नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति से कृषि शिक्षा में होगा बड़ा बदलाव- डीडीजी

अयोध्या।आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौ‌द्योगिक विश्वविद्यालय के हाईटेक हाल में "कृषि में लेजर प्रौ‌द्योगिकियों का अनुप्रयोग" विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद कृषि शिक्षा नई दिल्ली के उप महानिदेशक डा.आर.सी. अग्रवाल, रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) नई दिल्ली की वैज्ञानिक डा. ललिता अग्रवाल एवं कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने दीप प्रज्वलन कर किया।

इस दौरान आईसीएआर के डीडीजी कृषि शिक्षा ने नई शिक्षा नीति पर विश्वविद्यालय के संकायों और छात्र-छात्राओं से संवाद स्थापित किया । बतौर मुख्यअतिथि डीडीजी डा. आर.सी. अग्रवाल ने कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति से कृषि शिक्षा में बड़ा बदलाव होगा। इससे छात्रों के सर्वांगीण विकास में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति से श्रीलंका, बांग्लादेश जिम्बाब्वे आदि जगहों के विदेशी छात्रों को भारत में पढ़ाई करने का मौका मिला और अपने देश के विद्यार्थी भी विदेशों में गए हैं। समय के अनुसार परिवर्तन को ध्यान में रखकर खेती में नई तकनीकों को अपनाने की जरूरत है।

कहा कि कृषि के लिए टेक्नोलॉजी का सहारा जरूरी है नहीं तो 2030 तक मात्र 59 प्रतिशत लोगों को ही भोजन मिल पाएगा। छात्रों से भी संवाद स्थापित किया। कहा कि किसी भी कार्य को करने से पहले लक्ष्य का निर्धारण और रुचि जरूरी है। सभी छात्र छात्राएं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का कोर्स व दीक्षा पोर्टल का उपयोग अवश्य करें । डीआरडीओ नई दिल्ली की वैज्ञानिक डा. ललिता अग्रवाल ने कृषि में लेजर के प्रयोग पर जानकारी दी। कहा कि लेजर प्रकाश की एक बहुत ही संकीर्ण किरण उत्पन्न करता है जो कई प्रौ‌द्योगिकियों एवं उपकरणों में उपयोगी है।

उन्होंने बताया कि लेजर का उपयोग कृषि में तकनीकि सुविधा के लिए जरूरी है। उन्होंने बताया कि बीज के अंकुरण, पौधों की वृद्धि और तनाव सहनशीलता को बढ़ाने के लिए लेजर बायोस्टिम्यूलेशन एक आशाजनक और टिकाऊ दृष्टिकोण के रूप में उभरा है। लेजर लैंड लेबलर का प्रयोग खेतों को समतलीकरण के लिए किया जाता है। उन्होंने लेजर प्रयोग के विभिन्न आयामों पर विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विवि के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने इस मौके पर विश्वविद्यालय की महत्वपूर्ण उपलब्धियों से सभी को अवगत कराया। कुलपति ने यूनिवर्सिटी की एक्रीडिटेशन में नाहेप की महत्वपूर्ण भूमिका के लिए डीडीजी को धन्यवाद ज्ञापित किया।इस दौरान नाहेप के उद्देश्यों और कृषि में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और शोध के योगदान को प्रजेंटेशन के माध्यम से बताया गया।

इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किया। इससे पूर्व सभी अतिथियों को बुके एवं स्मृति चिह्न भेंटकर उनका स्वागत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ आचार्य नरेंद्र देव की प्रतिमा पर माल्यार्पण व जल भरो के साथ किया गया। कार्यक्रम का संयोजन नाहेप के नोडल अधिकारी डा. डी. नियोगी ने किया। स्वागत संबोधन कुलसचिव डा. पी.एस प्रमाणिक तथा कार्यक्रम का संचालन डा. सुप्रिया ने किया। इस मौके पर विश्वविद्यालय के समस्त अधिष्ठाता, निदेशक, शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

