Ayodhya

May 01 2024, 16:22

कण कण में बसते राम का हुआ साकेत महाविद्यालय में भव्य आयोजन

अयोध्या। का०सु० साकेत महाविद्यालयअयोध्या में चल रहे 'युवा महोत्सव 2024' के अन्तिम दिन सांस्कृतिक संध्या- 'साकेत अभिव्यंजना' जिसका विषय जहां कण कण में बसते राम का भव्य आयोजन हुआ। इस समारोह के मुख्य अतिथि पद्मश्री डॉ विद्याबिंदु सिंह ,विशिष्ट अतिथि राम जन्मभूमि न्यास के महासचिव चंपत राय, द्वितीय विशिष्ट अतिथि विनोद कुमार सिंह निदेशक , राष्ट्रीय एटलस थेमीटिंग मानचित्र संगठन (नाटमो) कोलकाता थे। महाविद्यालय प्रबन्धतन्त्र के अध्यक्ष दीपकृष्ण वर्मा, मन्त्री आनन्द सिंहल और प्राचार्य प्रो० अभय कुमार सिंह की उपस्थिति में माँ सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलन और सरस्वती वन्दना से कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ । महाविद्यालय गीत के पश्चात प्राचार्य प्रो० अभय कुमार सिंह द्वारा अतिथियों का परिचय कराया गया।

प्राचार्य डॉ सिंह ने अपने उद्बोधन में सांस्कृतिक परिषद के सदस्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की और उन्होंने कहा कि रामचरितमानस सभी को सुलभ है, इसमें संत की वाणी है। जिसमें प्रत्येक मनुष्य उसमें गोता लगा सकता है। इस कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।महाविद्यालय के इस वर्ष के युवा महोत्सव के विषय पर जन्मे अवध में राम, ठुमुक चलत रामचंद्र , सीता स्वयंवर , सीता हरण , सबरी प्रसंग (सामूहिक नृत्य नाटिका) पर छात्र छात्राओं द्वारा नृत्य का मंचन बहुत ही सराहनीय रहा।महाविद्यालय प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष दीपकृष्ण वर्मा , सचिव आनंद सिंघल, सदस्य निशीथ वर्मा, व अरविंद सिंघल की उपस्थति ने महाविधालय परिवार का उत्साह बढ़ाया। सांस्कृतिक परिषद के सदस्य व प्राचार्य ने अतिथियों को बुके और अंग वस्त्र देकर सम्मनित किया।

समारोह में महाविद्यालय के पूर्व प्राध्यापक डॉ जनार्दन उपाध्याय,डॉ राधेश्याम तिवारी ,डॉ अरुण कुमार तिवारी, बी एन केबी अकबरपुर की प्राचार्य प्रो स्वच्छता पांडे सुचिता पांडे ए पर यह आश्रम महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर परेश पांडे, राजा राममोहन गर्ल्स डिग्री कॉलेज की प्राचार्य प्रो मंजूषा मिश्रा,डॉ जैस राज शुक्ला , छात्र कल्याण अधिकारी प्रो बी०डी० द्विवेदी, प्रो योगेंद्र त्रिपाठी, प्रो अशोक कुमार राय,प्रो शिव कुमार तिवारी,प्रो अशोक कुमार मिश्रा ,प्रो दीनानाथ सिंह,कैप्टन डॉ० मनीष सिंह, प्रो प्रीति सिंह प्रो प्रणय त्रिपाठी, प्रो० अनुराग मिश्र, प्रो० कविता सिंह, ,डॉ० उमापति, डा श्रीमती पूनम जोशी, डॉ० कृष्ण कुमार पाल, , डॉ० नीलम, डॉ० शशि सिंह, डॉ० ऋचा पाठक, , डॉ० छाया, डॉ० रीता सिंह, डा बी के सिंह,डा जन्मेजय तिवारी के साथ-साथ डॉ आदित्य प्रकाश दुबे ,डॉ विवेक कुमार सिंह व महाविद्यालय के लेखा विभाग से भूपेस्वर गुप्ता, संजय श्रीवास्तव राजेश मिश्रा प्रदीप श्रीवास्तव, अखिलेश सिंह, राकेश सिंह सहित सांस्कृतिक परिषद के समस्त सदस्य उपस्थित रहे उपस्थित थे।

