Gorakhpur

May 06 2024, 09:40

शहंशाहे गोरखपुर हज़रत मुबारक़ खां शहीद (र.अ) का सालाना उर्स 6 मई से शुरू

गोरखपुर। अहले शहर गोरखपुर की सरजमी के बादशाह कहे जाने वाले और इंसानियत का पैगाम देने वाले सूफी संत हज़रत बाबा मुबारक खां शहीद रहमतुल्लाह अलैह के उर्स मुबारक जो पिछले एक हज़ार सालों से मनाया जा रहा है इस बार भी उर्स मुबारक बड़े ही अजीमुश्शान तरीके से मनाया जाएगा । उर्स की तैयारीयां मुकम्मल हो चुकी है दरगाह के सदर इक़रार अहमद ने प्रेस वार्ता करके उर्स की जानकारी देते हुए बताया है कि 6,7 व 8 मई को तीन दिवसीय उर्स/ मेला की तैयारियां मुकम्मल हो चुकी है अजमेर शरीफ दरगाह के गद्दीनशीन और चिश्ती फाउंडेशन के चेयरमैन सैयद सलमान चिश्ती की निगहबानी में इस बार उर्स बड़े ही अदबो एहतराम के साथ मनाया जाएगा। उर्स का दावतनामा लद्दाख के बौद्ध लामा भृगु पीठ के पीठाधीश्वर स्वामी सुशील महाराज और अजमेर स्थित ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह के गद्दीनशीन सैयद सलमान चिश्ती चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के कुलपति व राज्यसभा सांसद बलबीर सिंह संधू कर्नाटक वरिष्ठ समाजसेवी रेड्डी ब्रदर्स को दावतनामा भेजा गया है।

तीन दिवसीय उर्स

पहले दिन 6 मई दिन सोमवार को बाद नमाज़ इशा जलस ए दस्तारबंदी का प्रोग्राम होगा। जिसमे हज़रत अल्लामा गुलाम रसूल साहब क़िबला बलयावी मोहम्मीम इदारए शरीया, पटना (बिहार) व शहंशाहे तरन्नुम हजरत रिजवान अत्तारी साहब शाहजहांपुरी व दीगर मुकामी बैरूनी उलेमाए केराम तशरीफ ला रहे हैं बाद जलसा (3:15 भोर में) गुस्ल व सन्दल पोशी की रश्म अदा की जाएगी।

अंतरराष्ट्रीय स्तर के कव्वाल करेंगे शिरकत

7 मई दिन मंगलवार बाद नमाज फ़ज्र कुरआन ख्वानी 9 बजे दिन से मिलाद शरीफ का प्रोग्राम होगा 12 बज कर 15 मिनट पर कुल शरीफ का प्रोग्राम होगा मगरिब की नमाज़ के बाद सरकारी चादर व गागर इरशाद अहमद बग्गी के निवास मियाँबाजार से निकल कर शहर के घोष कंपनी, बैंक रोड, बक्शीपुर, नखास चौक, रेती चौक, घंटाघर, पांडेहाता ,तुर्कमानपुर से होते हुए आस्तानए आलिया पर पेश किया जाएगा बाद नमाज़ ईशा महफिले शमाँ कव्वाली का कार्यक्रम होगा जिसमें जुनैद सुलतानी बदांयू और वसीम साबरी दिल्ली के बीच जबरदस्त मुकाबला होगा।

8 मई बुधवार नमाज़ फज्र के बाद कुरआन ख्वानी 9 बजे दिन में मिलाद का प्रोग्राम होगा 12 बजकर 15 मिनट पर कुल शरीफ जुहर की नमाज़ के बाद लंगर तकसीम होगा बाद नमाज़ ईशा कव्वाली का मुकाबला होगा जिसमें देश के मशहूर कव्वाल शरीफ परवाज कानपुर और वसीम साबरी दिल्ली के बीच जोरदार मुकाबला होगा ।

