बांस के पेड़ों में लगी भयानक आग से सहमे नगर पंचायत के लोग,स्थानीय लोगों दमकल और पुलिस ने बुझाई आग

खजनी गोरखपुर।तहसील क्षेत्र में नगर पंचायत उनवल के वार्ड संख्या 9 में डब्लु श्रीवास्तव के घर के बगल में स्थित हमीउद्दीन वगैरह के बाँस के पेड़ों में अज्ञात कारणों से अचानक आग लग गई, लोग कुछ समझ पाते उससे पहले ही आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आसमान छूतीं ऊंची आग की लपटें देख कर लोग सहम उठे। तत्काल घटना की सूचना दमकल विभाग और पुलिस को दी गई।

दमकल पहुंचने के बाद भी आग की लपटें इतनी तेज थीं, कि स्थानीय लोगों, दमकल कर्मियों और पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग कीलपटें इतनी तेज थीं कि आसपास के मकानों की दीवारें और घरों की छतों पर लगीं पानी की प्लास्टिक की टंकियां झुलस गईं।घटना में जान माल का कोई बड़ा नुक़सान नहीं हुआ। स्थानीय लोगों ने बताया कि समय पर मदद पहुंचने से नगर पंचायत में एक बड़ा हादसा होने से बच गया।

टेंट वाले के बकाया मांगने पर धमकी दे कर भगाया

खजनी गोरखपुर।।क्षेत्र के बांसगांव थाने की हरनहीं चौकी क्षेत्र के एक गांव में बीते 23 अप्रैल को बेटी की शादी में टेंट लगाकर सजावट का काम करने वाले बांसगांव थाना क्षेत्र के बेदौली बाबू गांव के निवासी गोपी सोनकर ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग करते हुए बताया कि बेटी की शादी में टेंट लगाकर सजावट का काम करने के लिए कुल 1 लाख 70 हजार रुपए का अनुबंध हुआ था। जिसमें से उसे एक लाख रुपए मिल गए।

किंतु उसके बाद बकाया रूपए देने में टालमटोल किया जाने लगा। आखिरकार आज 2 मई को जब गोपी सोनकर और राजू सिंह, गजानंद आदि बकाया 70 हजार रूपए मांगने पहुंचे तो उन्हें धमकी देते हुए जाति सूचक अपशब्दों का प्रयोग करते हुए भगा दिया गया।

उक्त प्रकरण में बांसगांव थाने के कोतवाल अरविंद सिंह ने बताया कि थाने के एक एसआई को घटना की जांच और कार्रवाई की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

रंग रोगन से लेकर रैम्प तक कराए दुरुस्त: ज्वाइंट मजिस्ट्रेट

गोरखपुर।लोकसभा चुनाव को ले कर मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो इसको लेकर अधिकारियों द्वारा लगातार मतदान केंद्रों का दौरा कर मतदान केंद्र पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराया गया है ।

जिससे आने वाले मतदाताओं को किसी प्रकार की असुविधा न होने पाए सदर तहसील सभागार में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम सदर मृणाली अविनाश जोशी सदर लोकसभा के सदर विधानसभा ग्रामीण विधानसभा पिपराइच विधानसभा व कैंपियरगंज आंशिक विधानसभा के सुपरवाइजर के साथ बैठक कर निर्देश दिया कि अपने-अपने मतदान केंद्र के पास ग्लो साइन बोर्ड पर चिन्ह बनवाए ।

जिससे मतदाता अपने मतदान केंद्र पर सुविधा के साथ पहुंच सके। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर ने सभी सुपरवाइजर से कहा कि रंग रोगन से लेकर रैम्प और चुनाव आयोग के नजरिये से मतदाताओं को मुहैया कराई जाने वाली सारी सहूलियते उपलब्ध कराये  ताकि मतदाताओ को मतदान केंद्र तक पहुंचने में दिक्कत ना हो।

इस दौरान सदर तहसीलदार विकास कुमार सिंह नायब तहसीलदार हिमांशु चुनाव का कार्य देख रहे राजू सिंह सहित समस्त सुपरवाइजर मौजूद रहे।

बच्चे को उल्टी दस्त आए तो चिकित्सक को दिखाएं, देते रहें ओआरएस का घोल

गोरखपुर, बदलते मौसम में नवजात और बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति खास तौर पर सतर्क रहने की आवश्यकता है ।

