नालंदा में दो बाइक की हुई आमने-सामने टक्कर में एक युवक की मौत, एक गंभीर रुप से घायल

नालंदा : जिले से एक बड़ी घटना सामने आई है। जहां अस्थावां थाना क्षेत्र मुस्तफ़ापुर गांव के मालती पेट्रोल पंप के निकट दो बाइक की सीधी टक्कर में एक बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रूप से ज़ख़्मी हो गया है। 

बताया जा रहा है कि मृतक अस्थावां के बलवापर गांव निवासी भरत भूषण उर्फ़ विनय कुमार का 18 वर्षीय पुत्र दिलखुश कुमार घर से बिहारशरीफ संत बाबा के मंदिर में पूजा करने जा रहा था। जबकि दूसरा बाइक सवार बिहारशरीफ से अस्थावां की ओर जा रहा था। तभी दोनों की तेज़ रफ़्तार बाइक असंतुलित होकर टकरा गई। 

घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के घायल को सदर अस्पताल बिहारशरीफ इलाज के लिए भेज मृतक के शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में जुट चुकी है। 

घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहरम मच गया। अचानक घर में चीखपुकार सुनकर आसपास के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी और पूरे गांव में मातम का माहौल क़ायम हो गया।

नालंदा से राज

नालंदा: लोकसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच लोदीपुर पंचायत की निर्विरोध उपमुखिया बनी संजू कुमारी

नालंदा: एक ओर जहां पूरे देश में लोकसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच नालंदा जिला के राजगीर प्रखंड के लोदीपुर पंचायत की संजू कुमारी निर्विरोध उपमुखिया बनी हैं। निर्वाचन की घोषणा के बाद उनके समर्थकों और ग्रामीणों ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया ।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि करीब दो महीना पहले वार्ड सदस्यों ने अविश्वास उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था। जिसमें फिर जनता की जीत है । 

इसी के आलोक में शनिवार को प्रखंड कार्यालय में बीडीओ की देखरेख में नये उपमुखिया के लिए चुनाव कराया गया। सदस्यों ने रंजू कुमारी को निर्विरोध पुनः उपमुखिया चुन लिया है। 

निर्वाचन के बाद बीडीओ कुमार ने उन्हें उपमुखिया का प्रमाण पत्र देते हुए पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी।

मुखिया इंदू देवी व उनके प्रतिनिधि बागीश भूषण ने बताया कि बैठक में भाग नहीं लेने का आरोप लगाकर पूर्व उपमुखिया के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था। शनिवार को बैठक में मौजूद सभी वार्ड सदस्यों ने रंजू कुमारी को उपमुखिया चुना। नयी उपमुखिया के नेतृत्व में पंचायत के विकास कार्यों को और गति मिलेगी। मौके पर अंशु देवी, धर्मशीला देवी, सोनू कुमार, विनोद यादव, नौशाद, जीतेन्द्र सिंह आदि मौजूद थे।

नालंदा - नवबिबाहिता की संदेहास्पद स्तिथि में मौत, मायके वाले जेवर की खातिर लगा रहे हत्या का आरोप

नालंदा थाना इलाके के तुलसीबीघा गांव में संदेहास्पद स्तिथि में महिला की मौत हो गई । मायके वाले जेवरात की खातिर हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं । 3 महीने पहले ही उसकी शादी हुई थी । वह पिछले 5 दिनों से अपनी ननद के यहां तुलसीबीघा में रह रही थी ।

मृतका सारे थाना इलाके के गिलानी भैरोबीघा गांव निवासी सन्नी पासवान की 18 वर्षीया पत्नी गौरी देवी है । 

