*दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान किया गिरफ्तार, गोली लगने से घायल आरोपी का बीआरडी मेडिकल में चल रहा इलाज*

गोरखपुर- सहजनवा इलाके के रानूखोर गांव में आमी नदी के किनारे आजमगढ़ जिले की एक युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोप है कि घर से नाराज होकर निकली युवती की मदद करने के बहाने युवक ने घटना को अंजाम दिया है। शुक्रवार की सुबह चार बजे पास के गांव में जाकर युवती ने घटना की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस और परिजनों को जानकारी दी गई। युवती के चेहरे व शरीर पर चोट लगने के कारण उपचार के लिए सीएचसी भेजा गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात पर दुष्कर्म का केस दर्ज कर ली।

आज सुबह तड़के सहजनवा पुलिस व एस ओ जी की टीम ने गीडा सेक्टर 26 में मुठभेड़ के दौरान दुष्कर्म के आरोपी के पैर में गोली लगी है आरोपी को सहजनवा सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां से उसे बी आर डी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है जहां पर उसका इलाज चल रहा है आरोपी की पहचान ताहिर अली पुत्र मोहम्मद हुसैन निवासी मोती नगर खलीलाबाद के रूप में हुई।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने भाजपा पर किया पलटवार, कहा कोविशील्ड पर सरकार दे जवाब

यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय शुक्रवार को गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी सदल प्रसाद के कौड़ीराम में केंद्रीय चुनाव कार्यालय के उद्घाटन में पहुंचे थे. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय भाजपा पर हमलावर होते हुए दिखाई दिए. उन्होंने कहा कि निश्चित तौर से इंडिया गठबंधन पूरे प्रदेश और देश में चुनाव जीतने जा रहा है. सभी लोग पूरी ताकत के साथ इंडिया गठबंधन को जिताने जा रहे हैं. राहुल गांधी ने आज नामांकन किया है. पूरे प्रदेश और देश के अंदर आज उत्साह का माहौल है. बांसगांव से गठबंधन प्रत्याशी सदल प्रसाद और इंडिया गठबंधन के अखिलेश जी, पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी यहां पर आए हैं. सभी लोग मिलकर इंडिया गठबंधन को मजबूत कर रहे हैं और चुनाव जिता रहे हैं.

अजय राय ने कांग्रेस प्रत्याशी सदर प्रसाद के विरोध के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि सभी लोग यहां पर मिलकर काम कर रहे हैं कोई विरोध नहीं कर रहा है. सभी लोगों को समझा दिया गया है. सभी लोग आने वाले समय में सटल प्रसाद जी के साथ खड़े दिखाई देंगे. गोरखपुर में कोई असर नहीं पड़ने वाला है सब लोग मिलकर काम कर रहे हैं. अजय राय ने राहुल गांधी के रायबरेली से चुनाव लड़ने पर रवि किशन के तंज पर पलटवार करते हुए कहा कि राहुल गांधी और गांधी परिवार किसी से डरने वाला नहीं है. अमेठी से किशोरी लाल शर्मा गठबंधन से चुनाव लड़ रहे हैं, वे निश्चिततौर से स्मृति ईरानी को गोवा भेज देंगे, इस बात का भी विश्वास दिलाते हैं. 

