अयोध्या में चुनाव प्रेक्षक का हुआ आगमन

अयोध्या।लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु सामान्य प्रेक्षक श्री पी. आकाश (आई.ए.एस) का जनपद अयोध्या में आगमन हो गया है। सामान्य प्रेक्षक पी. आकाश जी सर्किट हाउस अयोध्या के एनक्सी कक्ष सं0 07 में रूके हुये है, जहां कोई भी प्रत्याशी या सामान्य इनसे प्रातः 9ः30 बजे से 10ः30 बजे तक मिल सकता है तथा दूरभाष नं0 9935576060 पर सम्पर्क कर सकता है। उक्त जानकारी अपर जिलाधिकारी प्रशासन/उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा दी गयी है।

अयोध्या में बसपा प्रत्याशी सच्चिदानन्द पांडेय ने किया नामांकन

अयोध्या।हाथी की धुन में फैजाबाद लोक सभा क्षेत्र से बसपा प्रत्याशी सच्चिदानंद पांडे ने निकाला नामांकन जुलूस।शहर के मकबरा स्थित बहुजन समाज पार्टी कार्यालय से कलेक्ट्रेट तक निकाला नामांकन जुलूस। नामांकन स्थल पर पहुंचे बसपा प्रत्याशी सच्चिदानंद पांडे ने नामांकन किया । इस अवसर जुलुस में भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

अधिकारियों को किया गया सम्मानित

अयोध्या।न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना के अंतर्गत गेहूं खरीद की जा रही है। किसानों को उनकी उपज का लाभकारी मूल्य (2275/-प्रति कुंतल)दिलाने हेतु तथा गेहूं खरीद हेतु सर्वाधिक प्रयास एवं मेहनत करने वाले विपणन निरीक्षकों को पुरस्कार दिए जाने की व्यवस्था के अंतर्गत अयोध्या संभाग में विपणन निरीक्षक अमेठी जिनके द्वारा सप्ताह में पूरे मंडल में सर्वाधिक गेहूं खरीद की गई ,को मंडलायुक्त श्री गौरव दयाल द्वारा उन्हें प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड देकर सम्मानित किया गया।

संभागीय खाद्य नियंत्रक अशोक कुमार पाल द्वारा बताया गया कि किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य अथवा इससे अधिक मूल्य प्राप्त हो रहा है।मंडल में गेहूं खरीद योजना सफलतापूर्वक संचालित हो रही है ।मंडलायुक्त द्वारा गेहूं खरीद योजना की समीक्षा भी की गई जिसमें पाया गया कि मंडल में 18800 एमटी गेहूं की खरीद हो चुकी है, मंडल में विभिन्न क्रय एजेंसियों के 420 क्रय केंद्र स्थापित कराए गए हैं,तथा किसानों का 95% भुगतान कर दिया गया है ।

किसानों को 48 घंटे के अंदर उनके खाते में सीधे भुगतान कराया जा रहा है।विभागीय अधिकारी गेहूं खरीद बढ़ाने हेतु निरंतर प्रयासरत हैं । इसी कड़ी में मंडलायुक्त स्तर से भी किसान भाइयों से अपील की गई कि सरकारी क्रय केंद्रों पर गेहूं विक्रय करके न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना का लाभ उठाएं। इस अवसर पर आर0एम0ओ0 सतेंद्र नाथ पांडेय सहित अन्य उपस्थित रहे।

कुलपति ने किया परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण,कृषि विवि में प्रथम वर्ष के द्वीतीय समेस्टर की मिट टर्म परीक्षाएं शुरू

कुमारगंज अयोध्या।आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौ‌द्योगिक विश्वविद्यालय में प्रथम वर्ष के द्वीतीय समेस्टर की मिडटर्म परीक्षाएं गुरुवार से शुरू हो गई हैं। कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने विभिन्न महाविद्यालयों के परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण कर परीक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

मिड टर्म में उ‌द्यान एवं वानिकी महाविद्यालय, मत्सियकी महाविद्‌यालय, कृषि महाविद्यालय, सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय, पशु चिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय, इंजीनीयरिंग अंबेडकर नगर एवं आजमगढ़ कृषि महाविद्यालय के स्नातक, परास्नातक एवं पीएचडी के छात्रछात्राएं परीक्षा दे रहे हैं। यह परीक्षाएं गुरुवार से शुरू होकर 14 मई तक चलेंगी।कृषि विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी आशुतोष सिंह ने बताया कि द्वीतीय एवं तृतीय वर्ष की फाइनल परीक्षाएं 18 मई से शुरू होकर 31 मई तक चलेंगी।

