विधायक अभय सिंह की पत्नी और पिता की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हुए लोग

अयोध्या।

विधायक अभय सिंह की पत्नी सरिता सिंह और पिता भगवान बख्श सिंह के नेतृत्व में दर्जनों लोगों ने भाजपा की सदस्यता की ग्रहण, विवेक सिंह बोनी के नेतृत्व में भाजपा में लोग हुए शामिल, सदाशिव शुक्ला, सौरभ सिंह, पिंकू सिंह, दिलीप तिवारी, आयुष सिंह, पीयूष पांडे, राजीव सिंह, आदित्य सिंह व अजय जायसवाल हुए शामिल, अंबेडकरनगर लोकसभा के गोसाईगंज विधानसभा के तारुन में हुआ कार्यक्रम, भाजपा से रितेश पांडे हैं प्रत्याशी, इस मौके पर प्रदेश के मंत्री दया शंकर सिंह व प्रत्याशी रितेश पांडे भी मौजूद रहे।

गन्ने की सिंचाई कर रहे किसान पर सांड ने किया हमला

मिल्कीपुर अयोध्या

गन्ने की सिंचाई कर रहे किसान पर सांड ने हमला कर दिया। सांड के हमले से वृद्धि किसान गंभीर रूप से घायल हो गया परिजनों ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था । चर्चा है कि उपचार दौरान मौत हो गई।

लोगो का कहना था कि मिल्कीपुर तहसील अंतर्गत थाना कुमारगंज क्षेत्र के पारा धमथुवा पूरे ज्वाला सूबेदार गांव निवासी किसान सत्य नारायण मिश्रा पुत्र पाटनदीन (80) दो दिन पूर्व गन्ने की सिंचाई करने के बाद पाइप को बटोर रहे थे तभी छुट्टे मवेशियों का झुंड गन्ने के खेत में घुस गया। किसान खेत में घुसे जानवरों को बाहर निकलने लगा तभी एक सांड हमला कर दिया।

हमले में कृषक सत्य नारायण मिश्रा गंभीर रूप से घायल हो गए चिखने चिल्लाने पर जब ग्रामीण दौड़े तो सांड पास से निकल गया। परिजन उपचार करने के लिए सौ शैय्या अस्पताल कुमारगंज ले गए। जहां पर तैनात डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करते हुए हालत गंभीर देख जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया था। बताया जाता है कि जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत ह गई।

किसान के मौत की जानकारी मिलने पर लेखपाल महेंद्र तिवारी ने घटना की रिपोर्ट बनाकर तहसील प्रशासन को सौंप दिया है। तहसीलदार प्रदीप कुमार सिंह का कहना है कि पीड़ित परिवार का हर संभव मदद की जाएगी।

वही ग्रामीणों का कहना है कि खंड विकास अधिकारी समेत तहसील प्रशासन से क्षेत्र में घूम रहे मवेशियों को पकड़ने के लिए कहा जाता रहा। लेकिन संबंधित कर्मचारी अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दिए जिससे किसान की जान चली गई। ग्रामीणों का कहना है कि यह सांड कई लोगों को मारकर घायल कर चुका है। यदि इसको प्रशासन द्वारा नहीं पकड़ा गया तो किसी दिन और किसी को मौत के घाट उतार देगा।

अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आगमन की तैयारी पूरी

अयोध्या

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रोड शो को लेकर भाजपा ने जनसम्पर्क की गति को तीव्र कर दिया है। पार्टी के सभी जनप्रतिनिधि व पदाधिकारी समाज के विभिन्न वर्गो को कार्यक्रम में आमंत्रित करने को लेकर चलाये जा रहे अभियान में लगे रहे। शनिवार की सुबह भाजपा ने प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर जनसम्पर्क व स्वच्छता अभियान चलाया।

सांसद लल्लू सिंह ने छोटी देवकाली, महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने राम जन्म भूमि गेट, विधायक वेद गुप्ता ने लता चौक, सहित अन्य पदाधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों ने पीएम के रोड शो को लेकर जनसम्पर्क व स्वच्छता अभियान चलाया।

