Ayodhya

May 01 2024, 17:36

ब्राइट कैरियर में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन

सोहावल अयोध्या।बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें ऐसे छात्र छात्रा जिन्होंने बोर्ड परीक्षा में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपना परचम लहराया है ऐसे छात्र-छात्राओं को तथा उनके अभिभावकों को विद्यालय के ऑडिटोरियम में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन कर उनको सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रबंधक व प्रधानाचार्य द्वारा मां सरस्वती के प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

कार्यक्रम का कुशल सचलन विद्यालय के अध्यापक सत्येंद्र प्रताप मिश्र के नेतृत्व में हुआ जिसमे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं वा उनके अभिभावकों ने अपने विचार व विद्यालय द्वारा किए गए प्रयास की सराहना की |

विद्यालय निदेशक ने अपने संबोधन में कहा की हमारा विद्यालय परिवार लगातार बच्चो को अच्छी शिक्षा तथा पाठ्य सहगामी क्रियायो की सुनिश्चितता के लिए प्रयत्नशील है , छात्र परीक्षा को दबाव में न लेकर एक चुनौती के रूप में मानेंगे और निरंतर प्रयत्नशील होकर तैयारी करेंगे तो निश्चित ही सफलता उनके कदम चूमेगी ।

अंत में बोर्ड परीक्षा में 90 % से अधिक अंक पाने वाले 30 से अधिक छात्र छात्राओं को विद्यालय के प्रबंधक वा प्रधानाचार्या द्वारा पुरस्कृत किया गया | कार्यक्रम में मेघावी छात्र छात्राओं के अभिभावक वा विद्यालय के समस्त अध्यापक उपस्थित रहे |

Ayodhya

May 01 2024, 17:35

जिला निर्वांचन अधिकारी नितीश कुमार ने दी जानकारी

अयोध्या।लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के पंचम चरण की अधिसूचना जारी होने के साथ ही प्रत्याशियों द्वारा नामांकन की कार्यवाही भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार दिनांक 26 अप्रैल 2024 से की जा रही है, जिसके क्रम में आज 01 मई 2024 को 54-फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र से तीन प्रत्याशियों यथा-भारतीय जनता पार्टी से लल्लू सिंह ने 03 सेटों में, समाजवादी पार्टी से अवधेश प्रसाद ने 02 सेटों में तथा आशीर्वाद कांग्रेस पार्टी से वृजेन्द्र दत्त त्रिपाठी ने 01 सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया।

जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि आज 02 प्रत्याशियों/प्रतिनिधियों द्वारा 01-01 सेट नामांकन फार्म लिये। इस प्रकार अभी तक कुल 37 लोगों द्वारा 46 सेट नामांकन पत्र लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि 54 लोकसभा फैजाबाद निर्वाचन क्षेत्र के लिए नामांकन कक्ष में पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक नामांकन सम्बंधी कार्यवाही की गयी। इस दौरान सहायक रिटर्निंग ऑफिसर/उप जिलाधिकारी सदर श्री राजकुमार पांडेय सहित नामांकन एवं अन्य चुनावी प्रक्रिया में लगे अधिकारीगण मौजूद रहे।

Ayodhya

May 01 2024, 17:34

भगवान परशुराम जयंती मनाने का हुआ निर्णय

अयोध्या।अखिल भारतीय चाणक्य परिषद एवं श्री श्री परशुराम सेवा ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित कृपा निधान तिवारी की अध्यक्षता में प्रेस क्लब सिविल लाइन अयोध्या में संपन्न बैठक में आईपीएस बृजेश कुमार मिश्रा और सेवानिवृत्ति एडिशनल कमिश्नर इंद्रप्रकाश तिवारी को अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का संचालन महामन्त्री लषणधर त्रिपाठी ने किया।