अजय राय ने बांसगांव के बघराई गांव के पास जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि वे प्रधानमंत्री के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं वह बनारस का चुनाव छोड़कर उन लोगों के बीच में आए हैं. यहां तमाम ऐसे साथी है जो बनारस और गोरखपुर में गठबंधन के चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं. वे कहते हैं कि फर्जी लोगों को हटाइए और देश के सबसे बड़े... के खिलाफ से चुनाव लड़ रहे हैं. जो सबसे बड़ा....है, उसी के यह सब चेले हैं. उन्होंने बांसगांव की जनता से आह्वान करते हुए कहा कि वह गठबंधन प्रत्याशी सटल प्रसाद को चुनाव जिताएं. उन्होंने जो वादा किया है, उसे पूरा जरूर करेंगे. अजय राय चुनाव जीतेंगे तो कांग्रेस की प्रतिष्ठा बढ़ेगी आप सभी की प्रतिष्ठा बढ़ेगी और इसके साथ ही राहुल गांधी की भी प्रतिष्ठा बढ़ेगी. अखिलेश यादव और अंबिका चौधरी की भी प्रतिष्ठा बढ़ेगी. उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि वह गठबंधन की मदद करें और उन्हें चुनाव जिताएं. बघराई गांव में उनकी भतीजी की शादी हुई है. इस गांव से उनका खासा जुड़ाव भी है. आप सभी लोग पूरी ताकत के साथ एक परिवार की तरह सदल प्रसाद के साथ कंधे से कंधा मिलाकर इन्हें आशीर्वाद दें. ऐसे लोग चुनाव जीतेंगे, तो यह जमीन पर काम करने वाले नेता है. तभी आपका भला होगा. भाजपा के लोग कहते हैं कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी में परिवारवाद है. यही बांसगांव में देख लीजिए एक भाई सांसद और दूसरा भाई विधायक है. परिवारवाद यहीं पर साबित हो रहा है. इन्हें दूसरे का परिवारवाद दिखाई देता है. अपना परिवारवाद और अपने अंदर कमियां इन्हें दिखाई नहीं देती है. यह केवल झूठा आरोप लगाते हैं. 

पूरे देश के अंदर एक खौफ बन गया है. लंदन की कोर्ट में कोविशील्ड बनाने वाली कंपनी ने यह स्वीकार किया है कि जो व्यक्ति उसे लगाया है उसकी वजह से उसके साइड इफेक्ट आ रहे हैं. हार्ट अटैक हो रहा है. ब्रेन हेमरेज हो रहा है. किडनी खराब हो रही है. लिवर खराब हो रहा है. सिर में दर्द जैसे तमाम साइड इफेक्ट हो रहे हैं. जो वैक्सीन वाला सर्टिफिकेट मिला था उसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फोटो लगा था. अब वह सुन रहे हैं कि उस सर्टिफिकेट पर से फोटो हटा दिया गया है. वह कह रहे हैं कि चुनाव की वजह से हटाया गया है. जो दो चरण का चुनाव हुआ, उसमें क्यों नहीं हटाया गया. अब क्यों हटा रहे हैं. जब आपने सर्टिफिकेट लगाकर श्रेय लिया. अब दुर्घटनाएं हो रही हैं. जो लोग आज मर रहे हैं. उसकी जिम्मेदारी भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की है, इसलिए अपनी फोटो हटाकर मुंह छुपाने का काम कर रहे हैं. ऐसे गलत लोगों को जो आज देश को मौत की आग में झोंक दिए हैं. 

ऐसे लोगों की सरकार देश से हटाइए नहीं तो आने वाला समय अभी शुरुआत है. यह अपने गुजराती भाइयों को कितना पैसा कमवाएंगे. हर गांव में नल और जल आ रहा है, तो काम किसको मिल रहा है. यहां के लोगों को नहीं सभी गुजरात के लोगों को कम मिल रहा है. पहले जब नल लगता था, तो गोरखपुर, बांसगांव और कौड़ीराम के लोग काम पाए थे. अब गुजरात के लोग काम पा रहे हैं. अब सारा पैसा कहां जा रहा है गुजरात जा रहा है. इंडिया गठबंधन जब चुनाव जीतेगा तो सारा हक, काम और अधिकार आपका होगा. सदर प्रसाद को जिताइए. अजय राय का मजबूत कंधा आपके साथ खड़ा रहेगा. सपा के पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी ने अपने उद्बोधन में कांग्रेस प्रत्याशी सदल प्रसाद को जिताने का आह्वान किया. इस अवसर पर इंडिया गठबंधन के बांसगांव से कांग्रेस प्रत्याशी सदल प्रसाद ने भी लोगों से उनके विश्वास पर खरा उतरने का वायदा किया. 

