भाकपा का संसदीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित

अयोध्या।भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का संसदीय क्षेत्र के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन साकेत पुरी स्थित एक सभागार में सम्पन्न हुआ। सम्मेलन को संबोधित करते हुए पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं प्रदेश प्रभारी डा गिरीश शर्मा ने कहा कि मोदी की सरकार देश के संविधान, लोकतंत्र तथा संसदीय व्यवस्था के लिए ख़तरनाक है। उन्होंने कहा कि देश को बचाने केलिए भाजपा को पराजित करना आवश्यक है।

कामरेड नब्बन खां की अध्यक्षता एवं अशोक तिवारी तथा वरिष्ठ नेता सूर्य कांत पाण्डेय के संचालन में संपन्न सम्मेलन में अयोध्या मंडल के प्रमुख नेताओं ने भाग लिया । सम्मेलन में पार्टी के प्रदेश सचिव अरविंद राज़ स्वरूप ने कहा कि मोदी राज में हुएं आंदोलन में वामपंथी दलों का अहम योगदान रहा है। किसान विरोधी कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन,सीएए एन आर सी के विरोध में हुएं आंदोलन को भाकपा ने मजबूती से लड़ा।

जिसके कारण मोदी को किसान विरोधी कानूनों को वापस लेने को मजबूर होना पड़ा। उन्होंने कहा कि फांसी वादी और पूंजीवादी व्यवस्था को वामपंथी ही समाप्त कर सकते हैं। फैजाबाद संसदीय क्षेत्र भाकपा का गढ़ रहा है। पार्टी प्रत्याशी अरविंद सेन यादव ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता को प्रत्याशी बनकर यह चुनाव लड़ना है। उन्होंने कहा कि कम्युनिस्ट पार्टी का लक्ष्य गरीबी, शोषण, गैरबराबरी, अन्याय के खिलाफ एकजुट होकर समाजवादी व्यवस्था बनाना है।

उन्होंने आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार को जुल्म और अत्याचार के लिए याद किया जाएगा । सम्मेलन को लोकतांत्रिक जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष ज़ुबैर अहमद कुरैशी, रुस्तम खलीलाबाद, असर्फी लाल गुप्ता बस्ती, दीनानाथ तिवारी गोण्डा, धर्म राज़ यादव बलरामपुर, रणधीर सिंह सुमन बाराबंकी, रामतीरथ पाठक, रघुवंश मणि,नीम सुल्तान पुर अमरेश यादव मिल्कीपुर, ईश्वर शरण शुक्ल, सत्यनारायण तिवारी ने संबोधित किया।

सम्मेलन में अतुल कुमार अंजान तथा पार्टी के सहायक सचिव शैलेन्द्र सिंह की पत्नी के निधन पर शोक प्रकट किया गया।

राष्ट्रीय लोक दल के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष की पुण्यतिथि कल

अयोध्या।राष्ट्रीय लोकदल पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजित सिंह की तीसरी पूण्यतिथि कल। बीकापुर विधानसभा के लीलापुर स्थित अवध जोन अध्यक्ष चौधरी रामसिंह पटेल के आवास पर आयोजित होगी ।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि एनडीए लोकसभा प्रत्याशी अयोध्या सांसद लल्लू सिंह व बीकापुर विधायक अमित सिंह चौहान रहेंगे मौजूद उक्त जानकारी देते हुए जिला महासचिव संगठन प्रवक्ता रामशंकर वर्मा ने बताया कि दिनांक 6 मई सोमवार को शाम 4 बजे लीलापुर में आयोजित कार्यक्रम में सभी रालोद कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों व किसानों को आमंत्रित किया गया है।