यूको बैंक ने किया सराहनीय कार्य

अयोध्या ।श्री राम जन्मभूमि अयोध्या क्षेत्र में यूको बैंक के विभिन्न योजनाओं का हुआ ऑर्गेनाइजेशन। रामनगरी अयोध्या में यूको बैंक द्वारा श्रद्धालुओं को बैठने के लिए कुर्सियों का प्रबंध, यात्री विश्राम गृह में किया गया है। वह अयोध्या स्थित नवनिर्मित यूको बैंक की शाखा का भी उद्घाटन किया गया है।

इसके साथ ही अयोध्या में एटीएम बैंक का शुभारंभ व अयोध्या नगर कलेक्ट्रेट में भी यूको बैंक की शाखा का उद्घाटन किया गया है। विभिन्न योजनाओं का शुभारंभ यूको बैंक के प्रबंध निदेशक व सीईओ अश्विनी कुमार, अंचल प्रमुख सुश्री मिलन दुबे विशिष्ट अतिथि रहे श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

इस दौरान यूको बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी अश्विनी कुमार के द्वारा निरीक्षण किया गया यूको बैंक के प्रबंध निदेशक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अश्विनी कुमार का बयान यात्रियों की सुविधा के लिए राम लाल के क्षेत्र में यूको बैंक के द्वारा आज दो नवनिर्मित व राम मंदिर परिसर के पास बने एक एटीएम का उद्घाटन किया गया। वही यात्रियो की बैठने के यात्री विश्राम गृह में 300 चेयर की बैठने के लिए व्यवस्था की गई।

इस दौरान अंचल प्रमुख सुश्री मिलन दुबे, नीरज सचान ,विक्रांत त्यागी,मनोज सिंह, अशोक दुबे सहित तमाम बैंक के कर्मचारी मौजूद रहे।

जनसपंर्क अभियान चला कर लोगों को पीएम के रोड शो के लिए किया गया आमंत्रित

अयोध्या।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन को लेकर रामनगरी में भाजपा ने व्यापक स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया।

पीएम के आगमन से पूर्व स्वच्छता अभियान चलाया जाता है। महानगर के सभी 400 बूथों पर जनप्रतिनिधियों तथा पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकताओं द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान जनसपंर्क अभियान चला कर लोगों को पीएम के रोड शो के लिए आमंत्रित किया गया।

सांसद लल्लू सिंह लता चौक, महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने टेढ़ी बाजार, विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने छोटी देवकाली, प्रथम महापौर ऋषिकेश उपाध्याय व अभिषेक मिश्रा ने हनुमानगढ़ी तिराहा महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव बड़ी देवकाली में आयोजित स्वच्छता अभियान में शामिल हुए तथा लोगों से सम्पर्क करके रोड शो के लिए आमंत्रित किया। क्षेत्रीय महामंत्री व महानगर प्रभारी विजय प्रताप सिंह ने कचहरी में अधिवक्ताओं से सम्पर्क किया।

सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छता अभियान ने देश के नागरिकों के भीतर समाज के प्रति उत्तदायित्व की अनुभूति जगा दी है। पूरे देश की जनता इस अभियान से जुड़ी हुई है। महानगर प्रभारी विजय प्रताप सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान से आज समाज का हर वर्ग जुड़ गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का रोड शो को देखने के लिए जनता आतुर है। रोड शो का अभूतपूर्व स्वागत करने के लिए जनसैलाब उमड़ेगा। महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी ने कहा कि अपने चारों ओर स्वास्थ्यवर्धक व स्वच्छ परिवेश का निर्माण करने विचार को जनता का अपार समर्थन मिला है। प्रबु़द्ध वर्ग, खिलाड़ी, उद्योगपतियों से लेकर आम जनता प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान में अपना योगदान दे रही है। स्वच्छता व स्वास्थ्य के बीच गहरे सम्बंध को इस अभियान चलते आम जनता महसूस करने लगी है। विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि स्वच्छ वातावरण बीमारियों के निजात दिलाने के साथ हमारे मन में उर्जा का संचार करता है। प्रधानमंत्री के आगमन से पहले चलने वाला स्वच्छता अभियान समाज में एक संदेश देने का कार्य करता है। पूर्व महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान आज जनता के बीच लोकप्रिय हो गया है।

