चार और स्कूल-कॉलेज मिले अवैध, बेसिक न इंटर की मान्यता*
अयोध्या : जिले में शुक्रवार को भी चले जांच अभियान में पूराबाजार क्षेत्र में चार स्कूल और कॉलेज अवैध मिले। इनमें से सभी कोचिंग का रजिस्ट्रेशन करा कर हाईस्कूल और इंटरमीडिएट कॉलेज चला रहे हैं। वहीं गुरुवार को पकड़े हुए सभी चार अवैध कॉलेजों को तत्काल प्रभाव से बंद करने के निर्देश दिए गए हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. राजेश कुमार आर्या के निर्देश पर शुक्रवार को भी जांच अधिकारी डॉ. बसंत कुमार ने पूराबाजार ब्लॉक क्षेत्र में जांच अभियान चलाया।
इसमें स्कूल और कॉलेजों में भारी अनियमितताएं मिली। जांच अधिकारी द्वारा डीआईओएस को भेजी गई रिपोर्ट में बताया गया है कि नारायण पब्लिक स्कूल शहनवा कोचिंग में पंजीकृत मिला। जिसकी अवधि भी वर्ष 2002 में समाप्त हो चुकी है। वहीं केएलडब्लू विधा मंदिर शमशुददीनपुर भी अवैध रूप से संचालित मिला। यहां बेसिक और माध्यमिक दोनों की मान्यता नहीं पाई गई। छात्र उपस्थिति पंजिका और अन्य अभिलेख भी नहीं मिले। ओम प्रकाश विद्या मंदिर दर्शननगर पूराबाजार में भी मान्यता नहीं मिली। कॉलेज को लेकर कोई भी अभिलेख नहीं मिला। आरएलवी इंटर कॉलेज भी अवध कोचिंग संस्थान के नाम से संचालित मिला। यहां भी कोई अभिलेख नहीं मिले।
जांच अधिकारी ने बताया कि रिपोर्ट जिला विद्यालय निरीक्षक को सौंप दी गई है।जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के प्रभारी प्रदीप कुमार ने शुक्रवार को बताया कि गुरुवार को जांच में अवैध पाए गए जय हिंद एकेडमिक इंटर कॉलेज सिघोरिया, बाबा दूधनाथ लघु माध्यमिक विद्यालय नेव कबीरपुर, सीआरटी पब्लिक स्कूल खजुरावर, ग्रामोदय किसान इंटर कॉलेज पिलखावा को बंद करने के निर्देश दिए गए हैं। सभी के प्रबंधक और प्रधानाचार्य को नोटिस जारी कर जवाब देने के लिए कहा गया है। जवाब न देने पर अन्य वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
May 04 2024, 20:16