पोस्टमास्टर घर घर जाकर खाता खोलें : एच के यादव

अयोध्या।अयोध्या प्रधान डाकघर में मंडल के सभी सब पोस्टमास्टर के साथ रजिस्ट्री, स्पीड पोस्ट वितरण तथा ग्रामीण डाक जीवन बीमा , बचत खाता खोलने के उद्देश्य को गति देने के लिए व्यवसायिक समीक्षा बैठक आयोजित किया गया। इस दौरान मण्डल के प्रवर अधीक्षक डाकघर एच के यादव बैठक में शिरकत करते हुए कहा कि डाकघर में ग्रामीण डाक जीवन बीमा अन्य बीमा कंपनी से कम किश्त और अधिक भुगतान करता है आज के समय में इंसान का जनजीवन सड़कों आदि स्थानों पर खतरे से भरा रहता है ऐसे में ग्रामीण डाक जीवन बीमा उसके परिवार की जिमेदारियों का निर्वाहन करेगा।

डाकघर समाज सेवा के लिए होने के नाते डाक जीवन बीमा योजना में अन्य बीमा कंपनी से कम किश्त और अधिक बोनस देय है साथ ही यह भी बताया कि हमारे डाकघर की सभी योजनायें जनता के लिए हितकर है एक बचत खाता ही खुलवा लेने से प्रधानमंत्री बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, ए टी एम, तथा डाकघर में आसानी से लेनदेन की सुविधा मिलने लगती है साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि डाकघर के बचत खाता में से कितनी भी बार लेनदेन करने की आजादी होती है ।

इसमें बैंकों की भांति लेनदेन पर शुल्क नही लिया जाता है इसलिए गरीबों को अल्प बचत कराने की आदत डालने के लिए उनमें जागरूकता लाने की आवश्यकता है और छोटी बचत सिर्फ डाकघर में ही किया जा सकता है । श्री यादव ने लक्ष्य पूर्ति के लिए सभी को निर्देश दिया कि ग्रामीण डाक सेवकों अमीर गरीब सभी के घर घर जाने के साथ साथ जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग लेने का निर्देश दिया । जिसके लिए हमारे पोस्टमास्टर घर घर लोगो से सम्पर्क करें और जनता को डाकघर परिवार का सदस्य बनाये । ग्रामीण डाक जीवन बीमा व सुकन्या समृद्धि योजना की तारीफ करते हुए पूर्वी उपमंडल के सहायक अधीक्षक ओमेश्वर सिंह कहा कि सुकन्या खाता हर वर्ग के लिए वरदान साबित हो रहा है जनता को योजना के बारे में जानकारी नही रहने से लाभ नहीं मिल पाता है साथ ही जरनल इंसोरेंस के बारे में बताते हुए कहा कि एक वर्ष के लिए 549 रुपये में 10 लाख का बीमा भी किया जा रहा है जो जनता के लिए अधिक लाभ दायक है ।

इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले सुरेन्द्र सिंह, नूतन सिंह, दुर्गेश नन्दन यादव, हिमांशु कनौजिया, गोरक्ष प्रताप सिंह, ज्योति वर्मा सहित दर्जनों कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया इस अवसर पर निरीक्षक हरिमोहन सिंह, राजेश्वर दूबे, अभिषेक तिवारी, अमित कुमार, मुख्य विपणन अधिकारी सत्येन्द्र प्रताप सिंह, विकास अधिकारी चन्द्रेश वर्मा, विवेक यादव, शिवदीप जायसवाल, जितेन्द्र सिंह, राम बहादुर यादव मौजूद रहे ।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अयोध्या में आगमन आज,सभी तैयारी हुई पूरी , चप्पे चप्पे पर भारी संख्या में पुलिस बल की हुई तैनाती

अयोध्या। पीएम नरेंद्र मोदी का अयोध्या में रोड शो आज होगा । इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी विशेष रथ पर सवार होकर राम पथ पर रोड शो करेंगे । इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे । रोड शो से पहले प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी राम जन्मभूमि में रामलला का आशीर्वाद लेंगे ।

अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मिनट टू मिनट कार्यक्रम जारी हुआ है। जिसके मुताबिक अयोध्या में आज शाम 6.40 pm बजे प्रधानमंत्री मोदी महर्षि वाल्मीकि अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुचेंगे । वे रात सात बजे रामलला के दरबार में जायेगे और 15 मिनट प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री रहेंगे ।7.15 pm राम जन्मभूमि सुग्रीव किला राम पथ पर रोड शो ।8.20 pm लता मंगेशकर चौक पर समाप्ति। 8.40 pm महर्षि वाल्मीकि अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट से भुवनेश्वर उड़ीसा के लिए होंगे रवाना।