इसके चलते लोग गंदगी से होने वाली बीमारियों के बारें में जागरुक हुए है। स्वच्छता अभियान के दौरान प्रमुख रुप से लता चौक पर बालकृष्ण वैश्य, छोटी देवकाली पर अनुज दास, हनुमानगढ़ी तिराहा पर घनश्याम पहलवानल, रिशू पाण्डेय, बड़ी देवकाली पर चंदन सिंह, शशि प्रताप सिंह, मंजू गुप्ता, मनोज श्रीवास्तव मौजूद रहे। अन्य स्वच्छता अभियान में रामकुमार दास, राकेश मणि त्रिपाठी, प्रतीक श्रीवास्तव, शैलेन्द्र कोरी, तिलकराम मौर्या सहित अन्य पदाधिकारियों ने अपने-अपने वार्डो में स्वच्छता अभियान चलाया।

यूपी बोर्ड हाईस्कूल में सोहवाल ब्लॉक टॉप करने वाली श्रद्धा कुमारी को विद्यालय व समाजसेवी संस्था ने किया सम्मानित

सोहावल अयोध्या।सोहावल ब्लॉक मजरें ग्राम मीरपुर काँटा में स्थित माँ किशोरी देवी बैजनाथ बालिका इंटर कॉलेज में स्कूल प्रबंधक अरुण तिवारी द्वारा मेघावी छात्र-छात्रा सम्मान समरोह आयोजित किया गया | जिसमे यूपी बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षा में सोहावल ब्लॉक में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा श्रद्धा कुमारी पुत्री मनोज कुमार जिन्होंने 94.5 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विधालय व क्षेत्र का नाम रोशन किया है | विधालय परिवार द्वारा आयोजित सम्मान कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुँचे प्रदेश निरीक्षक जन शिक्षा समिति अवध प्रांत मिथिलेश अवस्थी ने छात्रा श्रद्धा को अंग वस्त्र , स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करते हुए उज्ज्वल भविष्य के लिए अपनी शुभकामनाएँ दी |

कार्यक्रम में पहुँचे विशिष्ट अतिथि संभाग निरीक्षक मिथिलेश सिंह, ज़िला उपाध्यक्ष भाजपा कृष्ण कुमार पांडेय ख़ून्नू ने इंटर व हाईस्कूल में अच्छे अंकों से पास होने वाले छात्र-छात्राओ को सम्मानित किया | सम्मान कार्यक्रम में दि आयुष्मान फ़ाउंडेशन के संस्थापक ने सभी बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया | विधालय प्रबंधक अरुण तिवारी ने बताया कि अयोध्या ज़िले के 27 विधालयों द्वारा आचार्य चयन प्रतियोगिता प्रतिभाग किया गया था जिसमें हमारे विधालय की शिक्षिका सुधा तिवारी ने ज़िले में प्रथम स्थान प्राप्त कर हम सभी को गोरवान्तित किया है | इस मोके पर विधालय सचिव अनिल द्रिवेदी, सुरेंद्र कोरी, धर्मेंद्र सिंह, गोविंद मिश्र के साथ छात्र-छात्राएँ व उनके अभिभावक मौजूद रहें |

राममंदिर में हरियाली विकसित करने का 70 फीसदी काम पूरा

अयोध्या।ऐतिहासिक महत्व के किसी भी स्थल की हरियाली शांति और आकर्षण को बढ़ाने में काफी मदद करती है। राम जन्मभूमि परिसर की हरियाली भी भक्तों को लुभाती नजर आएगी। यहां हरियाली विकसित करने का 70 फीसदी काम पूरा हो चुका है। परिसर में रामायण में वर्णित विभिन्न प्रकार के पौधे रोपित किए जा रहे हैं, साथ ही कई ऐसे पौधे भी लगाए जा रहे हैं जिनकी खुशबू से पूरा परिसर महकता रहेगा।

