देवी की कथा अमृत के समान सभी जीवों का कल्याण करने वाली-अनूप पांडेय
![]()
उनवव गोरखपुर।जगत जननी मां पराअंबा भगवती दुर्गा की कथा कलियुग में सभी जीवों का कल्याण करने वाली अमृत के समान है। दयामयी मां अपने भक्तों के सभी कष्टों को दूर करने वाली भव भय नाशिनी और करूणा कृपा बरसाने वाली संपूर्ण ब्रह्मांड की स्वामिनी है।
उक्त उद्गार उनवल नगर पंचायत क्षेत्र के समय माता मंदिर परिसर में चल रहे 9 दिवसीय शतचंडी महायज्ञ एवं नव दिवसीय देवी भागवत कथा का रसपान कराते हुए व्यास पीठ से अयोध्या धाम से पधारे कथाव्यास भागवताचार्य पंडित अनूप पांडेय महाराज ने उपस्थित श्रद्धालु श्रोताओं के समक्ष व्यक्त किए। उन्होंने सूत जी द्वारा सौनकादि ऋषियों को देवी की कथा सुनाने के प्रसंग का विस्तार सहित वर्णन करते हुए बताया कि कलियुग में अर्थात आज के युग में भक्त अपनी कामनाओं और इच्छाओं की पूर्ति के लिए भक्ति पूजा अर्चना और कथा श्रवण करते हैं।
बलि प्रथा को पाखंड और अनुचित बताते हुए उन्होंने कहा कि कोई भी मां अपने बच्चों की बलि स्वीकार नहीं करती सृष्टि के सभी जीव माता भगवती की ही संतान हैं। इस दौरान उन्होंने
मानव के भीतर पाए जाने वाले 6 विकार काम, क्रोध, लोभ, मोह,
अहंकार, द्वेष (ईर्ष्या) की जानकारी देते हुए उनसे बचने और सावधान रहने की सलाह दी।
आयोजन में पुरासपार गांव के ग्राम प्रधान तरंग यादव,विभूति यादव, नवरत्न पांडेय, सूर्य प्रकाश पांडेय,
पुजारी हरिकेश दास सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु श्रोता उपस्थित रहे। वहीं सबेरे वैदिक मंत्रों के साथ विद्वान यज्ञाचार्य के द्वारा कराए जा रहे शतचंडी महायज्ञ में बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने यज्ञमंडप की परिक्रमा की जनसहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में क्षेत्र के गणमान्य जनों समेत बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।














May 03 2024, 20:43
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
79.6k