इसे देखते हुए सभी आशा, एएनएम, आयुष्मान आरोग्य मंदिर और सरकारी अस्पतालों पर ओआरएस के पर्याप्त इंतजाम किये गये हैं। बच्चों को उल्टी दस्त की दिक्कत हो तो तुरंत नजदीकी अस्पताल के चिकित्सक को दिखाएं और सुविधा का लाभ लें । चिकित्सक द्वारा लिखी गयी दवा के साथ साथ बच्चे को ओआरएस का घोल भी देते रहें । मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष कुमार दूबे ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बच्चों की तबीयत बिगड़ने पर सरकारी अस्पताल आने के लिए दो साल तक के बच्चों को 102 नंबर एम्बुलेंस और इससे अधिक उम्र के बच्चों के लिए 108 नंबर एम्बुलेंस का इस्तेमाल किया जाना चाहिए । उन्होंने कहा कि ओआरएस घोल और जिंक टेबलेट दस्त से बच्चों के जीवन की रक्षा करते हैं ।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि अभिभावकों को भी यह ध्यान रखना है कि बच्चे को दस्त आते ही और हर दस्त के बाद ओआरएस का घोल अवश्य देना है । इसके साथ ही जिंक की गोली एक चम्मच पीने के पानी अथवा मां के दूध में घोल कर लगातार 14 दिनों तक देना है। दस्त के दौरान और दस्त के बाद भी मां का दूध और पूरक आहार देना जारी रखना है । ओआरएस के एक पैकेट को एक लीटर पीने के पानी में घोल बनाकर रखना है जो समय-समय पर बच्चे की आयु के हिसाब से निर्धारित मात्रा में देना है।

डॉ दूबे ने बताया कि दो माह से कम आयु के बच्चे को हर दस्त के बाद पांच चम्मच ओआरएस का घोल देना है । दो माह से चार वर्ष तक के बच्चे को एक चौथाई कप या आधा कप ओआरएस का घोल प्रत्येक दस्त के बाद दें। दो वर्ष से पांच वर्ष तक के बच्चों को आधा कप या एक कप ओआरएस का घोल प्रत्येक दस्त के बाद दें। यह घोल दस्त शुरू होने के बाद तब तक देना है जब तक कि बच्चे का दस्त बंद न हो जाए। दस्त के दौरान बच्चे के मल का सुरक्षित निपटान करना है और समय-समय पर अभिभावक अपने हाथों को साबुन पानी से धुलते रहेंगे ।

जिंक का है विशेष लाभ

सीएमओ ने बताया कि जिंक टैबलेट देने से दस्त की अवधि और तीव्रता कम होती है । यह तीन महीने तक दस्त से सुरक्षित रखता है और लंबे समय तक शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बना कर रखता है। उचित परामर्श के अनुसार जिंक की गोली मां के दूध या पानी के साथ बच्चे को देनी होती है। बच्चे को छह माह तक सिर्फ स्तनपान कराना है और इसके बाद दो वर्ष की आयु तक स्तनपान के साथ साथ पूरक आहार भी देते रहना है।

एम्बुलेंस में भी ओआरएस का इंतजाम

एम्बुलेंस सेवा के प्रोग्राम मैनेजर अनुराग ने बताया कि जिले में 108 नंबर की 46 और 102 नंबर की 50 एम्बुलेंस वर्तमान में क्रियाशील हैं । प्रचंड गर्मी और हीट वेब को देखते हुए इन सभी एम्बुलेंस में ओआरएस के इंतजाम किये गये हैं। बच्चों की तबीयत बिगड़ने पर एम्बुलेंस को कॉल करें। यह नजदीकी सरकारी अस्पताल पर पहुंचाएगी।

आम आदमी पार्टी ही भाजपा के तानाशाही को खत्म कर सकती है: विजय कुमार श्रीवास्तव

गोरखपुर। महानगर अध्यक्ष विजय कुमार श्रीवास्तव ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वालों का स्वागत करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी में कट्टर ईमानदार देशभक्त और तानाशाही से न डरने वाले संघर्षशील लोगों के द्वारा भाजपा को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाने की शुरुआत गोरखपुर से होगी।

उन्होंने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर आम आदमी पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं ने गोरखपुर में सदर और बांसगांव संसदीय क्षेत्र से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियोंको जीताने के लिए कमर कस लिया है। उन्होंने कहा मोदी सरकार के खिलाफ कोरोना वैक्सीन लगाने में की गई लापरवाही से जनता में भरो आक्रोश है। बलात्कारी सांसद जो कि सीरियल रेपिस्ट था उसको रातों रात विदेश भगा दिया गया सरकार के संरक्षण में।

बुधवार को प्रेस क्लब सभागार में जन अधिकार पार्टी के सहजनवा प्रभारी/प्रत्याशी रहे दिलीप कुमार मौर्या अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं एवम समर्थकों के साथ आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर लिया। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जो जनता को दी गई गारंटी को ईमानदारी से पूरी करती है।

राष्ट्रीय संयोजक दिल्ली के लोकप्रिय मुख्यमंत्री आदरणीय अरविंद केजरीवाल जी और प्रदेश प्रभारी राज्यसभा सांसद आदरणीय संजय सिंह जी के नेतृत्व में ही देश को तानाशाही से मुक्ति मिल सकती है। मैं अपने समर्थकों के साथ आम आदमी पार्टी और उसके कट्टर ईमानदार नेताओं उनकी देशभक्ति और स्वास्थ्य शिक्षा बिजली पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं को आम आदमी के लिए उपलब्ध कराने की क्षमता से प्रभावित होकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहा हूँ।