आकर्षण का केंद्र होगा मेला

हजरत मुबारक खान शहीद के तीन दिवसीय उर्फ के मौके पर अस्ताना परिसर में मेला में लगता है पहले यह मेला एक महीने का हुआ करता था समय के साथ इसकी अवधि अब 3 दिन की हो गई है मेले में बड़ा झूला, ब्रेक डांस जायंट व्हील ड्रैगन राइड बच्चो के लिए खिलौने की दुकान, महिलाओं के लिए आर्टिफिशियल ज्वेलरी क्रैकरी के समान, खाने पीने के लिए हलवा पराठा, कबाब पराठा शिकंजी आदि की दुकानें सजी हुई है।

ऐतिहासिक ईदगाह

दरगाह से सटे ईदगाह परिसर में लगने वाले ऐतिहासिक मेले को देखकर ही आलमी शोहरतयाफ़्ता मशहूर कहानीकार मुंशी प्रेमचंद ने ईदगाह कहानी लिखी जिसका किरदार हमीद और उसकी अपनी दादी आमना के लिए मेले से खरीदा गया चिमटा आज भी लोगों के रहने में जिंदा है।

इंतजामिया कमेटी जायरीनों का रखेगें ख्याल

उर्स के मौके पर प्रदेश के अन्य जिलो व मध्य प्रदेश बिहार व पड़ोसी राष्ट्र नेपाल से आने वाले जायरीनों का ख्याल दरगाह कमेटी के उपाध्यक्ष शमशेर अहमद उर्फ शेरू, हाजी कलीम फरजंद, हाजी खुर्शीद आलम खान सैय्यद शहाब,अहमद हसन, शमशुल आरफीन इमामबाड़ा मतवालियां कमेटी की अध्यक्ष अब्दुल्ला आईएएस पीसीएस काउंसलर खैरुल बशर ,सादिक कलीम, मुर्तुजा हुसैन रहमानी, कमरुल हक उर्फ बॉबी, कुतुबुद्दीन, रमजान, गुलाम फरीद उर्फ भानु, हमजा खान, सैफ अंसारी, इमरान आदि लोग जायरीनों का ख्याल रखेगें। उनके ठहरने के लिए भी इंतजाम किए गए हैं। जगह-जगह वालंटियर तैनात रहेंगे।

Gorakhpur

May 04 2024, 19:34

*जीडीए उपाध्यक्ष व सचिव सहित जीडीए कर्मचारियों ने आईएएस बिटिया नौशीन को किया सम्मान*

गोरखपुर- माता-पिता के सर को ऊंचा करने वाली बिटिया आईएएस अधिकारी नौशीन को जेडीए उपाध्यक्ष व जीडीए सचिव के नेतृत्व में जीडीए कर्मचारियों ने मोमेंटम अंग वस्त्र पुष्प गुच्छ देकर बिटिया के साथ पिता को किया सम्मानित। गोरखपुर मंडल के कुशीनगर पिपरा कनक थाना पटहेरवा की निवासी अब स्थाई तौर पर फतेहपुर मेडिकल कॉलेज पर अपना आशियाना बनाकर आकाशवाणी कर्मचारी की बिटिया नौशीन आईएएस बन गईं बिटिया के साथ पिता का भी सम्मान किया जा रहा आज जीडीए उपाध्यक्ष आनंद वर्धन की देखरेख में नौशीन के साथ पिता अब्दुल कयूम का भी सम्मान किया गया जीडीए उपाध्यक्ष आनंद वर्धन व जीडीए सचिव उदय प्रताप सिंह के साथ जीडीए कर्मचारिया ने सिविल सर्विस परीक्षा में चौथे प्रयास में ही नौवा रैंक हासिल कर गोरखपुर ही नहीं प्रदेश का मान सम्मान बढ़ाने का कार्य नौशीन ने किया हर एक माता-पिता का सपना होता है कि हमारे बच्चे देश का नाम रौशन करें वह काम नौशीन ने किया अब नौशीन के साथ-साथ माता-पिता का भी जगह-जगह सम्मान किया जा रहा है जीडीए उपाध्यक्ष आनंद वर्धन ने नौशीन से कहा कि जिस भी स्थान पर रहे कार्यालय में आने वाले हर फरियादियों से प्रेम पूर्वक वार्ता करें जिससे आया हुआ फरियादी खुश होकर जाए सबसे कम उम्र में सिविल सर्विस परीक्षा उत्तीर्ण करने वाली नौशीन गोरखपुर के साथ-साथ प्रदेश और देश का नाम रौशन करने का काम करेगी। वही नौशीन ने कहा कि हमारी कोशिश रहेगी कि हमारे ऑफिस में आने वाले हर फरियादियों की समस्याओं का निराकरण कुशलता पूर्वक करूंगी जिससे हर फरियादी खुश होकर जाए।