अयोध्या के जितेंद्र पाण्डेय बने कांग्रेस वर्किंग कमेटी के यूपी स्टेट वाइस प्रेसिडेंट

अयोध्या: देश में लोकसभा चुनाव का तीसरा चरण भी निपट गया। फिर भी राजनीतिक पार्टियां अपने संगठन को मजबूत करने के साथ चुनाव में मतदाताओं को रिझाने के लिए पार्टी के सांगठनिक पदों को रेवड़ियों की तरह बांट रही हैं। इस कारनामें में सपा, बसपा, भाजपा के साथ कांग्रेस पार्टी भी पीछे नहीं है। पार्टी से जुड़े राजनीतिक सूत्रों की मानें तो उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी अपनी चुनावी नैया पार करने की फिराक में नित नए हथकंडे अपना रही है। कांग्रेस पार्टी ने मूल संगठन के साथ ही अनुषांगिक संगठन को भी मजबूत करने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है।

ऑल इंडिया कांग्रेस वर्किंग कमेटी ने प्रदेश के कई महत्वपूर्ण जिलों में अपनी दस्तक दे दी है। इस कमेटी ने अयोध्या जनपद के जितेन्द्र पाण्डेय को प्रदेश की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। सोहावल ब्लॉक के ग्राम पंडितपुर निवासी जितेंद्र पाण्डेय को ऑल इंडिया कांग्रेस वर्किंग कमेटी का यूपी स्टेट वाइस प्रेसिडेंट के पद पर नियुक्त किया गया है।

पार्टी को भरोसा है कि श्री पाण्डेय की ताजपोशी से कांग्रेस पार्टी को ऊर्जा मिलेगी। जितेंद्र पाण्डेय की यह ताजपोशी ऑल इंडिया कांग्रेस वर्किंग कमेटी के राष्ट्रीय वर्किंग प्रेसिडेंट ठाकुर अनिल सिंह व फाउंडर प्रेसिडेंट सुदेव चक्रवर्ती द्वारा की गई है। ऑल इंडिया कांग्रेस वर्किंग कमेटी के उत्तर प्रदेश स्टेट वाइस प्रेसिडेंट बनने पर जितेन्द्र पाण्डेय को समर्थकों की बधाइयां मिलने लगी हैं।

प्रधानमंत्री के रोड शो को लेकर सुरक्षा एजेंसियों ने अयोध्या में डारा डेरा

अयोध्या:प्रधानमंत्री के नया घाट लता मंगेशकर चौक से बिड़ला धर्मशाला के बीच प्रस्तावित रोड-शो को लेकर केंद्रीय सुरक्षा और ख़ुफ़िया एजेंसियों ने कमान संभाल ली है। लखनऊ से रोड-शो के लिए रथ शुक्रवार को अयोध्या पहुँच गया। ड्यूटी में लगाए गए फ़ोर्स की आमद शुरू हो गई है। सुरक्षा में पुलिस विभाग के विभिन्न दस्तों के साथ सुरक्षा मुख्यायल की टीम लगाई जानी है। साथ ही चप्पे-चप्पे की निगरानी के लिए ड्रोन, सीसीटीवी समेत सर्विलांस आदि तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है। जिले में डेरा डाले एसपीजी के अधिकारी पीएम व कार्यक्रम की सुरक्षा को लेकर निगरानी में जुटे हैं। बैठकों का दौर जारी है। साथ ही हिदायतें जारी की जा रही है।

फैजाबाद संसदीय क्षेत्र के लिए 23 नामांकन किए गए

अयोध्या :अयोध्या - फैजाबाद संसदीय क्षेत्र के लिए शुक्रवार को सात प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। शुक्रवार को नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन था। इसके साथ ही अब तक 23 प्रत्याशियों द्वारा 37 सेटों में अपना अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के पांचवें चरण में होने वाले चुनाव के लिए 26 अप्रैल को नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई। शनिवार को नाम निर्देशन पत्रों की जांच की जाएगी। प्रत्याशियों द्वारा नाम वापसी की कार्यवाही सोमवार को की जायेगी, जिसके पश्चात चिह्न आवंटन किया जायेगा।