भीषण गर्मी को देखते हुए कुलपति के निर्देश पर ये सभी परीक्षाएं प्रथम पाली में सुबह 8 बजे से 10.30 तक आयोजित की जा रहीं हैं। परीक्षा केंद्रों की निगरानी सीसीटीवी के द्वारा की जा रही है। परीक्षा के लिए भवन में प्रवेश करने से पहले केंद्र के मुख्य द्वार पर परीक्षार्थियों की सघन तलाशी भी ली जा रही है।

अयोध्या में भाकपा प्रत्याशी अरविन्द सेन यादव ने किया नामांकन

अयोध्या।भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी अरविंद सेन यादव ने पार्टी के जिला सचिव अशोक कुमार तिवारी तथा वरिष्ठ नेता सूर्य कांत पाण्डेय के नेतृत्व में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार गरीबों, किसानों, मजदूरों, छात्रों, नवजवानों समेत सभी वर्गों को निराश किया है। मोदी के दस वर्षों के कार्यकाल में देश सभी मोर्चों पर सैकड़ों साल पीछे ढकेल दिया है।

पार्टी के जिला सचिव अशोक कुमार तिवारी ने कहा कि फैजाबाद संसदीय क्षेत्र से भाकपा के जीतने से विश्व पटल पर दक्षिण पंथी ताकतों को सीख मिलेगी तथा तानाशाही पर पाबंदी लगेगी। उन्होंने कहा कि भाकपा की जड़ें मजबूत है और उसे इस चुनाव में इसका फायदा मिलेगा। अयोध्या विधानसभा से पार्टी के प्रत्याशी रहे वरिष्ठ नेता सूर्य कांत पाण्डेय ने आरोप लगाया कि सत्ताधारी पार्टी आचार-संहिता का उलंघन करके चुनाव को प्रभावित कर रहे हैं।

चुनाव आयोग का सत्ता दल पर कोई नियंत्रण नहीं है। उन्होंने कहा कि देश में सरकार ने भ्रष्टाचार के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इतिहास में यह सरकार भ्रष्टतम सरकार में दर्ज की जाएगी।नामांकन के अवसर पर पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष रामतीरथ पाठक, पूर्व प्रमुख राम लल्लन कोरी, उदयचंद यादव, अयोध्या प्रसाद तिवारी, रामजी राम यादव, बद्रीनाथ यादव, माकपा के जिला सचिव अशोक यादव,मयाराम वर्मा, विनोद सिंह,अजय राज, सुरेश इंसान, शिवम् यादव,लईक अहमद, गोविंद कुमार, सिकंदर यादव, सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई

अयोध्या।लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत आज जनपद के विभिन्न विद्यालयों में भिन्न-भिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

मतदाता जागरूकता अभियान के तहत साहबदीन राम सीताराम बालिका इंटर कालेज अमानीगंज में छात्र-छात्राओं को मतदान के विषय में जानकारी प्रदान की गयी तथा उनको प्रेरित किया गया कि अपने घर व आसपास के मतदाताओं को आगामी 20 मई 2024 को होने वाले मतदान के लिए प्रोत्साहित करें तथा असमर्थ, दिव्यांग, बुजुर्ग आदि व्यक्तियों को मतदेय स्थल तक ले जायें।

इसी क्रम में श्रीराम वल्लभ भगवंत विद्यापीठ ड्योढ़ी अयोध्या के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रधानाचार्य डा0 रामकृष्ण पांडेय के नेतृत्व में रैली निकालकर ड्योढ़ी बाजार एवं स्थानीय ग्राम पंचायतों में घर-घर सम्पर्क कर लोगों को जागरूक किया गया।मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी स्वीप ऋषिराज ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में अधिक से अधिक मतदान प्रतिशत कराने के लिए जनपद स्तर पर विभिन्न विद्यालयों एवं स्वयंसेवी संगठनों द्वारा विभिन्न माध्यम जैसे-पोस्टर मेकिंग, रैली, पेंटिंग, रंगोली, वाॅल पेंटिंग, घर-घर सम्पर्क अभियान, श्लोगन शपथ समारोह आदि माध्यमों से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है।

