Prayagraj

May 01 2024, 16:53

भारतीय किसान यूनियन( भानु) किसान क्रांति दल के जिला अध्यक्ष दीपक तिवारी ने किया प्रत्याशी उज्ज्वल रमण का समर्थन

प्रयागराज । प्रेस कांफ्रेंस के दौरान भारतीय किसान यूनियन भानू किसान क्रांति दल के जिला अध्यक्ष दीपक तिवारी ने ताल ठोक कर प्रत्याशी उज्जवल रमण सिंह का समर्थन किया है उज्जवल रमण सिंह जो यमुना पार में एक चर्चित नाम रहा है वहीं पर अगर देखा जाए तो भारतीय किसान यूनियन भानू किसान क्रांति दल के जिला अध्यक्ष दीपक तिवारी किसानों के हित के लिए किसानों के हक के लिए हमेशा लड़ते रहे हैं और प्रत्याशी उज्जवल रमण सिंह का समर्थन के बावजूद अन्य दलों में खलबली मच गई है।

उनके इस समर्थन से अन्य संगठन के साथ-साथ अन्य पार्टियों में भी खलबली का माहौल चल रहा है दीपक तिवारी यमुना पार में किसान के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाले क्रांतिकारी किसान नेता है और किसानों के लिए हमेशा खड़े रहते हैं और जब बात आती है बदलाव की तो दीपक तिवारी को कौन नहीं जानता वह चाहे तहसील की बात हो वह चाहे यमुनापार की बात हो वह चाहे जिले की बात हो हर जगह पहुंचकर किसानों के हित के लिए अधिकारियों से मिलकर किसानों की आवाज बुलंद करते नजर आए हैं।

Prayagraj

May 01 2024, 16:44

सफाई के नाम पर सिर्फ की जा रही खानापूरी

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज । करछना ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम सभा पिपरांव भिटरिया भटौली मझुआ मे सफाई कर्मी सफाई के नाम पर कभी-कभात आते तो जरूर है लेकिन चकरोडो का मुआयना करके सफाई करने की पोज में खड़े होकर फोटो खींच कर चले जाते हैं पुछने पर बताते हैं कि हमारी यही ड्यूटी है चौराहे पर गोमतियों के सामने खड़े होकर चाय पान किया और ड्यूटी पूरा करके चले गए देखा जाए तो सफाई कर्मी के नाम पर सरकार के खाते से लाखो रुपये नाजायज जाता है जब कि सफाई कर्मी प्रधानों की जी हजूरी करके ड्यूटी का कोटा पूरा कर लेते हैं सफाई के नाम पर सब कुछ नदारद है ।

यदि कोई व्यक्ति पूछ लेता है कि आप लोग ड्यूटी क्या करते हैं तो उनका कहना है कि हम लोग प्रधानों को वेतन में से हिस्सा देते हैं जिसमें से हमारे अधिकारियों को भी मिलता है इसलिए केवल दिखावे की ड्यूटी है कोई शिकायत करके हमारा कुछ नहीं कर सकेगा आप ही सोचिए यही स्थिति रही तो इस देश का क्या होगा जबकि आए दिन प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री द्वारा सफाई अभियान के बारे में बड़ी-बड़ी डींगे हाकी जाती है तो लगता है यह जो सरकार द्वारा स्वच्छता मिशन चल रहा है केवल टीवी पर सुनने के लिए तथा देखने के लिए है जब कि ऐसा कुछ नहीं हो रहा है यही स्थिति रही तो देश का क्या होगा ।

Prayagraj

May 01 2024, 16:28

लोकतंत्र के महापर्व मतदान में शत प्रतिशत मतदान करने व कराने का संकल्प भी लिया

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज। ऑल इंडिया रिटायर्ड रेलवे मेंस फेडरेशन प्रयागराज मंडल के तत्वावधान में रेलवे पेंशनर्स के साथ अन्य विभागों के पेंशनर्स पूर्व सैनिक सहित की बैठक सुहागन पैलेस भावापुर करेली प्रयागराज में संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता राजकुमार त्रिपाठी मंडल अध्यक्ष ,संचालन राजबली शर्मा ,संयोजन शेषमणि त्रिपाठी ,अर्जुन सिंह ने किया मुख्य वक्ता के रूप में यूनाइटेड फोरम आफ पेंशनर्स एसोसिएशन के महामंत्री श्याम सुंदर सिंह पटेल, शिवचरण सिंह अध्यक्ष, संतपाल स्वरूप कोषाध्यक्ष आदि मंच पर उपस्थित रहे।

