महानगर में पुराने घरों को ध्वस्त करने से पहले नागरिकों को नगर निगम को सूचना देनी होगी: नगर आयुक्त

गोरखपुर।नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल द्वारा सीएनडी वेस्ट कलेक्शन के के संबंध में बैठक की गई बैठक में समस्त अपर नगर आयुक्त समस्त जोनल अधिकारी समस्त सफाई निरीक्षक व अन्य उपस्थित थे बैठक में महानगर को ओपन बर्निंग वेस्ट फ्री बनाने हेतु अभियान चलाएं जाने के बारे में वार्ता की गई जिसके अंतर्गत महानगर में अब खुले में कूड़ा नहीं चलाया जाएगा।

इसके अलावा महेशरा में बना रहे सीएनडी वेस्ट प्लांट की भी चर्चा की गई तथा इसकी जानकारी समस्त जोनल अधिकारियों को दी गई महानगर में पुराने घरों को ध्वस्त करने से पहले नागरिकों को नगर निगम को सूचना देनी होगी सीएनडी वेस्ट को सड़क पर फेंकने पर जुर्माना भी लगाया जाएगा नगर आयुक्त द्वारा सीएमडी कलेक्शन हेतु रेट व में बायलाज तैयार करने हेतु भी संबंध को निर्देश दिए गए। समस्त जोन में सीएनडी वेस्ट कलेक्शन सेंटर बनाए जाएंगे उसके बाद वहां से सभी वेस्ट को महेश्वरा भेजा जाएगा जहां सीएनडी वेस्ट की सर्टिंग की जाएगी

शराब पी कर मारपीट करता था पति थाने में पहुंची पत्नी,पुलिस ने कराया सुलह समझौता

खजनी गोरखपुर।थाना क्षेत्र के एक गांव की निवासी महिला का पति शराब पी कर उसके साथ मारपीट करता था। महिला ने थाने में पहुंच कर पुलिस को बताया कि पहले वह ऐसा नहीं था, लेकिन कुछ महीनों तक मेहनत मजदूरी करने बैंगलुरू में रहने के दौरान उसे शराब पीने की लत लग गई है। महिला ने पति के साथ ही ससुराल के अन्य लोगों द्वारा भी मारपीट करने की शिकायत की।

खजनी थाने के एसआई विवेक चतुर्वेदी ने दोनों पक्षों को गंभीरता पूर्वक सुनते हुए पति को चेतावनी देते हुए समझाया कि महिला अपराध के मामले में सख्त कार्रवाई होगी। राजमिस्त्री का काम करने वाले पति ने पत्नी और दारोगा से क्षमा याचना की और दुबारा पत्नी के साथ मारपीट नहीं करने का आश्वासन दिया।थाने में दोनों पक्षों के लिखित सुलहनामे के बाद उन्हें चेतावनी दे कर छोड़ दिया गया। पीड़िता ने रूंधे कंठ से दारोगा विवेक चतुर्वेदी के प्रति आभार जताया।

कर्मचारियों ने मनाया मजदूर दिवस

गोरखपुर । राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की जनपद शाखा गोरखपुर के द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी आज 01 मई को अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस सिंचाई विभाग परिसर में मनाया गया। इस अवसर पर परिषद के अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मजदूरों की कोई सेवा नियमावली नही थी इसलिए उनसे 16 से 18 घण्टे काम लिया जाता था इसके विरुद्ध वर्ष 1886 में अमेरिका के शिकांगो शहर में सर्व प्रथम 04 मई को मजदूरों ने काम का समय 08 घंटे करने के लिए आंदोलन किया जिसपर वहां की तानाशाही सरकार ने आंदोलन को कुचलने के लिए मजदूरों पर गोली चलवा दिया जिसमे वहां के सरकार के रिकार्ड के अनुसार 08 मजदूर मारे गए इसके विरोध में पूरे अमेरिका में आंदोलन हुआ और अंतत: सरकार को झुकना पड़ा और कार्य अवधि घटकर 8 घंटा करना पड़ा।