जीएमआर समूह अपनी सीएसआर शाखा, जीएमआर वर-लक्ष्मी फाउंडेशन के स माध्यम से एक धर्मार्थ पहल के रूप में श्री रामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र परिसर में हरियाली विकसित करने का काम कर रही है। मंदिर परिसर को सजाने के लिए 80 से अधिक प्रजातियों के वृक्ष और 35 से अधिक झाड़ियों और फूलों की प्रजातियों को चुना गया है।

राममंदिर परिसर की सीमा पर तीन स्तरीय वृक्षारोपण किया जा रहा है। उपवन में सभी मौसम में फूल देने वाले सभी प्रकार के पौधे रोपित किए जा रहे हैं। वहीं पंचवटी, उद्यान व फौव्वारों के जरिये भी परिसर की शोभा निखरेगी। परिसर में लग रहे वृक्षों में अशोक, निपा पाम, रेडवुड, नीम, भारतीय कीनो, बीजाका, बेरी फल, मधुका, बांस, चंदन, बबूल, शमी आदि शामिल हैं।

अयोध्या में चुनाव प्रेक्षक का हुआ आगमन

अयोध्या।लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु सामान्य प्रेक्षक श्री पी. आकाश (आई.ए.एस) का जनपद अयोध्या में आगमन हो गया है। सामान्य प्रेक्षक पी. आकाश जी सर्किट हाउस अयोध्या के एनक्सी कक्ष सं0 07 में रूके हुये है, जहां कोई भी प्रत्याशी या सामान्य इनसे प्रातः 9ः30 बजे से 10ः30 बजे तक मिल सकता है तथा दूरभाष नं0 9935576060 पर सम्पर्क कर सकता है। उक्त जानकारी अपर जिलाधिकारी प्रशासन/उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा दी गयी है।

अयोध्या में बसपा प्रत्याशी सच्चिदानन्द पांडेय ने किया नामांकन

अयोध्या।हाथी की धुन में फैजाबाद लोक सभा क्षेत्र से बसपा प्रत्याशी सच्चिदानंद पांडे ने निकाला नामांकन जुलूस।शहर के मकबरा स्थित बहुजन समाज पार्टी कार्यालय से कलेक्ट्रेट तक निकाला नामांकन जुलूस। नामांकन स्थल पर पहुंचे बसपा प्रत्याशी सच्चिदानंद पांडे ने नामांकन किया । इस अवसर जुलुस में भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

अधिकारियों को किया गया सम्मानित

अयोध्या।न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना के अंतर्गत गेहूं खरीद की जा रही है। किसानों को उनकी उपज का लाभकारी मूल्य (2275/-प्रति कुंतल)दिलाने हेतु तथा गेहूं खरीद हेतु सर्वाधिक प्रयास एवं मेहनत करने वाले विपणन निरीक्षकों को पुरस्कार दिए जाने की व्यवस्था के अंतर्गत अयोध्या संभाग में विपणन निरीक्षक अमेठी जिनके द्वारा सप्ताह में पूरे मंडल में सर्वाधिक गेहूं खरीद की गई ,को मंडलायुक्त श्री गौरव दयाल द्वारा उन्हें प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड देकर सम्मानित किया गया।

संभागीय खाद्य नियंत्रक अशोक कुमार पाल द्वारा बताया गया कि किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य अथवा इससे अधिक मूल्य प्राप्त हो रहा है।मंडल में गेहूं खरीद योजना सफलतापूर्वक संचालित हो रही है ।मंडलायुक्त द्वारा गेहूं खरीद योजना की समीक्षा भी की गई जिसमें पाया गया कि मंडल में 18800 एमटी गेहूं की खरीद हो चुकी है, मंडल में विभिन्न क्रय एजेंसियों के 420 क्रय केंद्र स्थापित कराए गए हैं,तथा किसानों का 95% भुगतान कर दिया गया है ।

किसानों को 48 घंटे के अंदर उनके खाते में सीधे भुगतान कराया जा रहा है।विभागीय अधिकारी गेहूं खरीद बढ़ाने हेतु निरंतर प्रयासरत हैं । इसी कड़ी में मंडलायुक्त स्तर से भी किसान भाइयों से अपील की गई कि सरकारी क्रय केंद्रों पर गेहूं विक्रय करके न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना का लाभ उठाएं। इस अवसर पर आर0एम0ओ0 सतेंद्र नाथ पांडेय सहित अन्य उपस्थित रहे।

