सुग्रीव किला से लता चौक तक प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी करेंगे रोड-शो

अयोध्या।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पांच मई को रामनगरी में होने वाले रोड शो की रूपरेखा तय हो गई है। पीएम का रोड-शो सुग्रीव किला, निकट रामजन्मभूमि प्रवेश द्वार रामपथ से लता चौक तक जाएगा। रोड-शो शाम 4 बजे प्रारम्भ होगा। दो किलोमीटर के रोड शो को ऐतिहासिक बनाने के लिए भाजपा ने जोर-शोर से तैयारियां शुरू कर दी है।

तैयारियों को लेकर लोकसभा केन्द्रीय चुनाव कार्यालय में व्यवस्था प्रमुखों की बैठक हुई। जिसमें तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया।रोड-शो के पूरे मार्ग को 40 ब्लाक में बांटा गया है। 50 मीटर की दूरी पर एक ब्लाक बनाया बनेगा। हर ब्लाक का एक प्रमुख बनाया गया है। जो उस ब्लाक की व्यवस्थाओं को देखेगा। महिला, किसान, व्यापारी सहित समाज विभिन्न वर्गों के अनुसार ब्लाक बनाए जाएंगे।

हर ब्लाक में सांस्कृतिक कार्यक्रम लाइटिंग, साउंड सिस्टम की व्यवस्था की जाएगी। पूरे रोड-शो के मार्ग को फूलों से सजाया जाएगा। इस दौरान पूरे मार्ग पर पुष्प वर्षा के माध्यम से दोनों पटरियों पर खडे़ लोग पीएम का अभिवादन करेंगे। तीन स्थलों पर चिकित्सीय व्यवस्था के लिए कैम्प लगेंगे। पीएम के आगमन से पूर्व स्वच्छता अभियान चलाया जाता है। 3 मई से यह स्वच्छता अभियान प्रारम्भ होगा।

बैठक में सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि पीएम का रोड शो ऐतिहासिक हो सभी पदाधिकारी इस व्यवस्था में जुट जाएं। रोड-शो पर पूरे विश्व की निगाहें है इसलिए पदाधिकारी अपनी जिम्मेदारी का पूर्णरूप से पालन करें।

क्षेत्रीय महामंत्री व महानगर प्रभारी विजय प्रताप सिंह ने कहा रोड शो में हर बूथ से लोगों की सहभागिता हो। सभी पदाधिकारी इसका प्रयास करें। रामनगरी का चुनाव विशेष है। रोड शो के लिए सभी जिम्मेदारियां तय कर दी गई है। सभी व्यवस्था प्रमुख अपनी टीम बना लें जिससे व्यवस्था में कोई कमी न आए।

बैठक में लोक सभा संयोजक बांके बिहारी मणि त्रिपाठी, प्रभारी श्रीकृष्ण शास्त्री, महापौर गिरीश पति त्रिपाठी, महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, ओम प्रकाश सिंह, अवधेश पाण्डेय बादल, अभिषेक मिश्र, रामेश दास, अनुज दास, राघवेन्द्र पाण्डेय, पूर्व चेयर मैन विजय गुप्ता, अशोक कसौधन, अभय सिंह, शैलेन्द्र कोरी, तिलकराम मौर्या, दिवाकर सिंह, इंद्रभान सिंह, अभय श्रीवास्तव, सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

राष्ट्रपति ने किया दर्शन पूजन

अयोध्या।राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सरयू आरती के पश्चात राम जन्मभूमि परिसर के लिए हो रही है रवाना, राम जन्मभूमि में करेंगी रामलला का नब्य मंदिर में भव्य दर्शन, राम जन्मभूमि परिसर में स्थित कुबेर टीला पर करेगी दर्शन पूजन, महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट से रवाना होगी दिल्ली के लिए, राष्ट्रपति के साथ उत्तर प्रदेश के राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी है मौजूद।

दुर्घटना में दो लोग गम्भीर घायल

बीकापुर अयोध्या ।कोतवाली क्षेत्र स्थित गैस एजेंसी के पास भावपुर अपनी बहन के यहां से वापस आए रहे दो पल्सर सवार की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गये हैं।