इस दौरान सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि रामनगरी में होने वाले प्रधानमंत्री के रोड शो को लेकर आम जनता भीतर उत्साह व उल्लास का भाव है। रामनगरी गरीब कल्याण की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने वाले देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अभूतपूर्व स्वागत का गवाह बनने जा रहा है। जनसम्पर्क के दौरान मिल रहा लोगो का अपार समर्थन मिल रहा है। क्षेत्रीय महामंत्री व महानगर प्रभारी विजय प्रताप सिंह ने कहा कि भाजपा जनसम्पर्क के माध्यम लोकसभा क्षेत्र के प्रत्येक बूथ पर लोगो को कार्यक्रम के लिए आमंत्रित कर रही है। पार्टी के सभी पदाधिकारी इसमें अपना योगदान दे रहे है। कार्यक्रम की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी ने कहा कि प्रधानमंत्री का आगमन और रोड शो में उन्हें अपने समक्ष पाना, हर राष्ट्रवादी के लिए भाव विभोर करने वाला पल है। रामनगरी का प्रत्येक व्यक्ति इस आयोजन से जुड़ गया है। जनता के भीतर आयोजन में शामिल होने की आतुरता इसका परिचायक है। विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि गरीब कल्याण की योजनाओं से अंतिम व्यक्ति के उत्थान की परिकल्पना को साकार किया गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का रोड शो अभूतपूर्व होगा।

महानगर, मंडल, शक्तिकेन्द्र, पार्षद, बूथ समिति के पदाधिकारी व्यापक स्तर पर स्वच्छता अभियान के साथ लोगों को रोड-शो के लिए आमंत्रित कर रहें है।

अंबेडकरनगर लोकसभा से रितेश पांडे का हुआ नामांकन

अयोध्या।आज 55, लोकसभा क्षेत्र अंबेडकरनगर के भाजपा प्रत्याशी रितेश पांडे के नामांकन सभा, रोड शो में खब्बू तिवारी के सम्मिलित होने के उपरांत रितेश पांडे समर्थन में आयोजित विशाल जनसभा को मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी सिंह, कैबिनेट मंत्री उप्र सरकार एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष निषाद पार्टी डॉ संजय निषाद, मंत्री परिवहन उप्र सरकार दया शंकर के साथ सम्बोधित कर उपस्थित जनमानस से रितेश पाण्डेय के पक्ष में मतदान कर नरेन्द्र मोदी को पुनः प्रधानमंत्री बनाने का आग्रह किया ।

जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने दी जानकारी

अयोध्या( जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के पंचम चरण में समाविष्ट 54-फैजाबाद संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के नामांकन प्रक्रिया के तहत दिनांक 26 अप्रैल 2024 से 03 मई 2024 तक कुल 23 प्रत्याशियों द्वारा 37 सेट में नामांकन दाखिल किये गये। उन्होंने बताया कि आज नाम निर्देशन का अंतिम दिन था कल दिनांक 04 मई 2024 को नाम निर्देशन की संवीक्षा की जायेगी तथा प्रत्याशियों द्वारा नाम वापसी की कार्यवाही दिनांक 06 मई 2024 को की जायेगी, जिसके पश्चात चिन्ह आवंटन किया जायेगा। जनपद में मतदान दिनांक 20 मई 2024 को तथा मतगणना दिनांक 04 जून 2024 को की जायेगी। 

          जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि 54-फैजाबाद सामान्य लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के तहत भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी लल्लू सिंह द्वारा 4 सेट में, समाजवादी पार्टी प्रत्याशी अवधेश प्रसाद ने 4 सेट में, बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी सच्चिदानन्द, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी प्रत्याशी अरविन्द सेन ने 3-3 सेट में नामांकन दाखिल किया। इसी क्रम में मौलिक अधिकार पार्टी प्रत्याशी कंचन यादव, लोकतांत्रिक लोक राज्यम पार्टी प्रत्याशी अश्विनी कुमार पांडेय ने 02 सेट में, जन जनवादी पार्टी प्रत्याशी संदीप कुमार सिंह तथा निर्दलीय प्रत्याशी अरुण कुमार ने 02 सेट में नामांकन दाखिल किया।

