सराय अकिल पटेल चौराहा में ई रिक्शा और ऑटो के अतिक्रमण से व्यापारी और आम जनता परेशान

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज । अतिक्रमण के मामले में प्रशासन केवल समय समय पर कोरम पूरा करता है।जिसका खामियाजा आम जनता को भुकतना पड़ता है।

बताते चले कि सराय अकिल नगर पंचायत अंतर्गत पटेल चौराहा,फकीराबाद चौराहा और करन चौराहा पर ऑटो और ई रिक्शा बेलगाम हो चुके है।चौराहे पर पुलिस न होने के कारण चालक मनमानी तरीके से गाड़ी खड़ी कर सवारियां बैठाते है।नाबालिक बच्चे इन गाड़ियों का बगैर ड्राइविंग लाइसेंस के फर्राटे मारकर चलाते है।दुकान के सामने वहां खड़ी करने के कारण रोज कमाने खाने वालो को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है और विवाद हो जाता है।

पीड़ितों ने कई बार उच्च अधिकारियों से शिकायत किया परंतु आज भी हालात वही है।शायद प्रशासन लंबी विवाद का इंतजार कर रही है। चौराहों पर प्रशासन के न होने के कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

शंकरगढ़ ब्लाक में सार्वजनिक महिला शौचालय न होने से महिलाओं को होती है परेशानी

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज। सरकार एक ओर स्वच्छ भारत अभियान के तहत घर-घर शौचालय का ढिंढोरा पीट रही है। वहीं दूसरी तरफ सरकार के जनपद यमुनानगर के विकासखंड शंकरगढ़ परिसर में ही महिला शौचालय की सुविधा नहीं है। ऐसे में महिलाओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सरकार गांवों और शहरों को ओडीएफ घोषित कर चुकी है लेकिन खंड कार्यालय में महिला शौचालय की सुविधा नहीं होना बड़ी बात है।जब कि बाल विकास परियोजना का कार्यालय भी मौजूद है। अक्सर बाल विकास परियोजना के कार्यालय पर सैकड़ो आंगनबाड़ी बैठक के लिए महिलाएं आती हैं।

पूरे ब्लॉक में कोई भी सार्वजनिक महिला शौचालय उपलब्ध नहीं है। एक या दो अगर कोई शौचालय उपलब्ध है तो वह प्राइवेट कमरों में है। जिसके चलते आए दिन उन्हें भारी समस्या का सामना भी करना पड़ता है। आकस्मिक स्थिति में किसी महिला को लघु शंका व शौचालय जाने की आवश्यकता होती है तो करीब 100 मीटर दूर सरकारी अस्पताल में महिलाओं को शौचालय के लिए जाना पड़ता है। दूर दराज से आई महिलाओं ने बताया कि यहां पर आने वाली महिलाओं के लिए ना कोई बैठने की व्यवस्था है और ना ही साफ पानी पीने की व्यवस्था है। पूरे ब्लॉक क्षेत्र में विकास की जिम्मेदारी ब्लॉक की होती है वही खुद ब्लॉक कार्यालय मूलभूत सुविधाओं से दूर है।

जब इस बारे में जानकारी लेने के लिए मीडिया टीम ब्लॉक पर मौजूद खंड विकास अधिकारी के कार्यालय पहुंची तो पता चला की गौशाला का निरीक्षण करने गए हुए हैं। ऐसे में जानकारी लेने के लिए एडीओ पंचायत शंकरगढ़ से मीडिया टीम जब मुखातिब हुई तो साहब अपने टेबल पर सामने ही पान का पैकेट सजा कर बैठे पान का बीड़ा मुंह में दबाते हुए नजर आए। जब उनसे पूरे प्रांगण में महिला शौचालय न होने की बात पूछी गई उन्होंने बताया कि अभी हाल ही में हमारी तैनाती ब्लॉक पर हुई है जल्द ही व्यवस्था करने की बात कहते हुए अपना पल्ला झाड़ लिया।

नगर पंचायत में तैनात बड़ा बाबू बना भ्रष्टाचार का जड़,मनमर्जी तरीके से संविदा कर्मियों को कर रहा अंदर बाहर