परिषद के कार्यकर्ता चुनाव ड्यूटी में धर्मेंद्र कुमार पांडे के दुखद मृत्यु के समाचार पर श्रद्धांजलि दी गई।मुख्य अथिति आईपीएस बृजेश कुमार मिश्रा विशिष्ठ अतिथि इंद्र प्रकाश तिवारी सेवानिवृत्ति एडिशनल कमिश्नर जीएसटी रहे। आगामी 10मई को परशुराम जयंती श्री राम मंत्रार्थ मंडपम हनुमान गुफा के निकट अयोध्या धाम बाईपास रोड पर 10:00 से मनाई जाएगी।उसी दिन दोराही कुआं राम कोट स्थित भगवान परशुराम भवन की आधारशिला रखी जाएगी। कार्यक्रम,मे डॉक्टर आर डी पांडेय, परमानन्द पाठक, करूणा शंकर त्रिपाठी,राजेंद्र प्रसाद मिश्र ,वीरेंद्र कुमार द्विवेदी, यज्ञ नारायण चतुर्वेदी, चंद्रशेखर पांडे, बाबूराम पांडे ,उमाशंकर तिवारी, ,विनीत पांडे, वर्तिका, वंदनापांडे ,कौशल किशोर मिश्रा, राम जी दुबे ,बिंदेश्वरी प्रसाद पांडे, देवेंद्र पांडे, राधेश्याम पांडे, राम तिलक पांडे, राम धीरज पांडे, पवन कुमार तिवारी, अशोक कुमार तिवारी, सूर्यपाल पांडे, पंडित आशीष मिश्रा, देवी प्रसाद दुबे, विनोद तिवारी ,राजेंद्र प्रसाद तिवारी, ,कृष्ण कुमार तिवारी, पंचम कुमार तिवारी, देवमणि तिवारी, अशोक तिवारी, आकाश तिवारी ,आलोक कुमार मिश्रा ,जगन्नाथ पांडे ,विश्वनाथ त्रिपाठी ,ओमप्रकाश पांडे , हरिशचंद्र मिश्रा ,सदानंद पांडे, हेमंत मिश्रा, रविंद्र कुमार पांडे देवेंद्र पांडे सूर्यपाल पांडे सूर्यांश,आदि भारीसंख्या मे ब्राह्मण बन्धु उपस्थित रहे।

Ayodhya

May 01 2024, 16:54

राष्ट्रपति का अयोध्या में हुआ आगमन


अयोध्या। अयोध्या में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पर हुआ आगमन । इस अवसर पर एयरपोर्ट पर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने स्वागत किया। इस अवसर पर वे एयरपोर्ट से अयोध्या धाम के लिए रवाना हुई । एयरपोर्ट से लेकर अयोध्या धाम तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और जगह-जगह आवागमन रोका गया ।

Ayodhya

May 01 2024, 16:43

श्रमिक विश्वविद्यालय परिवार के महत्वपूर्ण अंग- कुलपति


अयोध्या।आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के मुख्य प्रयोग प्रक्षेत्र पर अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर श्रमिक सम्मान दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर विवि के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने दर्जनभर श्रमिकों को अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया।


कुलपति ने कहा कि श्रमिक हमारे विश्वविद्यालय परिवार के महत्वपूर्ण अंग हैं। मेहनत एवं परिश्रम से इस विश्वविद्यालय को निरंतर आगे बढ़ाने में श्रमिकों की महत्वपूर्ण भूमिका है। कुलपति ने कहा कि श्रमिकों के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विभिन्न फार्मों एवं प्रक्षेत्रों पर कार्य कर रहे अबतक 133 दैनिक श्रमिकों नियुक्ति पत्र दिया जा चुका है। उन्होंने कहा कि आगे भी बचे श्रमिकों को विनियमित किया जाएगा।


वानिकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता डा. संजय पाठक ने कहा कि श्रम दिवस एक विशेष दिन है, जो मजदूरों और श्रम वर्ग को समर्पित है। यह दिन मजदूरों क कड़ी मेहनत को सम्मानित करने का दिन है। डा. पाठक ने कहा कि यह श्रमिक वर्षभर कार्य करके विश्वविद्यालय के स्वरूप को नया - आकार देने का कार्य करते हैं। सम्मान समारोह कार्यक्रम उ‌द्यान वानिकी महाविद्यालय के फल विज्ञान विभाग द्वारा आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संयोजन विभागाध्यक्ष डा. भानुप्रताप ने किया। डा. अशोक कुमार मौर्य ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर विवि के समस्त अधिष्ठाता, निदेशक एवं विश्वविद्यालय के श्रमिक मौजूद रहे।