बैठक की शुरुआत राष्ट्रगान भारत माता की जय के साथ हुआ तत्पश्चात अंतर्राष्ट्रीय मई दिवस की पूर्व संध्या पर मई दिवस जो 8 घंटे के कार्य दिवस के लिए मजदूरों का आंदोलन 1 मई 1886 से इस दिवस को लाने में शहीद हुए मजदूरो, पारसंस, स्पाइस ,एंजेल, फिशर जिनको शिकागो की जेल में फांसी दी गई थी उन्हें शत-शत नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किया तथा दुनिया के मेहनतकश मजदूरों, कामगारों एक हो ,पेंशनर एकता जिंदाबाद के नारों के साथ चर्चाएं शुरू हुई । जिसमें श्याम सुंदर सिंह पटेल ने कहा कि संगठन में शक्ति है वही सफलता की सोपान है दुनिया के मजदूर कामगारों एक हो का नारा 1 मई 1886 से शुरू हुआआंदोलन जो अंतरराष्ट्रीय मई दिवस के रूप में आया इसके लिए अमेरिका ,शिकागो ,पेरिस विश्व के कई देशों के मजदूरों ने आंदोलन किया जिससे 8 घंटे काम निर्धारित हुए व शोषण बंद हुआ इस हेतु हम उन्हें शत-शत नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं तथा मजदूर दिवस जिंदाबाद, वीर शहीद अमर रहे के नारे लगाए व कहा कि सभी पेंशनर्स एक हो संगठन का यही उद्देश्य है।

इसके बाद सभी को लोकतंत्र के महापर्व मतदान में शत प्रतिशत मतदान करने व लोगों से मतदान कराने का संकल्प दिलाया, इस अवसर पर अध्यक्षता कर रहे राजकुमार त्रिपाठी ने कहा कि रेलवे पेंशनर्स के साथ सभी पेंशनर्स एक जुट हो तभी हमारी शक्ति बढ़ेगी व समस्याओं का समाधान होगा तथा मांगे पूरी होंगी, राजबली शर्मा ने कहा कि जिस तरह दुनिया के मजदूरों ने अपने खून से लाल झंडे को सींचा और संगठन बनाया उसी तरह हमें भी संगठित होकर पेंशनर हित में कार्य करना चाहिए , अन्य वक्ताओं ने भी उक्त से मिली जुली ।बातें कहीं तथा विषयों पर चर्चा कर प्रस्ताव पारित किया जिसमें प्रमुख मांग पुरानी पेंशन बहाल हो व एक समान राष्ट्रीय पेंशन नीति बने, वरिष्ठ नागरिकों को रेल किराए में छूट हो जैसे पहले थी तथा पेंशन वृद्धि 65, 70,75 वर्ष में क्रमशः 5% की वृद्धि हो सहित 33 मांगों की प्रगति पर चर्चा कर उसकी कार्य योजना बनाई गई बैठक में शामिल प्रमुख लोगों में राजकुमार त्रिपाठी, शिवचरण सिंह, राजबली शर्मा ,श्याम सुंदर सिंह पटेल ,संतपाल स्वरूप ,शेषमणि त्रिपाठी, हिंछ लाल सिंह सिगरौर, अर्जुन सिंह ,प्यारेलाल ,हरिशंकर द्विवेदी, दूधनाथ ,सुभाष बाबू आदि कई लोग शामिल रहे अंत में सभी का धन्यवाद ज्ञापन शेषमणि त्रिपाठी ने किया व जलपान के साथ बैठक संपन्न हुई ।

Prayagraj

May 01 2024, 16:27

हत्या के अभियोग का वांछित अभियुक्त थाना कोरांव पुलिस द्वारा गिरफ्तार

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज। थाना कोरांव में पंजीकृत मु0अ0सं0 96/2024 धारा 302/34 भा0द0सं0 का वांछित अभियुक्त पुष्पेन्द्र सिंह पुत्र चन्द्रपाल सिंह निवासी ग्राम साजी थाना कोरांव जनपद प्रयागराज को बुधवार को गिरगोठा नहर की पटरी के पास थाना क्षेत्र कोरांव से गिरफ्तार किया गया‌। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पुष्पेन्द्र सिंह पुत्र चन्द्रपाल सिंह निवासी ग्राम साजी थाना कोरांव प्रयागराज उम्र करीब 26 वर्ष।

Prayagraj

May 01 2024, 12:22

भाजपा प्रत्याशियों ने किया नामांकन

प्रयागराज : इलाहाबाद व फूलपुर संसदीय क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशियों ने बुधवार को नामांकन किया। आजाद पार्क में अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद को नमन करने के बाद इलाहाबाद संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी व फूलपुर संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी प्रवीण पटेल समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे।

दोनों ने एक सेट में नामांकन दाखिल किया है। दूसरा सेट उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के साथ दाखिल करेंगे। केशव कौशांबी के प्रत्याशी विनोद साेनकर का नामांकन कराने के बाद प्रयागराज आएंगे। यहां दोनों प्रत्याशियों का नामांकन कराने के बाद भाजपा पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। बैठक में चुनाव की तैयारियों पर मंथन किया जाएगा।

