नि:शुल्क कैंसर जागरूकता स्वास्थ्य शिविर मे कैंसर की प्राथमिक जांच एवं प्रशिक्षण का हुआ आयोजन

गोरखपुर। भारत में प्रतिवर्ष 11 लाख नए कैंसर के मामले सामने आते हैं, जिनमें से दो-तिहाई का निदान बाद के चरण में किया जाता है, जिससे रोगियों के जीवित रहने की संभावना कम हो जाती है। 50% कैंसर का देर से पता चलने का प्रमुख कारण अशिक्षा, जागरूकता की कमी, डर और कलंक है।अधिकांश कैंसर रोगी गांवों से हैं जहां लोगों के बीच कैंसर के बारे में जागरूकता फैलाने, शीघ्र पता लगाने और शीघ्र निदान की सुविधाएं लगभग नगण्य हैं।

चूंकि ग्रामीणों के बीच कैंसर के त्वरित निदान की सुविधा प्रदान करना बहुत कम है, इसलिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी महराजगंज के सहयोग से नए बने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, धरमौली, ठूठीबारी के प्रांगण में हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर अस्पताल एवं शोध संस्थान, गीता वाटिका, गोरखपुर द्वारा नि:शुल्क कैंसर जागरूकता स्वास्थ्य शिविर मे कैंसर की प्राथमिक जांच एवं प्रशिक्षण का आयोजन किया गया ताकि ग्रामीणों को कैंसर के बारे में शुरुआती जानकारी, रोकथाम, पहचान और सकारात्मक जानकारी मिल सके।

नेपाल बॉर्डर से सटे होने के कारण कुछ लोग वहां से भी शिविर में दिखाने आए थे। इसमें आए 103 मरीजों को कैंसर अस्पताल के चिकित्सक डॉ. सी. पी. अवस्थी द्वारा कैंसर संबंधित लक्षण की जांच की। सबसे ज्यादा दिखाने आए। पुरुषो में मुंह, जीभ, पेट , प्रोस्टेट, गले में गांठ आदि में परेशानी लोग रहे जबकि महिलाओं में स्तन में गांठ, गर्भाशय, अंडाशय की संभावित समस्या वाले लोग आए। सभी लोगों की समस्या देखकर तथा जांचकर उचित निशुल्क दवाई दी गई। कैंसर के प्रकार एवं उनके लक्षण के दुर्दांत रोग कैंसर के सम्भावित मरीजों एवं उनके परिजनों को प्रशिक्षण तथा इलाज के बारे में जानकारी दी गई।

इस स्वास्थ्य शिविर में आए लोगों में विस्तृत रूप से सर्वाइकल की रोकथाम में एचपीवी (ह्यूमन पैपिलोमावायरस) टीकों की भूमिका पर जोर दिया गया। इस कार्यक्रम में "इसे समय पर पकड़ें, हर बार जल्दी पता लगाने के मामले में इसे हराएं" थीम के साथ शीघ्र पता लगाने के महत्व पर जोर दिया गया। उन्हें समझाया गया कि जब कैंसर की देखभाल में देरी होती है तो मरीजों के बचने की संभावना कम होती है। हमें कैंसर के निवारक उपायों को जानना चाहिए। यदि कोई समस्या है, तो हमें कैंसर के शीघ्र निदान और अच्छे उपचार के बारे में पता होना चाहिए।

कैंसर उन बीमारियों में से एक है जिसका शीघ्र निदान सफल उपचार के लिए सबसे अच्छा मौका देता है। महिलाओं को स्तन कैंसर के लिए खुद की जांच हमेशा करते रहना चाहिए ताकि स्तन कैंसर होने पर शुरुआती पहचान कर समय पर उसका उपचार किया जा सके।स्वास्थ्य केंद्र आए सभी लोगो को कैंसर से संबंधित पत्रक, विवरण पुस्तिका आदि वितरित किया गया ताकि वे लोगो को कैंसर के बारे मे जागरुक कर सकें की बचाव ही कैंसर का सबसे अच्छा ईलाज है। इसके साथ ही कैंसर के लक्षण के शक होने पर एक कैंसर के चिकित्सक को जरुर दिखाएं। शिविर में चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अंग्रेश सिंह, डॉ. राकेश श्रीवास्तव, डॉ. जितेंद्र पटेल, अजय श्रीवास्तव, एस. एस. वर्मा, संजय कुमार, सत्यवती तिवारी, देवेंद्र यादव, अंकित आदि मौजूद रहे।

अवैध खनन में मासूम की गई जान, ग्रामीणों में पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर किया प्रदर्शन