अवैध खनन में लगे दो जोड़ी ट्रैक्टर ट्राली और लोडर जब्त,अवैध खनन के खिलाफ ऐक्शन में प्रशासन

खजनी गोरखपुर।स्थानीय प्रशासन ने अवैध खनन में लगे माफियाओं के खिलाफ सख्ती का रूख इख्तियार कर लिया है। उपजिलाधिकारी खजनी और क्षेत्राधिकारी बांसगांव के मार्गदर्शन में बांसगांव कोतवाल अरविंद सिंह तथा हरनहीं चौकी इंचार्ज विकासनाथ ने क्षेत्र के संवरूपुर गांव में अवैध खनन में लगे लोडर सहित चार ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में लेकर जब्त कर लिया है।

उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले खजनी थाना क्षेत्र में अवैध खनन में लगे ट्रैक्टर ट्राली से हुए हादसे की चपेट में आने से एक नाबालिग किशोर की दर्दनाक मौत हो गई थी। मामले में स्थानीय प्रशासन को उग्र भीड़ के तीव्र आक्रोश का सामना करना पड़ा था।

बीती रात अवैध खनन की सूचना मिलते ही एसडीएम खजनी शिवम सिंह सीओ बांसगांव कोतवाल तथा हरनहीं चौकी इंचार्ज के साथ पुलिस टीम ने चार ट्रैक्टर ट्राली और लोडर जब्त कर लिया है। वाहन सीज होते ही क्षेत्र में खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है।

मामले में एसडीएम खजनी ने बताया कि अवैध खनन में संलिप्त सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

शादी का झांसा देकर 2 वर्षों तक विधवा का रेप,पीड़िता ने दी तहरीर जांच में जुटी पुलिस

खजनी गोरखपुर।इलाके के बांसगांव थाने की हरनहीं पुलिस चौकी क्षेत्र के एक गांव की विधवा महिला ने अपने पति के मामा के लड़के पर शादी करने का झांसा देकर 2 वर्षों से रेप करते रहने का गंभीर आरोप लगाया है।

पीड़िता ने हरनहीं चौकी इंचार्ज विकासनाथ को तहरीर देकर अपने साथ हुए यौन शोषण के घटना की जानकारी दी। महिला से जुड़े अपराध की जानकारी मिलते ही पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है।

3 बच्चों की मां पीड़िता ने बताया कि उसके पति का ढाई वर्ष पहले निधन हो गया था।

इस बीच बहराइच जिले के सुजौली थाना क्षेत्र के कुड़कड़ी कुआं (चहलता) गांव का निवासी उसके पति के मामा का लड़का उसके साथ शादी करने और बच्चों की परवरिश की जिम्मेदारी निभाने का भरोसा देकर उसके साथ लगातार शारीरिक संबंध बनाता रहा। बीते फरवरी माह में युवक 13 दिनों तक महिला के साथ रूका रहा, जब महिला ने शादी के लिए दबाव बनाया तो युवक ने कचहरी में जा कर शादी करने के लिए उसे अपने साथ ले जा कर दिन भर शहर में घुमाता रहा तथा वापस घर लौटने पर रात में मौका देख कर फरार हो गया।

महिला ने बताया कि उसके नंबर पर फोन करने पर पहले उसने 3/4 दिन में वापस लौट कर आने का आश्वासन दिया, किंतु अब उसका नंबर बंद आ रहा है। इतना ही नहीं युवक के माता-पिता भाई-बहन और अन्य संबंधी फोन करके पीड़िता को अश्लील भद्दी गालियां दे कर जान से मारने की धमकी दे कर प्रताणित करते हैं।

पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

देवी की कथा अमृत के समान सभी जीवों का कल्याण करने वाली-अनूप पांडेय

उनवव गोरखपुर।जगत जननी मां पराअंबा भगवती दुर्गा की कथा कलियुग में सभी जीवों का कल्याण करने वाली अमृत के समान है। दयामयी मां अपने भक्तों के सभी कष्टों को दूर करने वाली भव भय नाशिनी और करूणा कृपा बरसाने वाली संपूर्ण ब्रह्मांड की स्वामिनी है।