उक्त घटना मंगलवार की देर शाम लगभग 7:30 बजे वीरेंद्र पांडे 28 वर्षीय निवासी रजौरा हरंटिगंज एवं पवन कुमार 22 वर्षीय निवासी रजौरा हरंटिगंज अपनी बहन भावापुर के घर से वापस अपने घर जा रहे थे की प्रमुख मार्ग पर एजेंसी के पास किसी अज्ञात वाहन कि चपेट में आ जाने से गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें तत्काल सी एच सी बीकापुर लाया गया जहां इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर अनुराग गुप्ता द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। सूत्रों ने बताया की काफी दिनों से बहन के यहां भावपुर नहीं जा पाए थे इसलिए घर से समय निकालकर वीरेंद्र पांडे बहन के यहां जाने के बाद जब देर शाम अपने गांव राजौरा आने के लिए जिद पड़े तो उनकी बहन द्वारा काफी रोका गया लेकिन पुनः आने का वादा करके और चल दिए। जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।

प्रचंड गर्मी पर भाजपा के कार्यकर्ताओं का उत्साह रहा भारी

अयोध्या।प्रचंड गर्मी पर भाजपा के कार्यकर्ताओं का उत्साह भारी पड़ा। रामकथा पार्क से निकलकर प्रेस क्लब तक पहुंचने वाले नामांकन जलूस के दौरान बढ़ा हुआ तापमान व तीव्र गति से चलती लू बेअसर दिखी। जयघोष करते भाजपा के कार्यकर्ता जलूस के आगे पैदल चल रहे थे। इसके बाद मोटरसाईकिल का काफिला व भाजपा के दो रथ चल रहे थे।

एक रथ पर महंत कमलनयन दास, महंत मिथिलेश नंदनी शरण, आचार्य चित्रांशु, महंत मैथिली शरण, महंत वैदेही बल्लभ शरण दास, महंत परशुराम दास, जगदीश दास, मनीष दास, लोक सभा प्रभारी बांके बिहारी मणि त्रिपाठी, दूसरे रथ पर पूर्व सांसद विनय कटियार, सांसद लल्लू सिंह, मंत्री दया शंकर सिंह, राज्यमंत्री सतीश शर्मा, महापौर गिरीश पति त्रिपाठी, एमएलसी हरिओम पाण्डेय, विधायकों में वेद प्रकाश गुप्ता, रामचन्दर यादव, डा अमित सिंह चौहान, प्रथम महापौर ऋषिकेश उपाध्याय, पूर्व विधायक इन्द्र प्रताप तिवारी खब्बू व गोरखनाथ बाबा सवार थे। जलूस के स्वागत के लिए कुछ-कुछ दूरी पर शिविर लगे हुए थे। जुलूस के पूर्व मार्ग पर दर्जनों स्थानों पर भाजपा के साथ विभिन्न संगठनों ने शिविर लगाए थे। जिसमें शरबत का वितरण किया जा रहा था। जलूस पर शिविर में खड़े लोगों द्वारा जय श्री राम के जयघोष के साथ जलूस

पर पुष्पवर्षा कर रहे थे। नामांकन जलूस की व्यवस्था की जिम्मेदारी युवा मोर्चा के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने सम्हाल रखी थी। जलूस के दौरान इस बात का ख्याल रखा जा रहा था कि मार्ग पर चलने वालों को जाम की वजह से कोई दिक्कत न आने पाये। जिसके लिए युवा मोर्चा के पदाधिकारी वाहनों को पास करा रहे थे। भाजपा के शीर्ष पदाधिकारी कार्यकर्ताओं को उत्साहवर्धन करने के लिए जलूस में पैदल चल रहे थे। जलूस के आगे चल रहे डीजे पर भाजपा के सम्बंधित गीत बज रहे थे। नामांकन जलूस के दौरान सड़क की दोनां पटरियों पर खड़े लोग भाजपा के समर्थन में अपना हाथ उठा रहे थे। जगह-जगह लगे स्वागत शिविर में सुबह से स्वागत के लिए बड़ी संख्या में स्थानीय लोग जमा थे। जलूस के पहुंचते ही पुष्प वर्षा करके इसका स्वागत किया गया। गठबंधन की पार्टी राष्ट्रीय लोक दल ,अपना दल, सुहेल देव भारतीय समाज पार्टी के कार्यकर्ता भी जलूस में शामिल हुए।