महामंत्री मदन मुरारी शुक्ल ने कहा कि भारत में मजदूर दिवस 01 मई 1923 से मनाया जाता है, इसकी शुरुआत भारतीय किसान मजदूर पार्टी के नेता कामरेड सिंगरावेलू चेट्यार ने मद्रास में शुरू किए थे। उन्होंने कहा कि हम संगठित रहकर ही अपने अधिकारों की रक्षा कर सकते हैं।देश में अब तक की सभी सरकारें दिन प्रतिदिन हमारे अधिकारों को कम कर रही है इसलिए हमें हमेशा संगठित रहने की आवश्यकता है जब भी किसी मजदूर या कर्मचारी का मामला हो तो हम संगठन से ऊपर उठकर हर हाल में उसकी मदद करें।

कार्यक्रम को राजेश सिंह पंडित श्याम नारायण शुक्ल और अशोक पांडे फुलई पासवान ने कहा कि आज एक बार फिर देश का मजदूर संकट के मुहाने पर खड़ा है ऐसे में देश के सभी मजदूर एक होकर संघर्ष करे तब ही आपका अस्तित्व बचेगा।

इस अवसर पर रूपेश कुमार श्रीवास्तव राजेश सिंह वरुण वर्मा बैरागी मदन मुरारी शुक्ल पंडित श्याम नारायण अशोक पांडेय फुलाई पासवान ओंकारनाथ राय अनिल द्विवेदी अनूप कुमार इजहार अली कृष्ण मोहन गुप्ता कनिष्क गुप्ता बंटी श्रीवास्तव प्रभु दयाल सिन्हा श्री प्रकाश शर्मा अशोक देवेन्द्र यादव मेहताब अली शंभू नाथ लवकुश संतोष गुप्ता धीरज मिश्रा दिलीप मिश्रा उदय प्रताप सिंह सहित तमाम कर्मचारी उपस्थित रहे।

समूह का कर्ज नहीं चुका पाई 3 बच्चों की मां ने की आत्महत्या

खजनी गोरखपुर।थाने की महुआडाबर चौकी क्षेत्र के गांव रामपुर मलौली की रहने वाली महिला साजिदा 29 वर्ष पत्नी सद्दाम ने मंगलवार की रात लगभग 11 बजे गैस सिलेंडर पर बीस लीटर की बाल्टी रखकर छत की कुंडी में अपने दुपट्टे से लटककर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

मृतका का पति बीते 3 माह से रोजगार के सिलसिले में बंगलुरू में है, महिला के श्वसुर की मौत हो चुकी है तथा सास आमिना एक शादी में लकुड़ी गांव गई हुई थी।

मृतका को दो लड़के हैं जिनमें बड़ा बेटा 6 साल तथा छोटा 4 साल का है तथा एक 8 माह की बेटी है।

सास आमिना और पड़ोसियों ने बताया कि साजिदा ने पेट्रोल समूह रामपुर मलौली से एक लाख 55 हजार रूपए का समूह लोन लिया था। जिसको वह जमा नहीं कर पा रही थी। लोन वसूल करने वाले उसके घर पहुंच कर नाराज़गी जताते थे।

बताया गया कि साजिदा ने दो बार में 30/30 हजार तथा एक बार 45 हजार तथा एक बार 50 हजार का समूह लोन लिया था समूह का लोन न अदा कर पाने से वह परेशान रहती थी।

वहीं घटना की सूचना पर पहुंची खजनी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामे के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

नि:शुल्क कैंसर जागरूकता स्वास्थ्य शिविर मे कैंसर की प्राथमिक जांच एवं प्रशिक्षण का हुआ आयोजन

गोरखपुर। भारत में प्रतिवर्ष 11 लाख नए कैंसर के मामले सामने आते हैं, जिनमें से दो-तिहाई का निदान बाद के चरण में किया जाता है, जिससे रोगियों के जीवित रहने की संभावना कम हो जाती है। 50% कैंसर का देर से पता चलने का प्रमुख कारण अशिक्षा, जागरूकता की कमी, डर और कलंक है।अधिकांश कैंसर रोगी गांवों से हैं जहां लोगों के बीच कैंसर के बारे में जागरूकता फैलाने, शीघ्र पता लगाने और शीघ्र निदान की सुविधाएं लगभग नगण्य हैं।