Ayodhya

May 01 2024, 16:41

उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भाजपा प्रत्याशी लल्लू सिंह के नामांकन में हुए शामिल ,नामांकन जुलूस में लल्लू सिंह ने दिखाई सियासी

अयोध्या। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अयोध्या सांसद और भाजपा प्रत्याशी लल्लू सिंह के नामांकन और जुलूस में शामिल हुए । इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी के बारे में कहा कि वे कभी सीरियस नहीं होते, विदेश में मोदी की आलोचना करते-करते देश की आलोचना करने लगते हैं । इस अवसर पर फैजाबाद अयोध्या लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी लल्लू सिंह ने गाजे बाजे के साथ नामांकन किया ।

यह नामांकन जुलूस रोड शो राम कथा पार्क से कलेक्ट्रेट तक निकला जो लगभग 9 किलोमीटर रहा । इस रोड शो में लल्लू सिंह ने सियासी ताकत दिखाई । इस अवसर पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि अयोध्या पूरे विश्व का ऐतिहासिक धाम बन रहा है, एक कार्यकर्ता के रूप में एक कारसेवक के रूप में लल्लू सिंह का बड़ा योगदान रहा है, इस बार का चुनाव भी बहुत ऐतिहासिक होगा, ऐतिहासिक मतों से लल्लू सिंह विजई होंगे । उन्होने कहा कि देश के अंदर दुनिया के अंदर फिर से राम युग आया है, यह अयोध्या की धरती है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यह कालखंड और यह सौभाग्य हम सबको मिला है,राम भक्तों को मिला है, फिर से राम युग में आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है, निश्चित रूप से यहां से ऐतिहासिक विजय होगी क्योंकि ऐतिहासिक काम यहीं से हो रहा है ।

राहुल गांधी के राम मंदिर दर्शन करने के अटकलें पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जब उनको बुलाया गया था तब आए नहीं क्योंकि अब चुनाव चल रहा है, उन लोगों के लिए मंदिर जाना, पूजा करना, जनेऊ पहनकर दिखाना, यह सामान्य घटना है, वैसे सनातन का विरोध करते हैं, भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा हो, भगवान राम के मंदिर का बनना हो, हर समय उन्होंने विरोध किया है, रामसेतु को भी इन्होंने कपोल बताया है, तमाम प्रकार से सुप्रीम कोर्ट से लेकर अनेक प्रकार से उसमें अडंगा लगाने काम किया है, यह पूरे सनातन के लोग जानते हैं सारे राम भक्त जानते हैं।

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी अयोध्या कलेक्ट्रेट में बीजेपी प्रत्याशी लल्लू सिंह के नामांकन में शामिल हुए । अयोध्या सांसद व प्रत्याशी लल्लू सिंह के नामांकन में पहुंचे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने राम जन्मभूमि मंदिर दर्शन के बाद राहुल गांधी और कांग्रेस की कड़ी आलोचना किया । उन्होने कहा कि देश की राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के बनने से विपक्ष के लोगों को अच्छा नहीं लगा , कांग्रेस भय और भ्रम फैलाने का काम कर रही , राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने स्पष्ट किया कि पूर्व राष्ट्रपति और वर्तमान राष्ट्रपति को राम जन्मभूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में किया गया था आमंत्रित, इससे विपक्ष बेनकाब हुआ और राहुल गांधी का झूठ सामने आया। उन्होने कहा कि जो लोग राम जी के अस्तित्व पर सवाल उठाते रहे, रामसेतु पर सवाल उठाते रहे, कोर्ट में रामलला के खिलाफ रहे, प्राण प्रतिष्ठा में नहीं आए, ऐसे में यही कहूंगा जितनी भी चादर चढ़ा लो आना तो राम की शरण में है ।