नामांकन जुलूस में क्षेत्रीय महामंत्री विजय प्रताप सिंह, जिपंअ रोली सिंह, लोक सभा संयोजक बांके बिहारी मणि त्रिपाठी, प्रभारी श्रीकृष्ण शास्त्री, जिला प्रभारी मिथिलेश त्रिपाठी, महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, अवधेश पाण्डेय बादल, कमला शंकर पाण्डेय, अभिषेक मिश्र, पूर्व विधायक रामू प्रियदर्शी, पूर्व चेयर मैन विजय गुप्ता, मनमोहन जायसवाल, तेजेन्दर पाल सिंह टिंकल, मनोज श्रीवास्तव, अरूण तिवारी, कृष्ण कुमार पाण्डेय खुन्नू, करूणाकर पाण्डेय, गिरीश पाण्डेय डिप्पुल, राघवेन्द्र पाण्डेय, आलोक सिंह रोहित, मनोज जायसवाल, ब्लाक प्रमुख कप्तान सिंह, राजीव तिवारी, पवन सिंह, दिनेश वर्मा, सर्वजीत सिंह, अभिषेक सिंह, अशोक कसौंधन, रमापति पाण्डेय, शोभनाथ वर्मा, इं रणवीर सिंह, रमाकांत यादव, हृदयराम यादव, शम्भूनाथ सिंह दीपू, हर्षवर्धन सिंह, शैलेन्द्र कोरी, तिलकराम मौर्या, वरूण चौधरी, बालकृष्ण वैश्य, इंद्रभान सिंह, चंद्र भान सिंह, नरेश गुप्ता, नीरज श्रीवास्तव रिंकू, राधेश्याम त्यागी, शिक्षक नेता वीरेन्द्र सिंह, अनूप सिंह रानू, अशोक द्विवेदी, आशा गौड़, बसंती सिंह, रीना द्विवेदी, शकुंतला गौतम सहित हजारों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए। कलेक्टेट में सीएम धामी के साथ किया नामांकन

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अयोध्या में भाजपा प्रत्याशी लल्लू सिंह के नामांकन में शामिल हुए। कलेक्टेट परिसर पहुंचे सीएम धामी के साथ भाजपा प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल किया।

इस दौरान उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि नामांकन जलूस में बडे़ बुर्जगों, नवजवानों, माताओं-बहनों ने जिस प्रकार सड़को पर आकर घरों की छतों पर खडे़ होकर अपना आर्शीवाद दिया है। लल्लू सिंह सांसद विधायक मंत्री के रूप में हमेशा सर्मपित भाव से काम किया हैं। अयोध्या अब पूरे विश्व का धाम बन रहा है। कार्यकर्ता, कारसेवक तथा नेता के रूप में उनका बड़ा योगदान रहा है। इस बार का चुनाव ऐतिहासिक होगा। देश और दुनिया में फिर से रामयुग आया है। पीएम मोदी की वजह से यह कालखंड़ तथा यह सौभाग्य हम सभी राम भक्तों को मिला है। फिर से रामयुग में आने का सौभाग्य मिला है।

ब्राइट कैरियर में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन

सोहावल अयोध्या।बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें ऐसे छात्र छात्रा जिन्होंने बोर्ड परीक्षा में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपना परचम लहराया है ऐसे छात्र-छात्राओं को तथा उनके अभिभावकों को विद्यालय के ऑडिटोरियम में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन कर उनको सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रबंधक व प्रधानाचार्य द्वारा मां सरस्वती के प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

कार्यक्रम का कुशल सचलन विद्यालय के अध्यापक सत्येंद्र प्रताप मिश्र के नेतृत्व में हुआ जिसमे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं वा उनके अभिभावकों ने अपने विचार व विद्यालय द्वारा किए गए प्रयास की सराहना की |