अखिल भारतीय परिवार पार्टी प्रत्याशी रूद्र प्रताप सिंह, पूर्व सैनिक आल इंडिया दलित एवं निर्बल पार्टी प्रत्याशी सत्य प्रकाश यादव, भारत महापरिवार पार्टी प्रत्याशी अम्बरीष देव गुप्ता, बहुजन मुक्ति पार्टी प्रत्याशी फरीद सलमानी, राष्ट्रीय जनशक्ति समाज पार्टी प्रत्याशी अनिल कुमार, भारतीय जन-जन पार्टी प्रत्याशी राजितराम, अखिल भारतीय कल्याण पार्टी प्रत्याशी जगत सिंह, आदर्शवादी कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी बृजेन्द्र दत्त त्रिपाठी, राष्ट्रीय परिवर्तन दल प्रत्याशी सुनील कुमार भट्ट तथा निर्दलीय प्रत्याशी कृष्ण कुमार, लालमणि, पवन कुमार तिवारी, राम प्रहलाद, रामपाल व बृजभूषण द्विवेदी ने एक-एक सेट में अपना नामांकन दाखिल किया।

अयोध्या महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने किया जनसंपर्क

अयोध्या।अयोध्या में पांच मई को रोड शो में शामिल होने आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए जनसंपर्क तेज हुआ है।

इस अवसर पर महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने दल बल के साथ व्यापक रूप से जनसंपर्क तेज किया हुआ है ।

इग्नू अध्ययन केन्द्र ने श्रमिको एवं ग्रामीणों के लिए चौपाल का आयोजन किया

अयोध्या।डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के इग्नू अध्ययन केंद्र व इग्नू क्षेत्रीय केंद्र लखनऊ के संयुक्त संयोजन में बिहारीपुर मसौधा स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में उन्नत भारत अभियान के तहत चैपाल का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक इग्नू क्षेत्रीय केंद्र लखनऊ डॉ. मनोरमा सिंह की उपस्थित में श्रमिको, ग्रामीणों, तथा विद्यालय के छात्र-छात्राओं के लिए प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमे केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं एवं श्रमिक दिवस से सम्बंधित प्रश्न पूछे गए एवं समाधान करते हुए प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।

कार्यक्रम में सहायक क्षेत्रीय निदेशक लखनऊ के डॉ. कीर्ति विक्रम सिंह ने नाबार्ड तथा ग्रामीण बैंक एवं केंद्र सरकार द्वारा संचालित पी.एम. विश्वकर्मा योजना, स्वरोजगार योजना एवं ग्रामीण महिलाओं के लिए संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी साझा की।

इग्नू अध्ययन केंद्र, अयोध्या के समन्वयक डॉ. हिमांशु शेखर सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा ग्रामीणों एवं श्रमिको के लिए चलाई जा रही योजनाओ से परिचित कराना है। पूर्व माध्यमिक विद्यालय बिहारीपुर के प्रधानाचार्य ब्रिजेश कुमार सिंह ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम से ग्रामीणों के मध्य सूचना का संचार होगा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय की सहायक अध्यापिका कल्याणी पाणी, माला नाग आर्य, संध्या पाण्डेय, पूजा सिंह, कजली श्रीवास्तव एवं अनुदेशक मनोज कुमार का सराहनीय योगदान रहा। इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी डॉ. श्रीष अस्थाना, डॉ. रामजीत सिंह यादव, सूरज सिंह, धर्मेन्द्र कुमार सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं ग्रामीण श्रमिक मौजूद रहे।