जिला प्रभारी प्रवीण यादव ने कहा कि गोरखपुर नजीर बनेगा यहां पार्टी अपनी जड़ें जमा रही हैं और आने वाले समय मे अप्रत्याशित चौकाने वाले रिजल्ट देखने को मिलेंगे। आम आदमी पार्टी के नेताओं को फर्जी मुकदमे में फंसाकर जेल भेजने वालों को देश की जनता जेल के बदले वोट का चोट देकर सबक सिखाएगी। बीजेपी महंगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार के मुद्दे पर बात न कर के हिन्दू मुसलमान कर रही है ताकि जनता का ध्यान मुख्य मुद्दों से भटकाया जा सके।

पूर्व जिलाध्यक्ष वैभव जायसवाल ने कहा कि आने वाले समय मे आम आदमी पार्टी भाजपा को सत्ता से बाहर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

ग्रामीण विधानसभा के अध्यक्ष आशीष कुमार कुशवाहा ने कहा कि इंडिया गठबंधन के दोनों प्रत्याशियों को भारी वोटों से जिताने का कार्य एक एक कार्यकर्ता करेगा।

शिक्षक प्रकोष्ठ के अमिताभ जायसवाल ने कहा कि दिलीप मौर्या के सदस्यता ग्रहण करने से पार्टी को मजबूती प्रदान होगी।

कार्यक्रम में आये सभी का आभार प्रकट करते हुए महानगर महासचिव ताश इलाही ने सबको धन्यवाद ज्ञापित किया। मुख्य रूप से गोरखपुर प्रेस क्लब में दिलीप कुमार मौर्या पूर्व प्रभारी/प्रत्याशी 324 सहजनवा विधानसभा के नेतृत्व में डॉ इरशाद अहमद एमबीबीएस एमडी, जीएम त्रिपाठी, अमित यादव, संजय सिंह, चंद्रेश मौर्य, संदीप यादव, आनंद यादव, गोपाल, कुंदन सिंह, अभिषेक मौर्य, प्रदीप, प्रशांत मौर्य, सुधाकर मौर्या, रघुपति मौर्य, मनोज कुमार, अमित मौर्य, अजय कुमार, अभिषेक कुशवाहा, जमुना मौर्य, बृजेश सिंह, हिमांशु यादव, भानु प्रकाश मौर्य, प्रभाकर सिंह, गोपाल शर्मा, गोविंद शर्मा, राहुल शर्मा, देवचंद मौर्य, शैलेश मौर्य, करण यादव, बबलू यादव, प्रेम यादव, राम लक्ष्मण शर्मा समेत सैकड़ो लोगों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप सेआरके कुशवाहा, ऋतु सागर, धनन्जय श्रीवास्तव, कुंजबिहारी निषाद, गोविंद गौतम, डॉ वाहिद रहमान सहित तमाम कार्यकर्ता एवम पदाधिकारी उपस्थित रहे।

बांसगांव से गठबंधन प्रत्‍याशी सदल प्रसाद ने कोविशील्‍ड पर सरकार को घेरा, पोर्न मामले में कहा- सरकार जिसे भगाना चाहेगी वो भाग जाएगा

गोरखपुरः यूपी के गोरखपुर में 2024 के लोकसभा चुनाव में बांसगांव से गठबंधन से लोकसभा प्रत्‍याशी पूर्व मंत्री सदल प्रसाद ने कोविशील्‍ड वैक्सीन को लेकर मचे हाहाकार के बीच उन्होंने कहा कि वे चिकित्‍सक नहीं हैं. वे चिकित्‍सा की विधा में उनका कोई ज्ञान भी नहीं है. लेकिन जो जानकार लोग हैं, जो छनकर ओपिनियन आ रही है. सरकार की ओर से जो निःशुल्क वैक्सीन और बूस्‍टर डोज दी गई है, उससे लोगों को हार्टअटैक का खतरा है. कुछ चिकित्सकों ने इसे स्वीकार भी किया है. सीजेआई ने अपने फैसले के आधार पर देश की जनता का अधिकार है कि चंदा लेने की बात की सच्चाई को जान सके. इसी वजह से देश में आरटीआई कानून को शिथिल कर दिया गया. हमारे देश के प्रधानमंत्री किस रेलवे स्टेशन पर चाय बेच रहे थे, आज देश की जनता नहीं जान पा रही है.

पार्टी के भीतर उनका कोई विरोध नहीं है

गोरखपुर के बांसगांव लोकसभा सीट से गठबंधन से कांग्रेस प्रत्‍याशी और बसपा सरकार के पूर्व मंत्री सदल प्रसाद ने बुधवार को भाजपा की सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्‍होंने रेवन्‍ना पोर्न मामले में सरकार को घेरते हुए कहा‍ कि सरकार जिसको चाह लेगी, वो कैसे भाग जाएगा. सरकार जिसको भगाना चाही, वो भाग गया. सरकार जिनको तिहाड़ में जाने का काम नहीं किया है, उन्‍हें शिकंजे में लेकर कोई 5, 6 और 8 साल से जेल में रखा गया है. बांसगांव की जनता उनके साथ है. पार्टी के अंदर उनका कोई विरोध नहीं है. विरोध के बारे में उन्‍हें कोई जानकारी नहीं है. वे 10 साल विधायक रहे. एक बार मंत्री और तीन बार चुनाव हार चुके हैं. उन्‍हें विश्‍वास है कि जनता उनका साथ जरूर देगी. वे कहते हैं कि रेवेन्‍ना पोर्न वीडियो मामले में भाजपा ने उन्‍हें विदेश भागने का मौका दिया. भाजपा की सरकार निर्दोष लोगों को तिहाड़ में भेज देती है. दोषियों को विदेश भागने का मौका देती है. ये किसी से छिपा नहीं है.