जनपद में मतदान 20 मई को तथा मतगणना 04 जून को की जायेगी। अब तक भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी लल्लू सिंह द्वारा 4 सेट में, समाजवादी पार्टी प्रत्याशी अवधेश प्रसाद ने 4 सेट में, बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी सच्चिदानन्द, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी प्रत्याशी अरविन्द सेन ने 3-3 सेट में नामांकन दाखिल किया। इसी क्रम में मौलिक अधिकार पार्टी प्रत्याशी कंचन यादव, लोकतांत्रिक लोक राज्यम पार्टी प्रत्याशी अश्विनी कुमार पांडेय ने 02 सेट में, जन जनवादी पार्टी प्रत्याशी संदीप कुमार सिंह तथा निर्दलीय प्रत्याशी अरुण कुमार ने 02 सेट में नामांकन दाखिल किया।

इसी तरह से अखिल भारतीय परिवार पार्टी प्रत्याशी रूद्र प्रताप सिंह, पूर्व सैनिक आल इंडिया दलित एवं निर्बल पार्टी प्रत्याशी सत्य प्रकाश यादव, भारत महापरिवार पार्टी प्रत्याशी अम्बरीष देव गुप्ता, बहुजन मुक्ति पार्टी प्रत्याशी फरीद सलमानी, राष्ट्रीय जनशक्ति समाज पार्टी प्रत्याशी अनिल कुमार, भारतीय जन-जन पार्टी प्रत्याशी राजितराम, अखिल भारतीय कल्याण पार्टी प्रत्याशी जगत सिंह, आदर्शवादी कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी बृजेन्द्र दत्त त्रिपाठी, राष्ट्रीय परिवर्तन दल प्रत्याशी सुनील कुमार भट्ट तथा निर्दलीय प्रत्याशी कृष्ण कुमार, लालमणि, पवन कुमार तिवारी, राम प्रहलाद, रामपाल व बृजभूषण द्विवेदी ने एक-एक सेट में अपना नामांकन दाखिल किया।

फैजाबाद लोकसभा का सपा का बने राजा मान सिंह प्रभारी

सोहावल अयोध्या : समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर राजा मान सिंह को फैजाबाद लोकसभा चुनाव का प्रभारी बनाया हैं।मसौधा ब्लाक द्वितीय जिला पंचायत सदस्य मानसिंह को पहले ही युवजन सभा का दायित्व सौपा गया था।जिसकी बेहतर कार्यशैली को देखते हुए समाजवादी पार्टी की विचारधारा को बखूबी निभाते हुए पार्टी ने राजा मानसिंह के ऊपर विश्वास जताया पार्टी ने राष्ट्रीय सचिव के पद से नवाजा गया।

राजा मान सिंह को लोकसभा चुनाव प्रचार प्रसार का प्रभारी का दायित्व मिलने से पार्टी को चुनाव में नयी उपलब्धि मिलने के संकेत दिखाई देते हैं।राजा मान सिंह ने पार्टी द्वारा मिली नयी उपलब्धि पर युवजन सभा राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद फहद शाहिद सहित क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया है राजा मानसिंह से बधाई देने के लिए उनके आवास पर कार्यकर्ताओं ने पहुंचकर दी बधाई।

चार और स्कूल-कॉलेज मिले अवैध, बेसिक न इंटर की मान्यता*

अयोध्या : जिले में शुक्रवार को भी चले जांच अभियान में पूराबाजार क्षेत्र में चार स्कूल और कॉलेज अवैध मिले। इनमें से सभी कोचिंग का रजिस्ट्रेशन करा कर हाईस्कूल और इंटरमीडिएट कॉलेज चला रहे हैं। वहीं गुरुवार को पकड़े हुए सभी चार अवैध कॉलेजों को तत्काल प्रभाव से बंद करने के निर्देश दिए गए हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. राजेश कुमार आर्या के निर्देश पर शुक्रवार को भी जांच अधिकारी डॉ. बसंत कुमार ने पूराबाजार ब्लॉक क्षेत्र में जांच अभियान चलाया।