महाविद्यालय के सांस्कृतिक परिषद के अध्यक्ष प्रो अंजनी कुमार सिंह ने सभी का सम्मान किया।महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी प्रो आशुतोष त्रिपाठी ने बताया कि अतिथियों ने इस कार्यक्रम की खूब प्रशंसा की ।यह कार्यक्रम कण कण में बसते राम को शत प्रतिशतता को प्रदर्शित करता है। जिसमें रामस्तुति को नृत्य के द्वारा रामचरितमानस के विविध आयामों को एक निश्चित समय में, सरलता व मनमोहकता के साथछात्र छात्रओ द्वार प्रस्तुति बहुत ही सराहनीय रही। सांस्कृतिक परिषद की सचिव, डॉ सुरभि पाल ने कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों, अभिभावको,सांस्कृतिक परिषद के सदस्यों तथा महाविद्यालय परिवार के प्रत्येक सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन सुमधुर शास्त्री ने किया।

Ayodhya

May 01 2024, 16:20

जिलाधिकारी नितीश कुमार ने लिया जायजा

अयोध्या।जिलाधिकारी नितीश कुमार ने राष्ट्रपति के प्रस्तावित कार्यक्रम के दृष्टिगत विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया । इस अवसर पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Ayodhya

May 01 2024, 16:19

मजदूर दिवस पर हुआ कार्यक्रम

अयोध्या।1 मई 2024 को अमर पब्लिक स्कूल में मजदूर दिवस का आयोजन किया गया ।जिसमें विद्यालय परिसर के कर्मचारियों को उपहार देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के कक्षा 5 के बच्चों ने लकी (किसान)आदित्य (माली )और कृष्ण ने( चपरासी )की भूमिका का निर्वहन किया ।

कक्षा 8 की छात्रा प्रियांशी और अदिति ने मजदूर दिवस पर कविता पाठ किया ।अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या आकांक्षा त्रिपाठी जी ने बच्चों और उपस्थित सभी को मजदूरों का सम्मान करने की सीख दी।

Ayodhya

May 01 2024, 16:17

शाह गदा शाह के सालाना उर्स का हुआ समापन

सोहावल अयोध्या।तहसील क्षेत्र स्थित रौनाही स्थित हजरत शाह गदा शाह के मजार पर होने वाला तीन दिवसीय उर्स का 30 अप्रैल को हिंदुस्तान के मशहूर कव्वाल शाने आलम साबरी व परवीन रंगीली कव्वाला के बीच शानदार जवाबी मुकाबला हुआ।

शाम 8 बजे से शुरू हुए इस कव्वाली मुकाबले में दोनो फनकारों ने अपने अपने फन से उर्स में आए हुए जायरीनों का दिल बाग बाग कर दिया।इस अवसर पर हाजी फिरोज खान गब्बर ने आए हुए कव्वालो का शुक्रिया अदा कर ढेर सारे नगद इनामों से हौसला अफजाई किया।

मुख्य रूप से हाजी सरफराज खान,पूर्व ब्लाक प्रमुख फिरदौस खान,उबैद खान उर्फ सरदार,प्रधान खुर्शीद अहमद खान,शोएब खान,मेराज अहमद खान,नफीस खान,अशोक पासी,संजीव सिंह,शशांक सिंह,सुरेश सिंह,हाजी अफजाल खान,सलमान खान,तबरेज खान,गाजी अनवर खान आदि मौजूद रहे।

Ayodhya

May 01 2024, 16:16

अयोध्या मंडल के उप सूचना निदेशक डॉ मुरलीधर सिंह हुवे सेवानिवृत्त

अयोध्या।अयोध्या मंडल के लोकप्रिय उप सूचना निदेशक डॉ मुरलीधर सिंह शाश्त्री आज हुए सेवानिवृत्त अपने पांच वर्षों के कार्यकाल में पत्रकारों में अपने कार्यशैली से लोकप्रियता के शिखर पर छाए और दो दो विशेष कार्यभार सम्भाले रहे यही बजह है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने लखनऊ लोकभवन में मीडिया सम्बाद स्थापित करने व प्रेस रिलीज जारी करने में सबसे तेजतर्रार अधिकारी के रूप में भी चर्चित रहे ।