अयोध्‍या से जनकपुर तक राजमार्ग को काम पूरा कराएंगे

सदल प्रसाद ने कहा कि बांसगांव में जो प्रोजेक्‍ट 2014 में शुरू हुआ, उसे अब तक पूरा हो जाना चाहिए था. राजकीय राजमार्ग से लेकर सर्विस लेन तक अधूरी है. वे पूरी जनता को भरोसा दिलाते हैं कि सभी सड़कें क्‍वालिटी और क्‍वांटीटी के हिसाब से काम पूरा होगा. अयोध्‍या से जनकपुर तक बहुत पहले केन्‍द्र सरकार के द्वारा राष्‍ट्रीय राजमार्ग के रूप में पूरा करने का भरोसा दिलाया गया. अधूरा काम बीच-बीच में दिखाई देता है. अयोध्‍या से जनकपुर तक राष्‍ट्रीय राजमार्ग को पूरा करवाने का वचन देते हैं.

तीन बार चुनाव हारे इस बार जीत का सेहरा बांधेगी जनता

सदल प्रसाद ने कहा कि संसदीय क्षेत्र बांसगांव की जनता के बीच साल 2004 में चुनाव लड़े, लेकिन महज 13 हजार वोटों के अंतर से हार का सामना करना पड़ा. 2014 में 1 लाख 39 हजार वोटों से हारकर दूसरे नंबर पर थे. 2019 में 1 लाख 56 हजार वोटों से हार गए. वे इस बात का जिक्र इसलिए कर रहे हैं, क्‍योंकि वे जीते, तो भी जनता के बीच रहेंगे और हार गए तो भी जनता के बीच रहेंगे. उन्‍होंने प्रयास किया है. कथनी और करनी में उन्‍होंने अंतर नहीं होने दिया. उन्‍हें हारकर भी लोगों ने देखा.

संव‍िधान खतरे में है उसे बचाने के लिए संसद में भेजें

उन्हें जीतकर भी 15 साल लोगों ने देखा. 5 साल में लोकतंत्र में वोट देकर सभी को परखने और देखने का अधिकार है. जिन्‍हें 15 साल देखा, वो उम्‍मीदों पर खरा नहीं उतरे. वे उनके भाई और बेटे हैं. वे सेंटीमीटर से भी आंच नहीं आने देंगे. इसका वचन देते हैं. संसदीय क्षेत्र में 5 साल का मौका दें, वे रचने और बसने का भरोसा देते हैं. लोगों की समस्‍याओं का समाधान करने का वचन देते हैं. देश का संविधान और लोकतंत्र खतरे में है, उसे बचाने के लिए वे जनता का आशीर्वाद चाहते हैं.

गठबंधन की एकता-अखंडता और समरसता से प्रभावित होकर साथ आए

सदल प्रसाद ने कहा कि वे बसपा में पूर्व मंत्री रहे हैं. वे कांग्रेस में इसलिए आए क्‍योंकि इंडिया गठबंधन देश को बचाने के लिए बना है. इंडिया गठबंधन देश की एकता, अखंडता और समरसता के साथ विश्‍वबंधुत्‍व की आइडियोलॉजी से वे प्रभावित होकर आए. वे महसूस किए कि उन्‍हें इ‍ंडिया गठबंधन के साथ होना चाहिए. उन्‍होंने पहल की और इंडिया गठबंधन से वे कांग्रेस के टिकट पर बांसगांव से चुनाव लड़ रहे हैं. वे इ‍ंडिया गठबंधन के सभी शीर्ष नेताओं का आभार प्रकट करते हैं. आज वे यहां पर बांसगांव की जनता से कहने के लिए आए हैं कि उनके भाई-बेटे को इस बार संसद में भेजेंगे, तो विकास के जो कार्य रुके हुए हैं, उसे पूरा करने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे.

बांसगांव की जनता से किए वादों को पूरा करेंगे

उन्‍होंने कहा क‍ि वे बांसगांव से तीन बार चुनाव लड़े और दूसरे स्‍थान पर रहे. साल 2004, 2014 और 2019 में वे भाजपा के प्रत्‍याशी कमलेश पासवान से चुनाव हार गए. इसे कहने में उन्‍हें कोई शर्मिंदगी नहीं है. भाजपा प्रत्‍याशी की मां और उसके बाद वे लगातार तीन बार से चुनाव जीत रहे हैं. उनके छोटे भाई बांसगांव से विधायक हैं. उन्‍हें ये बात पता है कि बांसगांव की जनता को विकास चाहिए. बांसगांव विकास से कोसो दूर है. वे बांसगांव की जनता से वादा करते हैं कि रेल लाइन के सपने को वो सांसद बनने के बाद पूरा करेंगे.