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज ।नगर पंचायत शंकरगढ़ के लिपिक बड़े बाबू द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार पर रोक लगाने की कर्मचारी एवं सभासदों ने मांग की है ।नाम न छापने की शर्त पर नगर के कुछ सभासद एवं कर्मियों ने बताया कि नगर पंचायत में तैनात बड़ा बाबू भारी भ्रष्टाचार करने में लगा है। यह स्थित तब है जब शासन के आदेश के तहत कोई भी निकाय कर्मचारी अपने मूल पद से उच्च पद पर कार्य नहीं कर सकता ।कुछ नगर कर्मियों ने बताया कि यह लिपिक को घोटाला करने में महारत हासिल है। अगर आय से अधिक संपत्ति की जांच करवाई जाए तो दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा। इस बाबू ने अपने 15 साल के कार्यकाल में नगर पंचायत शंकरगढ़ से करोड़ों के संपत्ति का मालिक बन बैठा है।

बोर्ड की बैठक में भी इसके मसाले रखने पर अनदेखी की जाती है। लोगों ने भ्रष्टाचार पर रोक लगाने तथा पूरे मामले की जांच करवा कर इसके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई करने की मांग की है। नगर के एक कर्मी पर गंभीर आरोप लगा था जिसको तत्कालीन इओ ने कार्य मुक्त कर दिया था ।जिससे नगर कार्यालय का माहौल खराब ना हो ।लेकिन अब एक बार फिर बड़े बाबू की सांठ गांठ से उसे मूल पद पर रखा जा रहा है ।जिससे अन्य नगर कर्मियों पर असंतोष व्याप्त है। बता दें कि नगर पंचायत शंकरगढ़ आउटसोर्सिंग प्रथा के अंतर्गत नगर पंचायत के कार्यों को करने हेतु अंशुमान सिंह नामक व्यक्ति की नियुक्ति एमआरएफ सेंटर में सुपरवाइजर के पद पर की गई थी। धारा 154 दंड प्रक्रिया संहिता के तहत संगीत अपराधों में सम्मिलित पाया गया था ।

जिसके विरुद्ध कानून द्वारा प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करते हुए दंडित भी किया गया था और अपराधों के कारण नगर पंचायत कार्यालय में कार्यरत उन कर्मचारियों पर बुरा असर न पड़े इसके लिए अंशुमान नामक व्यक्ति को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर उसके पद से हटा दिया गया था। तत्कालीन इयो ने बताया था कि ऐसे कर्मचारियों के वजह से कार्यालय का माहौल खराब होता है लेकिन अब बड़े बाबू के द्वारा उसे फिर काम पर रखे जाने से तरह-तरह के सवाल नगर वासियों के मन में खड़े होने लगे हैं। स्थानीय लोगों ने नगर विकास विभाग के उच्च अधिकारियों से शिकायत कर भ्रष्टाचार में लिप्त ऐसे बड़े बाबू पर कार्रवाई की मांग की है।

भारद्वाज मंडल में घूमी विकसित भारत मोदी गारंटी वैन

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज ।फूलपुर लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा हर मोर्चे पर सक्रिय हो गई है। केंद्र सरकार की उपलब्धियों को आम जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से पार्टी द्वारा विकसित भारत मोदी गारंटी वैन का संचालन किया जा रहा है। वैन शहर उत्तरी विधानसभा के भारद्वाज मंडल में घूमी।

जिसके द्वारा जनता को सरकार की उपलब्धियों की जानकारी दी गई। वैन मंडल अंतर्गत सेक्टर कर्नलगंज वन और कर्नलगंज 2 तथा सेक्टर गढ़िया में घुमाई गई। इस दौरान शहर उत्तरी एलईडी वैन प्रभारी महेंद्र तिवारी, मंडल अध्यक्ष अनिल भट्ट, सेक्टर संयोजक पंकज गुप्ता, सेक्टर संयोजक आशीष गुप्ता, सेक्टर संयोजक माधवी चटर्जी, बूथ अध्यक्ष सुमित पटेल, बूथ अध्यक्ष अन्सुला, एवं मंडल के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

बूथ सम्मेलन में तय होगी बूथ विजय की रणनीति

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज । दोनों प्रत्याशियों के भव्य नामांकन के बाद भाजपा युद्ध स्तर पर लग गई है विजय पताखा लहराने हेतु। आने वाले दिनों में पार्टी के कई बड़े नेताओं का कार्यक्रम सम्मेलन आयोजित करने की रूपरेखा तैयार कर ली गई है। इसी के तहत इलाहाबाद उत्तरी विधानसभा चुनाव कोर कमेटी की उत्तरी विधानसभा चुनाव कार्यालय पर आहूत की गई। मीडिया प्रभारी विवेक मिश्र ने बताया कि कोर कमेटी में चुनाव की तैयारियों को लेकर कई रणनीतियों पर विचार विमर्श हुआ। जिसमें तय किया गया की 4 मई को इलाहाबाद उत्तरी का बूथ अध्यक्ष सम्मेलन आयोजित किया जायेगा। सम्मेलन में उत्तरी विधानसभा के कुल 416 बूथ शामिल हैं जिनके अध्यक्षों को उपस्थित रहने को कहा गया है।