मतदेय स्थलों पर सेल्फी प्वाइंट का भी व्यवस्था करायी जा रही है, जिसमें मतदाता मतदान करने के पश्चात अपनी फोटो क्लिक कर सकता है। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी नितीश कुमार व मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज सहित जिला प्रशासन ने जनपद अयोध्या के मतदाताओं से आवाहन किया है कि आगामी 20 मई 2024 को आयोजित होने वाले चुनाव के पर्व को शांतिपूर्ण व अधिक से अधिक मतदान कर भव्य बनायें तथा देश का गौरव बढ़ायें।

रौज़ागाँव चीनी मिल ने किया पेराई सत्र 2023-24 का सम्पूर्ण गन्ना मूल्य भुगतान

अयोध्या।बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड, इकाई - रौजागांव , जिला अयोध्या द्वारा वर्तमान पेराई सत्र 2023-24 का सम्पूर्ण गन्ना मूल्य भुगतान दिनांक 02-05-2024 को कर दिया गया है तथा किसानों का गन्ना मूल्य किसानों के संबंधित बैंक खाते में भेज दिया गया है। चीनी मिल के यूनिट हैड सुधीर कुमार ने बताया कि जिन किसानो का बैंक खाता मिल मैं उपलब्ध नहीं था उनका गन्ना मूल्य भुगतान संबन्धित गन्ना समिति को भेज दिया गया है, ऐसे किसान समिति मे अपनी बैंक पासबुक की छाया प्रति और आवश्यक कागजात जमाकर अपना भुगतान प्राप्त कर ले। बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड, इकाई - रौजागांव, जिला अयोध्या गन्ना मूल्य भुगतान हेतु अग्रसर है और आगे भी रहेगी।

इस मौके पर हरदयाल सिंह, विभागाध्यक्ष (गन्ना) ने किसान भाइयो से अनुरोध किया कि पेराई सत्र 2024-25 हेतु सर्वे का कार्य दिनांक 15 अप्रैल 2024 से प्रारंभ हो चुका है अतः समस्त किसान भाई सर्वे सुपर्वाइज़र से संपर्क कर नियत तिथि पर सर्वे प्रोग्राम के अनुसार अपने खेतों का सर्वे करा लें जिससे आगामी पेराई सत्र में उन्हें गन्ना आपूर्ति करने में किसी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े साथ ही अपने गन्ने का घोषणा पत्र भी भर दे और कृषि योग्य भूमि (गाटावार कृषि योग्य भूमि) समिति के माध्यम से ई०आर०पी० पर फीड करवा लें साथ ही साथ किसान भाई पेड़ी, शरद्कालीन और बसंतकालीन गन्ने मे निराई – गुड़ाई करके अधिक से अधिक पैदावार ले।

इसी क्रम में विभागाध्यक्ष (गन्ना) ने बताया कि गन्ने की फसल में इस समय लगने वाले कीटों में चोटी बेधक कीट (टाप बोरर) का प्रकोप अत्यधिक दिखाई दे रहा है इसकी पहचान हेतु उन्होने बताया कि गन्ने की गोफ जली हुई एवं सूखी दिखेगी एवं पत्तियों पर छर्रे जैसे निशान दिखाई देते है, ऐसे ग्रसित शूट को जमीन की सतह से खुरपी की सहायता से काट कर इसे चारे में प्रयोग करलें, साथ ही 150 मि.ली. कोराजेन दवा को 400 लीटर पानी मे घोल बनाकर प्रति एकड़ कि दर से गन्ने कि जड़ के पास ड्रैन्चिग करें। साथ ही पेड़ी गन्ने से अधिक उपज लेने के लिए यूरिया का पर्णीय छिड़काव अवश्य करे। 

अधिक जानकारी के लिए अपने फील्ड सुपरवाइजर से संपर्क करें।

साकेत महाविद्यालय अयोध्या छात्रसंघ महामंत्री भाजपा में शामिल

अयोध्या।साकेत महाविद्यालय के छात्रसंघ महामंत्री शशांक पाण्डेय बसपा छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए। उनके साथ दर्जनों युवाओं ने भाजपा का दामन थामा। लोक सभा कैम्प कार्यालय सहादतगंज में सांसद व प्रत्याशी लल्लू सिंह ने पार्टी का ध्वज देकर पार्टी में शामिल कराया। इस दौरान सांसद व प्रत्याशी लल्लू सिंह ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रहित सर्वोपरि के सिंद्धात से प्रभावित होकर लगातार दूसरी पार्टियों के कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हो रहे है। जिससे पार्टी की विचार धारा का विस्तार हो रहा है। शामिल होने वाले युवाओं को चुनावी अभियान में लगाया जाएगा। 

