Patna

May 04 2024, 11:38

मंत्री मंगल पांडे का तेजस्वी को लेकर बड़ा बयान, कहा - तेजस्वी अपनी चिंता करें

बिहार सरकार के मंत्री मंगल पांडे का बड़ा बयान, तेजस्वी यादव के द्वारा बयान दीया गया था जिसमे वो कह रहे थे की राष्ट्रपति भी हिंदू प्रधानमंत्री भी हिंदू सेना अध्यक्ष भी हिंदू फिर कौन खतरे में है

इसी बयान का जवाब देते हुए मंगल पांडे ने कहा तेजस्वी को इस देश के इतिहास को पढ़ना चाहिए मेरी सलाह होगी तेजस्वी इस देश की संस्कृति की भी समझ बढ़ानी चाहिए और यह जो पुरातन देश है इस देश में संस्कृति और परंपराएं रही है तेजस्वी जी उसको पढ़ लेंगे समझ लेंगे तो तब उनके मानसा स्पष्ट हो जाएगा ।देश के लोग कैसा रखना चाहते हैं देश कैसे आगे बढ़ेगा।

वही ममता बनर्जी के द्वारा राज्यपाल पर लगे आरोपों के बाद बीजेपी से सफाई मांगने पर मंगल पांडे ने कहा कि ममता जी उन आरोपों का जवाब क्यों नहीं देती है जिसमें उनके मंत्रियों के घरों से रुपए पकड़े गए उनका जवाब क्यों नहीं देती है जो अपराधी जेल में गए और टीएमसी के नेता है उसका जवाब क्यों नहीं देती है जो टीएमसी के नेता अपराधी हैं 

जिन लोगों ने वहां के मां बहनों के साथ सम्मान के साथ खिलवाड़ करने का काम किया उसके बारे में ममता बनर्जी क्यू जवाब नही देती है ममता दीदी यह क्यों नहीं कहती है कि जो शेख शाहजहां जिसे पूरा संदेश खाली में उत्पाद मचाया उसके समर्थन में वह न्यायालय में उसकी सरकार क्यों लड़ने के लिए गई थी 

बंगाल की जनता इन बातों का जवाब चाहती है और ममता दीदी इन विषयों को इधर-उधर करना चाहती है इस बार जनता बहुत साफ है। ममता दीदी को पूरा जवाब देना पड़ेगा 

मंगल पांडे ने कहा कि युवाओं के रोजगार और युवाओं के लिए चिंता एनडीए के सरकार और प्रधानमंत्री कर रही है बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में यह निर्णय हो रहा है तेजस्वी यादव को अपनी चिंता करनी चाहिए आपने घर की चिंता करना चाहिए

बिहार के नौजवानों को पूरी तरीके से मालूम है की नौकरी देना हो या रोजगार देना हो वह नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार की की जोड़ी है वही वही देगी वही देगी और इस बार फिर आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने घोषणा किया है मुद्रा लोन में 10 लाख का जो लोन था अब बिना गारंटी के वह लोन 20 लाख कर दिया जाएगा युवाओं के रोजगार के लिए कई अवसर मिलेंगे और लगातार प्रधानमंत्री जी और मुख्यमंत्री जी के द्वारा युवाओं के नौकरी के नियुक्ति पत्र दिए गए बांटे गए यह पीछे से आकर खड़े हो गए और दावा करते हैं

Patna

May 04 2024, 10:48

तेजस्वी यादव के बयान पर मंत्री लेसी सिंह ने कहा उनके पास बोलने के लिए कोई मुद्दा नहीं है बिना मुद्दा के बात करते हैं

मंत्री लेसी सिंह ने तेजस्वी यादव के उसे बयान पर जिसमें उन्होंने कहा है कि देश में प्रधानमंत्री हिंदू राष्ट्रपति हिंदू और सभी राज्य के मुख्यमंत्री हिंदू फिर भी हिंदू का डर दिखाया जा रहा है कि हिंदू खतरे में है 

उन्होंने कहा कि उनके पास बोलने के लिए कुछ नहीं है कोई मुद्दा नहीं है बिना मुद्दा के तेजस्वी यादव बात करते हैं 

उन्होंने कहा कि उनके माता-पिता के कार्यकाल में क्या हुआ इसका जवाब उनका देना चाहिए 

उनके पास बोलने के लिए कुछ नहीं है मुद्दा कुछ नहीं है

Patna

May 03 2024, 21:25

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने लालू प्रसाद यादव पर साधा निशाना, कहा- गुंडाराज है उनकी उपलब्धि