सम्मेलन में प्रदेश या केंद्र से किसी बड़े नेता के आने का संकेत बताया गया। बैठक को संबोधित करते हुए फूलपुर लोकसभा प्रभारी बालेंदु मणि त्रिपाठी ने कहा कि पार्टी के दोनों प्रत्याशियों का भव्य नामांकन होने के बाद कार्यकताओं में उत्साह का माहौल है और इसे मतदान के दिन तक बनाए रखना है। बूथ स्तर पर अब कोई कमी नहीं रहनी चाहिए। जो भी कठिनाई हो उसे पार्टी नेताओं से संपर्क कर दूर करने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि बूथ अध्यक्ष सम्मेलन में बूथ अध्यक्ष पूरी तैयारी के साथ आएं। महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्र ने कहा कि महानगर सहित पूरे जिले के पार्टी कार्यकर्ताओं की अथक मेहनत से उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के नेतृत्व में पार्टी के दोनों प्रत्याशियों का भव्य ऐतिहासिक रोड शो हुआ जिससे विपक्षी बौखला गए हैं। अब समय आ गया है की मतदान के दिन तक हम अपनी ओर से कोई कोर कसर न छोड़ें। कार्यकर्ता युद्ध स्तर पर लग जाएं दोनों प्रत्याशियों को विजयी बनाने हेतु। विधायक एवं फूलपुर लोकसभा संयोजक गुरु प्रसाद मौर्य ने कहा कि कार्यकर्ता सब कुछ भूलकर मतदान के दिन तक पार्टी के लिए काम करें।

विधानसभा प्रभारी अनुज सिंह परिहार ने कहा कि जिसको जो जिम्मेदारी दी गई है उसे पूरी ईमानदारी से निभाएं क्योंकि कुछ ही दिन शेष है चुनाव में। बैठक में विभूति नारायण, लोकसभा प्रभारी बालेंदु मणी त्रिपाठी, महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्र, विधायक हर्षवर्धन बाजपेयी, विधायक गुरु प्रसाद मौर्य, राजू पाठक, संजय श्रीवास्तव, संजय गुप्ता, अवनीश तिवारी, अर्चना शुक्ला, संगीता गोस्वामी, अनुज सिंह परिहार, विजय लक्ष्मी, सचिन जायसवाल, सरोज गुप्ता, ऋषभ महाजन, आनंद दुबे, आनंद वैश्य सुदर्शन, कुलदीप मिश्र, भानु तिवारी, राकेश भारती, नीलू शुक्ला, प्रशांत शुक्ला, वैभव, मीडिया प्रभारी विवेक मिश्र आदि उपस्थित रहे।

डिप्टी सीएम की मौजूदगी में भाजपा के दोनों प्रत्याशियों का भव्य नामांकन

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज। भाजपा से फूलपुर एवं इलाहाबाद लोकसभा सीट से घोषित दोनों प्रत्याशियों प्रवीण पटेल व नीरज त्रिपाठी का भव्य नामांकन बुधवार को दाखिल हुआ। सुबह दस बजे भारी संख्या में चंद्रशेखर आजाद पार्क पर एकत्र हुए पार्टी कार्यकर्ता उत्साह से लबरेज नजर आ रहे थे। तकरीबन 1 बजे पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का हेलीकॉप्टर पुलिस लाइन में उतरा। हेलीपैड पर पार्टी महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्र, महापौर गणेश केशरवानी , गंगापार जिलाध्यक्ष कविता पटेल ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ उनकी अगवानी की।उसके बाद डिप्टी सीएम सीधे चंद्रशेखर आजाद पार्क गए और दोनों प्रत्याशियों के साथ चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

