बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य संजय सिंह ने प्रो एनएमपी वर्मा को सौंपा कार्यवाहक कुलपति का दायित्व
लखनऊ। बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में दिनांक 5 मई को विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य संजय सिंह ने अपना कार्यभार प्रो एनएमपी वर्मा को‌ सौंपा। विश्वविद्यालय की विजिटर (कुलाध्यक्ष) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा कार्यमुक्त का अनुमोदन मिलने के बाद आचार्य संजय सिंह ने विश्वविद्यालय के वरिष्ठतम शिक्षक एवं अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो एनएमपी वर्मा को यह जिम्मेदारी सौंपी। इसके अतिरिक्त आचार्य संजय सिंह ने आज ही डॉ शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय लखनऊ के कुलपति का पदभार भी ग्रहण किया। 

इस अवसर पर आचार्य संजय सिंह ने सभी से अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय परिवार के सभी सदस्यों के सहयोग के कारण ही विश्वविद्यालय ने शिक्षा, शोध, अनुसंधान, खेल एवं अन्य क्षेत्रों में अभूतपूर्व प्रगति की है। इसके अतिरिक्त नैक, एनआईआरएफ , क्यूएस रैंकिंग में भी विश्वविद्यालय ने नये आयामों को‌ छुआ है। आशा करते हैं कि आने वाले समय में विश्वविद्यालय और भी अधिक प्रगति करेगा एवं शिक्षा जगत में यहाँ के विद्यार्थी वैश्विक स्तर पर विश्वविद्यालय का नाम और भी रोशन करेंगे। आचार्य संजय सिंह ने विश्वविद्यालय के सभी सदस्यों को सहयोग देने के लिए धन्यवाद दिया और आभार व्यक्त किया। 

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ० अश्विनी कुमार सिंह, प्रॉक्टर प्रो० संजय कुमार, डीएसडब्ल्यू प्रो बीएस भदौरिया,  परीक्षा नियंत्रक प्रो० विक्रम सिंह यादव, वित्ताधिकारी प्रो अजय कुमार मोहंती, चीफ विजिलेंस ऑफिसर प्रो शिल्पी वर्मा, अन्य शिक्षकगण एवं गैर शिक्षण कर्मचारी मौजूद रहें। आचार्य संजय सिंह द्वारा डॉ शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के कुलपति का पदभार ग्रहण करने के अवसर पर वहाँ के कार्यवाहक कुलपति प्रो हिमांशु शेखर झा, कुलसचिव, वित्ताधिकारी एवं अन्य अधिकारियों ने आचार्य संजय सिंह का स्वागत किया। बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय के सभी सदस्यों द्वारा आचार्य संजय सिंह को डॉ शकुन्तला मिश्रा पुनर्वास विश्वविद्यालय के कुलपति का पदभार ग्रहण करने के अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी गयी।
बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य संजय सिंह ने प्रो एनएमपी वर्मा को सौंपा कार्यवाहक कुलपति का दायित्व
लखनऊ। बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में दिनांक 5 मई को विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य संजय सिंह ने अपना कार्यभार प्रो एनएमपी वर्मा को‌ सौंपा। विश्वविद्यालय की विजिटर (कुलाध्यक्ष) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा कार्यमुक्त का अनुमोदन मिलने के बाद आचार्य संजय सिंह ने विश्वविद्यालय के वरिष्ठतम शिक्षक एवं अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो एनएमपी वर्मा को यह जिम्मेदारी सौंपी। इसके अतिरिक्त आचार्य संजय सिंह ने आज ही डॉ शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय लखनऊ के कुलपति का पदभार भी ग्रहण किया। 