सोहावल ब्लॉक के पूर्व ब्लाक प्रमुख फिरदौस खान ने सरकारी गौशाला में किया भूसा दान

सोहावल अयोध्या।सोहावल ब्लॉक अन्तर्गत ग्राम सभा बैदरापुर स्थित सरकारी गौ आश्रय स्थल (गौशाला) में पशुओं के भोजन हेतु सोहावल ब्लॉक के पूर्व ब्लाक प्रमुख फिरदोस खान ने 35 क्विंटल भूसा उपलब्ध कराया है। ज्ञात हो कि सोहावल ब्लाक के पूर्व प्रमुख फिरदोस अहमद खान बीकापुर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी रहे हाजी फिरोज़ खान उर्फ गब्बर के छोटे भाई हैं, जो समाज सेवा में सक्रिय रहते हैं प्रत्येक वर्ष पशुओं के चारा हेतु दान स्वरूप भूसा उपलब्ध कराते हैं।

इस मौके पर उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी सोहावल डाक्टर मनोज कुमार, सदस्य क्षेत्र पंचायत मोहम्मद आमिल खान, नफीस खान प्रमुख रूप से मौजूद रहे ।

भागवत कथा से श्रोता गण हुए भावविभोर

बीकापुर अयोध्या ।चौरे बाजार पुलिस चौकी क्षेत्राअंतर्गत परोमा गांव में चल रही साप्ताहिक भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के व्यास पीठाधीश्वर आचार्य पंडित अमर देव तिवारी अपनी अमृत मई वाणी की वर्षा करते हुए संगीत मई कथा के माध्यम से सुखदेव द्वारा कही कथा से जिस तरह राजा परीक्षित को मोक्ष दिलाई थी उसी तरह प्रमुख यजमान पंडित सुरेंद्र तिवारी एवं पत्नी श्रीमती यशोदा देवी को मोक्ष की प्राप्ति का प्रयास करना बताते हुए आचार्य श्री तिवारी हिरण्या कश्यप को भक्ति से मिली शक्ति के दुरुपयोग एवं बढ़ी असुरी शक्ति का विस्तार से वर्णन करने के साथ उनके पुत्र के रूप में जन्मे प्रहलाद की भक्ति और नारायण- नारायण के जाप से मिली शक्ति को बताते हुए।

हिरण्या कश्यप द्वारा बार-बार प्रहलाद को करने का प्रयास असफल होते होलिका के वरदान मिले रहने के बाद भी अपने भक्त की रक्षा किस तरह से भगवान करते हैं। इसे बताते हुए आचार्य श्री तिवारी की बातों को सुनकर श्रोतागण भक्ति के रस से शराबोर होकर प्रभु के द्वारा भक्तों के कल्याण को सोच कर प्रभु की भक्ति में डुबकी लगाने लगे। आचार्य श्री तिवारी की स्वरचित गीत देना है तो दीजिए जनम-जनम का साथ पर श्रोतागण भाव विभोर होकर नाचने के लिए मजबूर होते कथा सुनने वाले देखे गये हैं।भागवत कथा से प्रभावित होकर प्रतिदिन लोगों की कथा श्रवण करने की संख्या बढ़ती हुई हजारों पर पहुंचती जा रही है। कथा से प्रभावित होकर हिंदू वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष विनोद सिंह, महासचिव राजन सिंह ,जिला सचिव अयोध्या संतोष दुबे अपनी लाव लश्कर के साथ पहुंचकर घंटो कथा श्रवण किया। तथा व्यास पीठाधीश्वर आचार्य श्री तिवारी की कथा से प्रभावित होकर श्री तिवारी को माला पहनकर तथा अंग वस्त्र भेंट करने के बाद राधा कृष्ण का स्मृति चिन्ह भेंट करके आशीर्वाद प्राप्त किया। तथा इसी तरह की कथा से सनातन धर्म का विकास एवं विस्तार होना कहते हुए। प्रदेश अध्यक्ष विनोद ने आयोजन की भूरि-भूरि प्रशंसा करते रहे हैं।