विद्यालय निदेशक ने अपने संबोधन में कहा की हमारा विद्यालय परिवार लगातार बच्चो को अच्छी शिक्षा तथा पाठ्य सहगामी क्रियायो की सुनिश्चितता के लिए प्रयत्नशील है , छात्र परीक्षा को दबाव में न लेकर एक चुनौती के रूप में मानेंगे और निरंतर प्रयत्नशील होकर तैयारी करेंगे तो निश्चित ही सफलता उनके कदम चूमेगी ।

अंत में बोर्ड परीक्षा में 90 % से अधिक अंक पाने वाले 30 से अधिक छात्र छात्राओं को विद्यालय के प्रबंधक वा प्रधानाचार्या द्वारा पुरस्कृत किया गया | कार्यक्रम में मेघावी छात्र छात्राओं के अभिभावक वा विद्यालय के समस्त अध्यापक उपस्थित रहे |

जिला निर्वांचन अधिकारी नितीश कुमार ने दी जानकारी

अयोध्या।लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के पंचम चरण की अधिसूचना जारी होने के साथ ही प्रत्याशियों द्वारा नामांकन की कार्यवाही भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार दिनांक 26 अप्रैल 2024 से की जा रही है, जिसके क्रम में आज 01 मई 2024 को 54-फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र से तीन प्रत्याशियों यथा-भारतीय जनता पार्टी से लल्लू सिंह ने 03 सेटों में, समाजवादी पार्टी से अवधेश प्रसाद ने 02 सेटों में तथा आशीर्वाद कांग्रेस पार्टी से वृजेन्द्र दत्त त्रिपाठी ने 01 सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया।

जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि आज 02 प्रत्याशियों/प्रतिनिधियों द्वारा 01-01 सेट नामांकन फार्म लिये। इस प्रकार अभी तक कुल 37 लोगों द्वारा 46 सेट नामांकन पत्र लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि 54 लोकसभा फैजाबाद निर्वाचन क्षेत्र के लिए नामांकन कक्ष में पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक नामांकन सम्बंधी कार्यवाही की गयी। इस दौरान सहायक रिटर्निंग ऑफिसर/उप जिलाधिकारी सदर श्री राजकुमार पांडेय सहित नामांकन एवं अन्य चुनावी प्रक्रिया में लगे अधिकारीगण मौजूद रहे।

भगवान परशुराम जयंती मनाने का हुआ निर्णय

अयोध्या।अखिल भारतीय चाणक्य परिषद एवं श्री श्री परशुराम सेवा ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित कृपा निधान तिवारी की अध्यक्षता में प्रेस क्लब सिविल लाइन अयोध्या में संपन्न बैठक में आईपीएस बृजेश कुमार मिश्रा और सेवानिवृत्ति एडिशनल कमिश्नर इंद्रप्रकाश तिवारी को अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का संचालन महामन्त्री लषणधर त्रिपाठी ने किया।

परिषद के कार्यकर्ता चुनाव ड्यूटी में धर्मेंद्र कुमार पांडे के दुखद मृत्यु के समाचार पर श्रद्धांजलि दी गई।मुख्य अथिति आईपीएस बृजेश कुमार मिश्रा विशिष्ठ अतिथि इंद्र प्रकाश तिवारी सेवानिवृत्ति एडिशनल कमिश्नर जीएसटी रहे। आगामी 10मई को परशुराम जयंती श्री राम मंत्रार्थ मंडपम हनुमान गुफा के निकट अयोध्या धाम बाईपास रोड पर 10:00 से मनाई जाएगी।उसी दिन दोराही कुआं राम कोट स्थित भगवान परशुराम भवन की आधारशिला रखी जाएगी। कार्यक्रम,मे डॉक्टर आर डी पांडेय, परमानन्द पाठक, करूणा शंकर त्रिपाठी,राजेंद्र प्रसाद मिश्र ,वीरेंद्र कुमार द्विवेदी, यज्ञ नारायण चतुर्वेदी, चंद्रशेखर पांडे, बाबूराम पांडे ,उमाशंकर तिवारी, ,विनीत पांडे, वर्तिका, वंदनापांडे ,कौशल किशोर मिश्रा, राम जी दुबे ,बिंदेश्वरी प्रसाद पांडे, देवेंद्र पांडे, राधेश्याम पांडे, राम तिलक पांडे, राम धीरज पांडे, पवन कुमार तिवारी, अशोक कुमार तिवारी, सूर्यपाल पांडे, पंडित आशीष मिश्रा, देवी प्रसाद दुबे, विनोद तिवारी ,राजेंद्र प्रसाद तिवारी, ,कृष्ण कुमार तिवारी, पंचम कुमार तिवारी, देवमणि तिवारी, अशोक तिवारी, आकाश तिवारी ,आलोक कुमार मिश्रा ,जगन्नाथ पांडे ,विश्वनाथ त्रिपाठी ,ओमप्रकाश पांडे , हरिशचंद्र मिश्रा ,सदानंद पांडे, हेमंत मिश्रा, रविंद्र कुमार पांडे देवेंद्र पांडे सूर्यपाल पांडे सूर्यांश,आदि भारीसंख्या मे ब्राह्मण बन्धु उपस्थित रहे।