छात्रसंघ महामंत्री ने कहा पीएम मोदी की नीतियों तथा विकास कार्यो से प्रभावित होकर भाजपा में शामिल हुए है। पार्टी जिस अभियान में जो कार्य देगी उसे पूरा किया जाएगा। 

इस दौरान चन्द्रेश पाण्डेय, रोहित मिश्र, अमन यादव, आनंद मिश्र, शुभम् मिश्र, विनीत सिंह, अनुराग दूबे, विकास दूबे, हर्षवर्धन सिंह, हिमांशु भारती, सत्यम मिश्र, दीपक मिश्र, श्याम कुमार तिवारी सहित दर्जनों युवाओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

सुग्रीव किला से लता चौक तक प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी करेंगे रोड-शो

अयोध्या।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पांच मई को रामनगरी में होने वाले रोड शो की रूपरेखा तय हो गई है। पीएम का रोड-शो सुग्रीव किला, निकट रामजन्मभूमि प्रवेश द्वार रामपथ से लता चौक तक जाएगा। रोड-शो शाम 4 बजे प्रारम्भ होगा। दो किलोमीटर के रोड शो को ऐतिहासिक बनाने के लिए भाजपा ने जोर-शोर से तैयारियां शुरू कर दी है।

तैयारियों को लेकर लोकसभा केन्द्रीय चुनाव कार्यालय में व्यवस्था प्रमुखों की बैठक हुई। जिसमें तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया।रोड-शो के पूरे मार्ग को 40 ब्लाक में बांटा गया है। 50 मीटर की दूरी पर एक ब्लाक बनाया बनेगा। हर ब्लाक का एक प्रमुख बनाया गया है। जो उस ब्लाक की व्यवस्थाओं को देखेगा। महिला, किसान, व्यापारी सहित समाज विभिन्न वर्गों के अनुसार ब्लाक बनाए जाएंगे।

हर ब्लाक में सांस्कृतिक कार्यक्रम लाइटिंग, साउंड सिस्टम की व्यवस्था की जाएगी। पूरे रोड-शो के मार्ग को फूलों से सजाया जाएगा। इस दौरान पूरे मार्ग पर पुष्प वर्षा के माध्यम से दोनों पटरियों पर खडे़ लोग पीएम का अभिवादन करेंगे। तीन स्थलों पर चिकित्सीय व्यवस्था के लिए कैम्प लगेंगे। पीएम के आगमन से पूर्व स्वच्छता अभियान चलाया जाता है। 3 मई से यह स्वच्छता अभियान प्रारम्भ होगा।

बैठक में सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि पीएम का रोड शो ऐतिहासिक हो सभी पदाधिकारी इस व्यवस्था में जुट जाएं। रोड-शो पर पूरे विश्व की निगाहें है इसलिए पदाधिकारी अपनी जिम्मेदारी का पूर्णरूप से पालन करें।

क्षेत्रीय महामंत्री व महानगर प्रभारी विजय प्रताप सिंह ने कहा रोड शो में हर बूथ से लोगों की सहभागिता हो। सभी पदाधिकारी इसका प्रयास करें। रामनगरी का चुनाव विशेष है। रोड शो के लिए सभी जिम्मेदारियां तय कर दी गई है। सभी व्यवस्था प्रमुख अपनी टीम बना लें जिससे व्यवस्था में कोई कमी न आए।

बैठक में लोक सभा संयोजक बांके बिहारी मणि त्रिपाठी, प्रभारी श्रीकृष्ण शास्त्री, महापौर गिरीश पति त्रिपाठी, महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, ओम प्रकाश सिंह, अवधेश पाण्डेय बादल, अभिषेक मिश्र, रामेश दास, अनुज दास, राघवेन्द्र पाण्डेय, पूर्व चेयर मैन विजय गुप्ता, अशोक कसौधन, अभय सिंह, शैलेन्द्र कोरी, तिलकराम मौर्या, दिवाकर सिंह, इंद्रभान सिंह, अभय श्रीवास्तव, सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

राष्ट्रपति ने किया दर्शन पूजन

अयोध्या।राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सरयू आरती के पश्चात राम जन्मभूमि परिसर के लिए हो रही है रवाना, राम जन्मभूमि में करेंगी रामलला का नब्य मंदिर में भव्य दर्शन, राम जन्मभूमि परिसर में स्थित कुबेर टीला पर करेगी दर्शन पूजन, महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट से रवाना होगी दिल्ली के लिए, राष्ट्रपति के साथ उत्तर प्रदेश के राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी है मौजूद।