जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने दी जानकारी

अयोध्या( जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के पंचम चरण में समाविष्ट 54-फैजाबाद संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के नामांकन प्रक्रिया के तहत दिनांक 26 अप्रैल 2024 से 03 मई 2024 तक कुल 23 प्रत्याशियों द्वारा 37 सेट में नामांकन दाखिल किये गये। उन्होंने बताया कि आज नाम निर्देशन का अंतिम दिन था कल दिनांक 04 मई 2024 को नाम निर्देशन की संवीक्षा की जायेगी तथा प्रत्याशियों द्वारा नाम वापसी की कार्यवाही दिनांक 06 मई 2024 को की जायेगी, जिसके पश्चात चिन्ह आवंटन किया जायेगा। जनपद में मतदान दिनांक 20 मई 2024 को तथा मतगणना दिनांक 04 जून 2024 को की जायेगी। 

          जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि 54-फैजाबाद सामान्य लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के तहत भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी लल्लू सिंह द्वारा 4 सेट में, समाजवादी पार्टी प्रत्याशी अवधेश प्रसाद ने 4 सेट में, बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी सच्चिदानन्द, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी प्रत्याशी अरविन्द सेन ने 3-3 सेट में नामांकन दाखिल किया। इसी क्रम में मौलिक अधिकार पार्टी प्रत्याशी कंचन यादव, लोकतांत्रिक लोक राज्यम पार्टी प्रत्याशी अश्विनी कुमार पांडेय ने 02 सेट में, जन जनवादी पार्टी प्रत्याशी संदीप कुमार सिंह तथा निर्दलीय प्रत्याशी अरुण कुमार ने 02 सेट में नामांकन दाखिल किया।

अखिल भारतीय परिवार पार्टी प्रत्याशी रूद्र प्रताप सिंह, पूर्व सैनिक आल इंडिया दलित एवं निर्बल पार्टी प्रत्याशी सत्य प्रकाश यादव, भारत महापरिवार पार्टी प्रत्याशी अम्बरीष देव गुप्ता, बहुजन मुक्ति पार्टी प्रत्याशी फरीद सलमानी, राष्ट्रीय जनशक्ति समाज पार्टी प्रत्याशी अनिल कुमार, भारतीय जन-जन पार्टी प्रत्याशी राजितराम, अखिल भारतीय कल्याण पार्टी प्रत्याशी जगत सिंह, आदर्शवादी कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी बृजेन्द्र दत्त त्रिपाठी, राष्ट्रीय परिवर्तन दल प्रत्याशी सुनील कुमार भट्ट तथा निर्दलीय प्रत्याशी कृष्ण कुमार, लालमणि, पवन कुमार तिवारी, राम प्रहलाद, रामपाल व बृजभूषण द्विवेदी ने एक-एक सेट में अपना नामांकन दाखिल किया।

अयोध्या महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने किया जनसंपर्क

अयोध्या।अयोध्या में पांच मई को रोड शो में शामिल होने आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए जनसंपर्क तेज हुआ है।

इस अवसर पर महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने दल बल के साथ व्यापक रूप से जनसंपर्क तेज किया हुआ है ।

इग्नू अध्ययन केन्द्र ने श्रमिको एवं ग्रामीणों के लिए चौपाल का आयोजन किया

अयोध्या।डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के इग्नू अध्ययन केंद्र व इग्नू क्षेत्रीय केंद्र लखनऊ के संयुक्त संयोजन में बिहारीपुर मसौधा स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में उन्नत भारत अभियान के तहत चैपाल का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक इग्नू क्षेत्रीय केंद्र लखनऊ डॉ. मनोरमा सिंह की उपस्थित में श्रमिको, ग्रामीणों, तथा विद्यालय के छात्र-छात्राओं के लिए प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमे केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं एवं श्रमिक दिवस से सम्बंधित प्रश्न पूछे गए एवं समाधान करते हुए प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।

कार्यक्रम में सहायक क्षेत्रीय निदेशक लखनऊ के डॉ. कीर्ति विक्रम सिंह ने नाबार्ड तथा ग्रामीण बैंक एवं केंद्र सरकार द्वारा संचालित पी.एम. विश्वकर्मा योजना, स्वरोजगार योजना एवं ग्रामीण महिलाओं के लिए संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी साझा की।