उन्होंने कहा कि बीजेपी और एनडीए के पास दुनिया के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता मोदी हैं जिनका काम बोलता है, विपक्ष एक अनार सौ बीमार जो सोचते हैं एक साल एक प्रधानमंत्री बने दूसरे साल दूसरा प्रधानमंत्री बने उनकी तमन्ना लेकिन भारी रह जाएगी इनके पास ना नियत है ना नीति है।कर्नाटका के है प्रोफाइल सेक्स स्कैंडल कांड पर अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस को नसीहत देते हुए कहा कि कानून व्यवस्था राज्य सरकार का काम , क्या मजबूरी थी की सरकार ने कोई कदम नहीं उठाया , कांग्रेस सरकार निठल्ली और निकम्मी नजर आई , कैसे विदेश भागने दिया , महिलाओं के खिलाफ कोई भी कार्य करें , कोई भी राजनीतिक दल का हो उसे बक्शा नही जाए । भाजपा प्रत्याशी लल्लू सिंह के नामांकन जुलूस में नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, खाद एवं रसद मंत्री सतीश शर्मा ,परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, पूर्व सांसद विनय कटियार और गोसाईगंज के पूर्व विधायक इंद्र प्रताप तिवारी खब्बू तिवारी अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्त, बीकापुर विधायक डा अमित सिंह चौहान,भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव सिंह अयोध्या महापौर गिरीश पति त्रिपाठी समेत भारी संख्या में लोग मौजूद रहे ।

Ayodhya

May 01 2024, 16:22

कण कण में बसते राम का हुआ साकेत महाविद्यालय में भव्य आयोजन

अयोध्या। का०सु० साकेत महाविद्यालयअयोध्या में चल रहे 'युवा महोत्सव 2024' के अन्तिम दिन सांस्कृतिक संध्या- 'साकेत अभिव्यंजना' जिसका विषय जहां कण कण में बसते राम का भव्य आयोजन हुआ। इस समारोह के मुख्य अतिथि पद्मश्री डॉ विद्याबिंदु सिंह ,विशिष्ट अतिथि राम जन्मभूमि न्यास के महासचिव चंपत राय, द्वितीय विशिष्ट अतिथि विनोद कुमार सिंह निदेशक , राष्ट्रीय एटलस थेमीटिंग मानचित्र संगठन (नाटमो) कोलकाता थे। महाविद्यालय प्रबन्धतन्त्र के अध्यक्ष दीपकृष्ण वर्मा, मन्त्री आनन्द सिंहल और प्राचार्य प्रो० अभय कुमार सिंह की उपस्थिति में माँ सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलन और सरस्वती वन्दना से कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ । महाविद्यालय गीत के पश्चात प्राचार्य प्रो० अभय कुमार सिंह द्वारा अतिथियों का परिचय कराया गया।

प्राचार्य डॉ सिंह ने अपने उद्बोधन में सांस्कृतिक परिषद के सदस्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की और उन्होंने कहा कि रामचरितमानस सभी को सुलभ है, इसमें संत की वाणी है। जिसमें प्रत्येक मनुष्य उसमें गोता लगा सकता है। इस कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।महाविद्यालय के इस वर्ष के युवा महोत्सव के विषय पर जन्मे अवध में राम, ठुमुक चलत रामचंद्र , सीता स्वयंवर , सीता हरण , सबरी प्रसंग (सामूहिक नृत्य नाटिका) पर छात्र छात्राओं द्वारा नृत्य का मंचन बहुत ही सराहनीय रहा।महाविद्यालय प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष दीपकृष्ण वर्मा , सचिव आनंद सिंघल, सदस्य निशीथ वर्मा, व अरविंद सिंघल की उपस्थति ने महाविधालय परिवार का उत्साह बढ़ाया। सांस्कृतिक परिषद के सदस्य व प्राचार्य ने अतिथियों को बुके और अंग वस्त्र देकर सम्मनित किया।

समारोह में महाविद्यालय के पूर्व प्राध्यापक डॉ जनार्दन उपाध्याय,डॉ राधेश्याम तिवारी ,डॉ अरुण कुमार तिवारी, बी एन केबी अकबरपुर की प्राचार्य प्रो स्वच्छता पांडे सुचिता पांडे ए पर यह आश्रम महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर परेश पांडे, राजा राममोहन गर्ल्स डिग्री कॉलेज की प्राचार्य प्रो मंजूषा मिश्रा,डॉ जैस राज शुक्ला , छात्र कल्याण अधिकारी प्रो बी०डी० द्विवेदी, प्रो योगेंद्र त्रिपाठी, प्रो अशोक कुमार राय,प्रो शिव कुमार तिवारी,प्रो अशोक कुमार मिश्रा ,प्रो दीनानाथ सिंह,कैप्टन डॉ० मनीष सिंह, प्रो प्रीति सिंह प्रो प्रणय त्रिपाठी, प्रो० अनुराग मिश्र, प्रो० कविता सिंह, ,डॉ० उमापति, डा श्रीमती पूनम जोशी, डॉ० कृष्ण कुमार पाल, , डॉ० नीलम, डॉ० शशि सिंह, डॉ० ऋचा पाठक, , डॉ० छाया, डॉ० रीता सिंह, डा बी के सिंह,डा जन्मेजय तिवारी के साथ-साथ डॉ आदित्य प्रकाश दुबे ,डॉ विवेक कुमार सिंह व महाविद्यालय के लेखा विभाग से भूपेस्वर गुप्ता, संजय श्रीवास्तव राजेश मिश्रा प्रदीप श्रीवास्तव, अखिलेश सिंह, राकेश सिंह सहित सांस्कृतिक परिषद के समस्त सदस्य उपस्थित रहे उपस्थित थे।

