फैजाबाद संसदीय क्षेत्र के लिए 23 नामांकन किए गए
अयोध्या :अयोध्या - फैजाबाद संसदीय क्षेत्र के लिए शुक्रवार को सात प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। शुक्रवार को नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन था। इसके साथ ही अब तक 23 प्रत्याशियों द्वारा 37 सेटों में अपना अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के पांचवें चरण में होने वाले चुनाव के लिए 26 अप्रैल को नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई। शनिवार को नाम निर्देशन पत्रों की जांच की जाएगी। प्रत्याशियों द्वारा नाम वापसी की कार्यवाही सोमवार को की जायेगी, जिसके पश्चात चिह्न आवंटन किया जायेगा।
जनपद में मतदान 20 मई को तथा मतगणना 04 जून को की जायेगी। अब तक भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी लल्लू सिंह द्वारा 4 सेट में, समाजवादी पार्टी प्रत्याशी अवधेश प्रसाद ने 4 सेट में, बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी सच्चिदानन्द, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी प्रत्याशी अरविन्द सेन ने 3-3 सेट में नामांकन दाखिल किया। इसी क्रम में मौलिक अधिकार पार्टी प्रत्याशी कंचन यादव, लोकतांत्रिक लोक राज्यम पार्टी प्रत्याशी अश्विनी कुमार पांडेय ने 02 सेट में, जन जनवादी पार्टी प्रत्याशी संदीप कुमार सिंह तथा निर्दलीय प्रत्याशी अरुण कुमार ने 02 सेट में नामांकन दाखिल किया।
इसी तरह से अखिल भारतीय परिवार पार्टी प्रत्याशी रूद्र प्रताप सिंह, पूर्व सैनिक आल इंडिया दलित एवं निर्बल पार्टी प्रत्याशी सत्य प्रकाश यादव, भारत महापरिवार पार्टी प्रत्याशी अम्बरीष देव गुप्ता, बहुजन मुक्ति पार्टी प्रत्याशी फरीद सलमानी, राष्ट्रीय जनशक्ति समाज पार्टी प्रत्याशी अनिल कुमार, भारतीय जन-जन पार्टी प्रत्याशी राजितराम, अखिल भारतीय कल्याण पार्टी प्रत्याशी जगत सिंह, आदर्शवादी कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी बृजेन्द्र दत्त त्रिपाठी, राष्ट्रीय परिवर्तन दल प्रत्याशी सुनील कुमार भट्ट तथा निर्दलीय प्रत्याशी कृष्ण कुमार, लालमणि, पवन कुमार तिवारी, राम प्रहलाद, रामपाल व बृजभूषण द्विवेदी ने एक-एक सेट में अपना नामांकन दाखिल किया।
May 04 2024, 20:19