इग्नू अध्ययन केंद्र, अयोध्या के समन्वयक डॉ. हिमांशु शेखर सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा ग्रामीणों एवं श्रमिको के लिए चलाई जा रही योजनाओ से परिचित कराना है। पूर्व माध्यमिक विद्यालय बिहारीपुर के प्रधानाचार्य ब्रिजेश कुमार सिंह ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम से ग्रामीणों के मध्य सूचना का संचार होगा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय की सहायक अध्यापिका कल्याणी पाणी, माला नाग आर्य, संध्या पाण्डेय, पूजा सिंह, कजली श्रीवास्तव एवं अनुदेशक मनोज कुमार का सराहनीय योगदान रहा। इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी डॉ. श्रीष अस्थाना, डॉ. रामजीत सिंह यादव, सूरज सिंह, धर्मेन्द्र कुमार सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं ग्रामीण श्रमिक मौजूद रहे।

सोहावल ब्लॉक के पूर्व ब्लाक प्रमुख फिरदौस खान ने सरकारी गौशाला में किया भूसा दान

सोहावल अयोध्या।सोहावल ब्लॉक अन्तर्गत ग्राम सभा बैदरापुर स्थित सरकारी गौ आश्रय स्थल (गौशाला) में पशुओं के भोजन हेतु सोहावल ब्लॉक के पूर्व ब्लाक प्रमुख फिरदोस खान ने 35 क्विंटल भूसा उपलब्ध कराया है। ज्ञात हो कि सोहावल ब्लाक के पूर्व प्रमुख फिरदोस अहमद खान बीकापुर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी रहे हाजी फिरोज़ खान उर्फ गब्बर के छोटे भाई हैं, जो समाज सेवा में सक्रिय रहते हैं प्रत्येक वर्ष पशुओं के चारा हेतु दान स्वरूप भूसा उपलब्ध कराते हैं।

इस मौके पर उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी सोहावल डाक्टर मनोज कुमार, सदस्य क्षेत्र पंचायत मोहम्मद आमिल खान, नफीस खान प्रमुख रूप से मौजूद रहे ।

भागवत कथा से श्रोता गण हुए भावविभोर

बीकापुर अयोध्या ।चौरे बाजार पुलिस चौकी क्षेत्राअंतर्गत परोमा गांव में चल रही साप्ताहिक भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के व्यास पीठाधीश्वर आचार्य पंडित अमर देव तिवारी अपनी अमृत मई वाणी की वर्षा करते हुए संगीत मई कथा के माध्यम से सुखदेव द्वारा कही कथा से जिस तरह राजा परीक्षित को मोक्ष दिलाई थी उसी तरह प्रमुख यजमान पंडित सुरेंद्र तिवारी एवं पत्नी श्रीमती यशोदा देवी को मोक्ष की प्राप्ति का प्रयास करना बताते हुए आचार्य श्री तिवारी हिरण्या कश्यप को भक्ति से मिली शक्ति के दुरुपयोग एवं बढ़ी असुरी शक्ति का विस्तार से वर्णन करने के साथ उनके पुत्र के रूप में जन्मे प्रहलाद की भक्ति और नारायण- नारायण के जाप से मिली शक्ति को बताते हुए।

हिरण्या कश्यप द्वारा बार-बार प्रहलाद को करने का प्रयास असफल होते होलिका के वरदान मिले रहने के बाद भी अपने भक्त की रक्षा किस तरह से भगवान करते हैं। इसे बताते हुए आचार्य श्री तिवारी की बातों को सुनकर श्रोतागण भक्ति के रस से शराबोर होकर प्रभु के द्वारा भक्तों के कल्याण को सोच कर प्रभु की भक्ति में डुबकी लगाने लगे। आचार्य श्री तिवारी की स्वरचित गीत देना है तो दीजिए जनम-जनम का साथ पर श्रोतागण भाव विभोर होकर नाचने के लिए मजबूर होते कथा सुनने वाले देखे गये हैं।भागवत कथा से प्रभावित होकर प्रतिदिन लोगों की कथा श्रवण करने की संख्या बढ़ती हुई हजारों पर पहुंचती जा रही है। कथा से प्रभावित होकर हिंदू वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष विनोद सिंह, महासचिव राजन सिंह ,जिला सचिव अयोध्या संतोष दुबे अपनी लाव लश्कर के साथ पहुंचकर घंटो कथा श्रवण किया। तथा व्यास पीठाधीश्वर आचार्य श्री तिवारी की कथा से प्रभावित होकर श्री तिवारी को माला पहनकर तथा अंग वस्त्र भेंट करने के बाद राधा कृष्ण का स्मृति चिन्ह भेंट करके आशीर्वाद प्राप्त किया। तथा इसी तरह की कथा से सनातन धर्म का विकास एवं विस्तार होना कहते हुए। प्रदेश अध्यक्ष विनोद ने आयोजन की भूरि-भूरि प्रशंसा करते रहे हैं।