74वां स्थापना दिवस समारोह सकुशल संपन्न

गोरखपुर: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय का 74वां स्थापना दिवस समारोह सकुशल संपन्न हुआ कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने स्थापना दिवस समारोह की अध्यक्षता की।दीक्षा भवन में आयोजित इस समारोह में शहर के गणमान्य व्यक्ति, विशिष्ट पुरातन छात्रों समेत बड़ी संख्या में शिक्षकों, अधिकारियों तथा विद्यार्थियों ने भाग लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत में कुलपति प्रो पूनम टंडन तथा विशिष्ट पुरातन छात्रों द्वारा जल संचयन कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। इसके बाद ललित कला एवं संगीत विभाग के विद्यार्थियों द्वारा राष्ट्रगीत तथा कुलगीत की प्रस्तुति की गई।

परंपराओं का स्मरण, वर्तमान प्रगति के मूल्यांकन और भविष्य की योजनाओं की रूप-रेखा तैयार करने का अवसर देता है स्थापना दिवस: कुलाधिपति

समारोह की अध्यक्षता कर रही महामहिम कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने सभी को स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

अपने उद्बोधन में कुलाधिपति ने कहा कि किसी भी सभ्यता, किसी भी देश, किसी भी नगर की तरह संस्थाओं के इतिहास में स्थापना दिवस का विशेष महत्व होता है। वह दिन उसकी जीवन यात्रा का प्रस्थान बिंदु होता है और उसके मूल्यांकन का पहला मानक भी। स्थापना दिवस के आयोजन से जहां परंपराओ का स्मरण होता है तो वहीं वर्तमान प्रगति के मूल्यांकन और भविष्य की योजनाओं की रूप-रेखा तैयार करने का अवसर भी प्राप्त होता है।

गोरखपुर की पावन धरा का अपना एक विशिष्ट ऐतिहासिक, सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक महत्व है। यह महात्मा बुद्ध, भगवान महावीर, गुरु गोरक्षनाथ, संत कबीर दास आदि अनेक महापुरूषों की पवित्र भूमि रही है। मैं ऐसी पावन धरती को नमन करती हूँ।

उन्होंने कहा की विश्वविद्यालय का नाम एकात्म मानववाद के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी से जुड़ा हुआ है। पंडित जी अत्यंत उच्च कोटि के दार्शनिक एवं विचारक थे, जिन्होंने इस बात पर बल दिया कि देश की आर्थिक, शैक्षणिक, सामाजिक और राजनीतिक व्यवस्था भारतीय संस्कृति की बुनियाद पर ही निर्धारित और नियोजित होनी चाहिए। आज के अवसर पर मैं पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी को सादर नमन करते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करती हूँ।

यूजीसी द्वारा कैटेगरी-I दर्जा हासिल करना गौरव की बात

विश्वविद्यालय ने सात दशकों से अधिक की अपनी अनवरत यात्रा में समाज के सभी क्षेत्रों में अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज करायी है। यह आप सभी की कार्य कुशलता का ही परिणाम है कि दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय ने नैक मूल्यांकन में 'ए प्लस प्लस' श्रेणी प्राप्त कर देश के श्रेष्ठ विश्वविद्यालयों की सूची मे अपना नाम दर्ज कराया है। अभी हाल ही में आपने क्यू०एस०वर्ल्ड रैंकिंग में दक्षिण एशिया क्षेत्र में दो सौ अट्ठावनवीं (258वीं) की रैंक प्राप्त कर उल्लेखनीय सफलता अर्जित कर पुनः अपने आपको प्रमाणित किया है। नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन में भी इस विश्वविद्यालय ने प्रदेश के सभी राज्य विश्वविद्यालयों में अग्रणी भूमिका का निर्वहन किया है।

नये पाठ्यक्रमों का निर्माण कर विश्वविद्यालय ने 'विकसित भारत' की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया है।

ऊंचे लक्ष्यों, ऊंचे संकल्पों को साधने की शक्ति को हासिल करने का भी एक बहुत बड़ा पावर हाउस है युनिवर्सिटी

यूनिवर्सिटी सिर्फ उच्च शिक्षा का केन्द्र भर नहीं होती। ये ऊंचे लक्ष्यों, ऊंचे संकल्पों को साधने की शक्ति को हासिल करने का भी एक बहुत बड़ा पावर हाउस होता है, एक बहुत बड़ी ऊर्जा भूमि होती है, प्रेरणा भूमि होती है। ये हमारे चरित्र निर्माण का, हमारे भीतर की ताकत को जगाने की प्रेरणास्थली भी है।

यूनिवर्सिटी के शिक्षक साल दर साल अपने विद्यार्थियों के Intellectual, Academic और Physical Development को निखारते हैं तथा छात्रों का सामर्थ्य बढ़ाते हैं। छात्र अपने सामर्थ्य को पहचानें, इसमें भी शिक्षकों की बड़ी भूमिका होती है।

