कर्मचारियों ने मनाया मजदूर दिवस
गोरखपुर । राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की जनपद शाखा गोरखपुर के द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी आज 01 मई को अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस सिंचाई विभाग परिसर में मनाया गया। इस अवसर पर परिषद के अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मजदूरों की कोई सेवा नियमावली नही थी इसलिए उनसे 16 से 18 घण्टे काम लिया जाता था इसके विरुद्ध वर्ष 1886 में अमेरिका के शिकांगो शहर में सर्व प्रथम 04 मई को मजदूरों ने काम का समय 08 घंटे करने के लिए आंदोलन किया जिसपर वहां की तानाशाही सरकार ने आंदोलन को कुचलने के लिए मजदूरों पर गोली चलवा दिया जिसमे वहां के सरकार के रिकार्ड के अनुसार 08 मजदूर मारे गए इसके विरोध में पूरे अमेरिका में आंदोलन हुआ और अंतत: सरकार को झुकना पड़ा और कार्य अवधि घटकर 8 घंटा करना पड़ा।
महामंत्री मदन मुरारी शुक्ल ने कहा कि भारत में मजदूर दिवस 01 मई 1923 से मनाया जाता है, इसकी शुरुआत भारतीय किसान मजदूर पार्टी के नेता कामरेड सिंगरावेलू चेट्यार ने मद्रास में शुरू किए थे। उन्होंने कहा कि हम संगठित रहकर ही अपने अधिकारों की रक्षा कर सकते हैं।देश में अब तक की सभी सरकारें दिन प्रतिदिन हमारे अधिकारों को कम कर रही है इसलिए हमें हमेशा संगठित रहने की आवश्यकता है जब भी किसी मजदूर या कर्मचारी का मामला हो तो हम संगठन से ऊपर उठकर हर हाल में उसकी मदद करें।
कार्यक्रम को राजेश सिंह पंडित श्याम नारायण शुक्ल और अशोक पांडे फुलई पासवान ने कहा कि आज एक बार फिर देश का मजदूर संकट के मुहाने पर खड़ा है ऐसे में देश के सभी मजदूर एक होकर संघर्ष करे तब ही आपका अस्तित्व बचेगा।
इस अवसर पर रूपेश कुमार श्रीवास्तव राजेश सिंह वरुण वर्मा बैरागी मदन मुरारी शुक्ल पंडित श्याम नारायण अशोक पांडेय फुलाई पासवान ओंकारनाथ राय अनिल द्विवेदी अनूप कुमार इजहार अली कृष्ण मोहन गुप्ता कनिष्क गुप्ता बंटी श्रीवास्तव प्रभु दयाल सिन्हा श्री प्रकाश शर्मा अशोक देवेन्द्र यादव मेहताब अली शंभू नाथ लवकुश संतोष गुप्ता धीरज मिश्रा दिलीप मिश्रा उदय प्रताप सिंह सहित तमाम कर्मचारी उपस्थित रहे।
May 01 2024, 16:38