पिता अब्दुल कयूम ने कहा कि

हमने जो सपना देखा था आज वह पूरा हो गया है हमारी बिटिया जब से पढ़ाई शुरू की स्नातक तक अच्छे अंकों से पास होती थी और मुझे उम्मीद था कि एक न एक दिन जरूर  मेरी बेटी हमारा नाम रौशन करेगी क्यों की बिटिया के अंदर जो पढ़ने की ललक थी वह अपना मुकाम जरुर पूरा करेगी जिसका नतीजा रहा की आज हमारी बेटी सिविल सर्विस परीक्षा में चौथे प्रयास में नौवा स्थान हासिल कर लिया वह अपने माता पिता का जो मान सम्मान बढ़ाया है उसी का नतीजा है कि बिटिया के साथ-साथ आज पिता भी सम्मानित हो रहा है।

बता दें कि यूपीएससी परीक्षा में गोरखपुर की नौशीन ने ऑल इंडिया रैंक में 9वां स्थान हासिल कर अपने मां-बाप के साथ शहर की भी मान बढ़ाया है।

नौशीन के पिता अब्दुल कयूम के तीन बच्चे हैं . अब्दुल कयूम आकाशवाणी में कार्यरत हैं. बड़ा बेटा यूनियन बैंक में कार्यरत है, वहीं दूसरे नंबर पर बेटी है, जो एलआईसी में कार्य करती है. नौशीन घर की सबसे छोटी बेटी है नौशीन के पिता मूल रूप से कुशीनगर के पिपरा कनक के रहने वाले हैं वह गोरखपुर जिले में 2002 से फतेहपुर निकट मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में अपना स्थाई मकान बनवाकर रहते हैं यही रहकर बच्चों की पढ़ाई लिखाई हुई और यह मुकाम उन्हें मिला है।

Gorakhpur

May 04 2024, 19:31

*क्रेडिट कार्ड बनवा कर युवक से 50 हजार की ठगी, शिकायत के बाद जांच में जुटी पुलिस*

गोरखपुर- थाना क्षेत्र के डोहरियां प्राणनाथ गांव के निवासी गुलाम हुसैन के बेटे मोहम्मद इसरार का क्रेडिट कार्ड बनवा कर 50 हजार रुपए की ठगी कर ली गई। पीड़ित के लिखित शिकायत पर खजनी पुलिस घटना की जांच कर रही है। पीड़ित युवक खजनी थाने के ठीक पीछे स्थित बांसगांव मार्ग पर रेडीमेड कपड़े की दुकान चलाता है।

