लोकसभा चुनाव में उसके सभी प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो जाएगी। इसलिए वे मोदी के प्रति अपनी ओछी हरकत का दिखावा कर रहे हैं। कांग्रेस के झूठे न्याय पत्र पर किसी को भरोसा नहीं है। इस दौरान बैठक में लक्ष्मी नारायण साहू , अनिल गजपाल, बसंत साहू, गोपाल साहू ,देहरू राम साहू ,ज्योति साहू, लीना साहू पूर्णिमा साहू सहित 400 से अधिक साहू समाज के पदाधिकारी मौजूद थे।
*विरासत टैक्स पर डिप्टी सीएम अरुण साव का बड़ा बयान, कहा- कांग्रेस लोगों की संपत्ति हड़प कर मुसलमानों को चाहती है देना*

रायपुर- देश में लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस के विरासत टैक्स (inheritance tax) को लेकर सियासत गरमा गई है. इस पर उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि घोषणापत्र के जरिए कांग्रेस का हिडन एजेंडा सामने आया है. कांग्रेस लोगों की संपत्ति हड़प कर मुसलमानों को देना चाहती है. अब देश की जनता कांग्रेस के बहकावे में नहीं आने वाली है. इसके साथ ही अरुण साव ने अन्य मुद्दों पर बयान दिया है. *तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे नरेंद्र मोदी – अरुण साव* छत्तीसगढ़ में INDIA गठबंधन के दल कांग्रेस के लिए वोट मांगने वाले मामले में डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि कांग्रेस इस चुनाव में बुरी तरह हारने जा रही है. इसलिए इंडिया गठबंधन के दल एकजुट हो रहे हैं. इसका लाभ कांग्रेस को नहीं मिलने वाला है. जनता कांग्रेस पर भरोसा नहीं कर रही है. लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की हार होगी. नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे. *दूसरे चरण के तीनों सीट जीतेगी भाजपा – अरुण साव* दूसरे चरण के मतदान को लेकर डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि पहले चरण में बस्तर की सीट पर समीक्षा संपन्न हुई. बीजेपी पूर्ण बहुमत से जीत रही है. दूसरे चरण के चुनाव पर उन्होंने कहा कि पार्टी ने अभियान चलाया, लगातार सभाएं और बैठकें कीं. ये तीनों सीट (कांकेर, महासमुंद और राजनांदगांव) भी बीजेपी जीतेगी.
सुप्रिया श्रीनेत ने नक्‍सलियों को बताया शहीद, डिप्टी सीएम साव ने कहा- कांग्रेस का ये सबसे घटिया बयान, लोकतंत्र पर प्रहार

रायपुर- कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों को शहीद बताया है. जिसके बाद से सियासत गरमा गई है. सुप्रिया के बयान पर उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का ये निकृष्ट बयान लोकतंत्र पर प्रहार है, सुरक्षा बलों के मनोबल और पराक्रम पर प्रहार है, छत्तीसगढ़ और बस्तर की जनता पर प्रहार है. नक्सलियों को शहीद मानने वाली कांग्रेस ने 5 साल बस्तर में इसी मानसिकता से कार्य किया है.

बता दें कि मंगलवार को कांकेर में पुलिस और बीएसएफ के जवानों ने मुठभेड़ में 29 नक्‍सलियों को ढेर किया. इस मुठभेड़ पर कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने विवादित बयान दिया. सुप्रिया श्रीनेत से नक्‍सली मुठभेड़ और भूपेश बघेल के बयान के संदर्भ में सवाल किया गया. जिसपर उन्होंने कहा कि इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए मुझे लगता है कि इसकी गहन जांच होनी चाहिए और उन सब लोग जो शहीद हुए, हमारे कुछ सुरक्षा कर्मी भी घायल हुए हैं, उन सबको हमारी संवेदना है. इसमें कोई राजनीति का सवाल ही नहीं है.