*क्रेडिट कार्ड बनवा कर युवक से 50 हजार की ठगी, शिकायत के बाद जांच में जुटी पुलिस*
गोरखपुर- थाना क्षेत्र के डोहरियां प्राणनाथ गांव के निवासी गुलाम हुसैन के बेटे मोहम्मद इसरार का क्रेडिट कार्ड बनवा कर 50 हजार रुपए की ठगी कर ली गई। पीड़ित के लिखित शिकायत पर खजनी पुलिस घटना की जांच कर रही है। पीड़ित युवक खजनी थाने के ठीक पीछे स्थित बांसगांव मार्ग पर रेडीमेड कपड़े की दुकान चलाता है।
मामले की जानकारी देते हुए मोहम्मद इसरार ने बताया कि पिछले महीने उनकी दुकान पर पहुंचे शिवम नाम के एक युवक ने खुद को स्टेट बैंक का कर्मचारी बताते हुए उनके बैंक खाते पर क्रेडिट कार्ड का आॅफर मिलने की जानकारी दी। युवक के झांसे में आकर मो.इसरार ने उसे अपना पैन कार्ड,ई-मेल आईडी, आधार कार्ड आदि का प्रिंट आउट दे दिया। जिसके कुछ दिनों बाद उन्हें ब्लू डार्ट कोरियर के द्वारा भेजा गया क्रेडिट कार्ड मिला। किंतु जब उस क्रेडिट कार्ड का उपयोग करने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हुए। दो महीने तक क्रेडिट कार्ड को इस्तेमाल करने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हुए। इस बीच शिवम नाम के युवक को उसके मोबाइल नंबर 6387859147 पर फोन करके क्रेडिट कार्ड काम नहीं करने की जानकारी दी। युवक ने दो महीने तक हर बार मो.इसरार को 24 घंटे बाद क्रेडिट कार्ड चालू हो जाने का आश्वासन दिया। किंतु 1 मई को शाम 6.45 बजे आईसीआईसीआई बैंक से फोन आया और एक लिंक मीट गूगल का मैसेज भेज कर अपनी केवाईसी डीटेल सबमिट करने के लिए कहा गया। युवक ने जैसे ही अपनी डिटेल आॅनलाईन सबमिट की तो शिवम नाम के युवक द्वारा बनाए गए उसके एसबीआई के नए क्रेडिट कार्ड से 49 हजार 386 रूपए 50 पैसे कट गए। मोहम्मद इसरार ने एसबीआई कस्टमर केयर और बैंक शाखा पर इसकी सूचना दी। किंतु बैंक द्वारा बताया गया कि इस ट्रांजेक्शन का कोई डाटा उनके रिकॉर्ड में मौजूद नहीं है।
मो.इसरार ने 1930 और साइबर क्राइम डेस्क पर भी इसकी शिकायत दर्ज कराई है। खजनी थाने में दिए गए प्रार्थनापत्र में अपने साथ हुई धोखाधड़ी की जानकारी दी है।
इस संदर्भ में थानाध्यक्ष खजनी गौरव आर कन्नौजिया ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।
May 04 2024, 19:34