उक्त कथा में आने वाले भक्तगणों को सम्मानजनक स्थान देते राजेंद्र तिवारी, धर्मराज तिवारी ,राम लखन तिवारी, जनार्दन तिवारी ,अनिल तिवारी ,अशोक तिवारी ,एवं रिस्तेदार आदि परिवार के लोग कथा श्रवण करने वाले भक्तों भक्तजनों की सेवा में लग कर श्रोता गणों को उचित स्थान पर बैठाते रहे है।

अयोध्या में प्रधानमंत्री का अवध की लोक संस्कृति, स्वास्तिवाचन व शंखनाद से होगा स्वागत

अयोध्या।अवध की लोक संस्कृति, बटुकों के स्वास्तिवाचन व शंखनाद से प्रधानमंत्री का रोड शो में अभिवादन किया जाएगा। महिलाओं द्वारा आरती उतारा जाएगी। रोड-शो के मार्ग में पड़ने वाले मठ-मंदिरों तथा घरों की छतों से रोड-शो पर पुष्प वर्षा की जाएगी।

मार्ग की रेलिंग को फूलों से सजाया जाएगा। रोड शो को लेकर भाजपा ने जोर-शोर तैयारियां शुरू कर दी है। जिसके लिए भाजपा पदाधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों ने जनसंपर्क प्रारम्भ कर दिया है। तैयारियों को लेकर अयोध्या धाम में वहां के पार्षदों तथा पदाधिकारियों तथा लोक सभा चुनाव कार्यालय में अयोध्या कैंट के पार्षदों व पदाधिकारियों की बैठक की गई।

पीएम के रोड शो को लेकर स्वागत कर्ताओं को 40 वर्गों में बांटा गया है।

जिसमें धर्माचार्य, संत महंत, बटुक, संस्कृत महाविद्यालय के छात्र, शिक्षक, योग प्रशिक्षक, चिकित्सक, अधिवक्ता, किसान, महिला, पूर्व सैनिक, व्यापारी, शिक्षण संस्थानों के प्रबंधक प्रधानाचार्य, नवमतदाता छात्र, एनजीओ, स्वयं सहायता समूह, दुर्गा पूजा, रामलीला व गणेश पूजा की समितियों सहित अन्य वर्गो में बांटा गया है। कुल 40 ब्लाक बनेंगे जिसमें लाइटिंग, साउंड तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होता रहेगा ।

लोक सभा चुनाव कार्यालय में आयोजित बैठक के दौरान सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि अयोध्या से पूरे विश्व में आध्यत्मिक उर्जा का संचार होता है। डबल इंजन की सरकार ने अयोध्या का अभूतपूर्व विकास करते हुए इसे विश्व की आध्यात्मिक राजधानी के रूप में स्थापित किया है। इस कारण हम सभी की जिम्मेदारियां बढ़ जाती है। रोड शो ऐतिहासिक हो इसके लिए पूर्ण उर्जा के साथ कार्यकर्ता जुट जाएं।

क्षेत्रीय महामंत्री व महानगर प्रभारी विजय प्रताप सिंह ने कहा कि रोड शो के दौरान पदाधिकारी तैयारियां में जुट जाएं। रोड शो में सभी बूथों की उपस्थिति रहे इसके लिए व्यापक स्तर पर जनसम्पर्क कर लोगों को कार्यक्रम के लिए आमंत्रित करें।

महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का रोड शो लोकप्रियता के सभी रिकार्ड को रामनगरी में तोड़ देगा। सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की भावना जन-जन के भीतर समाहित हो चुकी है।

रामराज्य की परिकल्पना का उद्भव स्थल अयोध्या में समाज का हर वर्ग प्रधानमंत्री का स्वागत करने के लिए आतुर है।

विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा रोड शो के डबल इंजन की सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों से जनता में उत्साह है। व्यवस्था से जुडे कार्यकर्ता अपनी जिम्मेदारी का पालन करें। बैठक में रोड शो के व्यवस्था प्रमुख, पार्षद, पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।