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने लालू प्रसाद यादव के ट्वीट

 पर सम्राट चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने करोड़ों लोगों को घर दिया है लालू प्रसाद यादव अपनी उपलब्धि बताएं उनकी उपलब्धि है आतंकवाद उनकी उपलब्धि है गुंडाराज उनकी उपलब्धि है 

 उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव का मतलब ही है गुंडाराज है उन्होंने स्पष्ट कहा कि जिस दिन बिहार की जनता को लग जाएगी कि लालू यादव आने वाले हैं निश्चित तौर पर यह गुंडाराज का आगमन होगा

 पाकिस्तान के मंत्री के राहुल गांधी के तारी पर सम्राट चौधरी ने कहा कि बिल्कुल पाकिस्तान तो बना ही नहीं चाही पाकिस्तान सिर्फ इसलिए बना क्योंकि पंडित नेहरू को प्रधानमंत्री बनना था

Patna

May 03 2024, 19:11

चिराग पासवान का बड़ा बयान : अपने पिता का कसम खा कर कहता हूं, जबतक मैं जिंदा हूं तबतक संविधान जिंदा रहेगा

पटना : विपक्ष द्वारा बार-बार देश का संविधान खतरे में है पर लोजपा (आर) सुप्रीमो चिराग पासवान ने पलटवार करते हुए बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि मैं अपने दिवंगत पिता की कसम खाकर कहता हूं कि जबतक मैं जिन्दा हूं तबतक संविधान जिन्दा रहेगा। 

चिराग ने राजद पर तंज कसते हुए कहा कि लाठी में तेल पिलवाना भ्रष्टाचार को बढ़ावा देना। विभिन्न तरह के षड्यंत्र में शामिल होना और इस तरह की राजनीति यह कर रहे है। जिस तरह से तुष्टिकरण की भावना के साथ देश के सारे संसाधनों पर एक धर्म विशेष अधिकार बताना यह वह सच है जिसकी वजह से आज तक बिहार कभी विकसित राज नहीं बन सका। 

कहा कि आज प्रधानमंत्री पर उंगली उठा रहे हैं। 10 साल तक आपकी सरकार थी आप ही के परिवार के दो-दो मुख्यमंत्री थे। अगर ऐसे समय् राज्य का विकास किया होता तो यह आज बिहार के हालात नहीं होतीय़ प्रधानमंत्री की योजना गरीब कल्याण की जितनी योजना है। उसमें मुझे बता दीजिए कि कहाँ जाति विशेष की बात हो रही है। धर्म की बात हो रही है। यह वह लोग है। जिनके डर से जाते थे जो गर्व से बोलते हैं कि हम माय समीकरण वाले लोग हैं क्या है यह सांप्रदायिकता नहीं है। ऐसे में जो लोग खुद इस कार्य को अंजाम दे रहे हैं। 

वहीं दूसरी तरफ हमारे प्रधानमंत्री आज की तारीख में उनकी योजनाएं उठा कर देख लीजिए प्रधानमंत्री आवास योजना हो या 85 करोड लोगों को मुफ्त में राशन मिल रहा है। इन तमाम योजनाओं में कहीं पर भेदभाव नहीं किया जा रहा है। कहीं यह तो नहीं देखा गया कि यह हिंदू का घर यह मुसलमान का घर है। सारी योजनाओं को इक्वल डिस्ट्रीब्यूशन किया जा रहा है पर दिक्कत यह है कि हार के डर से अब यह महागठबंधन् वाले लोग बौखलाने लगे हैं। जिस तरीके से आपत्तिजनक भाषण का इस्तेमाल जिस तरह के आरोप प्रत्यारोप की राजनीति यह करते हैं सकारात्मक राजनीति करने के लिए उनके पास कुछ नहीं है। हम लोग अपने मुद्दे गिना रहे हैं बताएं राजद के लोग आपके अपने मुद्दे क्या है। आप भी महागठबंधन के लोग बताएं कि आपने इतने सालों में 55 सालों तक कांग्रेस आपने कांग्रेस सरकारों का नेतृत्व किया अपने देश के लिए क्या किया कांग्रेस ने राजस बताएं कि 15 साल में हमने उज्ज्वला योजना बनाया आयुष्मान और शौचालय बनाया आपके अपने उपलब्धि क्या है। 