गोरखपुर। अवैध खनन में लगी ट्राली से नाबालिग अखिलेश मौर्या पुत्र रविन्द्र मौर्या निवासी रामपुर मलौली थाना खजनी चौकी महुआडाबर की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आरोप है कि परिवारजनों को सूचना दिए बगैर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

घटना से आक्रोशित सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए बरडांड़ चौराहे पर जाम लगा दिया, समझाने बुझाने पहुंचे पुलिसकर्मियों को भीड़ ने खदेड़ लिया। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस टीम तैनात अन्य थानों से अतिरिक्त फोर्स बुलाई गई क्षेत्राधिकारी एसडीएम एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी सक्रिय मुख्य मार्ग डायवर्ट किया गया।

सदर तहसील अन्तर्गत नुक्कड़ नाटक के जरिए 80 स्थान पर मतदाताओं को किया जाएगा जागरूक

गोरखपुर।लोकसभा निर्वाचन 2024 में शत-प्रतिशत मतदान हो सके गोरखपुर में 1 जून को मतदाता अपने-अपने मतदान केंद्र पर पहुंचकर शत प्रतिशत मतदान करें सदर तहसील अंतर्गत स्वीप के जरिए 80 स्थान पर नुक्कड़ नाटक की टीम मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य करेगे जिससे मतदाता जागरूक होकर बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा ले सके जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिला अधिकारी कृष्ण करुणेश के निर्देश पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर मृणाली अविनाश जोशी के देखरेख में सदर तहसील अंतर्गत 80 स्थान पर नुक्कड़ नाटक करके मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य करेगे। इस दौरान लोगों को लोकतंत्र में सहभागिता के लिए प्रेरित किया जाएगा।

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर मृणाली अविनाश जोशी ने कहा कि मुहल्ले मुहल्ले जाकर मतदाताओं को शतप्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित करना है।पंचायत स्तर पर सचिव, रोजगार सहायक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, मितानिन, महिला समूह और कोटवार की महत्वपूर्ण भूमिका होती है, उनके माध्यम से लोगों को शतप्रतिशत मतदान के लिए जागरूक किया जाए। इस दौरान नायब तहसीलदार देवेंद्र यादव नाथ तहसीलदार हिमांशु अभिषेक पांडे नुक्कड़ नाटक प्रभारी मौजूद रहे।

74वें स्थापना दिवस समारोह का पूर्वाभ्यास संपन्न

गोरखपुर: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में 1 मई को आयोजित होने वाले स्थापना दिवस समारोह की तैयारियों का आज कुलपति प्रो पूनम टंडन के नेतृत्व में पूर्वाभ्यास किया गया।

दीक्षा भवन में आयोजित फूल ड्रेस रिहर्सल में सभी मेडल विजेता शामिल हुए। इसके साथ ही विशिष्ट पुरातन छात्रों के स्थान पर प्रोफेसरगण अभ्यास में शामिल हुए।

कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक सहित कुल 112 स्वर्ण पदक से मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। समारोह में मेधावियों विद्यार्थियों को 48 विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक तथा 64 स्मृति स्वर्ण पदक दिया जाएगा।

इसके साथ ही युवा महोत्सव, सांस्कृतिक, क्रीड़ा प्रतियोगिताओं तथा एन.एस.एस./एन.सी.सी. की विभिन्न प्रतियोगिताओं में राष्ट्रीय, राज्य या क्षेत्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।

कुलाधिपति ऑनलाइन माध्यम से स्थापना दिवस समारोह की अध्यक्षता करेंगी।

समारोह में विश्वविद्यालय के विशिष्ट पुरातन छात्रों को किया जाएगा सम्मानित

स्थापना दिवस समारोह में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले विशिष्ट पुरातन छात्रों पद्म श्री प्रो. विश्वनाथ प्रसाद तिवारी, चंद्रप्रकाश अग्रवाल, अतुल सर्राफ़, डॉ एल के पाण्डेय, श्रीमती निर्मला एस चंद्रा, पूर्व आईपीएस जितेन्द्र प्रताप सिंह एवं भारतीय राजस्व सेवा के डॉ स्वामी प्रकाश पाण्डेय को सम्मानित किया जाएगा।

सैमसंग इन्नोवेशन केंपस का शुभारंभ

स्थापना दिवस समारोह में सैमसंग इन्नोवेशन कैंपस कार्यक्रम का भी शुभारंभ किया जाएगा। इस कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों के स्किल का विकास होगा। उन्हें न्यू टेक्नोलोजी जैसे एआई, इंटरनेट ऑफ थिंग्स, बिग डाटा आदि में दक्ष किया जाएगा।

