मिर्जापुर के मंडलीय अस्पताल में मरीज के महिला तीमारदार के साथ छेड़खानी का प्रयास, कार्यवाही के नाम पर आश्वासन की घुटी
मिर्जापुर- सदैव सुर्खियों में बने रहने वाले मंडलीय अस्पताल में एक के बाद एक नया विवाद देखने को मिल रहा है। जिम्मेदार पद पर कार्यवाहक प्रशासक को पदाशीन करने के साथ ही मंडलीय अस्पताल का विवादों से नया रिश्ता जुड़ गया है। सूत्रों के अनुसार अस्पताल में काम करने वाले सफाई कर्मी ने मरीज़ के महिला तीमारदार से छेड़खानी करने का प्रयास किया हैं। जानकारी के अनुसार देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के दूबेपुर गांव से ईलाज कराने आई मरीज के महिला तीमारदार से अस्पताल के सफाईकर्मी ने दुष्कर्म करने का प्रयास किया, हालांकि तीमारदार के साथ मौजुद अन्य लोग मौके पर पहुंच गए जिससे की सफाईकर्मी ने महिला को प्रसाधन कक्ष में अंदर बंद करके रफूचक्कर हो गया।
बता दें कि बच्चा वार्ड के बेड नंबर 20 पर आदित्य मौर्या नाम के बच्चे का इलाज़ चल रहा था। साथ में मौजूद परिजनों में से महिला तीमारदार रोज़ की तरह नहाने के लिए वार्ड के शौचालय, स्नानागार में घुसी तो ड्यूटी पर मौजूद सफाईकर्मी ने महिला के साथ छेड़खानी जैसी हरकत शुरु कर दी। जिसका महिला ने विरोध किया तो आरोपी सफाईकर्मी बाहर से दरवाजा बंद कर मौके से फरार हो गया। अंदर बंद महिला का शोर शराबा सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और दरवाजा खोल कर महिला को बाहर निकाला तब जाकर महिला ने पुरा वाकया बताया है। मामले की जानकारी जैसे ही अस्पताल प्रशासन को लागी फौरन कार्यवाहक अधीक्षक डॉ तरूण सिंह मौके पर पहुंचकर महिला को अपने कार्यालय में ले गए और शिकायती पत्र लेकर कार्यवाही का आश्वासन देकर मामले को शांत कराया।
पुलिस को तहरीर न देने पर उठ रहा सवाल
मंडलीय अस्पताल में महिला के साथ हुऐ इस गम्भीर मामले की जानकारी लगते ही अस्पताल प्रशासन के हाथ पांव फूलने लगे थे। कार्यवाहक अधीक्षक डॉ तरूण सिंह मौके पर पहुंचकर महिला को ऊपर प्रमुख अधीक्षक कार्यालय ले गए। जहां महिला ने प्रमुख अधीक्षक को संबोधित शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की, हालांकि अस्पताल प्रशासन द्वारा शिकायती पत्र पर क्या कार्यवाही की गई ये जानने के लिए मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा आरबी कमल से जब दूरभाष पर वार्ता करने का प्रयास किया गया तो उनका फ़ोन नहीं रिसीव हुआ। वहीं अस्पताल चौंकी प्रभारी हरिशंकर यादव से मामले की जानकारी की गई तो उन्होंने बताया की सुबह एक महिला अस्पताल में कार्यरत एक सफाईकर्मी द्वारा छेड़खानी तथा शौचालय में बंद करने की शिकायत लेकर आई थी। जिसको लिखित तहरीर देने पर कार्यवाही के लिए बोला गया किंतु महिला द्वारा कोई लिखित तहरीर नहीं दिया गया जिससे की आरोपी के विरूद्ध कोइ विधिक कार्यवाही नहीं की जा सकी है।
May 05 2024, 18:31