कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने भाजपा पर किया पलटवार, कहा कोविशील्ड पर सरकार दे जवाब
यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय शुक्रवार को गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी सदल प्रसाद के कौड़ीराम में केंद्रीय चुनाव कार्यालय के उद्घाटन में पहुंचे थे. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय भाजपा पर हमलावर होते हुए दिखाई दिए. उन्होंने कहा कि निश्चित तौर से इंडिया गठबंधन पूरे प्रदेश और देश में चुनाव जीतने जा रहा है. सभी लोग पूरी ताकत के साथ इंडिया गठबंधन को जिताने जा रहे हैं. राहुल गांधी ने आज नामांकन किया है. पूरे प्रदेश और देश के अंदर आज उत्साह का माहौल है. बांसगांव से गठबंधन प्रत्याशी सदल प्रसाद और इंडिया गठबंधन के अखिलेश जी, पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी यहां पर आए हैं. सभी लोग मिलकर इंडिया गठबंधन को मजबूत कर रहे हैं और चुनाव जिता रहे हैं.
अजय राय ने कांग्रेस प्रत्याशी सदर प्रसाद के विरोध के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि सभी लोग यहां पर मिलकर काम कर रहे हैं कोई विरोध नहीं कर रहा है. सभी लोगों को समझा दिया गया है. सभी लोग आने वाले समय में सटल प्रसाद जी के साथ खड़े दिखाई देंगे. गोरखपुर में कोई असर नहीं पड़ने वाला है सब लोग मिलकर काम कर रहे हैं. अजय राय ने राहुल गांधी के रायबरेली से चुनाव लड़ने पर रवि किशन के तंज पर पलटवार करते हुए कहा कि राहुल गांधी और गांधी परिवार किसी से डरने वाला नहीं है. अमेठी से किशोरी लाल शर्मा गठबंधन से चुनाव लड़ रहे हैं, वे निश्चिततौर से स्मृति ईरानी को गोवा भेज देंगे, इस बात का भी विश्वास दिलाते हैं.
अजय राय ने बांसगांव के बघराई गांव के पास जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि वे प्रधानमंत्री के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं वह बनारस का चुनाव छोड़कर उन लोगों के बीच में आए हैं. यहां तमाम ऐसे साथी है जो बनारस और गोरखपुर में गठबंधन के चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं. वे कहते हैं कि फर्जी लोगों को हटाइए और देश के सबसे बड़े... के खिलाफ से चुनाव लड़ रहे हैं. जो सबसे बड़ा....है, उसी के यह सब चेले हैं. उन्होंने बांसगांव की जनता से आह्वान करते हुए कहा कि वह गठबंधन प्रत्याशी सटल प्रसाद को चुनाव जिताएं. उन्होंने जो वादा किया है, उसे पूरा जरूर करेंगे. अजय राय चुनाव जीतेंगे तो कांग्रेस की प्रतिष्ठा बढ़ेगी आप सभी की प्रतिष्ठा बढ़ेगी और इसके साथ ही राहुल गांधी की भी प्रतिष्ठा बढ़ेगी. अखिलेश यादव और अंबिका चौधरी की भी प्रतिष्ठा बढ़ेगी. उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि वह गठबंधन की मदद करें और उन्हें चुनाव जिताएं. बघराई गांव में उनकी भतीजी की शादी हुई है. इस गांव से उनका खासा जुड़ाव भी है. आप सभी लोग पूरी ताकत के साथ एक परिवार की तरह सदल प्रसाद के साथ कंधे से कंधा मिलाकर इन्हें आशीर्वाद दें. ऐसे लोग चुनाव जीतेंगे, तो यह जमीन पर काम करने वाले नेता है. तभी आपका भला होगा. भाजपा के लोग कहते हैं कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी में परिवारवाद है. यही बांसगांव में देख लीजिए एक भाई सांसद और दूसरा भाई विधायक है. परिवारवाद यहीं पर साबित हो रहा है. इन्हें दूसरे का परिवारवाद दिखाई देता है. अपना परिवारवाद और अपने अंदर कमियां इन्हें दिखाई नहीं देती है. यह केवल झूठा आरोप लगाते हैं.
पूरे देश के अंदर एक खौफ बन गया है. लंदन की कोर्ट में कोविशील्ड बनाने वाली कंपनी ने यह स्वीकार किया है कि जो व्यक्ति उसे लगाया है उसकी वजह से उसके साइड इफेक्ट आ रहे हैं. हार्ट अटैक हो रहा है. ब्रेन हेमरेज हो रहा है. किडनी खराब हो रही है. लिवर खराब हो रहा है. सिर में दर्द जैसे तमाम साइड इफेक्ट हो रहे हैं. जो वैक्सीन वाला सर्टिफिकेट मिला था उसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फोटो लगा था. अब वह सुन रहे हैं कि उस सर्टिफिकेट पर से फोटो हटा दिया गया है. वह कह रहे हैं कि चुनाव की वजह से हटाया गया है. जो दो चरण का चुनाव हुआ, उसमें क्यों नहीं हटाया गया. अब क्यों हटा रहे हैं. जब आपने सर्टिफिकेट लगाकर श्रेय लिया. अब दुर्घटनाएं हो रही हैं. जो लोग आज मर रहे हैं. उसकी जिम्मेदारी भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की है, इसलिए अपनी फोटो हटाकर मुंह छुपाने का काम कर रहे हैं. ऐसे गलत लोगों को जो आज देश को मौत की आग में झोंक दिए हैं.
ऐसे लोगों की सरकार देश से हटाइए नहीं तो आने वाला समय अभी शुरुआत है. यह अपने गुजराती भाइयों को कितना पैसा कमवाएंगे. हर गांव में नल और जल आ रहा है, तो काम किसको मिल रहा है. यहां के लोगों को नहीं सभी गुजरात के लोगों को कम मिल रहा है. पहले जब नल लगता था, तो गोरखपुर, बांसगांव और कौड़ीराम के लोग काम पाए थे. अब गुजरात के लोग काम पा रहे हैं. अब सारा पैसा कहां जा रहा है गुजरात जा रहा है. इंडिया गठबंधन जब चुनाव जीतेगा तो सारा हक, काम और अधिकार आपका होगा. सदर प्रसाद को जिताइए. अजय राय का मजबूत कंधा आपके साथ खड़ा रहेगा. सपा के पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी ने अपने उद्बोधन में कांग्रेस प्रत्याशी सदल प्रसाद को जिताने का आह्वान किया. इस अवसर पर इंडिया गठबंधन के बांसगांव से कांग्रेस प्रत्याशी सदल प्रसाद ने भी लोगों से उनके विश्वास पर खरा उतरने का वायदा किया.
May 04 2024, 12:52