जनसपंर्क अभियान चला कर लोगों को पीएम के रोड शो के लिए किया गया आमंत्रित
अयोध्या।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन को लेकर रामनगरी में भाजपा ने व्यापक स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया।
पीएम के आगमन से पूर्व स्वच्छता अभियान चलाया जाता है। महानगर के सभी 400 बूथों पर जनप्रतिनिधियों तथा पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकताओं द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान जनसपंर्क अभियान चला कर लोगों को पीएम के रोड शो के लिए आमंत्रित किया गया।
सांसद लल्लू सिंह लता चौक, महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने टेढ़ी बाजार, विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने छोटी देवकाली, प्रथम महापौर ऋषिकेश उपाध्याय व अभिषेक मिश्रा ने हनुमानगढ़ी तिराहा महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव बड़ी देवकाली में आयोजित स्वच्छता अभियान में शामिल हुए तथा लोगों से सम्पर्क करके रोड शो के लिए आमंत्रित किया। क्षेत्रीय महामंत्री व महानगर प्रभारी विजय प्रताप सिंह ने कचहरी में अधिवक्ताओं से सम्पर्क किया।
सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छता अभियान ने देश के नागरिकों के भीतर समाज के प्रति उत्तदायित्व की अनुभूति जगा दी है। पूरे देश की जनता इस अभियान से जुड़ी हुई है। महानगर प्रभारी विजय प्रताप सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान से आज समाज का हर वर्ग जुड़ गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का रोड शो को देखने के लिए जनता आतुर है। रोड शो का अभूतपूर्व स्वागत करने के लिए जनसैलाब उमड़ेगा। महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी ने कहा कि अपने चारों ओर स्वास्थ्यवर्धक व स्वच्छ परिवेश का निर्माण करने विचार को जनता का अपार समर्थन मिला है। प्रबु़द्ध वर्ग, खिलाड़ी, उद्योगपतियों से लेकर आम जनता प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान में अपना योगदान दे रही है। स्वच्छता व स्वास्थ्य के बीच गहरे सम्बंध को इस अभियान चलते आम जनता महसूस करने लगी है। विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि स्वच्छ वातावरण बीमारियों के निजात दिलाने के साथ हमारे मन में उर्जा का संचार करता है। प्रधानमंत्री के आगमन से पहले चलने वाला स्वच्छता अभियान समाज में एक संदेश देने का कार्य करता है। पूर्व महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान आज जनता के बीच लोकप्रिय हो गया है।
इसके चलते लोग गंदगी से होने वाली बीमारियों के बारें में जागरुक हुए है। स्वच्छता अभियान के दौरान प्रमुख रुप से लता चौक पर बालकृष्ण वैश्य, छोटी देवकाली पर अनुज दास, हनुमानगढ़ी तिराहा पर घनश्याम पहलवानल, रिशू पाण्डेय, बड़ी देवकाली पर चंदन सिंह, शशि प्रताप सिंह, मंजू गुप्ता, मनोज श्रीवास्तव मौजूद रहे। अन्य स्वच्छता अभियान में रामकुमार दास, राकेश मणि त्रिपाठी, प्रतीक श्रीवास्तव, शैलेन्द्र कोरी, तिलकराम मौर्या सहित अन्य पदाधिकारियों ने अपने-अपने वार्डो में स्वच्छता अभियान चलाया।
May 03 2024, 17:14