अयोध्या मंडल के उप सूचना निदेशक का कार्यभार भी बाखूबी निभाये और अयोध्या में अंतरराष्ट्रीय मीडिया सेंटर के निर्माण में भी काफी दिलचस्पी लेकर साशन प्रशासन में पत्राचार करके एक करोड़ के लागत से वातानुकूलित अंतरराष्ट्रीय मीडिया सेंटर का निर्माण राम मंदिर के सन्निकट करवाया जो अयोध्या के इतिहास में अयोध्या के पत्रकारों के लिए बड़ी उपलब्धि है। राम मंदिर आंदोलन के वरिष्ठ पत्रकार प्रेस क्लब अयोध्या के अध्यक्ष महेंद्र त्रिपाठी ने उनके कार्यकाल की काफ़ी सराहना कर बधाई देते हुए कहा कि डॉ मुरलीधर सिंह शास्त्री एक अधिकारी के अलावां एक भजनांन्दी सन्त भी है ।

माला जपते रहते है और राम भक्त भी है । वे राम मंदिर उद्घाटन में भी रामलला के दर्शन के लिए भक्तों के कतार में खड़े रहे है तथा एक अच्छे लेखक भी है जिनकी लिखी पुस्तक अयोध्या धाम के लिए प्रेणना श्रोत है जो काफी सराही जा रही है साथ उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है डॉ मुरलीधर सिंह के सेवानिवृत्त होने पर वरिष्ठ पत्रकारों में धर्मपाल सिंह अमित यादव, रामकल्प पांडे , रामनरेश तिवारी, कपिल तिवारी, बृजेश तिवारी समेत अन्य शुभचिंतकों और मित्रों के द्वारा बधाई शुभकामनाएं देने वालों का शिलशिला जारी है।

Ayodhya

May 01 2024, 16:14

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय सचिव घनश्याम वर्मा के नेतृत्व में अग्नि पीड़ित को दी गई सहायता

बीकापुर अयोध्या।गुन्धौर के वनराजा बस्ती में बिगत दिनों हुई अग्निकांड के पीड़ितों से भारतीय किसान यूनियन का एक प्रतिनिधिमंडल मिला और राशन ,बर्तन, कपड़ा का सहयोग किया।जाहिर है कि एक हफ्ते पहले गुन्धौर के बनराजा बस्ती में आग लगने के कारण प्रदीप , कुलदीप, अशोक , जगन्नाथ,नन्हकन के मकान जल गये थे काफी मकान छप्पर के ही थे ।

प्रदीप, कुलदीप बनराजा का संपूर्ण मकान, राशन व घरेलू सामान जलकर नष्ट हो गया था जो खाना और कपड़ा के लिए मोहताज थे। भारतीय किसान यूनियन ने राशन कपड़ा व बर्तन देकर मदद किया। और जिला प्रशासन से मांग किया कि अग्नि पीड़ितों को इंदिरा आवास की सुविधा अभिलंब मुहैय्या कराये।

प्रतिनिधिमंडल में घनश्याम वर्मा राष्ट्रीय सचिव ,भागीरथी वर्मा जिला उपाध्यक्ष, रंजीत कोरी जिलाध्यक्ष,संतोष वर्मा तहसील अध्यक्ष ,रामगोपाल मौर्य जिला सचिव, राहुल वर्मा, रविंद्र पासवान आदि लोग मौजूद थे।

Ayodhya

May 01 2024, 16:14

खाकी वाले गुरुजी को भेंट किया उनकी तस्वीर का पेंसिल स्केच

अयोध्या।जनपद अयोध्या के पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय में नियुक्त खाकी वाले गुरुजी के नाम से प्रसिद्ध सब इंस्पेक्टर रणजीत यादव को सुल्तानपुर निवासी ऋषभ शर्मा ने उनकी तस्वीर का पेंसिल स्केच बनाकर उन्हें भेंट किया।

पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय अपने छोटे भाई प्रिंस शर्मा के साथ पहुँचकर साकेत कॉलेज अयोध्या में अध्ययनरत छात्र ऋषभ शर्मा ने अपने हाथों से बनाई रणजीत यादव के तस्वीर की रेखाचित्र भेंट करते हुए शुभकामनाएं दिया।

ऋषभ ने बताया कि "खाकी वाले गुरुजी से बहुत प्रेरित हूँ और इनके साथ एक साल से अयोध्या के गरीब असहाय बच्चों को निशुल्क पढ़ाने में मदद भी करता हूँ। आज यह स्केच भेंट करते हुए बहुत खुशी हो रही है ।