उक्त कथा में आने वाले भक्तगणों को सम्मानजनक स्थान देते राजेंद्र तिवारी, धर्मराज तिवारी ,राम लखन तिवारी, जनार्दन तिवारी ,अनिल तिवारी ,अशोक तिवारी ,एवं रिस्तेदार आदि परिवार के लोग कथा श्रवण करने वाले भक्तों भक्तजनों की सेवा में लग कर श्रोता गणों को उचित स्थान पर बैठाते रहे है।

अयोध्या में प्रधानमंत्री का अवध की लोक संस्कृति, स्वास्तिवाचन व शंखनाद से होगा स्वागत

अयोध्या।अवध की लोक संस्कृति, बटुकों के स्वास्तिवाचन व शंखनाद से प्रधानमंत्री का रोड शो में अभिवादन किया जाएगा। महिलाओं द्वारा आरती उतारा जाएगी। रोड-शो के मार्ग में पड़ने वाले मठ-मंदिरों तथा घरों की छतों से रोड-शो पर पुष्प वर्षा की जाएगी।

मार्ग की रेलिंग को फूलों से सजाया जाएगा। रोड शो को लेकर भाजपा ने जोर-शोर तैयारियां शुरू कर दी है। जिसके लिए भाजपा पदाधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों ने जनसंपर्क प्रारम्भ कर दिया है। तैयारियों को लेकर अयोध्या धाम में वहां के पार्षदों तथा पदाधिकारियों तथा लोक सभा चुनाव कार्यालय में अयोध्या कैंट के पार्षदों व पदाधिकारियों की बैठक की गई।

पीएम के रोड शो को लेकर स्वागत कर्ताओं को 40 वर्गों में बांटा गया है।

जिसमें धर्माचार्य, संत महंत, बटुक, संस्कृत महाविद्यालय के छात्र, शिक्षक, योग प्रशिक्षक, चिकित्सक, अधिवक्ता, किसान, महिला, पूर्व सैनिक, व्यापारी, शिक्षण संस्थानों के प्रबंधक प्रधानाचार्य, नवमतदाता छात्र, एनजीओ, स्वयं सहायता समूह, दुर्गा पूजा, रामलीला व गणेश पूजा की समितियों सहित अन्य वर्गो में बांटा गया है। कुल 40 ब्लाक बनेंगे जिसमें लाइटिंग, साउंड तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होता रहेगा ।

लोक सभा चुनाव कार्यालय में आयोजित बैठक के दौरान सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि अयोध्या से पूरे विश्व में आध्यत्मिक उर्जा का संचार होता है। डबल इंजन की सरकार ने अयोध्या का अभूतपूर्व विकास करते हुए इसे विश्व की आध्यात्मिक राजधानी के रूप में स्थापित किया है। इस कारण हम सभी की जिम्मेदारियां बढ़ जाती है। रोड शो ऐतिहासिक हो इसके लिए पूर्ण उर्जा के साथ कार्यकर्ता जुट जाएं।

क्षेत्रीय महामंत्री व महानगर प्रभारी विजय प्रताप सिंह ने कहा कि रोड शो के दौरान पदाधिकारी तैयारियां में जुट जाएं। रोड शो में सभी बूथों की उपस्थिति रहे इसके लिए व्यापक स्तर पर जनसम्पर्क कर लोगों को कार्यक्रम के लिए आमंत्रित करें।

महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का रोड शो लोकप्रियता के सभी रिकार्ड को रामनगरी में तोड़ देगा। सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की भावना जन-जन के भीतर समाहित हो चुकी है।

रामराज्य की परिकल्पना का उद्भव स्थल अयोध्या में समाज का हर वर्ग प्रधानमंत्री का स्वागत करने के लिए आतुर है।

विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा रोड शो के डबल इंजन की सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों से जनता में उत्साह है। व्यवस्था से जुडे कार्यकर्ता अपनी जिम्मेदारी का पालन करें। बैठक में रोड शो के व्यवस्था प्रमुख, पार्षद, पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन अनवरत जारी

अयोध्या।लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के मतदाता जागरूकता कार्यक्रम (स्वीप) के अन्तर्गत जनपद के विद्यालयों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अयोध्या में रेलवे स्टेशन पर छात्राओं ने आम जनता को मतदान के लिए जागरूक किया और आसपास के मतदाताओं को होने वाले मतदान के लिए प्रोत्साहित करें तथा असमर्थ, दिव्यांग, बुजुर्ग आदि व्यक्तियों को मतदेय स्थल तक ले जायें।

