राममंदिर में हरियाली विकसित करने का 70 फीसदी काम पूरा
अयोध्या।ऐतिहासिक महत्व के किसी भी स्थल की हरियाली शांति और आकर्षण को बढ़ाने में काफी मदद करती है। राम जन्मभूमि परिसर की हरियाली भी भक्तों को लुभाती नजर आएगी। यहां हरियाली विकसित करने का 70 फीसदी काम पूरा हो चुका है। परिसर में रामायण में वर्णित विभिन्न प्रकार के पौधे रोपित किए जा रहे हैं, साथ ही कई ऐसे पौधे भी लगाए जा रहे हैं जिनकी खुशबू से पूरा परिसर महकता रहेगा।
जीएमआर समूह अपनी सीएसआर शाखा, जीएमआर वर-लक्ष्मी फाउंडेशन के स माध्यम से एक धर्मार्थ पहल के रूप में श्री रामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र परिसर में हरियाली विकसित करने का काम कर रही है। मंदिर परिसर को सजाने के लिए 80 से अधिक प्रजातियों के वृक्ष और 35 से अधिक झाड़ियों और फूलों की प्रजातियों को चुना गया है।
राममंदिर परिसर की सीमा पर तीन स्तरीय वृक्षारोपण किया जा रहा है। उपवन में सभी मौसम में फूल देने वाले सभी प्रकार के पौधे रोपित किए जा रहे हैं। वहीं पंचवटी, उद्यान व फौव्वारों के जरिये भी परिसर की शोभा निखरेगी। परिसर में लग रहे वृक्षों में अशोक, निपा पाम, रेडवुड, नीम, भारतीय कीनो, बीजाका, बेरी फल, मधुका, बांस, चंदन, बबूल, शमी आदि शामिल हैं।
May 02 2024, 20:14