मानपुर थाना इलाके के विशुनपुर निवासी मृतका के पिता विजेंद्र पासवान ने बताया कि शादी के बाद से ही जेवरात के लिए उस पर दबाव बना रहे थे । 5 दिन पहले जानबूझकर ननद अपने घर लेकर चली गई । जहरीला इंजेक्शन देकर उसकी हत्या कर दी और शव को ठिकाने लगाने के लिए जा रहे थे । इसी दौरान रेलवे गुमटी की समीप मायके वालों ने पकड़ कर पुलिस को इसकी सूचना दी । 

नालंदा थानाध्यक्ष निशि कुमार ने बताया कि बाजार जाने के दौरान लू लगने से मौत की बात ससुराल वालों द्वारा बताया जा रहा है । शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा ।।

सदर अस्पताल के एनिमल हाउस के समीप कचड़े में लगी आग , दमकल की टीम ने आग पर पाया काबू

नालंदा - बिहार शरीफ सदर अस्पताल परिसर स्थित ऑक्सीजन प्लांट के पास एनिमल हाउस में गुरुवार की दोपहर अचानक धुआं का गुब्बार उठने लगा। आग की गुब्बार को देख स्वास्थ्य कर्मियों में हड़कंप मच गया। 

सदर अस्पताल डीएस डॉक्टर अशोक कुमार ने बताया कि एनिमल हाउस में सदर अस्पताल के कूड़े कचरे को जमा किया जाता है। इसी कूड़े कचरे की ढेर में अचानक आग लग गई। एनिमल हाउस के कूड़े की ढेर में आग कैसे लगी यह जांच का विषय है। आग की गुब्बार के लपटे इतनी तेज थी कि आसपास के हरे-भरे पेड़ों को भी अपनी चपेट में ले लिया। 

अस्पताल उपाध्यक्ष डॉक्टर अशोक कुमार ने बताया कि एनिमल हाउस में डंप किए कचरे को नगर निगम को उठाने के लिए बार-बार कहा जाता है लेकिन नगर निगम कचरे को उठाती नहीं है। 

घटना की जानकारी मिलने पर दमकलकर्मी की टीम मौके पर पहुंचे इसके बाद आग की लपटों पर काबू पाया गया। जिस जगह पर यह आगलगी की घटना हुई है उसे जगह पर ऑक्सीजन प्लांट और बड़े जनरेटर भी रखा हुआ है।

नालंदा से राज

मामूली विवाद में बदमाशों ने किया फायरिंग और पथराव, मौके से खोखा और कारतूस बरामद

नालंदा - बिहार शरीफ में दिनदहाड़े बदमाशों ने मामूली विवाद में ताबड़तोड़ फायरिंग कर इलाके में दहशत फैला दी। मामला लहेरी थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 24 काशी तकिया मोहल्ले की है। मारपीट की घटना में काशी तकिया निवासी मो.अरशद जख्मी हो गया। वहीँ मोहल्ले का रहने वाला राजा भी मामूली रूप से चोटिल हो गया है। 

क्या बताया जख्मी

घटना के संबंध में मोहम्मद अरशद ने बताया कि नगर थाना के कागजी मोहल्ला निवासी शाहनबाज ट्रिपल लोड बाइक पर सवार होकर मोहल्ले से गुजर रहा था। एक दिन पूर्व ही मोहल्ले में पीसीसी ढलाई की गई थी। जिसके कारण आने जाने के लिए लोगों को रोका जा रहा था। जब उसने और कुछ अन्य लोगों ने शाहनबाज को उक्त रास्ते से जाने से मना किया तो वह गाली गलौज पर उतर आया और फोन कर अन्य साथियों को मौके पर बुला लिया। सभी बदमाश चेहरे को नकाब से ढके हुए था। एवं हरवे हथियार से लैस था। अचानक उन लोगों के द्वारा फायरिंग की जाने लगी।

बदमाशों के द्वारा 25 राउंड की गई फायरिंग

मोहल्ले वासियों ने बताया कि 2 दर्जन से अधिक बदमाशों के द्वारा करीब 25 राउंड फायरिंग की गई। अचानक बदमाशों के द्वारा फायरिंग किए जाने से सभी लोग अपने-अपने घरों में दुबक गए। फायरिंग और गाली गलौज करते हुए सभी बदमाश मौके से फरार हो गए। 