चूंकि ग्रामीणों के बीच कैंसर के त्वरित निदान की सुविधा प्रदान करना बहुत कम है, इसलिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी महराजगंज के सहयोग से नए बने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, धरमौली, ठूठीबारी के प्रांगण में हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर अस्पताल एवं शोध संस्थान, गीता वाटिका, गोरखपुर द्वारा नि:शुल्क कैंसर जागरूकता स्वास्थ्य शिविर मे कैंसर की प्राथमिक जांच एवं प्रशिक्षण का आयोजन किया गया ताकि ग्रामीणों को कैंसर के बारे में शुरुआती जानकारी, रोकथाम, पहचान और सकारात्मक जानकारी मिल सके।

नेपाल बॉर्डर से सटे होने के कारण कुछ लोग वहां से भी शिविर में दिखाने आए थे। इसमें आए 103 मरीजों को कैंसर अस्पताल के चिकित्सक डॉ. सी. पी. अवस्थी द्वारा कैंसर संबंधित लक्षण की जांच की। सबसे ज्यादा दिखाने आए। पुरुषो में मुंह, जीभ, पेट , प्रोस्टेट, गले में गांठ आदि में परेशानी लोग रहे जबकि महिलाओं में स्तन में गांठ, गर्भाशय, अंडाशय की संभावित समस्या वाले लोग आए। सभी लोगों की समस्या देखकर तथा जांचकर उचित निशुल्क दवाई दी गई। कैंसर के प्रकार एवं उनके लक्षण के दुर्दांत रोग कैंसर के सम्भावित मरीजों एवं उनके परिजनों को प्रशिक्षण तथा इलाज के बारे में जानकारी दी गई।

इस स्वास्थ्य शिविर में आए लोगों में विस्तृत रूप से सर्वाइकल की रोकथाम में एचपीवी (ह्यूमन पैपिलोमावायरस) टीकों की भूमिका पर जोर दिया गया। इस कार्यक्रम में "इसे समय पर पकड़ें, हर बार जल्दी पता लगाने के मामले में इसे हराएं" थीम के साथ शीघ्र पता लगाने के महत्व पर जोर दिया गया। उन्हें समझाया गया कि जब कैंसर की देखभाल में देरी होती है तो मरीजों के बचने की संभावना कम होती है। हमें कैंसर के निवारक उपायों को जानना चाहिए। यदि कोई समस्या है, तो हमें कैंसर के शीघ्र निदान और अच्छे उपचार के बारे में पता होना चाहिए।

कैंसर उन बीमारियों में से एक है जिसका शीघ्र निदान सफल उपचार के लिए सबसे अच्छा मौका देता है। महिलाओं को स्तन कैंसर के लिए खुद की जांच हमेशा करते रहना चाहिए ताकि स्तन कैंसर होने पर शुरुआती पहचान कर समय पर उसका उपचार किया जा सके।स्वास्थ्य केंद्र आए सभी लोगो को कैंसर से संबंधित पत्रक, विवरण पुस्तिका आदि वितरित किया गया ताकि वे लोगो को कैंसर के बारे मे जागरुक कर सकें की बचाव ही कैंसर का सबसे अच्छा ईलाज है। इसके साथ ही कैंसर के लक्षण के शक होने पर एक कैंसर के चिकित्सक को जरुर दिखाएं। शिविर में चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अंग्रेश सिंह, डॉ. राकेश श्रीवास्तव, डॉ. जितेंद्र पटेल, अजय श्रीवास्तव, एस. एस. वर्मा, संजय कुमार, सत्यवती तिवारी, देवेंद्र यादव, अंकित आदि मौजूद रहे।

अवैध खनन में मासूम की गई जान, ग्रामीणों में पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर किया प्रदर्शन

गोरखपुर। अवैध खनन में लगी ट्राली से नाबालिग अखिलेश मौर्या पुत्र रविन्द्र मौर्या निवासी रामपुर मलौली थाना खजनी चौकी महुआडाबर की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आरोप है कि परिवारजनों को सूचना दिए बगैर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