मामले की जानकारी देते हुए मोहम्मद इसरार ने बताया कि पिछले महीने उनकी दुकान पर पहुंचे शिवम नाम के एक युवक ने खुद को स्टेट बैंक का कर्मचारी बताते हुए उनके बैंक खाते पर क्रेडिट कार्ड का आॅफर मिलने की जानकारी दी। युवक के झांसे में आकर मो.इसरार ने उसे अपना पैन कार्ड,ई-मेल आईडी, आधार कार्ड आदि का प्रिंट आउट दे दिया। जिसके कुछ दिनों बाद उन्हें ब्लू डार्ट कोरियर के द्वारा भेजा गया क्रेडिट कार्ड मिला। किंतु जब उस क्रेडिट कार्ड का उपयोग करने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हुए। दो महीने तक क्रेडिट कार्ड को इस्तेमाल करने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हुए। इस बीच शिवम नाम के युवक को उसके मोबाइल नंबर 6387859147 पर फोन करके क्रेडिट कार्ड काम नहीं करने की जानकारी दी। युवक ने दो महीने तक हर बार मो.इसरार को 24 घंटे बाद क्रेडिट कार्ड चालू हो जाने का आश्वासन दिया। किंतु 1 मई को शाम 6.45 बजे आईसीआईसीआई बैंक से फोन आया और एक लिंक मीट गूगल का मैसेज भेज कर अपनी केवाईसी डीटेल सबमिट करने के लिए कहा गया। युवक ने जैसे ही अपनी डिटेल आॅनलाईन सबमिट की तो शिवम नाम के युवक द्वारा बनाए गए उसके एसबीआई के नए क्रेडिट कार्ड से 49 हजार 386 रूपए 50 पैसे कट गए। मोहम्मद इसरार ने एसबीआई कस्टमर केयर और बैंक शाखा पर इसकी सूचना दी। किंतु बैंक द्वारा बताया गया कि इस ट्रांजेक्शन का कोई डाटा उनके रिकॉर्ड में मौजूद नहीं है।

मो.इसरार ने 1930 और साइबर क्राइम डेस्क पर भी इसकी शिकायत दर्ज कराई है। खजनी थाने में दिए गए प्रार्थनापत्र में अपने साथ हुई धोखाधड़ी की जानकारी दी है।

इस संदर्भ में थानाध्यक्ष खजनी गौरव आर कन्नौजिया ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।

Gorakhpur

May 04 2024, 19:29

*2अपराधियों के विरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट के तहत की गयी कार्यवाही*

गोरखपुर- गुलरिहा थाना क्षेत्र

बांमत भट्टे के पास अवैध पिस्टल की मदद से 02 लाख का जेवर, 5000 नगद व गाड़ी छीन लेने वाले गैंग लीडर पवन साहनी व गैंग के 01 अन्य सदस्य (सह अभियुक्त) लक्ष्मण निषाद के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी गैंग का लीडर पवन साहनी स्वयं व अपने गिरोह के अन्य सदस्य के साथ आर्थिक, भौतिक, दुनियावी व अन्य लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से सामूहिक रूप से संगठित गिरोह बनाकर चोरी व लूट जैसे अपराध कारित करते रहते है।

गैंग के सरगना एवं अन्य सदस्यों का सामान्यतः जन मानस में भय एवं आतंक व्याप्त है, जिसके कारण इनको स्वतंत्र विचरण करने से रोकने एवं चोरी व लूट जैसे अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु जिला मजिस्ट्रेट गोरखपुर द्वारा अनुमोदित गैंग चार्ट तैयार कर गैंगस्टर एक्ट के तहत प्रभावी कार्यवाही करते हुए गैंग लीडर व गिरोह के एक अन्य सदस्य के विरूद्ध थाना स्थानीय पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मु0अ0सं0 359/2024 धारा 2(ख)(1)(XI)(XXV)/3(1) उ0प्र0 गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधि0 1986 पंजीकृत किया गया है।