सामर्थ्य के उपयोग के साथ नीयत और इच्छाशक्ति का होना भी जरूरी

इच्छाशक्ति नहीं होने से जीवन में सही नतीजे नहीं मिल पाते हैं। इसलिए अपनी इच्छाशक्ति को बनाये रखें। देश को प्रेरित करने वाले, प्रोत्साहित करने वाले नागरिकों का निर्माण शिक्षा के ऐसे ही संस्थानों में ही होता है। विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक क्षेत्र ही नहीं, बल्कि सांस्कृतिक और खेल गतिविधियों में भी अग्रणी स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया है। विद्यार्थियों का बहुमुखी विकास हमारी प्रतिबद्धता होनी चाहिए।

पुरातन छात्र मातृ संस्था के विकास में करें योगदान

विश्वविद्यालय द्वारा आज सम्मानित विशिष्ट पुरातन विद्यार्थियों को बधाई देती हूँ। ये पुरातन छात्र ही हमारे सांस्कृतिक दूत हैं। यही हमारी क्षमता, मेधा, दक्षता के प्रबल प्रमाण हैं, संबल हैं। पुरातन छात्र मातृ संस्था के विकास में अपना योगदान करें।

महामहिम ने विश्वविद्यालय की शैक्षणिक यात्रा के लिये मंगलकामनाएं देते हुए आशा व्यक्त करते हुए कहा कि अगले वर्ष जब आप स्थापना के हीरक जयन्ती वर्ष में प्रवेश करें तो उपलब्धियों का एक स्वर्णिम आलोक आपके अभिनन्दन के लिए तैयार मिलेगा।

स्थापना दिवस के अवसर पर विश्वविद्यालय को मिला यूजीसी से ग्रेड 1 यूनिवर्सिटी का दर्जा: कुलपति

अपने स्वागत उद्वोधन में कुलपति प्रो पूनम टंडन ने कहा की आजादी के बाद उत्तर प्रदेश में स्थापित यह प्रथम विश्वविद्यालय आज अपने अमृत काल में प्रवेश कर रहा है।

यह विश्वविद्यालय देश के उन शीर्ष विश्वविद्यालयों में शामिल है जिसने नैक मूल्यांकन में ए डबल प्लस श्रेणी अर्जित करने के साथ साथ दुनिया भर की अनैक रैंकिग सूचियों में अपना स्थान बनाया है। विश्वविद्यालय को भारत सरकार की पीएम-ऊषा योजना के अन्तर्गत शोध एवं नवाचार के लिये चयनित करते हुए 100 करोड़ रूपये की धनराशि स्वीकृत की गयी है। यूजीसी ने विश्वविद्यालय को ग्रेड 1 यूनिवर्सिटी के रूप में चिन्हित किया है।

विश्वविद्यालय ने अथक परिश्रम से सत्र नियमन, परीक्षा और परिणामों की घोषणा में उल्लेखनीय सफलता पायी है। देश ही नहीं दुनिया के अनेक महत्वपूर्ण शिक्षा संस्थानों के साथ एमओयू साइन किये हैं। हमने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के उद्देश्यों के अनुरूप अनेक महत्वपूर्ण सुधार किये हैं। हम इस वर्ष से 4 वर्षीय स्नातक कार्यक्रम प्रारम्भ कर दिये हैं। विवि पाठ्यक्रमों को यूजीसी एवं उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशों के अनुरूप डिजाइन करने वाले अग्रणी परिसरों में से एक है।

एक माह में विश्वविद्यालय के शिक्षकों ने 7 पेटेन्ट रजिस्टर कराये

खेलकूद और सांस्कृतिक गतिविधियों को समान रूप से प्रोत्साहित करते हुए हमने उत्कृष्ट शोध की ओर भी कदम बढ़ाया है। बीते एक माह में विश्वविद्यालय के शिक्षकों ने 7 पेटेन्ट रजिस्टर कराये हैं। 15 पेटेन्ट स्वीकृति की प्रक्रिया में हैं। हमारा लक्ष्य इस वर्ष 50 नये पेटेन्ट रजिस्टर कराने का है।

विद्यार्थियों के लिए दो महत्वपूर्ण सेवाओं का शुभारंभ

विश्वविद्यालय आज दो महत्वपूर्ण सेवाओं की शुरूआत कर रहा है। हमारे विद्यार्थी अपने अंकपत्रों, उपाधियों को प्राप्त करने के लिये परेशान न हों और इन्हें परीक्षा से लेकर उपाधि तक घर बैठे प्राप्त हो सके, इसके लिये एक पोर्टल- SERVE का लोकार्पण माननीया कुलाधिपति जी के करकमलों से किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त सैंमसंग इनोवेशन कैम्पस कार्यक्रम स्वदेश का भी शुभारम्भ हो रहा है जिसमें विद्यार्थियों को स्किल डेवेलोपमेंट के क्षेत्र में अनेक पाठ्यक्रम एवं अवसर प्राप्त होंगे।

