अयोध्या मंडल के उप सूचना निदेशक डॉ मुरलीधर सिंह हुवे सेवानिवृत्त

अयोध्या।अयोध्या मंडल के लोकप्रिय उप सूचना निदेशक डॉ मुरलीधर सिंह शाश्त्री आज हुए सेवानिवृत्त अपने पांच वर्षों के कार्यकाल में पत्रकारों में अपने कार्यशैली से लोकप्रियता के शिखर पर छाए और दो दो विशेष कार्यभार सम्भाले रहे यही बजह है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने लखनऊ लोकभवन में मीडिया सम्बाद स्थापित करने व प्रेस रिलीज जारी करने में सबसे तेजतर्रार अधिकारी के रूप में भी चर्चित रहे ।

अयोध्या मंडल के उप सूचना निदेशक का कार्यभार भी बाखूबी निभाये और अयोध्या में अंतरराष्ट्रीय मीडिया सेंटर के निर्माण में भी काफी दिलचस्पी लेकर साशन प्रशासन में पत्राचार करके एक करोड़ के लागत से वातानुकूलित अंतरराष्ट्रीय मीडिया सेंटर का निर्माण राम मंदिर के सन्निकट करवाया जो अयोध्या के इतिहास में अयोध्या के पत्रकारों के लिए बड़ी उपलब्धि है। राम मंदिर आंदोलन के वरिष्ठ पत्रकार प्रेस क्लब अयोध्या के अध्यक्ष महेंद्र त्रिपाठी ने उनके कार्यकाल की काफ़ी सराहना कर बधाई देते हुए कहा कि डॉ मुरलीधर सिंह शास्त्री एक अधिकारी के अलावां एक भजनांन्दी सन्त भी है ।

माला जपते रहते है और राम भक्त भी है । वे राम मंदिर उद्घाटन में भी रामलला के दर्शन के लिए भक्तों के कतार में खड़े रहे है तथा एक अच्छे लेखक भी है जिनकी लिखी पुस्तक अयोध्या धाम के लिए प्रेणना श्रोत है जो काफी सराही जा रही है साथ उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है डॉ मुरलीधर सिंह के सेवानिवृत्त होने पर वरिष्ठ पत्रकारों में धर्मपाल सिंह अमित यादव, रामकल्प पांडे , रामनरेश तिवारी, कपिल तिवारी, बृजेश तिवारी समेत अन्य शुभचिंतकों और मित्रों के द्वारा बधाई शुभकामनाएं देने वालों का शिलशिला जारी है।

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय सचिव घनश्याम वर्मा के नेतृत्व में अग्नि पीड़ित को दी गई सहायता

बीकापुर अयोध्या।गुन्धौर के वनराजा बस्ती में बिगत दिनों हुई अग्निकांड के पीड़ितों से भारतीय किसान यूनियन का एक प्रतिनिधिमंडल मिला और राशन ,बर्तन, कपड़ा का सहयोग किया।जाहिर है कि एक हफ्ते पहले गुन्धौर के बनराजा बस्ती में आग लगने के कारण प्रदीप , कुलदीप, अशोक , जगन्नाथ,नन्हकन के मकान जल गये थे काफी मकान छप्पर के ही थे ।

प्रदीप, कुलदीप बनराजा का संपूर्ण मकान, राशन व घरेलू सामान जलकर नष्ट हो गया था जो खाना और कपड़ा के लिए मोहताज थे। भारतीय किसान यूनियन ने राशन कपड़ा व बर्तन देकर मदद किया। और जिला प्रशासन से मांग किया कि अग्नि पीड़ितों को इंदिरा आवास की सुविधा अभिलंब मुहैय्या कराये।

प्रतिनिधिमंडल में घनश्याम वर्मा राष्ट्रीय सचिव ,भागीरथी वर्मा जिला उपाध्यक्ष, रंजीत कोरी जिलाध्यक्ष,संतोष वर्मा तहसील अध्यक्ष ,रामगोपाल मौर्य जिला सचिव, राहुल वर्मा, रविंद्र पासवान आदि लोग मौजूद थे।

खाकी वाले गुरुजी को भेंट किया उनकी तस्वीर का पेंसिल स्केच

अयोध्या।जनपद अयोध्या के पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय में नियुक्त खाकी वाले गुरुजी के नाम से प्रसिद्ध सब इंस्पेक्टर रणजीत यादव को सुल्तानपुर निवासी ऋषभ शर्मा ने उनकी तस्वीर का पेंसिल स्केच बनाकर उन्हें भेंट किया।

पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय अपने छोटे भाई प्रिंस शर्मा के साथ पहुँचकर साकेत कॉलेज अयोध्या में अध्ययनरत छात्र ऋषभ शर्मा ने अपने हाथों से बनाई रणजीत यादव के तस्वीर की रेखाचित्र भेंट करते हुए शुभकामनाएं दिया।