Gorakhpur

May 04 2024, 19:28

*छात्र संसद का चुनाव संपन्न*

गोरखपुर- सरस्वती शिशु मंदिर (10+2) पक्की बाग गोरखपुर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी छात्रों द्वारा ,छात्रों के लिए, छात्रों के हित में काम करने वाला संगठन छात्र संसद का चुनाव संपन्न हुआ। छात्र संसद छात्रों को पठन-पाठन के साथ-साथ उनके अंदर नेतृत्व क्षमता एवं जिम्मेदारी का बोध कराता है। इसमें बाल भारती प्रधानमंत्री =पार्थ त्रिपाठी, उप प्रधानमंत्री =अवनीश चौधरी, मुख्य न्यायाधीश= दीपक गुप्ता, न्यायाधीश= शिवम जायसवाल, सेनापति= उत्कल कृष्ण, उप सेनापति= आकर्ष मिश्रा। कन्या भारती में प्रधानमंत्री =अनन्या पाठक, उप प्रधानमंत्री =आकृति त्रिपाठी, मुख्य न्यायाधीश= वंशिका गुप्ता, न्यायाधीश =कशिश शर्मा व आंचल राय, सेनापति =श्रेया त्रिपाठी, उप सेनापति =अदिति प्रजापति तथा शिशु भारती में अध्यक्ष =अविरल, उपाध्यक्ष= अंकुर यादव, मंत्री =सूर्यांश मिश्र, उप मंत्री अथर्व प्रताप सिंह, सेनापति =आदर्श कुमार यादव , उप सेनापति =आराध्या पाण्डेय का चुनाव हुआ। यह सभी छात्र-छात्राएं मिलकर के अन्य विभागों के प्रमुख एवं सहायक को चुना।

विद्यालय के छात्र संसद प्रमुख अमर सिंह ,कन्या भारती प्रमुख दुर्गावती त्रिपाठी, शिशु भारती प्रमुख मीनाक्षी सिंह राजपूत के नेतृत्व में एवं विद्यालय की प्रथम सहायक रुक्मिणी उपाध्याय के दिशा निर्देश में छात्र संसद का चुनाव संपन्न हुआ। छात्र संसद को संबोधित करते हुए आचार्य एस एन कुशवाहा ने कहा कि जहां एक तरफ देश की दशा और दिशा तय करने के लिए सांसद का चुनाव हो रहा है। वहीं पर छात्रों का संपूर्ण विकास हो इसलिए छात्र संसद का चुनाव संपन्न हो रहा है। इससे छात्र-छात्राओं में नेतृत्व क्षमता का विकास एवं दायित्व का बोध होता है। यह छात्र-छात्राएं आगे चलकर देश का भविष्य तय करेंगे।

इस अवसर पर समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा। सभी लोगों ने चुने हुए छात्र-छात्राओं को आशीर्वाद दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Gorakhpur

May 04 2024, 12:58

*आजमगढ़: तहबरपुर में पसंदीदा गाना बजाने को लेकर डीजे वालों और बारातियों में विवाद, एक की मौत, एक घायल*

के एम उपाध्याय

आजमगढ़- तहबरपुर थाना क्षेत्र भूईधरपुर गांव में एक शादी समारोह के दौरान डीजे पर गाने बजाने की फरमाइश को लेकर विवाद हो गया। डीजे संचालकों व बारातियों के बीच जमकर मारपीट हुई। इसी दौरान एक युवक की मौत हो गई। मार पीट के बाद मौत की घटना से खुशी मातम में बदल गयी।

तहबरपुर बाजार में शुक्रवार की देर रात डीजे संचालकों व बारातियों में पसंदीदा गाना बजाने के विवाद को लेकर मारपीट हो गई। इस घटना में एक युवक की मौत हो गई तो कई अन्य घायल हो गए। बारात रानी की सराय थाने के सोनवारा गांव से तहबरपुर थाने के भुईधरपुर दलित बस्ती में गई। डीजे पर पसंदीदा गाना बजाने को ले कर कुछ बारातियों का डीजे वालों से विवाद हो गया। बाराती व घराती पक्ष के हस्तक्षेप पर मामला शांत हुआ। इसके बाद डीजे संचालक अपना डीजे वाहन लेकर मौके से भाग निकला ताकि विवाद और न बढ़ने पाए।

डीजे वाले ने तहबरपुर बाजार में पहुंच कर अपनी गाड़ी रोक दी। इसी बीच दो से तीन बाइक सवार छह बाराती भी लाठी डंडे के साथ पीछा करते हुए पहुंच गए और डीजे वालों पर हमला बोल दिया। दोनो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। जिसमें बाराती प्रदीप (28) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दिवस (21) व प्रमोद (20) घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही तहबरपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गयी। साथ ही एएसपी ग्रामीण व सीओ मौके पर पहुंच गए। घायलों को अस्पताल भेजने के साथ ही मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस एक को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। मृतक प्रदीप एक पुत्र व दो पुत्रियों का पिता था। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।