इसी क्रम में साहबदीन राम सीताराम बालिका इंटर कॉलेज अमानीगंज में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत कालेज की प्रधानाचार्य, शिक्षिका एवं छात्राओं के द्वारा विशाल रैली अमानीगंज, पठान टोलिया, परिक्रमा मार्ग तक निकाली गयी, जिसके माध्यम से आम लोगों ने अपने घरों से निकल निकल कर मतदान करने का संदेश दिया गया। बलदेव विद्यापीठ इंटर कॉलेज सेवरा में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा लोगों से मतदान करने की अपील की गयी।

जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी नितीश कुमार व मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज सहित जिला प्रशासन ने जनपद अयोध्या के मतदाताओं से आवाहन किया है कि 54-फैजाबाद लोकसभा हेतु आगामी 20 मई 2024 व 55-अम्बेडकरनगर लोकसभा हेतु 25 मई 2024 को आयोजित होने वाले चुनाव के पर्व को शांतिपूर्ण व अधिक से अधिक मतदान कर भव्य बनायें तथा देश का गौरव बढ़ायें।

अवध विवि में टूरिस्ट गाइड ट्रेनिंग प्रोग्राम का हुआ समापन

अयोध्या।डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के व्यवसाय प्रबंध एवं उद्यमिता विभाग में टूरिस्ट गाइड ट्रेनिंग प्रोग्राम के समापन सत्र का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अश्विन कुमार पांडेय, उपाध्यक्ष, अयोध्या विकास प्राधिकरण, अयोध्या रहे।

उन्होंने कहा कि पर्यटन का अपना एक विशेष क्षेत्र है। इसमें आय के साथ-साथ स्थानीय आय भी बढ़ती है। इस उद्योग में कम लागत में व्यवसाय प्रारंभ कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि 2047 तक सांस्कृतिक एवं पर्यटन के क्षेत्र में अयोध्या को विश्व पटल पर स्थापित करना है। अयोध्या में पर्यटन के क्षेत्र में और विकास की आवश्यकता है। अयोध्या की सांस्कृतिक विरासत को बचाना आप सभी गाइड का कर्तव्य है।

अयोध्या में विश्वस्तर की इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आप ही टूरिस्ट को एक अच्छा अनुभव दे सकते हैं। इसके लिए स्किल विकसित करना होगा। जिससे टूरिस्ट को नई जानकारी दे सकते है।कार्यक्रम में व्यवसाय प्रबंध एवं उद्यमिता विभागाध्यक्ष प्रो0 हिमांशु शेखर सिंह ने 15 दिवसीय टूरिस्ट गाइड प्रोग्राम की रूपरेखा प्रस्तुत की। कहा कि विशेषज्ञों ने इस प्रशिक्षण में बहुआयामी विकास के बारे में बताया है। उन्होंने प्रशिक्षु टूरिस्ट गाइड से उम्मीद की है कि अयोध्या की सुचिता एवं पवित्रता को बनाये रखेंगे। इसी क्रम में प्रशिक्षु टूरिस्ट गाइड मेहुल लखानी एवं राजू यादव ने भी अपने अनुभव साझा किया।

कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रो0 शैलेन्द्र कुमार वर्मा ने किया। इस अवसर पर डॉ. अंशुमान पाठक, डॉ. आशीष पटेल, डॉ. आशुतोष पाण्डे, डॉ. प्रियंका सिंह, डॉ. दीपा सिंह, डॉ. रामजीत सिंह यादव, डॉ. रामजी सिंह, डॉ. रविन्द्र भारद्वाज, डॉ. विवेक उपाध्याय, डॉ. सूरज सिंह, डॉ. महेन्द्र पाल सिंह सहित अन्य शिक्षक एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

अविवि के पत्रकारिता विभाग में मनाया गया विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस


वर्तमान समय की पत्रकारिता तेजी से बदल रही रही हैः डाॅ0 चतुर्वेदी

अयोध्या।डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग में शुक्रवार को विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एक विशिष्ट व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस व्याख्यान को संबोधित करते हुए एमसीजे समन्वयक डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने कहा कि वर्तमान समय की पत्रकारिता तेजी से बदल रही है। वैश्विक स्तर पर इसकी छाप भी दिखाई दे रही है।