इस अवसर पर आचार्य संजय सिंह ने सभी से अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय परिवार के सभी सदस्यों के सहयोग के कारण ही विश्वविद्यालय ने शिक्षा, शोध, अनुसंधान, खेल एवं अन्य क्षेत्रों में अभूतपूर्व प्रगति की है। इसके अतिरिक्त नैक, एनआईआरएफ , क्यूएस रैंकिंग में भी विश्वविद्यालय ने नये आयामों को‌ छुआ है। आशा करते हैं कि आने वाले समय में विश्वविद्यालय और भी अधिक प्रगति करेगा एवं शिक्षा जगत में यहाँ के विद्यार्थी वैश्विक स्तर पर विश्वविद्यालय का नाम और भी रोशन करेंगे। आचार्य संजय सिंह ने विश्वविद्यालय के सभी सदस्यों को सहयोग देने के लिए धन्यवाद दिया और आभार व्यक्त किया। 

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ० अश्विनी कुमार सिंह, प्रॉक्टर प्रो० संजय कुमार, डीएसडब्ल्यू प्रो बीएस भदौरिया,  परीक्षा नियंत्रक प्रो० विक्रम सिंह यादव, वित्ताधिकारी प्रो अजय कुमार मोहंती, चीफ विजिलेंस ऑफिसर प्रो शिल्पी वर्मा, अन्य शिक्षकगण एवं गैर शिक्षण कर्मचारी मौजूद रहें। आचार्य संजय सिंह द्वारा डॉ शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के कुलपति का पदभार ग्रहण करने के अवसर पर वहाँ के कार्यवाहक कुलपति प्रो हिमांशु शेखर झा, कुलसचिव, वित्ताधिकारी एवं अन्य अधिकारियों ने आचार्य संजय सिंह का स्वागत किया। बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय के सभी सदस्यों द्वारा आचार्य संजय सिंह को डॉ शकुन्तला मिश्रा पुनर्वास विश्वविद्यालय के कुलपति का पदभार ग्रहण करने के अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी गयी।
तृतीय चरण की 10 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 6 मई को रवाना होंगी पोलिंग पार्टियाँ
लखनऊ। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि उत्तर प्रदेश में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के तृतीय चरण की 10 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 07 मई, 2024 को होने वाले मतदान को सकुशल, निष्पक्ष व शान्तिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न कराने के लिए 6 मई, 2024 (सोमवार) को मतदेय स्थलों (पोलिंग बूथों) के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना होंगी। इसके लिए तृतीय चरण के सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को समय से पोलिंग पार्टियों को रवाना करने के निर्देश दिये गये हैं।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि तृतीय चरण में प्रदेश की 10 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 8-सम्भल, 16-हाथरस (अजा), 18-आगरा (अजा), 19-फतेहपुर सीकरी, 20-फिरोजाबाद, 21-मैनपुरी, 22-एटा, 23-बदायूं, 24-ऑवला तथा 25-बरेली लोकसभा सीट प्रदेश के 12 जनपदों में मुरादाबाद, सम्भल, हाथरस, अलीगढ़, आगरा, एटा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, कासगंज, बदायूं तथा बरेली आते हैं। उन्होंने बताया कि तृतीय चरण के लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों से सम्बन्धित सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को मतदान केन्द्रों एवं मतदेय स्थलों (पोलिंग बूथ) पर मतदाताओं एवं मतदान कर्मियों के लिए जरूरी सुविधाएं मुहैय्या कराने के निर्देश दिये गये है। पोलिंग पार्टियों के रवाना होने से पहले सभी मतदान कर्मियों को हीट स्ट्रोक से बचने और स्वास्थ्य के दृष्टिगत मेडिकल किट उपलब्ध करायी जायेगी, जिससे आवश्यकता पड़ने पर उपयोग की जा सके।
एक मार्च से चार मई तक 34037.76 लाख रुपये कीमत की शराब, ड्रग, बहुमूल्य धातुएं व नकदी की गई जब्त
लखनऊ। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी, नवदीप रिणवा ने बताया कि उत्तर प्रदेश में प्रवर्तन एजेन्सियों व उड़नदस्तों द्वारा अवैध शराब, नकदी आदि की जब्ती संबंधी आयोग के निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन किया जा रहा है।