Gorakhpur

May 04 2024, 12:52

*दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान किया गिरफ्तार, गोली लगने से घायल आरोपी का बीआरडी मेडिकल में चल रहा इलाज*

गोरखपुर- सहजनवा इलाके के रानूखोर गांव में आमी नदी के किनारे आजमगढ़ जिले की एक युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोप है कि घर से नाराज होकर निकली युवती की मदद करने के बहाने युवक ने घटना को अंजाम दिया है। शुक्रवार की सुबह चार बजे पास के गांव में जाकर युवती ने घटना की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस और परिजनों को जानकारी दी गई। युवती के चेहरे व शरीर पर चोट लगने के कारण उपचार के लिए सीएचसी भेजा गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात पर दुष्कर्म का केस दर्ज कर ली।

आज सुबह तड़के सहजनवा पुलिस व एस ओ जी की टीम ने गीडा सेक्टर 26 में मुठभेड़ के दौरान दुष्कर्म के आरोपी के पैर में गोली लगी है आरोपी को सहजनवा सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां से उसे बी आर डी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है जहां पर उसका इलाज चल रहा है आरोपी की पहचान ताहिर अली पुत्र मोहम्मद हुसैन निवासी मोती नगर खलीलाबाद के रूप में हुई।

Gorakhpur

May 03 2024, 20:45

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने भाजपा पर किया पलटवार, कहा कोविशील्ड पर सरकार दे जवाब

यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय शुक्रवार को गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी सदल प्रसाद के कौड़ीराम में केंद्रीय चुनाव कार्यालय के उद्घाटन में पहुंचे थे. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय भाजपा पर हमलावर होते हुए दिखाई दिए. उन्होंने कहा कि निश्चित तौर से इंडिया गठबंधन पूरे प्रदेश और देश में चुनाव जीतने जा रहा है. सभी लोग पूरी ताकत के साथ इंडिया गठबंधन को जिताने जा रहे हैं. राहुल गांधी ने आज नामांकन किया है. पूरे प्रदेश और देश के अंदर आज उत्साह का माहौल है. बांसगांव से गठबंधन प्रत्याशी सदल प्रसाद और इंडिया गठबंधन के अखिलेश जी, पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी यहां पर आए हैं. सभी लोग मिलकर इंडिया गठबंधन को मजबूत कर रहे हैं और चुनाव जिता रहे हैं.

अजय राय ने कांग्रेस प्रत्याशी सदर प्रसाद के विरोध के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि सभी लोग यहां पर मिलकर काम कर रहे हैं कोई विरोध नहीं कर रहा है. सभी लोगों को समझा दिया गया है. सभी लोग आने वाले समय में सटल प्रसाद जी के साथ खड़े दिखाई देंगे. गोरखपुर में कोई असर नहीं पड़ने वाला है सब लोग मिलकर काम कर रहे हैं. अजय राय ने राहुल गांधी के रायबरेली से चुनाव लड़ने पर रवि किशन के तंज पर पलटवार करते हुए कहा कि राहुल गांधी और गांधी परिवार किसी से डरने वाला नहीं है. अमेठी से किशोरी लाल शर्मा गठबंधन से चुनाव लड़ रहे हैं, वे निश्चिततौर से स्मृति ईरानी को गोवा भेज देंगे, इस बात का भी विश्वास दिलाते हैं. 