यह बताएं आरक्षण को क्या हो गया। कहां और किसने आरक्षण को खत्म किया। इस तरह के संविधान जिस संविधान के तहत मेरे प्रधानमंत्री तीन-तीन बार गुजरात के मुख्यमंत्री रहे। जिस संविधान की वजह से आज वह तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं क्यों उसे संविधान को मिटाएगा या खतरे में डालने का। मेरे पिता हमेशा पहरेदार की तरह रहे और हर सरकार में रहे उसे समय पहले अनुसूचित जनजाति एक्ट को लेकर जिस तरह से माननीय न्यायालय के द्वारा उसको कमजोर करने के प्रावधान बना दिए गए थे उसके सॉल्यूशन की बात है उसे समय भी मेरे नेता ने बैठकर हम लोगों ने डटकर सरकार के सामने खड़े रहे सरकार को उसको पुनः उसी स्थिति में वापस उसे कानून को लागू करवाना पर दो दिनों का लोकसभा राज्यसभा हम लोगों ने इस समय डिस्कशन कराया था।

उन्होंने कहा कि आज जो लोग बोलते हैं कि संविधान लोकतंत्र खतरा में है। मैं बोलता हूं मैं और मेरे नेता और मेरे पिता आदरणीय रामविलास पासवान जी के संघर्षों की कसम खा कर यह बोलता हूं कि जब तक चिराग पासवान जिंदा है या संविधान को कोई खतरा नहीं हो ना आरक्षण को कोई खतरा होगा। हर मंच से हमारे प्रधानमंत्री इस बात को कह चुके हैं हर मंच से हमारे गृह मंत्री इस बात को कह चुके हैं इसके बाद डरने की राजनीति महागठबंधन करता है कभी लाठी का डर दिखाकर कभी ऐसी बातों का भ्रम फैला कर क्यों क्योंकि उनके पास कोई मुद्दे बचे हुए नहीं है।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

May 03 2024, 15:53

राजधानी पटना के इस इलाके में लगी भीषण आग, दर्जन भर झोपड़िया जलकर हुई राख

पटना : राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र के बुद्ध घाट के निकट भीषण आगलगी की घटना हुई है। जिसमें दर्जनों झोपड़ियों जलकर राख हो गई है। 

आग इतनी तेजी से पूरे इलाके में फैली की कई किलोमीटर से धुंए का गुब्बार दिख रहा था। इस दौरान 5 सिलेंडर भी ब्लास्ट हुए। हालांकि राहत की बात ये रही कि इस घटना में कोई हताहत नही हुआ है। आग पर काबू पाने के के लिए दर्जनों दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत की। 

बताया जा रहा है कि आग झोपड़ी में खाना बनाने के दौरान लगी। वहीं घटनास्थल पर पहुँचे पटना के एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि किसी के जान का नुकसान नही हुआ है। आग पर काबू लगभग पा लिया गया है और आग लगने के कारणों का पता अभी तक पता नही चला है।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

May 03 2024, 11:19

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का बड़ा एलान, 2025 के विधान सभा चुनाव के पहले 10 लाख नौकरी बिहार के लोगों को दिया जाएगा

पटना : बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बड़ा एलान किया है। उन्होंने कहा है कि मैं दावा करता हूं कि 2025 के विधानसभा चुनाव से पहले जो सीएम नीतीश कुमार ने 10 लाख लोगों को नौकरी देने का वादा किया था उसे पूरा किया जाएगा। 

कहा कि एक-एक व्यक्ति के नाम और लिस्ट के साथ हम लोगों के बीच जाएंगे और बताएंगे कि हमने किस तरीके से 10 लोगों को नौकरी दी। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव की सरकार नहीं है जो कहे कुछ और करें कुछ। 

राहुल गांधी के रायबरेली से चुनाव लड़ने पर उन्होंने कहा कि जिस अमेठी की सीट पर उनके पूरा खानदान चुनाव लड़ रहे थे वहां से राहुल गांधी सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी भाग खड़ी हुई है।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

May 03 2024, 10:57

कल 4 मई को बिहार के चुनावी दौरे पर दरभंगा आए पीएम मोदी, सीएम नीतीश कुमार उनके साथ मंच करेंगे साझा

पटना : पीएम मोदी एकबार फिर कल 4 मई बिहार दौरे पर आर रहे है। पीएम मोदी के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मंच साझा करेंगे। 

दरभंगा में पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार गोपाल जी ठाकुर को चुनाव जिताने को लेकर जनता से अपील करेंगे।  

बता दें प्रधानमंत्री का लोकसभा चुनाव में तीसरे चरण के दौरान यह बिहार में तीसरा चुनावी दौरा है।