पत्रकारिता के लिए स्वतंत्रता आवश्यक है जिससे निष्पक्षता के साथ समाज का मार्ग दर्शक बन सके। उन्होंने कहा कि आज के दौर में पत्रकारिता के समक्ष कई चुनौतियां भी है। सत्तासीन सरकारों के प्रभाव का सामना पत्रकारिता को करना पड़ रहा है। फिर भी पत्रकारिता अपना कार्य कर रही है।विभाग के शिक्षक डाॅ0 आरएन पाण्डेय ने कहा कि आज का दिवस स्वतंत्र प्रेस के महत्व पर प्रकाश डालता है। दुनिया भर में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को बढ़ावा देता है।

पत्रकारों के समक्ष आने वाली सेसंरशिप, हिंसा और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर प्रतिबंध सहित चुनौतियांे पर भी प्रकाश डालता है। पत्रकारिता समग्र समाज की मागदर्शिका है। इसकी साख बनाये रखना जरूरी है। कार्यक्रम में डाॅ0 अनिल कुमार विश्वा ने कहा कि यूनेस्को के सामान्य सम्मेलन की सिफारिश के बाद 1993 में संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस घोषित किया गया।

03 मई सरकारों को प्रेस की स्वतंत्रता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता का सम्मान करने की आवश्यकता की याद दिलाता है। यह प्रेस की स्वतंत्रता नैतिकता के मुद्दों पर मीडिया कर्मियों के बीच चिन्तन का भी अवसर है। इसी क्रम में छात्र-छात्राओं में तन्या सिंह, कामिनी चैरसिया, कल्पना पाण्डेय, ग्रेसी यादव, अनुश्री यादव, श्रेया श्रीवास्तव, सुधांशु शुक्ल, अक्स पाण्डेय ने भी विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर अपने विचार प्रकट किए। कार्यक्रम का संचालन छात्रा तन्या ने किया।

अयोध्या में चुनाव प्रेक्षक ने कमान संभाली और लिया जायजा

अयोध्या।लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक पी0 आकाश (आई0ए0एस0) ने आज जिलाधिकारी न्यायालय में स्थापित नामांकन कक्ष, पोलिंग पार्टियों के रवानगी स्थलों राजकीय इंटर कालेज व राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सहित अन्य निर्वाचन से जुड़े प्रमुख स्थलों का निरीक्षण किया।

सामान्य प्रेक्षक ने कलेक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी न्यायालय कक्ष में 54-फैजाबाद लोकसभा सामान्य निर्वाचन के लिए हो रहे नामांकन कार्य को देखा और वहां उपस्थित रिटर्निंग ऑफिसर/जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार से अब तक हुई नाम निर्देशन आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर सहायक रिटर्निंग ऑफिसर/एसडीएम सदर राज कुमार पांडेय भी मौके पर मौजूद रहे। तत्पश्चात कलेक्टेªट परिसर में स्थापित ईवीएम/वीवी पैट वेयर हाउस का निरीक्षण कर ईवीएम के रख रखाव आदि की जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

अगले चरण में सामान्य प्रेक्षक ने पोलिंग पार्टियों की रवानगी स्थल राजकीय इंटर कॉलेज व राजकीय बालिका इंटर कॉलेज परिसर का निरीक्षण किया। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी प्रशासन अनिरुद्ध प्रताप सिंह ने अवगत कराया कि जिले के पांचवे चरण की तीन विधानसभाओं यथा-मिल्कीपुर, बीकापुर व अयोध्या के पोलिंग पार्टियों की रवानगी राजकीय इंटर कॉलेज परिसर से की जाएगी तथा रूदौली विधानसभा के पोलिंग पार्टियों की रवानगी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज परिसर से की जायेगी एवं छठे चरण के लिए अम्बेडकर नगर लोकसभा के अंतर्गत जनपद अयोध्या की विधानसभा गोसाईगंज के पोलिंग पार्टियों की रवानगी राजकीय इंटर कॉलेज परिसर से की जायेगी तथा जनपद की सभी विधानसभाओं का स्ट्रांग रूम राजकीय इंटर कालेज में स्थापित किया जायेगा।

इस अवसर पर प्रेषक द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज में स्थापित स्ट्रांग रूमों का भी निरीक्षण किया गया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी अनिरुद्ध प्रताप सिंह सहित अन्य सम्बन्धित उपस्थित रहे।

सामान्य प्रेक्षक पी0 आकाश सर्किट हाउस अयोध्या के कक्ष सं0–07 में रूके हुये है, जहां कोई भी प्रत्याशी या सामान्य व्यक्ति उनसे प्रातः 9ः30 बजे से 10ः30 बजे तक मिल सकता है तथा दूरभाष नं0 9935576060 पर सम्पर्क कर सकता है।