ऋषभ ने बताया कि "खाकी वाले गुरुजी से बहुत प्रेरित हूँ और इनके साथ एक साल से अयोध्या के गरीब असहाय बच्चों को निशुल्क पढ़ाने में मदद भी करता हूँ। आज यह स्केच भेंट करते हुए बहुत खुशी हो रही है ।

केआरसी पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी और बाल मेले का किया गया आयोजन

अयोध्या।सोहावल क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे - 27 के किनारे अरकुना चौराहे के पास स्थिति केआरसी पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी और बाल मेले का आयोजन किया गया।

इस दौरान बच्चों ने बढ़-चढ़कर विज्ञान प्रदर्शनी में हिस्सा लिया। इस दौरान विद्यालय के बच्चों ने विज्ञान पर आधारित तरह-तरह के चलचित्र मॉडल का प्रस्तुतीकरण किया और क्षेत्र के अभिभावकों को विज्ञान के विषय में अवगत कराया गया। इस दौरान राम मंदिर, चंद्रयान, धरती की परत,समुद्री परत,सौरमंडल, कंप्यूटर,संविधान के मौलिक अधिकार, बैट्री इनवर्टर कंप्यूटर आदि दर्जनों तरह के विज्ञान से संबंधित मॉडल बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए।

इस अवसर पर मनोरंजन के लिए कई प्रकार के झूले आदि का प्रबंध किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत केआरसी पब्लिक स्कूल की मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीमती अलका दुबे व चेयर मैन दिल्ली उच्च न्यायालय के अधिवक्ता अखिलेश दुबे के साथ प्रबंधक अधिवक्ता अभिषेक दुबे उर्फ जीतू ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य मिस्टर लॉरेंस दास ने बच्चों को विज्ञान के मॉडल के बारे में जानकारी दिया।

इस अवसर पर उच्च न्यायालय लखनऊ के अधिवक्ता अमित दुबे वरिष्ठ समाजसेवी पप्पू दूबे समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

अयोध्या में आज होगा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का आगमन

अयोध्या। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज अयोध्या के दौरे पर आएगी। अयोध्या प्रशासन द्वारा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का मिनट टू मिनट कार्यक्रम जारी किया गया । बताया जाता है कि राष्ट्रपति शाम 4:00 बजे पहुंचेगी महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट । इस दौरान महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल स्वागत करेंगी ।

4:50 पर हनुमानगढ़ी का दर्शन पूजन करेंगी ।5:45 पर पहुंचेगी सरयू घाट सरयू आरती में शामिल होंगी ।6:45 पर पहुंचेगी राम जन्मभूमि परिसर, राम लला का करेगी दर्शन और आरती ।7:15 पर पहुंचेगी कुबेर टीला, कुबेर टीला का करेगी दर्शन पूजन, दर्शन पूजन के बाद महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए होंगी रवाना, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अयोध्या दौरे को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम, एयरपोर्ट से लेकर अयोध्या धाम तक सुरक्षा के होंगे पुख्ता इंतजाम।लगभग 3:30 घंटे अयोध्या में रहेगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ।

भाकपा माले अयोध्या प्रत्याशी पूर्व आईपीएस अरविन्द सेन यादव तीन मई को करेंगे नामांकन

अयोध्या।पूर्व आईपीएस डीआईजी रहे अरविन्द सेन यादव अयोध्या लोकसभा से 3 मई को हजारों समर्थकों के साथ पूरे दम खम के साथ नामांकन करेंगे । पूर्व डीआईजी अरविन्द सेन यादव अयोध्या जनपद के एक ऐसे राजनीतिक घराने से आते है जिनका अयोध्या की राजनीति में लंबे समय से कब्जा रहा है।

आईपीएस ऑफिसर पूर्व डीआईजी अरविन्द सेन यादव के पिता स्वर्गीय मित्रसेन यादव अयोध्या जनपद से 3 बार सांसद व 7 बार विधायक रहे चुके है। स्वर्गीय मित्रसेन यादव का नाम पूर्वांचल की दिग्गज हस्तियों के रूप में लिया जाता था। यहीं कारण है कि अरविन्द सेन यादव का चुनावी रण में कूदने की वजह से अयोध्या जनपद की राजनितिक लड़ाई त्रिकोणीय मानी जा रही है ।

तीन मई को नामांकन के बहाने पूर्व आईपीएस ऑफिसर पूर्व डीआईजी अरविन्द सेन यादव अपने समर्थको की मौजूदगी में अपने दमखम से विरोधियों को अपनी ताकत का एहसास भी कराएंगे।