घटना से आक्रोशित सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए बरडांड़ चौराहे पर जाम लगा दिया, समझाने बुझाने पहुंचे पुलिसकर्मियों को भीड़ ने खदेड़ लिया। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस टीम तैनात अन्य थानों से अतिरिक्त फोर्स बुलाई गई क्षेत्राधिकारी एसडीएम एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी सक्रिय मुख्य मार्ग डायवर्ट किया गया।

सदर तहसील अन्तर्गत नुक्कड़ नाटक के जरिए 80 स्थान पर मतदाताओं को किया जाएगा जागरूक

गोरखपुर।लोकसभा निर्वाचन 2024 में शत-प्रतिशत मतदान हो सके गोरखपुर में 1 जून को मतदाता अपने-अपने मतदान केंद्र पर पहुंचकर शत प्रतिशत मतदान करें सदर तहसील अंतर्गत स्वीप के जरिए 80 स्थान पर नुक्कड़ नाटक की टीम मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य करेगे जिससे मतदाता जागरूक होकर बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा ले सके जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिला अधिकारी कृष्ण करुणेश के निर्देश पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर मृणाली अविनाश जोशी के देखरेख में सदर तहसील अंतर्गत 80 स्थान पर नुक्कड़ नाटक करके मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य करेगे। इस दौरान लोगों को लोकतंत्र में सहभागिता के लिए प्रेरित किया जाएगा।

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर मृणाली अविनाश जोशी ने कहा कि मुहल्ले मुहल्ले जाकर मतदाताओं को शतप्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित करना है।पंचायत स्तर पर सचिव, रोजगार सहायक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, मितानिन, महिला समूह और कोटवार की महत्वपूर्ण भूमिका होती है, उनके माध्यम से लोगों को शतप्रतिशत मतदान के लिए जागरूक किया जाए। इस दौरान नायब तहसीलदार देवेंद्र यादव नाथ तहसीलदार हिमांशु अभिषेक पांडे नुक्कड़ नाटक प्रभारी मौजूद रहे।

74वें स्थापना दिवस समारोह का पूर्वाभ्यास संपन्न

गोरखपुर: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में 1 मई को आयोजित होने वाले स्थापना दिवस समारोह की तैयारियों का आज कुलपति प्रो पूनम टंडन के नेतृत्व में पूर्वाभ्यास किया गया।

दीक्षा भवन में आयोजित फूल ड्रेस रिहर्सल में सभी मेडल विजेता शामिल हुए। इसके साथ ही विशिष्ट पुरातन छात्रों के स्थान पर प्रोफेसरगण अभ्यास में शामिल हुए।

कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक सहित कुल 112 स्वर्ण पदक से मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। समारोह में मेधावियों विद्यार्थियों को 48 विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक तथा 64 स्मृति स्वर्ण पदक दिया जाएगा।

इसके साथ ही युवा महोत्सव, सांस्कृतिक, क्रीड़ा प्रतियोगिताओं तथा एन.एस.एस./एन.सी.सी. की विभिन्न प्रतियोगिताओं में राष्ट्रीय, राज्य या क्षेत्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।

कुलाधिपति ऑनलाइन माध्यम से स्थापना दिवस समारोह की अध्यक्षता करेंगी।

समारोह में विश्वविद्यालय के विशिष्ट पुरातन छात्रों को किया जाएगा सम्मानित

स्थापना दिवस समारोह में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले विशिष्ट पुरातन छात्रों पद्म श्री प्रो. विश्वनाथ प्रसाद तिवारी, चंद्रप्रकाश अग्रवाल, अतुल सर्राफ़, डॉ एल के पाण्डेय, श्रीमती निर्मला एस चंद्रा, पूर्व आईपीएस जितेन्द्र प्रताप सिंह एवं भारतीय राजस्व सेवा के डॉ स्वामी प्रकाश पाण्डेय को सम्मानित किया जाएगा।