इसमें स्कूल और कॉलेजों में भारी अनियमितताएं मिली। जांच अधिकारी द्वारा डीआईओएस को भेजी गई रिपोर्ट में बताया गया है कि नारायण पब्लिक स्कूल शहनवा कोचिंग में पंजीकृत मिला। जिसकी अवधि भी वर्ष 2002 में समाप्त हो चुकी है। वहीं केएलडब्लू विधा मंदिर शमशुददीनपुर भी अवैध रूप से संचालित मिला। यहां बेसिक और माध्यमिक दोनों की मान्यता नहीं पाई गई। छात्र उपस्थिति पंजिका और अन्य अभिलेख भी नहीं मिले। ओम प्रकाश विद्या मंदिर दर्शननगर पूराबाजार में भी मान्यता नहीं मिली। कॉलेज को लेकर कोई भी अभिलेख नहीं मिला। आरएलवी इंटर कॉलेज भी अवध कोचिंग संस्थान के नाम से संचालित मिला। यहां भी कोई अभिलेख नहीं मिले।

जांच अधिकारी ने बताया कि रिपोर्ट जिला विद्यालय निरीक्षक को सौंप दी गई है।जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के प्रभारी प्रदीप कुमार ने शुक्रवार को बताया कि गुरुवार को जांच में अवैध पाए गए जय हिंद एकेडमिक इंटर कॉलेज सिघोरिया, बाबा दूधनाथ लघु माध्यमिक विद्यालय नेव कबीरपुर, सीआरटी पब्लिक स्कूल खजुरावर, ग्रामोदय किसान इंटर कॉलेज पिलखावा को बंद करने के निर्देश दिए गए हैं। सभी के प्रबंधक और प्रधानाचार्य को नोटिस जारी कर जवाब देने के लिए कहा गया है। जवाब न देने पर अन्य वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

प्रोजेक्ट ग्रांट स्कीम के तहत प्रोजेक्ट में अविवि के आईईटी के छात्रों को उत्तर प्रदेश में मिला तीसरा स्थान

कुलपति ने बीटेक फाइनल ईयर के छात्रों को सर्टिफिकेट देकर किया उत्साहवर्धन

अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के आई.ई.टी. संस्थान के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के फाइनल ईयर छात्रों के बनाये प्रोजेक्ट गैस लीकेज डिटेक्शन सिस्टम को विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद, लखनऊ उत्तर प्रदेश में आयोजित इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट ग्रांट स्कीम 2023-24 के तहत पूरे उत्तर प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। मैकेनिकल इंजीनियरिंग के शिक्षक डॉ. चंद्रकांत कैथवास के दिशा-निर्देशन में छात्रों को विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद, लखनऊ उत्तर प्रदेश की ओर से प्रोजेक्ट ग्रांट स्कीम 2023-24 के लिए सर्टिफिकेट के साथ 50 हजार रूपये का पुरस्कार प्राप्त हुआ।

इस परियोजना की सफलता में ग्रुप के सदस्य अमित द्विवेदी, रौनक बरनवाल, निर्भय राय, कमलेश यादव व श्रुति श्रीवास्तव का सराहनीय प्रयास रहा। छात्रों की इस उपलब्धि पर कुलपति प्रो. प्रतिभा गोयल ने कौटिल्य प्रशासनिक भवन के सभागार में संस्थान के निदेशक प्रो0 राजीव गौड़ की उपस्थिति में विजेता छात्रों को सर्टिफिकेट प्रदान कर लक्ष्य की दिशा में आगे बढ़ने के लिए उत्साहवर्धन किया। मौके पर विभागाध्यक्ष डॉ. दिनेश कुमार राव, डॉ. चंद्रकांत कैथवास, इंजीनियर अनुराग सिंह अन्य शिक्षक मौजूद रहे।