सपा सुप्रीमो की मृत्यु के बाद समाजवादी पार्टी उनकी नीतिओ को भूल गयी

अयोध्या। राजसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में क्रॉस वोटिंग कर चचार्ओं में आये गोसाईगंज विधायक अभय सिंह ने मंगलवार को तारुन ब्लाक के सरायशेख महमूद स्थित राम सूचित महाविद्यालय में अपने समर्थकों की भारी भीड़ जुटाकर अपना बर्चस्व बरकरार रक्खा। उन्होंने कहाकि मुलायम सिंह यादव ने उनके जेल में रहते हुये समाजवादी पार्टी से उन्हें टिकट दिया था।जिसका अहसान मैं और मेरा परिवार कभी नही भुला सकता हैं, लेकिन नेता जी की मौत के बाद उनकी नीतियों का पालन पार्टी में नही हो रहा है।

श्री सिंह ने कहा कि नेता जी अपने कार्यकतार्ओं के लिए परछाई की तरह खड़े रहते थे। लेकिन समाजवादी पार्टी किसानों नौजवानों जेल में बंद पार्टी विधायको के लिए कोई लड़ाई नही लड़ रही हैं। अभय सिंह ने अपने विरोधियों पर अधिकारियों से मिलकर अपने ऊपर फर्जी मुकदमा दर्ज करवाने का आरोप लगाया। कहाकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रामनाथ कोविंद व द्रोपदी मुर्मू को राष्ट्रपति बनाकर दलित समाज का सम्मान किया है।जिसके लिए मैं मोदी योगी व अमितशाह का शुक्रगुजार हूँ। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिव पूजन पाण्डेय व संचालन जमुना वर्मा ने किया। कार्यक्रम को शकुंतला निषाद,अनिल भारती, त्रिभुवन प्रजापति,इंद्रजीत यादव,शिव पूजन यादव,राकेश सिंह, राजमणि यादव, पूर्व ब्लाक प्रमुख विजय प्रताप सिंह, ने संबोधित किया।

अयोध्या में राष्ट्रपति के आगमन की प्रशासनिक तैयारी पूरी ,मीडिया एडवाइजरी जारी

अयोध्या। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का अयोध्या में एक मई 2024 को आगमन लगभग 4 बजे महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट अयोध्या में हो रहा है।

एयरपोर्ट से राष्ट्रपति सीधे हनुमानगढ़ी दर्शन फिर श्रीरामलला का दर्शन पूजन करेंगी तत्पश्चात सरयू आरती में शामिल होंगी। उसके बाद हवाई अड्डा से नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगी।

राष्ट्रपति के प्रेस सचिव अजय कुमार सिंह के सूचना के आधार पर राष्ट्रपति के सभी कार्यक्रमों का कवरेज दूरदर्शन नेशनल न्यूज चैनल द्वारा किया जायेगा तथा सभी शासकीय एवं निजी चैनलों को इसकी लिंक उपलब्ध कराया जायेगा। दूरदर्शन के लिए अलावा अन्य किसी मीडिया को इसका पास नही जारी किया गया।

इस क्रम में उपनिदेशक सूचना/मुख्यमंत्री मीडिया सेन्टर लखनऊ डा0 मुरलीधर सिंह ने बताया है कि सभी को लिंक उपलब्ध कराया जायेगा तथा जो वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश होंगे उसका पालन किया जायेगा।

इस कार्य में प्रेस सचिव के साथ क्षेत्रीय प्रदर्शनी अधिकारी मयंक तिवारी 9260976482 लगाये गये है तथा अन्य अधिकारी जिलाधिकारी के साथ विनय कुमार वर्मा 9453956405 सूचनायें उपलब्ध करायेंगे तथा सूचना विभाग लखनऊ की भी टीम लगायी गयी है जो समय समय पर फोटो आदि उपलब्ध करायेंगी।

इंडिया गठबंधन प्रत्याशी अवधेश प्रसाद ने किया नामांकन

अयोध्या । इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व विधायक अवधेश प्रसाद ने आज यहां अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। बेहद सादगी के साथ इंडिया गठबंधन के नेता कार्यकर्ताओं के साथ अवधेश प्रसाद ने आज अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ पार्टी के प्रमुख नेता भी शामिल थे जिसमें मुख्य रूप से कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष पूर्व सांसद निर्मल खत्री, पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन, सपा जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव, पूर्व विधायक अब्बास अली जैदी रूश्दी मियाँ, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजेंद्र सिंह, बीकापुर के प्रत्याशी रहे हाजी फिरोज खान गब्बर सहित पार्टी के तमाम नेता कार्यकर्ता मौजूद रहे। नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद समाजवादी पार्टी के केंद्रीय कार्यालय सहादतगंज में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अवधेश प्रसाद ने एक बैठक भी की जिसमें इंडिया गठबंधन को फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र से भारी बहुमत से जीतने के लिए मंथन किया गया।