मेधावियों को मिला स्वर्ण पदक

महामहिम कुलाधिपति की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में मेधावी विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक सहित कुल 112 स्वर्ण पदक प्रदान किया गया।

महामहिम की गरिमामयी उपस्थिति में मेधावियों विद्यार्थियों को 48 विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक तथा 64 स्मृति स्वर्ण पदक दिया गया।

इसके साथ ही युवा महोत्सव, सांस्कृतिक, क्रीड़ा प्रतियोगिताओं तथा एन.एस.एस./एन.सी.सी. की विभिन्न प्रतियोगिताओं में राष्ट्रीय, राज्य या क्षेत्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट प्रदान किया गया।

समारोह में विश्वविद्यालय के विशिष्ट पुरातन छात्रों को सम्मानित किया गया

स्थापना दिवस समारोह में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले विशिष्ट पुरातन छात्रों पद्म श्री प्रो. विश्वनाथ प्रसाद तिवारी, श्री चंद्रप्रकाश अग्रवाल, श्री अतुल सर्राफ़, डॉ एल के पाण्डेय, श्रीमती निर्मला एस चंद्रा, पूर्व आईपीएस जितेन्द्र प्रताप सिंह एवं भारतीय रेल सेवा के डॉ स्वामी प्रकाश पाण्डेय को सम्मानित किया गया।

सैमसंग इन्नोवेशन केंपस का शुभारंभ

सैमसंग इनोवेशन कैंपस प्रोग्राम का शुभारंभ महामहिम कुलाधिपति ने किया। यह प्रोग्राम युवाओं को उनके रोजगार की संभावनाओं को बढ़ाने और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, बिग डेटा, इंटरनेट ऑफ थिंग्स और कोडिंग एवं प्रोग्रामिंग जैसी प्रौद्योगिकियों में व्यावहारिक शिक्षा प्राप्त करने का अवसर प्रदान करता है।

परीक्षा पोर्टल SERVE “सर्व” लॉन्च

स्थापना दिवस समारोह में परीक्षा पोर्टल “सर्व” का भी शुभारंभ महामहिम द्वारा किया गया। इस पोर्टल में माध्यम से विद्यार्थी ऑनलाइन माध्यम से अपने अनिवार्य सर्टिफिकेट तथा डिग्री प्राप्त कर सकेंगे।

कार्यक्रम का संचालन डॉ तूलिका मिश्रा ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन कुलसचिव प्रो शांतनु रस्तोगी ने दिया।

कुलपति ने “कल्पवृक्ष” का पौध लगाया

स्थापना दिवस के अवसर पर कुलाधिपति वाटिका में कुलपति प्रो पूनम टंडन ने “कल्पवृक्ष” का पौध लगाया।

कुलपति ने किया "स्थापना शिलापट्ट” समक्ष पूजन अर्चन

माननीय कुलपति प्रो पूनम टंडन ने सुबह 9 बजे विश्वविद्यालय के 74वें स्थापना दिवस पर पंत भवन में स्थापित "स्थापना शिलापट्ट" के समक्ष विधि विधान से पूजन अर्चन किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय परिवार के सदस्यगण उपस्थित रहे।

इसी अवसर पर गोरखपुर विश्वविद्यालय के संस्थापना समिति के कार्यकारिणी एवं विश्वविद्यालय कोर्ट के सदस्य स्वर्गीय महादेव प्रसाद जी रईस की स्मृति में उनके पौत्र रसायन विभाग के पूर्व प्रोफेसर शिव सरन दास द्वारा रसायन विज्ञान विभाग में लगवाए गए वाटर प्युरीफ़ायर सहित वॉटर कूलर (40 लिटर/घंटे क्षमता) का उद्घाटन कुलपति ने किया।

महाविद्यालयों ने भी बढ़-चढ़ कर लिया हिस्सा

स्थापना दिवस समारोह में संबद्ध महाविद्यालयों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। विश्वविद्यालय परिसर में महाविद्यालयों के होर्डिंग तथा बैनर लगाए गए और प्रबंधकगणों ने कार्यक्रम में सहभागिता की।

विश्वविद्यालय ने बच्चों के लिए उपहार स्वरूप चॉकलेट की टोकरी राजभवन को प्रेषित किया था, जिसे महामहिम ने अपने संबोधन से पहले वितरित किया।

महानगर में पुराने घरों को ध्वस्त करने से पहले नागरिकों को नगर निगम को सूचना देनी होगी: नगर आयुक्त

गोरखपुर।नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल द्वारा सीएनडी वेस्ट कलेक्शन के के संबंध में बैठक की गई बैठक में समस्त अपर नगर आयुक्त समस्त जोनल अधिकारी समस्त सफाई निरीक्षक व अन्य उपस्थित थे बैठक में महानगर को ओपन बर्निंग वेस्ट फ्री बनाने हेतु अभियान चलाएं जाने के बारे में वार्ता की गई जिसके अंतर्गत महानगर में अब खुले में कूड़ा नहीं चलाया जाएगा।