Prayagraj

Apr 30 2024, 20:34

स्वच्छता अभियान की ब्रांड एंबेसडर बनीं महामंडलेश्वर कौशल्या नंद गिरी

प्रयागराज।नगर निगम प्रयागराज ने उत्तर प्रदेश किन्नर वेलफेयर बोर्ड की वरिष्ठ सदस्य और किन्नर अखाड़ा की प्रदेश अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी कौशल्या नंद गिरि (टीना मां) को स्वच्छता अभियान का ब्रांड एंबेसडर बनाया है।

किन्नरों के जरिए नगर निगम स्वच्छता का संदेश देते हुए लोगों को शहर की सफाई और स्वच्छता के लिए जागरुक करेगा। सहायक नगर आयुक्त दीपशिखा पांडेय ने दिया इसकी घोषणा करते हुए महामंडलेश्वर स्वामी कौशल्यानंद गिरि को ब्रांड एंबेसडर का मोमेंटो भी सौपा। महामंडलेश्वर स्वामी कौशल्या नंद गिरि ने कहा कि हमारे किन्नर जो घर-घर जाकर बधाईयां लेते हैं और उन्हें आशीर्वाद देते हैं वही किन्नर अब लोगों के घरों में जाने पर उन्हें स्वच्छता का संदेश देते हुए जागरूक करेंगे ।

उन्होंने कहा कि प्रयागराज विश्व विख्यात है। इसे सुंदर और स्वच्छ बनाने की जिम्मेदारी महज सरकार या नगर निगम की नहींहै बल्कि प्रयागराज की प्रत्येक जनता की है ऐसे में हम सभी लोग मिलकर तीर्थराज प्रयागराज को स्वच्छ बनाएंगे। सहायक नगर आयुक्त दीपशिखा पांडेय ने कहा कि नगर निगम इंदौर की तर्ज पर प्रयागराज को भी स्वच्छ बनाने का बीड़ा उठाया है इसके लिए एक-एक व्यक्ति का सहयोग जरूरी है। इसी उद्देश्य से किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर स्वामी कौशल्यानंद गिरि टीना मा को भी ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है।

उनकी पहल पर किन्नर घर-घर स्वच्छता का संदेश देंगे और यह भी बताएंगे कि घर से निकलने वाले कूडे ,कचरे को सड़क पर न फेंके बल्कि उसे कूड़ेदान में ही फेंके ताकि लोगों का स्वास्थ्य भी बेहतर रहे और शहर भी स्वच्छ रहे। महामंडलेश्वर स्वामी कौशल्यानंद गिरि ने नगर निगम के स्वच्छता अभियान का ब्रांड एम्बेसडर बनाए जाने पर प्रदेश सरकार, महापौर, नगर आयुक्त सहित सभी प्रमुख लोगों को धन्यवाद दिया है।

Prayagraj

Apr 30 2024, 19:52

संदिग्ध परिस्थितियों में फाँसी के फंदे पर लटका एजी कर्मी, मौत

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज। एजी आफिस में कार्यरत थाना कैंट क्षेत्र स्थित सदर बाजार निवासी सुनील कुमार ने फांसी लगाकर की आत्महत्या।

कैंट थानान्तर्गत सदर बाजार निवासी (49) वर्षीय सुनील कुमार जो कि एजी आफिस में सरकारी कर्मचारी (चपरासी) के पद पर कार्ररत था, ने मंगलवार की रात अपने कच्चे मकान में फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

मंगलवार की सुबह उसके परिवार और मोहल्ले वालों को इसकी जानकारी तब हुई, जब वह काफी देर तक अपने कमरे से बाहर नहीं निकला, क्योंकि सुबह 5 बजे ही मार्निंग वाक के लिए सुनील उठ जाता था यह उसका रोज का नियम था।

परिवार में सुनील की पत्नी मधु कुमारी और इकलौती बेटी नंदिनी (खुशी) है।जो कि एक अलग कमरे में सो रही थीं जब सुबह उठकर देखा कि सुबह के सात आठ के बजे के आसपास का समय हो रहा था और सुनील का कमरा अभी भी बंद था,तो उसकी पत्नी मधु को कुछ शंका हुई उसने दरवाज़े को हल्का सा धक्का दिया तो तुरन्त खुल गया क्योंकि अंदर से दरवाजे की कुंडी नहीं लगी थी, सामने का नजारा देखकर मधु चीखने चिल्लाने लगी क्योंकि उसके पति सुनील की गर्दन फांसी के फंदे से लटकी हुई थी, सुनील ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।