Patna

May 03 2024, 10:55

बिहार के बच्चों ने अंतरराष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में प्रदेश का नाम किया रोशन

पटना : बिहार में प्रतिभाओ की कमी नहीं है। लगातार ऐसे मौके आये है जब बिहार के खिलाड़ियों ने राज्य का नाम रौशन किया है। 

नेपाल में हुए अंतरराष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में बिहार के पांच बच्चों ने मेडल जीते है। दो सिल्वर सहित तीन ब्रॉन्स मेडल खिलाड़ियों ने जीते है। 

आज राजधानी मे इन बच्चो को सम्मानित किया गया बच्चो के प्रदर्शन से कोच और परिवार के लोग काफी खुश थे। 

वही बच्चो ने भी कहा की मेडल के लिए हम लोगों को काफी मेहनत करनी पड़ी।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

May 03 2024, 10:53

पटना में बीच सड़क पर हुए लूट कांड का घटना सीसीटीवी फुटेज आया सामने, इस तरह बेखौफ होकर अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम

पटना : राजधानी पटना के कदम कुआं थाना क्षेत्र में एक दिन पूर्व रात में बीच सड़क पर हजारों लोगों के सामने ज्वैलरी हाउस के मालिक से 10 लख रुपए लूट मामले का सीसीटीवी वीडियो सामने आ गया है.

इस वीडियो में साफ दिख रहा हैं कि किस तरीके से लोग आ रहे हैं जा रहे हैं बीच सड़क पर लुटेरे पैसे लूटने की कोशिश कर रहे हैं और बीच सड़क पर ही जमकर मारपीट हो रही है. और फायरिंग हो रही है और दुकानदार लुटेरे से गिरते नजर आ रहे हैं लेकिन कोई भी व्यक्ति उनकी मदद नहीं कर रहा है. 

इस सीसीटीवी में यह भी देखा जा रहा है कि लगातार काफी देर तक भी सड़क पर हंगामा मारपीट होता रहा और हाथ में हथियार. लेकर फायरिंग करते रहे. और फिर बैग लूट कर फरार हो गए. 

सीसीटीवी आने के बाद पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर लुटेरे की पहचान की कोशिश की है लेकिन 30 घंटा बीच जाने के बाद भी अभी तक पुलिस के हाथ खाली है इस सीसीटीवी से एक बार साफ है अपराधियों का तांडव बिच सड़क पर किस तरीके से है यह सीसीटीवी इसकी गवाही दे रहा है.

Patna

May 02 2024, 16:35

नौकरी देना सीएम ने किया काम, तेजस्वी श्रेय लेने के लिए फटा ढोल पीट रहे : प्रभाकर मिश्र

पटना : इन दिनों अपने चुनावी सभा पूर्व डिप्टी सीएम व बिहार विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बिहार में बड़ी संख्या में नौकरी दिए जाने की चर्चा जरुरु करते है। इधर उनके इस बयान पर बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने तीखा तंज कसा है। उन्होंने कहा है कि तेजस्वी नौकरी का श्रेय लेने के लिए फटा ढोल पिट रहे हैं जबकि नौकरी देने का काम मुख्यमंत्री और एनडीए की सरकार ने की। 

प्रभाकर मिश्रा ने कहा है कि बारात के साथ शादी में शामिल होने वाले बैंड के लोग यह कभी दावा नहीं करते हैं की शादी उन्होंने कार्रवाई है या बैंड नहीं होती तो शादी नहीं होता। तेजस्वी यादव को उसे बैंड वाले से सीख लेना चाहिए। 

तत्कालीन उपमुख्यमंत्री सिर्फ मुख्यमंत्री के साथ प्रोग्राम में शामिल होते थे और आज नौकरी देने का फटा ढोल पीट रहे हैं। वह जानते हैं कि उनके बातों को लोग गंभीरता से नहीं लेते हैं। उनके पिताजी नौकरी देने के नाम पर गरीबों के जमीन हड़प लिए पशुओं के चारा खा गए और जमीन का अलकतरा पी गए। यह किसी को नौकरी दे सकते हैं क्या। यह लोग कभी किसी को नौकरी नहीं दे सकते हैं। 

सरकारी नौकरी का बोली लगाकर यह लोग अपनी तिजोरी भरते हैं बिहार में जो नियुक्तियां हुई है इसका श्रेय बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और एनडीए सरकार को जाता है।

पटना से मनीष प्रसाद