अजय राय ने बांसगांव के बघराई गांव के पास जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि वे प्रधानमंत्री के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं वह बनारस का चुनाव छोड़कर उन लोगों के बीच में आए हैं. यहां तमाम ऐसे साथी है जो बनारस और गोरखपुर में गठबंधन के चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं. वे कहते हैं कि फर्जी लोगों को हटाइए और देश के सबसे बड़े... के खिलाफ से चुनाव लड़ रहे हैं. जो सबसे बड़ा....है, उसी के यह सब चेले हैं. उन्होंने बांसगांव की जनता से आह्वान करते हुए कहा कि वह गठबंधन प्रत्याशी सटल प्रसाद को चुनाव जिताएं. उन्होंने जो वादा किया है, उसे पूरा जरूर करेंगे. अजय राय चुनाव जीतेंगे तो कांग्रेस की प्रतिष्ठा बढ़ेगी आप सभी की प्रतिष्ठा बढ़ेगी और इसके साथ ही राहुल गांधी की भी प्रतिष्ठा बढ़ेगी. अखिलेश यादव और अंबिका चौधरी की भी प्रतिष्ठा बढ़ेगी. उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि वह गठबंधन की मदद करें और उन्हें चुनाव जिताएं. बघराई गांव में उनकी भतीजी की शादी हुई है. इस गांव से उनका खासा जुड़ाव भी है. आप सभी लोग पूरी ताकत के साथ एक परिवार की तरह सदल प्रसाद के साथ कंधे से कंधा मिलाकर इन्हें आशीर्वाद दें. ऐसे लोग चुनाव जीतेंगे, तो यह जमीन पर काम करने वाले नेता है. तभी आपका भला होगा. भाजपा के लोग कहते हैं कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी में परिवारवाद है. यही बांसगांव में देख लीजिए एक भाई सांसद और दूसरा भाई विधायक है. परिवारवाद यहीं पर साबित हो रहा है. इन्हें दूसरे का परिवारवाद दिखाई देता है. अपना परिवारवाद और अपने अंदर कमियां इन्हें दिखाई नहीं देती है. यह केवल झूठा आरोप लगाते हैं. 

पूरे देश के अंदर एक खौफ बन गया है. लंदन की कोर्ट में कोविशील्ड बनाने वाली कंपनी ने यह स्वीकार किया है कि जो व्यक्ति उसे लगाया है उसकी वजह से उसके साइड इफेक्ट आ रहे हैं. हार्ट अटैक हो रहा है. ब्रेन हेमरेज हो रहा है. किडनी खराब हो रही है. लिवर खराब हो रहा है. सिर में दर्द जैसे तमाम साइड इफेक्ट हो रहे हैं. जो वैक्सीन वाला सर्टिफिकेट मिला था उसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फोटो लगा था. अब वह सुन रहे हैं कि उस सर्टिफिकेट पर से फोटो हटा दिया गया है. वह कह रहे हैं कि चुनाव की वजह से हटाया गया है. जो दो चरण का चुनाव हुआ, उसमें क्यों नहीं हटाया गया. अब क्यों हटा रहे हैं. जब आपने सर्टिफिकेट लगाकर श्रेय लिया. अब दुर्घटनाएं हो रही हैं. जो लोग आज मर रहे हैं. उसकी जिम्मेदारी भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की है, इसलिए अपनी फोटो हटाकर मुंह छुपाने का काम कर रहे हैं. ऐसे गलत लोगों को जो आज देश को मौत की आग में झोंक दिए हैं. 

ऐसे लोगों की सरकार देश से हटाइए नहीं तो आने वाला समय अभी शुरुआत है. यह अपने गुजराती भाइयों को कितना पैसा कमवाएंगे. हर गांव में नल और जल आ रहा है, तो काम किसको मिल रहा है. यहां के लोगों को नहीं सभी गुजरात के लोगों को कम मिल रहा है. पहले जब नल लगता था, तो गोरखपुर, बांसगांव और कौड़ीराम के लोग काम पाए थे. अब गुजरात के लोग काम पा रहे हैं. अब सारा पैसा कहां जा रहा है गुजरात जा रहा है. इंडिया गठबंधन जब चुनाव जीतेगा तो सारा हक, काम और अधिकार आपका होगा. सदर प्रसाद को जिताइए. अजय राय का मजबूत कंधा आपके साथ खड़ा रहेगा. सपा के पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी ने अपने उद्बोधन में कांग्रेस प्रत्याशी सदल प्रसाद को जिताने का आह्वान किया. इस अवसर पर इंडिया गठबंधन के बांसगांव से कांग्रेस प्रत्याशी सदल प्रसाद ने भी लोगों से उनके विश्वास पर खरा उतरने का वायदा किया. 