राष्ट्रपति का अयोध्या में हुआ आगमन


अयोध्या। अयोध्या में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पर हुआ आगमन । इस अवसर पर एयरपोर्ट पर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने स्वागत किया। इस अवसर पर वे एयरपोर्ट से अयोध्या धाम के लिए रवाना हुई । एयरपोर्ट से लेकर अयोध्या धाम तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और जगह-जगह आवागमन रोका गया ।

श्रमिक विश्वविद्यालय परिवार के महत्वपूर्ण अंग- कुलपति


अयोध्या।आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के मुख्य प्रयोग प्रक्षेत्र पर अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर श्रमिक सम्मान दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर विवि के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने दर्जनभर श्रमिकों को अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया।


कुलपति ने कहा कि श्रमिक हमारे विश्वविद्यालय परिवार के महत्वपूर्ण अंग हैं। मेहनत एवं परिश्रम से इस विश्वविद्यालय को निरंतर आगे बढ़ाने में श्रमिकों की महत्वपूर्ण भूमिका है। कुलपति ने कहा कि श्रमिकों के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विभिन्न फार्मों एवं प्रक्षेत्रों पर कार्य कर रहे अबतक 133 दैनिक श्रमिकों नियुक्ति पत्र दिया जा चुका है। उन्होंने कहा कि आगे भी बचे श्रमिकों को विनियमित किया जाएगा।


वानिकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता डा. संजय पाठक ने कहा कि श्रम दिवस एक विशेष दिन है, जो मजदूरों और श्रम वर्ग को समर्पित है। यह दिन मजदूरों क कड़ी मेहनत को सम्मानित करने का दिन है। डा. पाठक ने कहा कि यह श्रमिक वर्षभर कार्य करके विश्वविद्यालय के स्वरूप को नया - आकार देने का कार्य करते हैं। सम्मान समारोह कार्यक्रम उ‌द्यान वानिकी महाविद्यालय के फल विज्ञान विभाग द्वारा आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संयोजन विभागाध्यक्ष डा. भानुप्रताप ने किया। डा. अशोक कुमार मौर्य ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर विवि के समस्त अधिष्ठाता, निदेशक एवं विश्वविद्यालय के श्रमिक मौजूद रहे।

उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भाजपा प्रत्याशी लल्लू सिंह के नामांकन में हुए शामिल ,नामांकन जुलूस में लल्लू सिंह ने दिखाई सियासी

अयोध्या। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अयोध्या सांसद और भाजपा प्रत्याशी लल्लू सिंह के नामांकन और जुलूस में शामिल हुए । इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी के बारे में कहा कि वे कभी सीरियस नहीं होते, विदेश में मोदी की आलोचना करते-करते देश की आलोचना करने लगते हैं । इस अवसर पर फैजाबाद अयोध्या लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी लल्लू सिंह ने गाजे बाजे के साथ नामांकन किया ।