तत्पश्चात भव्य रोड शो करते हुए पार्टी के दोनो प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया। रोड शो के दौरान बने रथ से लोगों को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने को लेकर विपक्षी डरे हुए हैं की यदि नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बन गए तो उनका क्या होगा? डिप्टी सीएम ने कहा कि पहले गुंडे माफियाओं की सरकार थी अब विकास की सरकार है। विपक्ष द्वारा भाजपा पर संविधान बदलने के आरोप को लेकर केशव मौर्य ने कहा कि इस तरह की बात कहने वाले भूल गए की इमरजेंसी किसकी सरकार में लगी थी तब संविधान कहां था। नरेंद्र मोदी संविधान बदलने वाले नहीं बल्कि देश को विकास के पथ पर ले जाने वाले हैं और विपक्ष की ये कोरी अफवाह नहीं चलने वाली।

उन्होंने कहा कि मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर विपक्ष के सांपनाथ नागनाथ और कालिया नाग सब बिल में घुस जायेंगे। डिप्टी सीएम ने कहा कि भाजपा का हर कार्यकर्ता संकल्प ले चुका है की नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने तक चैन से नहीं बैठना है। उन्होंने कहा कि यूपी में अब ये नहीं चलता की जिस गाड़ी में.....झंडा उसमें बैठा है गुंडा बल्कि अब यूपी में गुंडे माफियाओं अंत हो चुका है। भ्रष्टाचारियों में खलबली है। इस दौरान कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, अभिलाषा गुप्ता, रीता बहुगुणा जोशी, महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्र, महापौर गणेश केशरवानी, प्रत्याशी प्रवीण पटेल, नीरज त्रिपाठी, कविता यादव त्रिपाठी, अवधेश चंद्र गुप्ता, संजय श्रीवास्तव, आनंद जायसवाल, नीरज पांडेय, राजेश गोंड, राकेश भारती, प्रशांत शुक्ला, नीलू शुक्ला, कुलदीप मिश्र, नवीन शुक्ला, रवि केशरवानी, नटवर लाल, मनु चावला, पीयूष जायसवाल, शैलेंद्र मौर्य, संजय गुप्ता, अवनीश तिवारी, भोला सिंह, आनंद वैश्य सुदर्शन, रोहित जायसवाल, मीडिया प्रभारी विवेक मिश्रा आदि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक में बोले केशव मौर्य, कांग्रेस को 2024 में नेता विपक्ष का पद भी मिलना मुश्किल

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज । नामांकन के बाद सिविल लाइन स्थित होटल सी पी एस में फूलपुर लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति कोर कमेटी की हुई बैठक में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सपा बसपा कांग्रेस में भगदड़ है। विपक्ष भी चाहता है की नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनें क्योंकि विपक्ष जानता है की उन्हें नहीं जीतना। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी का डंका पूरे देश दुनिया में बज रहा है। दोनों चरणों के मतदान से कार्यकर्ता उत्साहित हैं लेकिन अब आने वाले चरणों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने का पूरा प्रयास करना होगा। प्रयागराज के ग्रामीण क्षेत्रों में लाभार्थियों के बीच पहुंच उनसे संपर्क कर मतदान के लिए उन्हें अधिक से अधिक संख्या में निकालना होगा।

2014 से 2024 तक प्रदेश व देश का सर्वांगीण विकास हुआ है। फूलपुर लोकसभा क्षेत्र में कभी लुंगी वाले गुंडे घूमते थे आज बड़े बड़े अपराधी दुबके हुए हैं। कांग्रेस पार्टी भ्रष्टाचार की अम्मा है। 2024 में कांग्रेस की नेता विपक्ष का पद भी मिलना मुश्किल है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वाहन किया की मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने को लेकर पूरी मेहनत से जुट जाएं क्योंकि देश के अंदर ही नहीं देश विरोधी ताकतें भी मोदी को हराने में लगी हैं। लेकिन ऐसी ताकतें कामयाब नहीं होंगी।

इस दौरान महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्र, महापौर गणेश केशरवानी, लोकसभा प्रभारी बालेंदु मणि त्रिपाठी, विधायक गुरु प्रसाद मौर्य, विधायक हर्षवर्धन बाजपेई, फूलपुर लोकसभा प्रत्याशी प्रवीण पटेल , कविता पटेल जिलाध्यक्ष गंगा पार, अनामिका चौधरी, अनिता त्रिपाठी, राजेश पटेल, संजय गुप्ता, प्रभा शंकर पांडेय, मीडिया प्रभारी विवेक मिश्र, मीडिया प्रबंधन फूलपुर लोकसभा समिति उमेश तिवारी, आनंद वैश्य सुदर्शन, अर्चना शुक्ला, देवेश सिंह, राजेश गोंड, नटवर लाल, आदि उपस्थित रहे।