पुलिस को मिली कारतूस

गोलीबारी की सूचना मिलते हैं दलबल के साथ लहेरी थाना अध्यक्ष रंजीत कुमार रजक घटनास्थल पर पहुंचे जहां मौके से एक खोखा भी बरामद किया गया है। लहेरी थाना अध्यक्ष ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। कुछ बदमाशों के नाम भी सामने आए हैं। जिनकी पहचान स्थापित कर पुलिस कार्यवाही में जुट गई है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।

नालंदा से राज

संदेहास्पद स्थिति में युवक की मौत, शव के पास मिला ब्राउन शुगर का इंजेक्शन , पत्नी ने कहा अक्सर करते थे नशा*

नालंदा : जिले के लहेरी थाना इलाके के रामचंद्रपुर गैरेज के समीप ऑटो पर बेहोशी की हालत में युवक को देख लोगों ने इसकी सूचना परिवार वालो को दिया । मौके पर पहुंचे परिवार वालों ने आनन फानन में उसे इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल लाए। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। युवक दीपनगर थाना इलाके के अनिल साव का 28 वर्षीय पुत्र अखिलेश कुमार है । मौत की पुष्टि होते ही परिवार में चीख पुकार मच गई । युवक रामचंद्रपुर मंडी में फल बेचने का काम करता था। पत्नी पूजा कुमारी ने बताया कि सुबह 3 बजे मंडी जाने की बात कह घर से निकले थे । बार बार मना करने पर भी अक्सर नशा किया करता थे । सुबह 7 बजे फोन कर लोगों ने बताया कि टेंपो पर बेहोशी की हालत में है। वहां पर न तो बाइक था न ही मोबाइल और पॉकेट में पैसा । पास में इंजेक्शन और पुड़िया भी फेंका हुआ था । नालंदा से राज मौत की पुष्टि होने के बाद परिजन बिना पोस्टमार्टम कराए शव को घर लेकर चले गए। लहेरी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार रजक ने बताया कि इस संबध में किसी ने कोई जनाकारी नहीं दी है । नालंदा से राज
नालंदा - सड़क हादसे में तीन की गई जान , परिवार में मचा चीख पुकार

नालंदा जिले के तीन अलग-अलग थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में तीन लोगों की जान चली गई । घटना कल्याणबीघा, नूरसराय और गिरियक थाना क्षेत्र में घटी है। संबंधित थाना पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया है ।

पहली घटना कल्याणबीघा थाना के सागरपर गांव में घटी है । जहां दोस्त के साथ पटना से बाइक पर घर लौट रहे युवक ने सड़क किनारे खड़ी ट्रेक्टर के डल्ला में टक्कर मार दिया । जिससे बाइक सवार हसनपुर निवासी धर्मेद्र पासवान का 21 वर्षीय पुत्र अमित कुमार उर्फ मुटुर कुमार है । जबकि जख्मी का इलाज निजी क्लीनिक चल रहा है । 

दूसरी घटना नूरसराय थाना इलाके के नीरपुर गांव में घटी है । जहां एक सप्ताह पहले ससुराल जाने के दौरान टेंपो से गिरकर अधेड़ जख्मी हो गया था। इलाज के दौरान मंगलवार को उसकी मौत हो गई । मृतक श्री थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव निवासी 45 वर्षीय विजय रविदास है ।

जबकि तीसरी घटना ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी जिससे बाइक पर सवार दंपति गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं । स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें इलाज के लिए पावापुरी मेडिकल कॉलेज लाया गया जहां चिकित्सक ने पति को मृत घोषित कर दिया । मृतक कादरगंज निवासी आनंद प्रसाद है। दंपति पावापुरी मेडिकल कॉलेज से इलाज करा कर वापस अपने घर लौट रहे थे । इसी दौरान यह हादसा हुआ ।