उक्त उद्गार उनवल नगर पंचायत क्षेत्र के समय माता मंदिर परिसर में चल रहे 9 दिवसीय शतचंडी महायज्ञ एवं नव दिवसीय देवी भागवत कथा का रसपान कराते हुए व्यास पीठ से अयोध्या धाम से पधारे कथाव्यास भागवताचार्य पंडित अनूप पांडेय महाराज ने उपस्थित श्रद्धालु श्रोताओं के समक्ष व्यक्त किए। उन्होंने सूत जी द्वारा सौनकादि ऋषियों को देवी की कथा सुनाने के प्रसंग का विस्तार सहित वर्णन करते हुए बताया कि कलियुग में अर्थात आज के युग में भक्त अपनी कामनाओं और इच्छाओं की पूर्ति के लिए भक्ति पूजा अर्चना और कथा श्रवण करते हैं।

बलि प्रथा को पाखंड और अनुचित बताते हुए उन्होंने कहा कि कोई भी मां अपने बच्चों की बलि स्वीकार नहीं करती सृष्टि के सभी जीव माता भगवती की ही संतान हैं। इस दौरान उन्होंने

मानव के भीतर पाए जाने वाले 6 विकार काम, क्रोध, लोभ, मोह,

अहंकार, द्वेष (ईर्ष्या) की जानकारी देते हुए उनसे बचने और सावधान रहने की सलाह दी।

आयोजन में पुरासपार गांव के ग्राम प्रधान तरंग यादव,विभूति यादव, नवरत्न पांडेय, सूर्य प्रकाश पांडेय,

पुजारी हरिकेश दास सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु श्रोता उपस्थित रहे। वहीं सबेरे वैदिक मंत्रों के साथ विद्वान यज्ञाचार्य के द्वारा कराए जा रहे शतचंडी महायज्ञ में बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने यज्ञमंडप की परिक्रमा की जनसहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में क्षेत्र के गणमान्य जनों समेत बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने भाजपा पर किया पलटवार, कहा- स्मृति ईरानी को चुनाव बाद भेज देंगे गोवा

गोरखपुर: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि गांधी परिवार किसी से डरता नहीं है. किशोरी लाल शर्मा अमेठी चुनाव के बाद स्मृति ईरानी को गोवा भेज देंगे. आप मेरा विश्वास कीजिए।

अजय राय ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि देश के सभी फर्जी लोगों को हटाइए और गठबंधन की प्रत्याशियों को चुनाव जिताइए. उन्होंने कहा कि यह बनारस से चुनाव लड़ रहे हैं. सभी फर्जी लोगों को आप लोगों को ही हटाना है।

यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय शुक्रवार को गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी सदल प्रसाद के कौड़ीराम में केंद्रीय चुनाव कार्यालय के उद्घाटन में पहुंचे थे. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय भाजपा पर हमलावर होते हुए दिखाई दिए. उन्होंने कहा कि निश्चित तौर से इंडिया गठबंधन पूरे प्रदेश और देश में चुनाव जीतने जा रहा है। सभी लोग पूरी ताकत के साथ इंडिया गठबंधन को जिताने जा रहे हैं. राहुल गांधी ने आज नामांकन किया है।

पूरे प्रदेश और देश के अंदर आज उत्साह का माहौल है. बांसगांव से गठबंधन प्रत्याशी सदल प्रसाद और इंडिया गठबंधन के अखिलेश जी, पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी यहां पर आए हैं. सभी लोग मिलकर इंडिया गठबंधन को मजबूत कर रहे हैं और चुनाव जिता रहे हैं।

महायोगी गोरखनाथ विवि को मिला मेदांता हॉस्पिटल का साथ

गोरखपुर। गोरखपुर समेत आसपास के जिलों के लोगों को चिकित्सा सेवा के क्षेत्र में एक और महत्वपूर्ण सुविधा मिलने जा रही है। कई मामलों में लखनऊ की दौड़ लगाने वाले मरीजों को चिकित्सा क्षेत्र के ख्यातिलब्ध संस्थान मेदांता अस्पताल के विशेषज्ञों की सेवा यहीं उपलब्ध कराने के लिए इस संस्थान और महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय, आरोग्यधाम बालापार ने साझा पहल की है।