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 16 मार्च, 2024 को लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की निर्वाचन तिथियों की घोषणा के साथ ही प्रदेश में स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, भयमुक्त, प्रलोभनमुक्त, समावेशी व सुरक्षित मतदान कराने के लिए पूरे प्रदेश में आदर्श आचार संहिता प्रभावी है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आबकारी, आयकर, पुलिस एवं नार्कोटिक्स विभाग एवं अन्य प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा 01 मार्च से 04 मई, 2024 तक कुल 34037.76 लाख रुपये कीमत की शराब, ड्रग, बहुमूल्य धातुएं व नकदी आदि जब्त किये गये।

इसमें 3372.74 लाख रुपये नकद धनराशि, 4853.07 लाख रुपये कीमत की शराब, 22450.78 लाख रुपये कीमत की ड्रग, 2193.07 लाख रुपये कीमत की बहुमूल्य धातुएं एवं 1168.11 लाख रुपये कीमत की अन्य सामग्री जब्त की गयी। आबकारी, आयकर, पुलिस एवं नार्कोटिक्स विभाग एवं अन्य प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा 04 मई, 2024 को कुल 172.19 लाख रुपये कीमत की शराब, ड्रग व नगदी आदि जब्त की गई। इसमें 26.44 लाख रुपये नकद धनराशि, 37.87 लाख रुपये कीमत की 14462.05 लीटर शराब, 107.48 लाख रुपये कीमत की 360216.35 ग्राम ड्रग एवं 0.40 लाख रुपये कीमत की 702 अन्य सामग्री जब्त की गयी। 04 मई, 2024 को प्रमुख जब्ती में जनपद बिजनौर की नहटौर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 24 लाख रुपये अनुमानित कीमत की 3,00,000 ग्राम (300 किलोग्राम) ड्रग, जनपद वाराणसी की वाराणसी उत्तर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 20 लाख रुपये अनुमानित कीमत की 100 ग्राम ड्रग, जनपद अम्बेडकर नगर की अकबरपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 14.27 लाख रुपये अनुमानित कीमत की 71.35 ग्राम ड्रग तथा जनपद बरेली की मीरगंज विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 12 लाख रुपये अनुमानित कीमत की 4120 ग्राम ड्रग पकड़ी गयी।
विद्युत व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिये वर्कशाप का आयोजन,पावर सेक्टर के लिये अमृत कालःडॉ अशीष कुमार गोयल
लखनऊ। प्रदेश में विद्युत आपूर्ति बेहतर रहे इसके लिये आवश्यक है कि विद्युत कार्यो में प्रयोग होने वाले उपकरणों की गुणवत्ता बेहतर हो, उपकरण निर्धारित मानक के अनुरूप हों, उनका अनुरक्षण बेहतर हो, साथ ही इनके रखरखाव आदि बिन्दुओं पर विद्युत विभाग के अधिकारियों की बेहतर जानकारी हो। इन्हीं मुख्य बिन्दुओं पर आज उप्र पावर कारपोरेशन एवं ईमा (इंडियन इलेक्ट्रिकल एण्ड इलेक्ट्रकल एण्ड इलेक्ट्रॉनिक्स मैनूफैक्चर्स एसोशिएशन) के संयुक्त तत्वाधान में अधिकारियों का वर्कशाप कार्यक्रम आयोजित किया गया।