Gorakhpur

May 03 2024, 20:44

अवैध खनन में लगे दो जोड़ी ट्रैक्टर ट्राली और लोडर जब्त,अवैध खनन के खिलाफ ऐक्शन में प्रशासन

खजनी गोरखपुर।स्थानीय प्रशासन ने अवैध खनन में लगे माफियाओं के खिलाफ सख्ती का रूख इख्तियार कर लिया है। उपजिलाधिकारी खजनी और क्षेत्राधिकारी बांसगांव के मार्गदर्शन में बांसगांव कोतवाल अरविंद सिंह तथा हरनहीं चौकी इंचार्ज विकासनाथ ने क्षेत्र के संवरूपुर गांव में अवैध खनन में लगे लोडर सहित चार ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में लेकर जब्त कर लिया है।

उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले खजनी थाना क्षेत्र में अवैध खनन में लगे ट्रैक्टर ट्राली से हुए हादसे की चपेट में आने से एक नाबालिग किशोर की दर्दनाक मौत हो गई थी। मामले में स्थानीय प्रशासन को उग्र भीड़ के तीव्र आक्रोश का सामना करना पड़ा था।

बीती रात अवैध खनन की सूचना मिलते ही एसडीएम खजनी शिवम सिंह सीओ बांसगांव कोतवाल तथा हरनहीं चौकी इंचार्ज के साथ पुलिस टीम ने चार ट्रैक्टर ट्राली और लोडर जब्त कर लिया है। वाहन सीज होते ही क्षेत्र में खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है।

मामले में एसडीएम खजनी ने बताया कि अवैध खनन में संलिप्त सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Gorakhpur

May 03 2024, 20:43

शादी का झांसा देकर 2 वर्षों तक विधवा का रेप,पीड़िता ने दी तहरीर जांच में जुटी पुलिस

खजनी गोरखपुर।इलाके के बांसगांव थाने की हरनहीं पुलिस चौकी क्षेत्र के एक गांव की विधवा महिला ने अपने पति के मामा के लड़के पर शादी करने का झांसा देकर 2 वर्षों से रेप करते रहने का गंभीर आरोप लगाया है।

पीड़िता ने हरनहीं चौकी इंचार्ज विकासनाथ को तहरीर देकर अपने साथ हुए यौन शोषण के घटना की जानकारी दी। महिला से जुड़े अपराध की जानकारी मिलते ही पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है।

3 बच्चों की मां पीड़िता ने बताया कि उसके पति का ढाई वर्ष पहले निधन हो गया था।

इस बीच बहराइच जिले के सुजौली थाना क्षेत्र के कुड़कड़ी कुआं (चहलता) गांव का निवासी उसके पति के मामा का लड़का उसके साथ शादी करने और बच्चों की परवरिश की जिम्मेदारी निभाने का भरोसा देकर उसके साथ लगातार शारीरिक संबंध बनाता रहा। बीते फरवरी माह में युवक 13 दिनों तक महिला के साथ रूका रहा, जब महिला ने शादी के लिए दबाव बनाया तो युवक ने कचहरी में जा कर शादी करने के लिए उसे अपने साथ ले जा कर दिन भर शहर में घुमाता रहा तथा वापस घर लौटने पर रात में मौका देख कर फरार हो गया।

महिला ने बताया कि उसके नंबर पर फोन करने पर पहले उसने 3/4 दिन में वापस लौट कर आने का आश्वासन दिया, किंतु अब उसका नंबर बंद आ रहा है। इतना ही नहीं युवक के माता-पिता भाई-बहन और अन्य संबंधी फोन करके पीड़िता को अश्लील भद्दी गालियां दे कर जान से मारने की धमकी दे कर प्रताणित करते हैं।

पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।