कुलपति ने किया परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण,कृषि विवि में प्रथम वर्ष के द्वीतीय समेस्टर की मिट टर्म परीक्षाएं शुरू

कुमारगंज अयोध्या।आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौ‌द्योगिक विश्वविद्यालय में प्रथम वर्ष के द्वीतीय समेस्टर की मिडटर्म परीक्षाएं गुरुवार से शुरू हो गई हैं। कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने विभिन्न महाविद्यालयों के परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण कर परीक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

मिड टर्म में उ‌द्यान एवं वानिकी महाविद्यालय, मत्सियकी महाविद्‌यालय, कृषि महाविद्यालय, सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय, पशु चिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय, इंजीनीयरिंग अंबेडकर नगर एवं आजमगढ़ कृषि महाविद्यालय के स्नातक, परास्नातक एवं पीएचडी के छात्रछात्राएं परीक्षा दे रहे हैं। यह परीक्षाएं गुरुवार से शुरू होकर 14 मई तक चलेंगी।कृषि विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी आशुतोष सिंह ने बताया कि द्वीतीय एवं तृतीय वर्ष की फाइनल परीक्षाएं 18 मई से शुरू होकर 31 मई तक चलेंगी।

भीषण गर्मी को देखते हुए कुलपति के निर्देश पर ये सभी परीक्षाएं प्रथम पाली में सुबह 8 बजे से 10.30 तक आयोजित की जा रहीं हैं। परीक्षा केंद्रों की निगरानी सीसीटीवी के द्वारा की जा रही है। परीक्षा के लिए भवन में प्रवेश करने से पहले केंद्र के मुख्य द्वार पर परीक्षार्थियों की सघन तलाशी भी ली जा रही है।

अयोध्या में भाकपा प्रत्याशी अरविन्द सेन यादव ने किया नामांकन

अयोध्या।भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी अरविंद सेन यादव ने पार्टी के जिला सचिव अशोक कुमार तिवारी तथा वरिष्ठ नेता सूर्य कांत पाण्डेय के नेतृत्व में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार गरीबों, किसानों, मजदूरों, छात्रों, नवजवानों समेत सभी वर्गों को निराश किया है। मोदी के दस वर्षों के कार्यकाल में देश सभी मोर्चों पर सैकड़ों साल पीछे ढकेल दिया है।

पार्टी के जिला सचिव अशोक कुमार तिवारी ने कहा कि फैजाबाद संसदीय क्षेत्र से भाकपा के जीतने से विश्व पटल पर दक्षिण पंथी ताकतों को सीख मिलेगी तथा तानाशाही पर पाबंदी लगेगी। उन्होंने कहा कि भाकपा की जड़ें मजबूत है और उसे इस चुनाव में इसका फायदा मिलेगा। अयोध्या विधानसभा से पार्टी के प्रत्याशी रहे वरिष्ठ नेता सूर्य कांत पाण्डेय ने आरोप लगाया कि सत्ताधारी पार्टी आचार-संहिता का उलंघन करके चुनाव को प्रभावित कर रहे हैं।

चुनाव आयोग का सत्ता दल पर कोई नियंत्रण नहीं है। उन्होंने कहा कि देश में सरकार ने भ्रष्टाचार के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इतिहास में यह सरकार भ्रष्टतम सरकार में दर्ज की जाएगी।नामांकन के अवसर पर पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष रामतीरथ पाठक, पूर्व प्रमुख राम लल्लन कोरी, उदयचंद यादव, अयोध्या प्रसाद तिवारी, रामजी राम यादव, बद्रीनाथ यादव, माकपा के जिला सचिव अशोक यादव,मयाराम वर्मा, विनोद सिंह,अजय राज, सुरेश इंसान, शिवम् यादव,लईक अहमद, गोविंद कुमार, सिकंदर यादव, सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।