शक्ति भवन के 15वें तल पर आयोजित इस कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये उप्र पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष डॉ आशीष कुमार गोयल ने कहा कि प्रदेश विद्युत के क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति कर रहा है। इस बदलाव में विद्युत व्यवस्था विश्व स्तरीय एवं रिलायविल हो इसके लिये आवश्यक है कि जो भी उपकरण इसमें प्रयुक्त हो वे उच्च क्वालिटी नवीन तकनीक एवं मानक के अनुरूप हों तथा उनका सही ढ़ग से अनुरक्षण हो। अध्यक्ष ने कहाकि प्रदेश के ऊर्जा निगमों में अनुरक्षण माह सफलतापूर्वक मनाया गया है। हमारी योजना है कि 2024-25 तक सभी सब स्टेशनों में प्रोटेक्शन सिस्टम लग जाये। इसके लिये 1000 (एक हजार करोड) रूपये की व्यवस्था की गयी है। इसी तरह सभी क्षमता के ट्रांसफर्मरों में भी प्रोटक्शन सिस्टम अनिवार्य रूप से हो इस पर कार्य हो रहा है। इससे विद्युत व्यवस्था और बेहतर हो जायेगी, विद्युत आपूर्ति डिस्टर्ब नहीं होगी। विद्युत उपकरण, ट्रांसफार्मर तथा सबस्टेशन की छतिग्रस्तता के कारण विद्युत स्थानीय स्तर पर बाधित नहीं होगी। अध्यक्ष ने कहाकि पावर सेक्टर के लिये यह समय अमृतकाल है। पावर सेक्टर में पूरा बदलाव हो रहा है। पहले बिजली आती थी तब पता चलता था। अब जाती है तब पता चलता है। पहले बिजली रहती नहीं थी अब जाती नहीं है।

कार्यक्रम में स्विचगेयर, केबिल एवं कन्डक्टर तथा डिस्ट्रीव्यूशन ट्रांसफार्मर पर ईमा के विभिन्न सदस्यो ने प्रजेन्टेशन दिया गया। निदेशक वितरण जीडी द्विवेदी ने कहाकि क्वालिटी और वर्क मैनशिप में कैसे इम्प्रूव हो इस पर अध्यक्ष महोदय का लगातार प्रयास हो रहा है। यह वर्कशाप भी इसी के अन्तर्गत एक प्रयास है। कार्यक्रम को ईमा के आलोक कुमार तथा विनम्र अग्रवाल ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर प्रबन्ध निदेशन पंकज कुमार, निदेशक (कार्मिक प्रबन्धन एवं प्रशासन) केवी सिंह एवं निदेशक (वितरण) जीडी द्विवेदी सहित प्रदेश के उच्च अधिकारी उपस्थि थे।
पिछली घोटालेबाज सरकारों ने जनता का नहीं सिर्फ अपना हित सोचाः ऊर्जा मंत्री एके शर्मा
लखनऊ। आजमगढ़ ज़िले में गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के बिलयरियागंज में भाजपा के लोकसभा चुनाव के प्रत्याशी दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ और लालगंज विधानसभा अंतर्गत नगर पंचायत कटघर स्थित एक मैरिज हाल में भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी नीलम सोनकर के समर्थन में आयोजित बूथ सम्मेलन की शुरुआत प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने अबकी बार 400 पार, फिर एक बार मोदी सरकार के उदघोष के साथ की।

इस दौरान जिलाध्यक्ष भाजपा कृष्ण पाल, महामंत्री सुनील गुप्ता एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि केबिनेट मंत्री एके शर्मा व घनश्याम पटेल द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय, भारत माता व श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्रों पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। जिले के लालगंज लोकसभा के शगुन मैरिज हाल परिसर में बूथ समिति बैठक में नगर विकास मंत्री ने गांव चलो अभियान के तहत पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा जनता की समस्याओ की समीक्षा की। सरकार की महत्वाकांशी योजनाएं जनता तक कितनी पहुँच पाईं इस पर भी विचार किया।