मधु की चीखने चिल्लाने की आवाज से मोहल्ले के लोग जमा हो गये फौरन संबंधित थाने को सूचना दी गई, सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सूनील कुमार कनौजिया, चौकी इंचार्ज कुलदीप उपाध्याय मयफोर्स घटनास्थल पर पहुँच गये मृतक की पत्नी से औपचारिक पूछताछ के‌ बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज दिया।

विश्वसूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक एजी आफिस कर्मी अगले माह रिटायर होने वाला था, रिटार्मेंट के बाद उसे अच्छा खासा पैसा मिलता, जो अब उसे न मिलकर उसकी पत्नी मधु और बेटी नंदिनी को मिलेगा जबकि उसके अपनी पत्नी से संबंध ठीक ठाक नहीं थे आये दिन दोनों के बीच लड़ाई झगड़ा होता रहता था कारण मृतक के संबंध किसी दूसरी महिला के साथ थे जो उसकी रिश्तेदार है इसी बात को लेकर अक्सर मिया बीवी आपस में झगड़ते रहते थे।

शायद इस बात को लेकर सुनील तनाव में रहा हो जिस कारण उसने आत्महत्या जैसा आत्मघाती कदम उठाया है, बरहाल समाचार लिखे जाने तक एजीकर्मी के आत्महत्या का कारण नहीं पता चल सका है पुलिस भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद या फिर मृतक की पत्नी बेटी के बयान के बाद ही आगे कार्रवाई कर सकेगी।

Prayagraj

Apr 30 2024, 19:50

दूसरे दिन संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 51-फूलपुर के लिए 06 व 52-इलाहाबाद के लिए 11 नाम निर्देशन पत्र लिया गया

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज।लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के अन्तर्गत मंगलवार को नाम निर्देशन के दूसरे दिन संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 51-फूलपुर के लिए 06 लोगो ने एवं संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 52-इलाहाबाद के लिए 11 लोगो के द्वारा नाम निर्देशन पत्र लिया गया। नाम निर्देशन के दूसरे दिन संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 51-फूलपुर एवं 52-इलाहाबाद के लिए किसी भी व्यक्ति के द्वारा मंगलवार (आज) को नाम निर्देशन नहीं किया गया।

Prayagraj

Apr 30 2024, 19:49

भरवारी कस्बे के अदंर गंदगी का लगा अंबार, बजबजा रहीं नाली, बीमारी से जनता भयग्रस्त

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज।जनपद कौशांबी के चायल तहसील के अंतर्गत भरवारी नगरपालिका के अन्तर्गत कयी मोहल्ले में गंदगी व कूड़े के अंबार व नगरपालिका के पास ही एल आई सी आफिस के सामने नाली कचड़ा व गंदगी से सटी बजबजा रही हैं।

नगरपालिका में सफाईकर्मी की गाइड देखरेख सही तरीके से नहीं हो पा रहीं हैं दबी जुबान सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सफाई कर्मचारियों से रुपये लेकर भी कार्य से आजादी लेने का ही नतीजा समझ आ रहा है कि जगह जगह नाली भरी पड़ी है आखिर कौन जनता को गंदगी से दिलायेगे निजात |

Prayagraj

Apr 30 2024, 19:10

श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद मामले की सुनवाई बुधवार तक के लिए स्थगित

प्रयागराज। मथुरा स्थित श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद मामले में मंगलवार को मंदिर पक्ष की ओर से इलाहाबाद हाई कोर्ट में बहस की गई। मंदिर पक्ष की ओर से दावा किया गया की ढाई एकड़ में बना शाही ईदगाह कोई मस्जिद नहीं है। ईदगाह में केवल सालभर में दो बार नमाज पढ़ी जाती है जबकि मस्जिद में दिनभर में पांच बार नमाज होती है।

कहा गया कि शाही ईदगाह का पूरा ढाई एकड़ का एरिया भगवान का गर्भगृह है। सियासी षड्यंत्र के तहत ईदगाह का निर्माण कराया गया। प्रतिवादी के पास कोई ऐसा रिकॉर्ड नहीं है। सीपीसी के आदेश सात नियम 11 इस वाद में लागू नहीं होता है। कोर्ट ने बहस पूरी न होने की वजह से सुनवाई को बुधवार तक के लिए टाल दिया।

उल्लेखनीय है कि हाई कोर्ट ने मामले में अलग-अलग पक्षकारों को सुनने के बाद अपनी-अपनी आपत्तियों को दाखिल करने का समय दिया। इसके साथ ही सुनवाई को 30 अप्रैल तक के लिए टाल दिया था। भगवान श्रीकृष्ण विराजमान एट कटरा केशव देव की ओर से दाखिल कुल 18 वादों पर न्यायमूर्ति मयंक जैन की पीठ सुनवाई कर रही है। पिछली सुनवाई में पक्षकारों की ओर से आपत्तियों को दाखिल करने का समय मांगा गया था।