इसके परिणामस्वरूप जल्द ही मेदांता के विशेषज्ञ चिकित्सकों की टेली आईसीयू व अन्य कई सेवाएं महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय परिसर के महायोगी गोरखनाथ चिकित्सालय और गुरु श्री गोरक्षनाथ चिकित्सालय गोरखनाथ में मिलने लगेंगी।

मेदांता अस्पताल लखनऊ और महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय जल्द ही एमओयू करके इस पहल को अमलीजामा पहना देंगे। एमओयू के पूर्व गुरुवार को मेदांता आईसीयू ग्रुप के डायरेक्टर एंड हेड डॉ. दिलीप दूबे और मेदांता इमरजेंसी सर्विसेज के एसोसिएट डायरेक्टर लोकेंद्र गुप्ता ने बालापार स्थित महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय/चिकित्सालय का दौरा किया। इस दौरान उन्होनें चिकित्सालय

का भ्रमण कर उपलब्ध सेवाओं और व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

इसके बाद मेदांता से आए वरिष्ठ प्रतिनिधियों ने विश्वविद्यालय के कुलपति मेजर जनरल डॉ. अतुल वाजपेयी, गुरु श्री गोरक्षनाथ चिकित्सालय के डायरेक्टर ब्रिगेडियर डीसी ठाकुर, विश्वविद्यालय परिसर स्थित चिकित्सालय के डायरेक्टर कर्नल राजेश बहल के साथ बैठक की। यह तय किया गया कि महायोगी गोरखनाथ चिकित्सालय बालापार, गुरु श्री गोरक्षनाथ चिकित्सालय गोरखनाथ और महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय मरीजों को 24/7 सुपरस्पेशलिटी आईसीयू सेवाएं प्रदान करने के लिए अत्याधुनिक मेदांता टेली-आईसीयू की सेवाओं से खुद को जोड़ेंगे। यहां के दोनों चिकित्सालयों में मरीजों को मेदांता के विशेषज्ञ चिकित्सक ऑनलाइन देखेंगे। इसके लिए कई सुपरस्पेशलिटी सेवाओं को चयनित किया जाएगा।

दोनों संस्थानों के बीच आईसीयू डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ के प्रशिक्षण को लेकर भी चर्चा हुई। मेदांता यहां पर वेंटिलेटर मशीन और सीपीआर का भी अत्याधुनिक प्रशिक्षण उपलब्ध कराएगा। एक अहम चर्चा किडनी के रोगियों की डायलिसिस और किडनी प्रत्यारोपण को लेकर भी हुई। इसके लिए मेदांता की किडनी ट्रांसप्लांट टीम यहां आकर ओपीडी सेवा उपलब्ध कराएगी। इस अवसर पर महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय परिसर स्थित चिकित्सालय के आईसीयू प्रभारी डॉ. प्रदीप श्रीवास्तव और गुरु श्री गोरक्षनाथ चिकित्सालय के आईसीयू प्रभारी डॉ. राजीव श्रीवास्तव भी मौजूद रहे।

मेदांता प्रमुख से कुलसचिव की वार्ता, एमओयू शीघ्र

मेदांता अस्पताल लखनऊ की टीम के दौरे के बाद गुरुवार शाम को महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. प्रदीप कुमार राव की मेदांता समूह के संस्थापक डॉ नरेश त्रेहन से दूरभाष पर वार्ता भी हुई। डॉ त्रेहन ने महायोगी गोरखनाथ चिकित्सालय बालापार एवं गुरु श्री गोरक्षनाथ चिकित्सालय गोरखनाथ में मेदांता की तरफ से टेली आईसीयू और अन्य सेवाओं को लेकर उत्सुकता व्यक्त की। विश्वविद्यालय की कुलसचिव डॉ राव ने बताया कि जल्द ही चिकित्सा सेवा के क्षेत्र में एक नया अध्याय शुरू करने के लिए महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय और मेदांता अस्पताल लखनऊ के बीच एमओयू (समझौता करार) किया जाएगा।