श्री शर्मा ने कहा कि इस बार भी मोदी सरकार, तीसरी बार 400 पार के साथ मोदी सरकार। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री एके शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी बूथ सम्मेलन के माध्यम से बूथों पर पकड़ बनाकर अपने बूथ सबसे मजबूत के नारे को साकार करना चाहती है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का नारा है अपना बूथ सबसे मंजबूत। इस नारे को अगर कोई सार्थक बनाता है तो वह हमारा बूथ अध्यक्ष ही है। भाजपा कहती है कि बूथ जीता चुनाव जीता। बूथ को जीतने की जिम्मेदारी हमारे बूथ अध्यक्ष और उनकी कार्यकारणी पर होती है। बूथ अध्यक्ष संगठन की नींव हैं। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है, तो वह बूथ अध्यक्षों के कठिन परिश्रम से ही संभव होगा। हमारी पार्टी यह कहती है कि पहले मतदान फिर जलपान के संकल्प के साथ पहले वोटिंग करा लेनी है। कार्यकर्ताओं को मतदान के दिन ज्यादा से ज्यादा वोटिंग करानी होगी। उन्होंने बताया कि पिछली सरकारें घोटालेबाजों की सरकारें थीं। वे सिर्फ अपना और अपने परिवार का भला सोचती थीं। योजनाओं के लिए आई धनराशि का बंदरबाट किया जाता था। विकास के कार्य कभी भी धरातल पर आ ही नहीं पाते थे। लेकिन भाजपा अपने कार्यकर्ताओं का भी हित सोचती है। उदाहरण के तौर पर आप सभी मध्य प्रदेश एवं राजस्थान में मुख्यमंत्री के रूप में देख ही रहे हैं। ऊर्जा मंत्री ने बताया कि पिछली सरकारों में बिजली नहीं मिलती थी। बिजली उपलब्ध कराने में भेदभाव होता था। कुछ ही जिलों में लोगों को बिजली नसीब हो पाती थी। लेकिन अब पूरे प्रदेश में विद्युत की समान आपूर्ति हो रही है। जबसे मुझे ऊर्जा विभाग का दायित्व मिला है उत्तर प्रदेश में बिजली कि समस्या काफी हद तक कम हुई है। उन्होंने कहा कि मोदी जी के 10 वर्षों के शासनकाल में बिना भेदभाव के हर वर्ग, हर जाति के लोगों को स्वच्छ जल, मुफ्त राशन, सबको आवास, शौचालय, मुफ्त इलाज सहित अन्य कई लाभकारी योजनाओं का लाभ मिला हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के विजन का कोई सानी नहीं हैं। उनकी सोच गरीब के चूल्हे से लेकर आधुनिक विज्ञान के साथ चंद्रमा की धरती पर तिंरगा पहराने तक की है। प्रधानमंत्री जी का विजन विकसित भारत की गारंटी है और मोदी की गारंटी मतलब काम के सफलतापूर्वक पूरा होने की गारंटी है। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव, जिला प्रभारी मुराहू राजभर, लोकसभा प्रभारी घनश्याम सिंह पटेल, लोकसभा संयोजक विनोद राय, निवर्तमान जिलाध्यक्ष ऋषिकांत राय, विधानसभा प्रभारी हनुमंत सिंह, विधानसभा संयोजक प्रमोद राय, मंडल अध्यक्ष रजनीकांत त्रिपाठी, उमाकांत तिवारी, विक्रांत सिंह, राजेश सिंह, बृजेश राय आदि मौजूद रहे।
पुलिस विभाग ने  बरामद किए 8645 बिना लाइसेंसी शस्त्र, 8739 कारतूस, 2900.32 किलोग्राम विस्फोटक व 478 बम
लखनऊ। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन किया जा रहा है। 16 मार्च, 2024 को लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की निर्वाचन तिथियों की घोषणा के साथ ही प्रदेश में स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, भयमुक्त, प्रलोभनमुक्त, समावेशी व सुरक्षित मतदान कराने के लिए पूरे प्रदेश में आदर्श आचार संहिता प्रभावी है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुपालन में पुलिस, आयकर, आबकारी, नार्कोटिक्स एवं अन्य विभागों द्वारा कार्यवाही की जा रही है। सघन जॉच के लिए 464 अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट तथा 1799 चेक पोस्ट राज्य के भीतर संचालित हैं। 16 मार्च से 03 मई, 2024 तक पुलिस विभाग द्वारा अपराधिक व्यक्तियों के 536 लाइसेंसी शस्त्र जब्त किये गये। 4702 लाइसेंसी शस्त्रों के लाइसेंस निरस्त कर जमा कराये गये। इसी प्रकार शांति भंग की आशंका में सीआरपीसी के तहत निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए 26,59,724 लोगों को पाबन्द किये जाने हेतु नोटिस प्रेषित किये गये है, जिनमें से 23,07,089 लोगों को पाबन्द किया जा चुका है। इसके अतिरिक्त पुलिस विभाग द्वारा 8645 बिना लाइसेंसी शस्त्र, 8739 कारतूस, 2900.32 किलोग्राम विस्फोटक व 478 बम बरामद कर सीज किये गये। पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र बनाने वाले 3734 केन्द्रों पर रेड डाली गयी और 165 केन्द्रों को सीज किया गया। 03 मई, 2024 को पुलिस विभाग द्वारा अपराधिक व्यक्तियों के 01 लाइसेंसी शस्त्र का लाइसेंस निरस्त कर जमा कराया गया। सीआरपीसी के तहत निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए 25010 लोगों को पाबन्द किया गया। साथ ही 96 बिना लाइसेंसी शस्त्र, 89 कारतूस व 04 बम बरामद कर सीज किये गये। पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र बनाने वाले 58 केन्द्रों पर रेड डाली गयी और 03 केन्द्रों को सीज किया गया।
उत्तर प्रदेश में प्रवर्तन एजेन्सियों व उड़नदस्तों द्वारा अवैध शराब, नकदी आदि की जब्ती संबंधी निर्देशों का किया जा रहा कड़ाई से अनुपालन
लखनऊ। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि उत्तर प्रदेश में प्रवर्तन एजेन्सियों व उड़नदस्तों द्वारा अवैध शराब, नकदी आदि की जब्ती संबंधी आयोग के निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन किया जा रहा है।