स्वास्थ केन्द्र के कार्यकर्ताओं ने श्रम मजदूरों को किया सम्मानित

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज। श्रमिक दिवस के अवसर पर मजदूरों को सम्मानित किया गया है एक मई को पूरे भारत मे श्रम दिवस मनाया जाता है यानी मजदूर दिवस के नाम से जाना जाता है जो मजदूरों के आजादी का दिन है और मजदूरों को सम्मान करने का दिन होता है क्योंकि मजदूर चिलचिलाती धूप हो या फिर कड़कड़ाती ठंड हो या फिर झमाझम बारिस हो लेकिन हमारा या आपका या फिर किसी की भी मजदूरी करने से पीछे नहीं हटते अपने काम को पूरी लगन के साथ करते हैं ।

इसी क्रम मे जनहित कारिणी समिति उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिला अध्यक्ष अपने पदाधिकारियों के साथ भीरपुर स्थित चौराहे पर के नजदीक घोडेडीह स्वास्थ केंद्र पर श्रम मजदूरों जैसे सफाई कर्मियों व अन्य लेबर वर्ग के लोगों को फूल माला पहना कर व मिष्ठान का वितरण कर उनका स्वागत व सम्मान किया गया इस मौके पर सफाई कर्मी ग्रामिण मजदूर कार्यकर्ता गण मौजूद रहे।

मो अशरफ ने अर्धनग्न शरीर में मोदी का पोर्ट्रेट व अबकी बार 400 पार

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज /भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह नामांकन जुलूस मे गगन भेदी जयकारे-नारे जय श्री राम-जय श्री राम-अबकी बार 400 पर मोदी सरकार के ही

इलाहाबाद-फूलपुर संसदीय क्षेत्र के नामांकन जुलूस मे मोहम्मद अशरफ नामक मुस्लिम युवक ने सुबह 11बजे से अपने अर्धनंग शरीर में मोदी जी का पोर्ट्रेट,अबकी बार 400 पार सूक्ति वाक्य व कमल का फूल बैक साइड सुंदर-मनोहर-पेंटिंग अर्धनंग शरीर में करवाकर नामांकन जुलूस मे सभी के आकर्षण का केंद्र रहे (कंपनी बाग)से शुरू होकर कचहरी तक जुलूस में देव तुल्य कार्यकर्ताओं का मनोबल अपना अमूल्य योगदान देते हुए बढ़ाते रहे।

इलाहाबाद लोकसभा प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी व फूलपुर लोकसभा प्रत्याशी प्रवीण पटेल ने किया नामांकन

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज। महाविजय यात्रा में सदैव इलाहाबाद ने इतिहास बनाया है, बनाएगा इस बार भी फूलपुर और प्रयागराज आगे रहेगा।

साईकिल बालों को,पंजा वालों को हाथी बालों को कोई बोट देता है क्या? इनको बोट देने का मतलब कुआं में डालना ,कमल का बटन दबाने का मतलब देश की भलाई के लिए बोट देना, किसान, उत्तर प्रदेश और प्रयागराज के भलाई के लिए कमल का बटन दबा दो उक्त बातें इलाहाबाद लोकसभा प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी व फूलपुर लोकसभा प्रत्याशी प्रवीण पटेल के समर्थन में आयोजित रोड़ शो के मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जनता जनार्दन व कार्यकर्ताओं के जनसैलाब को सम्बोधित करते हुए कही।

अपील किया कि देश प्रदेश के भलाई के लिए इलाहाबाद के प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी व फूलपुर प्रत्याशी प्रवीण पटेल को बोट देकर एक बार फिर मोदी सरकार,चार सौ पार के लक्ष्य को साकार करना है। मोदी जी ने जो गरीब, किसान ,व्यापारी, महिलाओं, दलितों व प्रदेश देश के लिए विकास किया है क्या सपा, कांग्रेस,बसपा ने किया है क्या। सपा का मतलब गुंडाराज एक समय नारा लगता था। जिस गाड़ी में सपा का झंडा, उस गाड़ी में बैठा गुंडा, सपा का मतलब गुंडागर्दी का प्रमाण-पत्र देना अब साईकिल पंचर है हों गई तो सैफई वालों की हालत ख़राब हो गई। सपा नारा था जो प्रापर्टी ख़ाली है समझों प्लाट हमारी है। उक्त तमाम बातें प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री ने उमड़े जनसैलाब से आगे कहीं।