महाविद्यालय के सांस्कृतिक परिषद के अध्यक्ष प्रो अंजनी कुमार सिंह ने सभी का सम्मान किया।महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी प्रो आशुतोष त्रिपाठी ने बताया कि अतिथियों ने इस कार्यक्रम की खूब प्रशंसा की ।यह कार्यक्रम कण कण में बसते राम को शत प्रतिशतता को प्रदर्शित करता है। जिसमें रामस्तुति को नृत्य के द्वारा रामचरितमानस के विविध आयामों को एक निश्चित समय में, सरलता व मनमोहकता के साथछात्र छात्रओ द्वार प्रस्तुति बहुत ही सराहनीय रही। सांस्कृतिक परिषद की सचिव, डॉ सुरभि पाल ने कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों, अभिभावको,सांस्कृतिक परिषद के सदस्यों तथा महाविद्यालय परिवार के प्रत्येक सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन सुमधुर शास्त्री ने किया।

Ayodhya

May 01 2024, 16:20

जिलाधिकारी नितीश कुमार ने लिया जायजा

अयोध्या।जिलाधिकारी नितीश कुमार ने राष्ट्रपति के प्रस्तावित कार्यक्रम के दृष्टिगत विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया । इस अवसर पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Ayodhya

May 01 2024, 16:19

मजदूर दिवस पर हुआ कार्यक्रम

अयोध्या।1 मई 2024 को अमर पब्लिक स्कूल में मजदूर दिवस का आयोजन किया गया ।जिसमें विद्यालय परिसर के कर्मचारियों को उपहार देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के कक्षा 5 के बच्चों ने लकी (किसान)आदित्य (माली )और कृष्ण ने( चपरासी )की भूमिका का निर्वहन किया ।

कक्षा 8 की छात्रा प्रियांशी और अदिति ने मजदूर दिवस पर कविता पाठ किया ।अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या आकांक्षा त्रिपाठी जी ने बच्चों और उपस्थित सभी को मजदूरों का सम्मान करने की सीख दी।

Ayodhya

May 01 2024, 16:17

शाह गदा शाह के सालाना उर्स का हुआ समापन

सोहावल अयोध्या।तहसील क्षेत्र स्थित रौनाही स्थित हजरत शाह गदा शाह के मजार पर होने वाला तीन दिवसीय उर्स का 30 अप्रैल को हिंदुस्तान के मशहूर कव्वाल शाने आलम साबरी व परवीन रंगीली कव्वाला के बीच शानदार जवाबी मुकाबला हुआ।

शाम 8 बजे से शुरू हुए इस कव्वाली मुकाबले में दोनो फनकारों ने अपने अपने फन से उर्स में आए हुए जायरीनों का दिल बाग बाग कर दिया।इस अवसर पर हाजी फिरोज खान गब्बर ने आए हुए कव्वालो का शुक्रिया अदा कर ढेर सारे नगद इनामों से हौसला अफजाई किया।

मुख्य रूप से हाजी सरफराज खान,पूर्व ब्लाक प्रमुख फिरदौस खान,उबैद खान उर्फ सरदार,प्रधान खुर्शीद अहमद खान,शोएब खान,मेराज अहमद खान,नफीस खान,अशोक पासी,संजीव सिंह,शशांक सिंह,सुरेश सिंह,हाजी अफजाल खान,सलमान खान,तबरेज खान,गाजी अनवर खान आदि मौजूद रहे।