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 16 मार्च, 2024 को लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की निर्वाचन तिथियों की घोषणा के साथ ही प्रदेश में स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, भयमुक्त, प्रलोभनमुक्त, समावेशी व सुरक्षित मतदान कराने के लिए पूरे प्रदेश में आदर्श आचार संहिता प्रभावी है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आबकारी, आयकर, पुलिस एवं नार्कोटिक्स विभाग एवं अन्य प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा 01 मार्च से 03 मई, 2024 तक कुल 33857.73 लाख रुपये कीमत की शराब, ड्रग, बहुमूल्य धातुएं व नकदी आदि जब्त किये गये। इसमें 3338.61 लाख रुपये नकद धनराशि, 4815.04 लाख रुपये कीमत की शराब, 22343.31 लाख रुपये कीमत की ड्रग, 2193.07 लाख रुपये कीमत की बहुमूल्य धातुएं एवं 1167.71 लाख रुपये कीमत की अन्य सामग्री जब्त की गयी। आबकारी, आयकर, पुलिस एवं नार्कोटिक्स विभाग एवं अन्य प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा 03 मई, 2024 को कुल 211.86 लाख रुपये कीमत की शराब, ड्रग व नगदी आदि जब्त की गई। इसमें 26.20 लाख रुपये नकद धनराशि, 47.68 लाख रुपये कीमत की 17961.07 लीटर शराब, 137.85 लाख रुपये कीमत की 89480.24 ग्राम ड्रग एवं 0.12 लाख रुपये कीमत की 6 अन्य सामग्री जब्त की गयी। 03 मई, 2024 को प्रमुख जब्ती में जनपद सोनभद्र की ओबरा (अ0जा0जा0) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 76.84 लाख रुपये अनुमानित कीमत की 3388 ग्राम ड्रग तथा जनपद सोनभद्र की राबर्ट्सगंज विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 32 लाख रुपये अनुमानित कीमत की 160 ग्राम ड्रग पकड़ी गयी।
उत्तर प्रदेश में प्रवर्तन एजेन्सियों व उड़नदस्तों द्वारा अवैध शराब, नकदी आदि की जब्ती संबंधी निर्देशों का किया जा रहा कड़ाई से अनुपालन
लखनऊ। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी, नवदीप रिणवा ने बताया कि उत्तर प्रदेश में प्रवर्तन एजेन्सियों व उड़नदस्तों द्वारा अवैध शराब, नकदी आदि की जब्ती संबंधी आयोग के निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन किया जा रहा है।