Ayodhya

May 01 2024, 16:12

केआरसी पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी और बाल मेले का किया गया आयोजन

अयोध्या।सोहावल क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे - 27 के किनारे अरकुना चौराहे के पास स्थिति केआरसी पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी और बाल मेले का आयोजन किया गया।

इस दौरान बच्चों ने बढ़-चढ़कर विज्ञान प्रदर्शनी में हिस्सा लिया। इस दौरान विद्यालय के बच्चों ने विज्ञान पर आधारित तरह-तरह के चलचित्र मॉडल का प्रस्तुतीकरण किया और क्षेत्र के अभिभावकों को विज्ञान के विषय में अवगत कराया गया। इस दौरान राम मंदिर, चंद्रयान, धरती की परत,समुद्री परत,सौरमंडल, कंप्यूटर,संविधान के मौलिक अधिकार, बैट्री इनवर्टर कंप्यूटर आदि दर्जनों तरह के विज्ञान से संबंधित मॉडल बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए।

इस अवसर पर मनोरंजन के लिए कई प्रकार के झूले आदि का प्रबंध किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत केआरसी पब्लिक स्कूल की मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीमती अलका दुबे व चेयर मैन दिल्ली उच्च न्यायालय के अधिवक्ता अखिलेश दुबे के साथ प्रबंधक अधिवक्ता अभिषेक दुबे उर्फ जीतू ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य मिस्टर लॉरेंस दास ने बच्चों को विज्ञान के मॉडल के बारे में जानकारी दिया।

इस अवसर पर उच्च न्यायालय लखनऊ के अधिवक्ता अमित दुबे वरिष्ठ समाजसेवी पप्पू दूबे समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Ayodhya

May 01 2024, 13:45

अयोध्या में आज होगा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का आगमन

अयोध्या। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज अयोध्या के दौरे पर आएगी। अयोध्या प्रशासन द्वारा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का मिनट टू मिनट कार्यक्रम जारी किया गया । बताया जाता है कि राष्ट्रपति शाम 4:00 बजे पहुंचेगी महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट । इस दौरान महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल स्वागत करेंगी ।

4:50 पर हनुमानगढ़ी का दर्शन पूजन करेंगी ।5:45 पर पहुंचेगी सरयू घाट सरयू आरती में शामिल होंगी ।6:45 पर पहुंचेगी राम जन्मभूमि परिसर, राम लला का करेगी दर्शन और आरती ।7:15 पर पहुंचेगी कुबेर टीला, कुबेर टीला का करेगी दर्शन पूजन, दर्शन पूजन के बाद महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए होंगी रवाना, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अयोध्या दौरे को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम, एयरपोर्ट से लेकर अयोध्या धाम तक सुरक्षा के होंगे पुख्ता इंतजाम।लगभग 3:30 घंटे अयोध्या में रहेगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ।

Ayodhya

Apr 30 2024, 20:31

भाकपा माले अयोध्या प्रत्याशी पूर्व आईपीएस अरविन्द सेन यादव तीन मई को करेंगे नामांकन

अयोध्या।पूर्व आईपीएस डीआईजी रहे अरविन्द सेन यादव अयोध्या लोकसभा से 3 मई को हजारों समर्थकों के साथ पूरे दम खम के साथ नामांकन करेंगे । पूर्व डीआईजी अरविन्द सेन यादव अयोध्या जनपद के एक ऐसे राजनीतिक घराने से आते है जिनका अयोध्या की राजनीति में लंबे समय से कब्जा रहा है।

आईपीएस ऑफिसर पूर्व डीआईजी अरविन्द सेन यादव के पिता स्वर्गीय मित्रसेन यादव अयोध्या जनपद से 3 बार सांसद व 7 बार विधायक रहे चुके है। स्वर्गीय मित्रसेन यादव का नाम पूर्वांचल की दिग्गज हस्तियों के रूप में लिया जाता था। यहीं कारण है कि अरविन्द सेन यादव का चुनावी रण में कूदने की वजह से अयोध्या जनपद की राजनितिक लड़ाई त्रिकोणीय मानी जा रही है ।

तीन मई को नामांकन के बहाने पूर्व आईपीएस ऑफिसर पूर्व डीआईजी अरविन्द सेन यादव अपने समर्थको की मौजूदगी में अपने दमखम से विरोधियों को अपनी ताकत का एहसास भी कराएंगे।