बैठक को संबोधित करते हुए प्रत्याशी अवधेश प्रसाद ने कहा कि पूरे देश में इंडिया गठबंधन की बयार चल रही है अब तक हुए चुनाव में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी भारी बहुमत के साथ जीतेंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश की सरकारें महिला नौजवान व किसान विरोधी है इसे जड़ से उखाड़ कर फेंकना होगा। पूर्व मंत्री तेज नारायण पाण्डेय पवन ने इस मौके पर कहा कि आने वाले 4 जून को इंडिया गठबंधन पूर्ण बहुमत के साथ केंद्र में सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता समाजवादी पार्टी की ओर आशा भरी निगाहों से देख रही है समाजवादी पार्टी ने भी अपनी जिम्मेदारियां को महसूस करते हुए इस जन विरोधी सरकार से जनता को जल्द राहत दिलायेगी। पार्टी के जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव ने इस मौके पर कहा कि इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों को जीतने के लिए एकजुट होना होगा।

उन्होंने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब केंद्र सरकार अपने कर्मों की वजह से सत्ता से बेदखल कर दी जायेगी श्री यादव ने कहा कि इस बार जनता ने इंडिया गठबंधन की सरकार बनाने का मन बनाया है। समाजवादी पार्टी के जिला प्रवक्ता व पार्टी उपाध्यक्ष चौधरी बलराम यादव ने बताया कि बैठक में पूर्व विधायक जयशंकर पांडे ने भी कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव के लिए पूरी ताकत लगाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक अब्बास अली जैदी रुश्दी मियां, बीकापुर विधानसभा प्रत्याशी रहे हाजी फिरोज खान गब्बर, पूर्व एमएलसी लीलावती कुशवाहा पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री अमृत राजपाल आदि ने भी कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आने वाला समय इंडिया गठबंधन का है। कार्यक्रम की अध्यक्षता सपा जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव व संचालन जिला महासचिव बख्तियार खान ने किया।

इस मौके पर जिला महासचिव बख्तियार खान, महानगर महासचिव हामिद जाफर मीसम, वरिष्ठ नेता अनूप सिंह, छोटे लाल यादव, बलराम मौर्या, के0के0 पटेल, मो0 हलीम पप्पू, पृथ्वीराज यादव, जब्बार अली, पंकज पाण्डेय, अमित प्रसाद, एजाज अहमद, जेपी यादव, चौ0 बलराम यादव, अंसार अहमद बब्बन, शिवबरन यादव पप्पू, आम आदमी पार्टी नेता गुड़िया राईन, सरोज यादव, शहयार, हरिशंकर यादव छोटू, नन्दू गुप्ता, जय सिंह यादव, रामजी पाल, दान बहादुर सिंह, जाकिर हुसैन पासा घनश्याम यादव, यदुनाथ यादव, रक्षाराम यादव, अधिवक्ता शावेज जाफरी, विजय यादव, श्रीचन्द यादव, सिराज अहमद, राकेश कुमार, धर्मेन्द्र यादव, ओपी राव, नागेश्वर कोरी, ओपी पासवान, अवधेश सिंह, योगेन्द्र प्रताप यादव, बृजेश यादव, अजय रावत, रामबख्श यादव, बाबूराम गौड़, विद्याभूषण पासी, माखनलाल यादव, लालदेव चौरसिया, महेन्द्र यादव, शमशेर यादव, सूरज निषाद, अतुल चौधरी, शाहबाज लकी, सूर्यभान यादव, विपिन तिवारी, हरिनाथ यादव, दातादीन यादव, अवधेश यादव, जगदीश यादव, विंध्याचल सिंह, हरिश्चन्द यादव, जितेन्द्र यादव, कलावती पाण्डेय, वीरेंद्र गौतम राशिद जमील, सतीश यादव, जगदीश यादव, विपिन यादव, सलीम खान, एरार खान, अफजल खान, पवन यादव, रत्नेश जायसवाल, विशाल यादव आदि लोग मौजूद रहे ।

अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो पांच मई को

अयोध्या। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के प्रचार अभियान की शुरुवात कानपुर रोड शो से करेंगे । बताया जाता है कि प्रधानमंत्री श्री मोदी 5 मई को अयोध्या में रोड शो करेंगे । रोड शो से महानगर व अकबरपुर लोकसभा क्षेत्र के 35 लाख से अधिक मतदाताओं को साधने की कोशिश करेंगे । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी अयोध्या रोड शो से अयोध्या, बाराबंकी, अंबेडकर नगर के मतदाताओं को साधेंगे ।