क्षेत्र में घूम कर सांसद ने विकास और सुशासन के लिए मांगे वोट,सांसद के फिल्मी अंदाज के मुरीद समर्थकों ने लगाए गगनभेदी नारे
उनवल खजनी गोरखपुर।केंद्र तथा प्रदेश में भाजपा की डबल इंजन की सरकार तथा मोदी जी के कुशल नेतृत्व में पूरे देश में विकास व सुशासन की गंगा बह रही है। देश और विदेश में सारे विरोधी भयभीत हैं, इस बार मोदी जी के नेतृत्व में अपना देश आर्थिक विकास में दुनियां की सबसे बड़ी इकोनॉमी बनेगा, ऐ मोदी की गारंटी है। लेकिन इसके लिए जनता का आशीर्वाद जरूरी है। आप सभी एक जून को अपने घरों से निकलें और कमल निशान के आगे बटन दबाकर अपना आशीर्वाद जरूर दें।
चुनावी रैली में उक्त बातें गोरखपुर सदर संसदीय क्षेत्र से निवर्तमान सांसद रविन्द्र श्यामनारायण शुक्ल उर्फ रवि किशन ने इलाके के छताई, कटघर, सतुआभार,डोंड़ो, बसियाखोर,उसवां, मथौली,बिगहीं, मदनपुरा, डुमरैला, देवडारतुला, आशापार, रेहरवा, महिलवार, खुटहना, पल्हीपार बाबू, खजनी, हरदीडीह, टेकवार और उनवल नगर पंचायत में रविवार को नुक्कड़ सभाओं में स्थानीय जनता को संबोधित करते हुए कहीं।उन्होंने कहा कि आज देश जिस गति से विकास कर रहा है और दुनियां में भारत का नाम ऊंचा हो रहा है। इस बात से देश की जनता खुश है और मोदी जी को अपना आशीर्वाद देकर एक बार फिर से प्रधानमंत्री बनाने जा रही है।
500 वर्षों से भगवान रामलला टेंट में थे। उन्हें भव्य मंदिर में प्रतिष्ठित करने का काम मोदी-योगी सरकार में ही संभव हो सका है। उन्होंने सरकार की गरीबों के हित में चलाई जा रही जनकल्याण की योजनाओं का जिक्र किया। सभाओं को क्षेत्रीय विधायक प्रदीप शुक्ला, जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह समेत कई गणमान्य नेताओं ने भी अपने विचार रखे। इस दौरान सांसद के साथ वाहनों का लंबा काफिला और स्थानीय कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ रही। अपने चहेते सांसद को देखने सड़कों पर भारी भीड़ रही। उत्साहित कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने गगनभेदी नारे लगाए। उक्त अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष महेश दुबे, ब्लॉक प्रमुख अंशु सिंह, दिलीप यादव,जिला महामंत्री डाॅ. आरडी सिंह,जिला उपाध्यक्ष छोटेलाल मौर्या, मंडल अध्यक्ष शिव चरण प्रसाद,धर्मराज गोड़, राम प्रकाश चौरसिया,संतोष राम त्रिपाठी,अवधेश कुमार गुप्ता , देवेंद्र यादव, सुरेंद्र निषाद,अमित सिंह,राम बुझारत पासी, गुलाब तिवारी, विजय तिवारी समेत भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
May 06 2024, 09:42