सैमसंग इन्नोवेशन केंपस का शुभारंभ

स्थापना दिवस समारोह में सैमसंग इन्नोवेशन कैंपस कार्यक्रम का भी शुभारंभ किया जाएगा। इस कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों के स्किल का विकास होगा। उन्हें न्यू टेक्नोलोजी जैसे एआई, इंटरनेट ऑफ थिंग्स, बिग डाटा आदि में दक्ष किया जाएगा।

परीक्षा पोर्टल SERVE “सर्व” भी होगा लॉन्च

स्थापना दिवस समारोह में परीक्षा पोर्टल “सर्व” का भी शुभारंभ किया जाएगा। इस पोर्टल में माध्यम से विद्यार्थी ऑनलाइन माध्यम से अपने अनिवार्य सर्टिफिकेट तथा डिग्री प्राप्त कर सकेंगे।

महाविद्यालयों की भी होगी सहभागिता

स्थापना दिवस समारोह में संबद्ध महाविद्यालयों का योगदान सुनिश्चित किया जाएगा, विश्वविद्यालय परिसर में महाविद्यालयों के होर्डिंग तथा बैनर लगाए जाएंगे और प्रबंधक गण को कार्यक्रम में आमंत्रित किया जाएगा।

पत्रकार के घर हुई चोरी, पुलिस जांच में जुटी

गोरखपुर। राजघाट थाना क्षेत्र के हासुपुर के रहने वाले नीतिश गुप्ता गोरखपुर लाइव चैनल में काम करते है उनके घर चोरी हो गई है परिवार के सभी लोग घर बंद करके बाहर गए हुए थे आज सुबह जब घर पहुंचे तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ था घर के अंदर सारा समान बिखरा हुआ था।

चोरो ने अलमारी का लॉकर तोड़कर घर में रखे कीमती जेवरात व नगदी भी उठा ले गए थे। घटना की जानकारी नीतिश गुप्ता ने राजघाट पुलिस को दी मौके पर पहुंची राजघाट पुलिस फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

नीतिश गुप्ता ने बताया कि घटना के संबंध में राजघाट पुलिस को तहरीर दे दी गई है और पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

अभाविप ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान

गोरखपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ( अभाविप) गोरखपुर महानगर द्वारा नवल्स नेशनल अकादमी फुलवरिया में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा वोट फॉर नेशन के थीम पर छात्र छात्राओं द्वारा मानव श्रृंखला बनाई गयी।

मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत आयोजित पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में कक्षा 11वी की छात्रा रिद्धिका दुबे को प्रथम स्थान, कक्षा 11वीं की छात्रा कशिश को द्वितीय स्थान तथा कक्षा 11वीं की छात्रा अनन्या पांडेय को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।

अभाविप गोरखपुर महानगर अध्यक्ष डॉ. विवेक शाही ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विभिन्न शिक्षण संस्थानों में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश हैं, भारत में आम चुनाव हो रहे है जो भारत के प्रत्येक नागरिक के लिए अहम है। भारत के प्रत्येक नागरिक को अपने राष्ट्र के प्रत्येक चुनाव में भागीदारी की शपथ लेनी चाहिए, क्योंकि भारत के प्रत्येक व्यक्ति का वोट ही देश के भावी भविष्य की नींव रखता है। इसलिए हर एक व्यक्ति का वोट राष्ट्र के निर्माण में भागीदार बनता है।

अभाविप गोरखपुर विभाग संगठन मंत्री सौरभ ने कहा कि भारत के प्रत्येक नागरिक का मतदान प्रक्रिया में भागीदारी जरूरी है, क्योंकि आम आदमी का एक वोट ही सरकारें बदल देता है। हम सबका एक वोट ही पलभर में एक अच्छा प्रतिनिधि भी चुन सकता है और एक बेकार प्रतिनिधि भी चुन सकता है।

इसलिए भारत के प्रत्येक नागरिक को अपने मत का प्रयोग सोच-समझकर करना चाहिए और ऐसी सरकारें या प्रतिनिधि चुनने के लिए करना चाहिए, जो कि देश को विकास और तरक्की के पथ पर ले जा सकें।