नालंदा - करंट लगने से तीन युवक की मौत, घटना की जानकारी सुन महिला को आया हार्ट अटैक,अस्पताल में भर्ती
नालंदा से एक बड़ी खबर आ रही है जहां करंट की चपेट में आने से तीन युवक की मौत हो गई । जबकि घटना की जानकारी मिलते ही घर की एक महिला को हार्ट अटैक आ गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।
घटना कतरीसराय थाना क्षेत्र के तारा एलबीघा गांव में घटी है । घटना को लेकर परिजन अलग अलग तरह की बात बता रहे है । कुछ लोग का कहना है कि शौच के बाद तालाब में हाथ मुंह धोने के दौरान करंट लगने से मौत हो गई। जबकि कुछ ग्रामीणों का कहना है कि मछली मारने के दौरान करंट लगने से मौत हो गई है ।
मृतकों में पंकज राम, मिथुन राम और गुलशन कुमार शामिल हैं।
अचानक गुलशन कुमार करंट की चपेट में आ गया। उसे बचाने के लिए उसका मामा पंकज और मिथुन तालाब में कूद पड़े, इससे तीनों करंट की चपेट में आ गए।
गुलशन अपने ननिहाल ताराबीघा गांव शादी समारोह में आया हुआ था । 23 अप्रैल को मामा की बेटी की शादी हुई थी । हादसा के बाद परिवार का रो रो कर बुरा हाल है ।
घटना की जानकारी मिलते ही राजगीर एसडीओ कुमार ओंकेश्वर , डीएसपी प्रदीप कुमार गांव पहुंचकर लोगों को करवाई और मुआवजा का आश्वासन दिया ।
उन्होंने बताया कि पूरे मामले की जांच कर संबंधित तालाब मालिक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
May 02 2024, 15:39