उत्तर प्रदेश में सपा कांग्रेस का खाता नहीं खुलेगा,अमेठी तो जीतें है, रायबरेली भी जीतेंगे, कन्नौज और मैनपुरी भी हम जीतेंगे, अस्सी की अस्सी सीटें हम युपी की जीत रहें हैं। भाजपा अकेले 370 व गठबंधन के चार सौ पार की सीटें हम जीत रहें हैं। और आपको जितानें के लिए दिन-रात मेहनत करने है। क्या आप लोग तैयार है,सभी ने हाथ उठाकर एक स्वर में कहा हां। मोदी जी धारा 370 हटाया है। प्रयागराज के लोग रामलला के लिए बहुत लाठी खाऐं है। पांच सौ वर्षों बाद मंदिर निर्माण हुआ इसलिए प्रत्येक बूथ पर 370 से ज्यादा या 500 से अधिक मतदान हम सभी को कराने के लिए मेहनत करना है।

इतनी गर्मी में भी विपक्ष ठंडा पड़ा है इसका मतलब आप समझ सकते। 2019 में तो सपा बसपा एक थें इस बार तो अलग-अलग हैं। सापंनाथ, नागनाथ,और कालिया नाथ कोई किसी का पता नहीं चलेगा, चिंता मत करना,कमल खिलेगा, तीसरी बार फिर मोदी सरकार बनेगी। अंत मे केशव प्रसाद मौर्य ने अपील करते हुए कहा घर-घर में खुशहाली पहुंचे, इतना फ़र्ज़ निभा देना,सब कुछ मोदी कर देंगे, बस कमल का बटन दबा देना। रोड़ में तीन रथ पर आगे उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर, कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी, काशी क्षेत्र महामंत्री व यमुनापार जिला प्रभारी सुशील त्रिपाठी,सांसद प्रो.रीता बहुगुणा जोशी, केशरी देवी पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष डाँ.वीके सिंह,महापौर गणेश केसरवानी, विधायक पियूष रंजन निषाद, सुरेन्द्र चौधरी, निर्मला पासवान,केपी श्रीवास्तव, यमुनापार जिलाध्यक्ष विनोद प्रजापति, गंगापार जिलाध्यक्ष कविता पटेल, लोकसभा प्रभारी इलाहाबाद मनोज जायसवाल, फूलपुर बालेन्दु मणि त्रिपाठी, प्रदेश मंत्री कविता यादव त्रिपाठी,महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्र ने रोड़ शो का संचालन किया। मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि चन्द्रशेखर आजाद पार्क में शहीद चन्द्रशेखर आजाद की मूर्ति पर पुष्पांजली करके सभी ने एतिहासिक जीत का संकल्प लिया। यमुनापार व लोकसभा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि रोड़ शो कर्नल गंज चौराहा, इलाहाबाद विश्वविद्यालय रोड़, झां चौराहा,कटरा,नेतराम चौराहा से कचहरी तक रोड़ शो भारी हूजूम के साथ निकली। कार्यकर्ता नारेबाजी करते जोशीले अंदाज में दिखाईं दिए,भारत माता की जय वन्देमातरम् भी गुंजायमान रहा।

इसके पूर्व इलाहाबाद लोकसभा प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी व फूलपुर लोकसभा प्रत्याशी प्रवीण पटेल ने कचहरी में नामांकन दाखिल।

पुलिस लाइन पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं ने बुकें भेंटकर स्वागत अभिनंदन किया। इस अवसर पर लोकसभा संयोजक फूलपुर विधायक गुरू प्रसाद मौर्य, इलाहाबाद लोकसभा संयोजक शिवदत्त पटेल, पूर्व विधायक नीलम करवरिया, प्रभा शंकर पाण्डेय,दीपक पटेल, अभिलाषा गुप्ता,रहीश चन्द्र शुक्ल,विजय वैश्य, मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी, मीडिया प्रभारी यमुनापार दिलीप कुमार चतुर्वेदी,आनन्द वैश्य सुदर्शन,भोला तिवारी,रत्नाकर सिंह पटेल,विकास चन्द्र शुक्ल,धीरेन्द्र मिश्र,प्रवीण मिश्र आदि के साथ हजारों में यमुनापार, महानगर, गंगापार के जनता-जनार्दन व कार्यकर्ताओं का हजारों में हूजूम मौजूद रहा।