इसके अलावा महेशरा में बना रहे सीएनडी वेस्ट प्लांट की भी चर्चा की गई तथा इसकी जानकारी समस्त जोनल अधिकारियों को दी गई महानगर में पुराने घरों को ध्वस्त करने से पहले नागरिकों को नगर निगम को सूचना देनी होगी सीएनडी वेस्ट को सड़क पर फेंकने पर जुर्माना भी लगाया जाएगा नगर आयुक्त द्वारा सीएमडी कलेक्शन हेतु रेट व में बायलाज तैयार करने हेतु भी संबंध को निर्देश दिए गए। समस्त जोन में सीएनडी वेस्ट कलेक्शन सेंटर बनाए जाएंगे उसके बाद वहां से सभी वेस्ट को महेश्वरा भेजा जाएगा जहां सीएनडी वेस्ट की सर्टिंग की जाएगी

शराब पी कर मारपीट करता था पति थाने में पहुंची पत्नी,पुलिस ने कराया सुलह समझौता

खजनी गोरखपुर।थाना क्षेत्र के एक गांव की निवासी महिला का पति शराब पी कर उसके साथ मारपीट करता था। महिला ने थाने में पहुंच कर पुलिस को बताया कि पहले वह ऐसा नहीं था, लेकिन कुछ महीनों तक मेहनत मजदूरी करने बैंगलुरू में रहने के दौरान उसे शराब पीने की लत लग गई है। महिला ने पति के साथ ही ससुराल के अन्य लोगों द्वारा भी मारपीट करने की शिकायत की।

खजनी थाने के एसआई विवेक चतुर्वेदी ने दोनों पक्षों को गंभीरता पूर्वक सुनते हुए पति को चेतावनी देते हुए समझाया कि महिला अपराध के मामले में सख्त कार्रवाई होगी। राजमिस्त्री का काम करने वाले पति ने पत्नी और दारोगा से क्षमा याचना की और दुबारा पत्नी के साथ मारपीट नहीं करने का आश्वासन दिया।थाने में दोनों पक्षों के लिखित सुलहनामे के बाद उन्हें चेतावनी दे कर छोड़ दिया गया। पीड़िता ने रूंधे कंठ से दारोगा विवेक चतुर्वेदी के प्रति आभार जताया।

कर्मचारियों ने मनाया मजदूर दिवस

गोरखपुर । राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की जनपद शाखा गोरखपुर के द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी आज 01 मई को अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस सिंचाई विभाग परिसर में मनाया गया। इस अवसर पर परिषद के अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मजदूरों की कोई सेवा नियमावली नही थी इसलिए उनसे 16 से 18 घण्टे काम लिया जाता था इसके विरुद्ध वर्ष 1886 में अमेरिका के शिकांगो शहर में सर्व प्रथम 04 मई को मजदूरों ने काम का समय 08 घंटे करने के लिए आंदोलन किया जिसपर वहां की तानाशाही सरकार ने आंदोलन को कुचलने के लिए मजदूरों पर गोली चलवा दिया जिसमे वहां के सरकार के रिकार्ड के अनुसार 08 मजदूर मारे गए इसके विरोध में पूरे अमेरिका में आंदोलन हुआ और अंतत: सरकार को झुकना पड़ा और कार्य अवधि घटकर 8 घंटा करना पड़ा।

महामंत्री मदन मुरारी शुक्ल ने कहा कि भारत में मजदूर दिवस 01 मई 1923 से मनाया जाता है, इसकी शुरुआत भारतीय किसान मजदूर पार्टी के नेता कामरेड सिंगरावेलू चेट्यार ने मद्रास में शुरू किए थे। उन्होंने कहा कि हम संगठित रहकर ही अपने अधिकारों की रक्षा कर सकते हैं।देश में अब तक की सभी सरकारें दिन प्रतिदिन हमारे अधिकारों को कम कर रही है इसलिए हमें हमेशा संगठित रहने की आवश्यकता है जब भी किसी मजदूर या कर्मचारी का मामला हो तो हम संगठन से ऊपर उठकर हर हाल में उसकी मदद करें।

कार्यक्रम को राजेश सिंह पंडित श्याम नारायण शुक्ल और अशोक पांडे फुलई पासवान ने कहा कि आज एक बार फिर देश का मजदूर संकट के मुहाने पर खड़ा है ऐसे में देश के सभी मजदूर एक होकर संघर्ष करे तब ही आपका अस्तित्व बचेगा।

इस अवसर पर रूपेश कुमार श्रीवास्तव राजेश सिंह वरुण वर्मा बैरागी मदन मुरारी शुक्ल पंडित श्याम नारायण अशोक पांडेय फुलाई पासवान ओंकारनाथ राय अनिल द्विवेदी अनूप कुमार इजहार अली कृष्ण मोहन गुप्ता कनिष्क गुप्ता बंटी श्रीवास्तव प्रभु दयाल सिन्हा श्री प्रकाश शर्मा अशोक देवेन्द्र यादव मेहताब अली शंभू नाथ लवकुश संतोष गुप्ता धीरज मिश्रा दिलीप मिश्रा उदय प्रताप सिंह सहित तमाम कर्मचारी उपस्थित रहे।