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 16 मार्च, 2024 को लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की निर्वाचन तिथियों की घोषणा के साथ ही प्रदेश में स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, भयमुक्त, प्रलोभनमुक्त, समावेशी व सुरक्षित मतदान कराने के लिए पूरे प्रदेश में आदर्श आचार संहिता प्रभावी है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आबकारी, आयकर, पुलिस एवं नार्कोटिक्स विभाग एवं अन्य प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा 01 मार्च से 30 अप्रैल, 2024 तक कुल 33557.50 लाख रुपये कीमत की शराब, ड्रग, बहुमूल्य धातुएं व नकदी आदि जब्त किये गये।

इसमें 3280.62 लाख रुपये नकद धनराशि, 4688.76 लाख रुपये कीमत की शराब, 22229.42 लाख रुपये कीमत की ड्रग, 2193.07 लाख रुपये कीमत की बहुमूल्य धातुएं एवं 1165.64 लाख रुपये कीमत की अन्य सामग्री जब्त की गयी। आबकारी, आयकर, पुलिस एवं नार्कोटिक्स विभाग एवं अन्य प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा 30 अप्रैल, 2024 को कुल 492.11 लाख रुपये कीमत की शराब, ड्रग व नगदी आदि जब्त की गई। इसमें 35.15 लाख रुपये नकद धनराशि, 55.24 लाख रुपये कीमत की 21016.17 लीटर शराब, 401.63 लाख रुपये कीमत की 49925 ग्राम ड्रग एवं 0.09 लाख रुपये कीमत की 05 अन्य सामग्री जब्त की गयी। 30 अप्रैल, 2024 को प्रमुख जब्ती में जनपद बरेली की फरीदपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 3.32 करोड़ रुपये अनुमानित कीमत की 6090 ग्राम ड्रग, जनपद पीलीभीत की पीलीभीत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 40.40 लाख रुपये अनुमानित कीमत की 202 ग्राम ड्रग, जनपद शाहजहांपुर की कटरा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 15 लाख रुपये अनुमानित कीमत की 300 ग्राम ड्रग पकड़ी गयी तथा जनपद सम्भल की सम्भल विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 10.80 लाख रुपये नकद पकड़े गये।
लोकसभा 35 लखनऊ में 4 नामांकन और 34 मोहनलालगंज लोकसभा में 3 नामांकन दाखिल
लखनऊ। सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर में लोक सभा सामान्य निर्वाचन व विधानसभा उप निर्वाचन 2024 के लिए नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। ज़िला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी लखनऊ सूर्य पाल गंगवार के द्वारा बताया गया कि लोकसभा 35 लखनऊ में 4 नामांकन और 34 मोहनलालगंज लोकसभा में 3 नामांकन दाखिल किए गए। इसके अतिरिक्त 35 लखनऊ लोकसभा में 23 नामांकन पत्रों का वितरण किया गया, 34 मोहनलालगंज (अज) लोकसभा में कुल 10 नामांकन पत्रों का वितरण और 173 लखनऊ पूर्व विधानसभा में उप निर्वाचन के लिए 6 नामांकन पत्रों का वितरण किया गया।
लोकसभावार दाखिल किए गए नामांकन पत्रों का विवरण : लोक सभा 35 लखनऊ

1. भारतीय जनता पार्टी से राजनाथ सिंह
2. सरवर पार्टी से सरवर अली
3. मेरा अधिकार राष्ट्रीय दल से कपिल मोहन चौधरी
4. हिंदू समाज पार्टी से गौरव वर्मा

लोक सभा 34 मोहनलालगंज
1. भारतीय जनता पार्टी से कौशल किशोर
2. राष्ट्रीय समाज पक्ष से श्री बृजेश कुमार विक्रम 3. पीपुल्स पार्टी आफ इंडिया (डेमोक्रेट) से श्याम लाल