भीषण गरमी और हीट वेव का सब्जियों और फसलों पर असर, कम उपज से आसमान छूने लगी कीमत

नालंदा : तेज पछुआ हवा और लू के प्रकोप ने बिहार के किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। गरम तूफानी हवाओं और भीषण गर्मी से सब्जी की फसलें झुलस और सूखकर बर्बाद हो रही हैं।

हरी सब्जियों की उपज कम होने से बाजार में इनके दाम बढ़ गए हैं। बिहारशरीफ सब्जी मंडी में टमाटर ₹10 किलो, परवल ₹40 किलो, बैगन ₹50 किलो और भिंडी ₹30 किलो बिक रहे हैं। अभी मंडी में ज्यादातर लोकल सब्जियां ही आ रही हैं।

किसानों का कहना है कि लू और गर्मी से खेतों में ही सब्जियां सूख गई हैं। बार-बार सिंचाई से लागत बढ़ रही है। पैदावार कम होने की आशंका है। किसानों को सब्जी बेचने पर कम दाम मिल रहा है।

सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि गर्मी की वजह से उन्हें भी नुकसान हो रहा है। खेतों में उपजने वाले फसल की मात्रा कम हो गई है। हवा और लू के कारण फसल का सही तरीके से विकास नहीं हो पा रहा है। बिक्री भी कम हो गई है।

बिहारशरीफ सब्जी मंडी में धनिया बेच रहे मोहम्मद फिरोज का कहना है कि गर्मी की वजह से धनिया की उपज को काफी नुकसान पहुंचा है। लू चलने के कारण धनिया खेत में ही सूख जा रहा है। जिसकी वजह से बिक्री भी कम हो गई है। 

नालंदा से राज

कार की टक्कर से जख्मी बाइक सवार की इलाज के दौरान मौत, परिवार मे कोहराम

नालंदा : जिले के करायपरसुराय थाना क्षेत्र के चंदकुरा पेट्रोल पम्प के समीप हिलसा-फतुहा मार्ग पर रविवार की शाम में कार की टक्कर से बाइक सवार जख्मी अधेड़ की मौत इलाज के दौरान आज सोमवार को हो गया।मृतक एकंगरसराय के रसलपुर चम्हेड़ा निवासी स्व० शिव वरण राम का 45 वर्षीय पुत्र सुनील कुमार है | 

परिजन ने बताया कि वे राजमिस्त्री का काम करते थे| इसी सिलसले में बाइक से पटना जा रहे थे। तभी विपरीत दिशा से आ रही कार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। इससे वे गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे| 

थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने बताया कि बाइक व कार को जब्त कर लिया गया है। शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजन के हवाले कर दिया गया है|

नालंदा से राज

भाई से झगड़ा के बाद बड़ी बहन ने खाई जहर, इलाज के दौरान मौत

नालंदा : जिले से एक बड़ी घटना सामने आई है। जहां मामूली विवाद में भाई बहन के झगड़े के बाद बड़ी बहन ने गुस्से में जहर खाकर जान दे दी। मृतका शेखपुरा जिला के बेगमपुर गांव निवासी ब्रह्मदेव यादव की 15 वर्षीया पुत्री गायत्री कुमारी हैं। 

परिजन ने बताया कि रविवार की शाम छोटे भाई से पढ़ाई को लेकर आपस में झगड़ा की और दोनो ने एक दूसरे के साथ मारपीट किया। इसके बाद वह गुस्से में आकर अनाज के लिए रखा कीटनाशक दवा खा ली। तबियत बिगड़ने पर आनन फानन में परिजन इलाज के लिए बिहारशरीफ के निजी क्लीनिक में भर्ती कराया जहां आज सोमवार को मौत हो गई। 

लहेरी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार रजक ने बताया कि यूडी केश दर्ज कर पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजन के हवाले कर दिया गया है।

नालंदा से राज