यह नामांकन जुलूस रोड शो राम कथा पार्क से कलेक्ट्रेट तक निकला जो लगभग 9 किलोमीटर रहा । इस रोड शो में लल्लू सिंह ने सियासी ताकत दिखाई । इस अवसर पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि अयोध्या पूरे विश्व का ऐतिहासिक धाम बन रहा है, एक कार्यकर्ता के रूप में एक कारसेवक के रूप में लल्लू सिंह का बड़ा योगदान रहा है, इस बार का चुनाव भी बहुत ऐतिहासिक होगा, ऐतिहासिक मतों से लल्लू सिंह विजई होंगे । उन्होने कहा कि देश के अंदर दुनिया के अंदर फिर से राम युग आया है, यह अयोध्या की धरती है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यह कालखंड और यह सौभाग्य हम सबको मिला है,राम भक्तों को मिला है, फिर से राम युग में आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है, निश्चित रूप से यहां से ऐतिहासिक विजय होगी क्योंकि ऐतिहासिक काम यहीं से हो रहा है ।

राहुल गांधी के राम मंदिर दर्शन करने के अटकलें पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जब उनको बुलाया गया था तब आए नहीं क्योंकि अब चुनाव चल रहा है, उन लोगों के लिए मंदिर जाना, पूजा करना, जनेऊ पहनकर दिखाना, यह सामान्य घटना है, वैसे सनातन का विरोध करते हैं, भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा हो, भगवान राम के मंदिर का बनना हो, हर समय उन्होंने विरोध किया है, रामसेतु को भी इन्होंने कपोल बताया है, तमाम प्रकार से सुप्रीम कोर्ट से लेकर अनेक प्रकार से उसमें अडंगा लगाने काम किया है, यह पूरे सनातन के लोग जानते हैं सारे राम भक्त जानते हैं।

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी अयोध्या कलेक्ट्रेट में बीजेपी प्रत्याशी लल्लू सिंह के नामांकन में शामिल हुए । अयोध्या सांसद व प्रत्याशी लल्लू सिंह के नामांकन में पहुंचे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने राम जन्मभूमि मंदिर दर्शन के बाद राहुल गांधी और कांग्रेस की कड़ी आलोचना किया । उन्होने कहा कि देश की राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के बनने से विपक्ष के लोगों को अच्छा नहीं लगा , कांग्रेस भय और भ्रम फैलाने का काम कर रही , राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने स्पष्ट किया कि पूर्व राष्ट्रपति और वर्तमान राष्ट्रपति को राम जन्मभूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में किया गया था आमंत्रित, इससे विपक्ष बेनकाब हुआ और राहुल गांधी का झूठ सामने आया। उन्होने कहा कि जो लोग राम जी के अस्तित्व पर सवाल उठाते रहे, रामसेतु पर सवाल उठाते रहे, कोर्ट में रामलला के खिलाफ रहे, प्राण प्रतिष्ठा में नहीं आए, ऐसे में यही कहूंगा जितनी भी चादर चढ़ा लो आना तो राम की शरण में है ।

उन्होंने कहा कि बीजेपी और एनडीए के पास दुनिया के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता मोदी हैं जिनका काम बोलता है, विपक्ष एक अनार सौ बीमार जो सोचते हैं एक साल एक प्रधानमंत्री बने दूसरे साल दूसरा प्रधानमंत्री बने उनकी तमन्ना लेकिन भारी रह जाएगी इनके पास ना नियत है ना नीति है।कर्नाटका के है प्रोफाइल सेक्स स्कैंडल कांड पर अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस को नसीहत देते हुए कहा कि कानून व्यवस्था राज्य सरकार का काम , क्या मजबूरी थी की सरकार ने कोई कदम नहीं उठाया , कांग्रेस सरकार निठल्ली और निकम्मी नजर आई , कैसे विदेश भागने दिया , महिलाओं के खिलाफ कोई भी कार्य करें , कोई भी राजनीतिक दल का हो उसे बक्शा नही जाए । भाजपा प्रत्याशी लल्लू सिंह के नामांकन जुलूस में नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, खाद एवं रसद मंत्री सतीश शर्मा ,परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, पूर्व सांसद विनय कटियार और गोसाईगंज के पूर्व विधायक इंद्र प्रताप तिवारी खब्बू तिवारी अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्त, बीकापुर विधायक डा अमित सिंह चौहान,भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव सिंह अयोध्या महापौर गिरीश पति त्रिपाठी समेत भारी संख्या में लोग मौजूद रहे ।