भोजपुरी महोत्सव में भाग लेने मारिसस जाएँगे डॉ राकेश श्रीवास्तव

गोरखपुर। मॉरिसस सरकार के कला एवं संस्कृति विरासत मंत्रालय के निमंत्रण पर मॉरिसस में 6 से 8 मई 24 को आयोजित होने वाले तीन दिवसीय “भोजपुरी महोत्सव “ में भाग लेने पूर्वांचल के ख्याति प्राप्त लोकगायक एवं “भाई” के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राकेश श्रीवास्तव 4 मई को मॉरिसस के लिए रवाना होंगे।

अभी कुछ ही दिन पूर्व अमेरिका में भोजपुरी का झंडा बुलंद कर स्वदेश लौटे डॉ राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि उक्त महोत्सव में विश्व के कई देशों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है, मेरा इस महोत्सव में भाग लेना निश्चित रूप से मेरे लिये एवं गोरखपुर के लिए गर्व का विषय होगा ।

मंचों पर अपने श्लील गीतों की प्रस्तुति एवं अश्लीलता के विरुद्ध सदा आवाज़ बुलंद करने वाले डॉ राकेश श्रीवास्तव भोजपुरी के पारंपरिक लोकगीतों को संरक्षित करने एवं नई पीढ़ी को इससे जोड़ने में अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं , कई देशों में अपनी प्रस्तुति से अपनी विशिष्ट पहचान बनाने वाले डॉ राकेश आकाशवाणी एवं दूरदर्शन के ए ग्रेड के अनुमोदित लोकगायक हैं ।

राहुल गांधी के अमेठी छोड़ने पर सांसद रवि किशन ने कसा तंज, कहा क्यों भाग खड़े हुए पीएम के दावेदार

गोरखपुर के सांसद रवि किशन शुक्ला ने राहुल गांधी के अपनी परंपरागत सीट अमेठी से चुनाव न लड़कर रायबरेली से चुनाव लडने पर तंज कसा है। सांसद रवि किशन ने कहा लगता है राहुल गांधी को डर सता रहा है। अमेठी से दोबारा हार का डर। आखिर क्या बात है जो वो यहां से भाग खड़े हुए? क्या उन्हे खुद पर भरोसा नहीं है।

अवैध खनन में जान गंवाने वाले किशोर के घर पसरा सन्नाटा,अंतिम संस्कार के बाद बेबस लाचार नजर आए परिजन

खजनी गोरखपुर।किशोर की मौत पर आक्रोशित भीड़ का रोड जाम करते हुए प्रदर्शन करने की घटना के अगले ही दिन संवेदनहीनता का प्रमाण बन गई। आज मृत किशोर के घर सन्नाटा पसरा रहा दरवाजे पर झूठी शोक संवेदनाएं व्यक्त करने भी कोई नहीं पहुंचा।

थाना क्षेत्र के महुआडाबर चौकी क्षेत्र के रामपुर मलौली गांव के निवासी रविंद्र मौर्या के बेटे अखिलेश मौर्या की 1 मई को अवैध मिट्टी खनन के दौरान ट्रैक्टर ट्राली से हुए हादसे में दर्दनाक मौत हो गई थी। आरोप है कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को सूचना दिए बिना ही मृत किशोर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।

आक्रोशित जन समूह ने पीड़ित परिवारजनों के प्रति संवेदना जताते हुए रोड जाम कर दिया।पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किए जाने के बाद लकवाग्रस्त बीमार दिव्यांग पिता ने बिलखते हुए राप्ती तट राजघाट पर अपने इकलौते बेटे का अंतिम संस्कार किया। मृत किशोर की मानसिक दिव्यांग मां के चेहरे पर सूनापन पसरा हुआ है। वहीं भाई की मौत पर बहन की आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।