परीक्षा पोर्टल SERVE “सर्व” भी होगा लॉन्च

स्थापना दिवस समारोह में परीक्षा पोर्टल “सर्व” का भी शुभारंभ किया जाएगा। इस पोर्टल में माध्यम से विद्यार्थी ऑनलाइन माध्यम से अपने अनिवार्य सर्टिफिकेट तथा डिग्री प्राप्त कर सकेंगे।

महाविद्यालयों की भी होगी सहभागिता

स्थापना दिवस समारोह में संबद्ध महाविद्यालयों का योगदान सुनिश्चित किया जाएगा, विश्वविद्यालय परिसर में महाविद्यालयों के होर्डिंग तथा बैनर लगाए जाएंगे और प्रबंधक गण को कार्यक्रम में आमंत्रित किया जाएगा।

पत्रकार के घर हुई चोरी, पुलिस जांच में जुटी

गोरखपुर। राजघाट थाना क्षेत्र के हासुपुर के रहने वाले नीतिश गुप्ता गोरखपुर लाइव चैनल में काम करते है उनके घर चोरी हो गई है परिवार के सभी लोग घर बंद करके बाहर गए हुए थे आज सुबह जब घर पहुंचे तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ था घर के अंदर सारा समान बिखरा हुआ था।

चोरो ने अलमारी का लॉकर तोड़कर घर में रखे कीमती जेवरात व नगदी भी उठा ले गए थे। घटना की जानकारी नीतिश गुप्ता ने राजघाट पुलिस को दी मौके पर पहुंची राजघाट पुलिस फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

नीतिश गुप्ता ने बताया कि घटना के संबंध में राजघाट पुलिस को तहरीर दे दी गई है और पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

अभाविप ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान

गोरखपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ( अभाविप) गोरखपुर महानगर द्वारा नवल्स नेशनल अकादमी फुलवरिया में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा वोट फॉर नेशन के थीम पर छात्र छात्राओं द्वारा मानव श्रृंखला बनाई गयी।

मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत आयोजित पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में कक्षा 11वी की छात्रा रिद्धिका दुबे को प्रथम स्थान, कक्षा 11वीं की छात्रा कशिश को द्वितीय स्थान तथा कक्षा 11वीं की छात्रा अनन्या पांडेय को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।

अभाविप गोरखपुर महानगर अध्यक्ष डॉ. विवेक शाही ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विभिन्न शिक्षण संस्थानों में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश हैं, भारत में आम चुनाव हो रहे है जो भारत के प्रत्येक नागरिक के लिए अहम है। भारत के प्रत्येक नागरिक को अपने राष्ट्र के प्रत्येक चुनाव में भागीदारी की शपथ लेनी चाहिए, क्योंकि भारत के प्रत्येक व्यक्ति का वोट ही देश के भावी भविष्य की नींव रखता है। इसलिए हर एक व्यक्ति का वोट राष्ट्र के निर्माण में भागीदार बनता है।

अभाविप गोरखपुर विभाग संगठन मंत्री सौरभ ने कहा कि भारत के प्रत्येक नागरिक का मतदान प्रक्रिया में भागीदारी जरूरी है, क्योंकि आम आदमी का एक वोट ही सरकारें बदल देता है। हम सबका एक वोट ही पलभर में एक अच्छा प्रतिनिधि भी चुन सकता है और एक बेकार प्रतिनिधि भी चुन सकता है।

इसलिए भारत के प्रत्येक नागरिक को अपने मत का प्रयोग सोच-समझकर करना चाहिए और ऐसी सरकारें या प्रतिनिधि चुनने के लिए करना चाहिए, जो कि देश को विकास और तरक्की के पथ पर ले जा सकें।

मुख्य कोषाधिकारी से मिलकर लगाई न्याय की गुहार

गोरखपुर। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद का प्रतिनिधि मंडल कोषागार में जाकर मुख्य कोषाधिकारी से मुलाकात कर सहायक कोषाधिकारी रहे स्वर्गीय अश्वनी श्रीवास्तव के परिजनों को न्याय दिलाने की बात की।

यहां बताते चलें कि राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के महामंत्री रहे पूर्व सहायक कोषाधिकारी श्री अश्विनी श्रीवास्तव की मृत्यु दिनांक 3 जनवरी 2024 को हो गई मुख्यमंत्री के आदेश अनुसार मृतक आश्रित को उसके समस्त दावे की भुगतान 30 दिन के अंदर करके पेंशन प्रारंभ करना होता है, लेकिन इस प्रकरण में लगभग 5 महीना होने वाला है परन्तु अभी तक मृतक के परिजनों को अभी तक ना ही दावे के धनराशि प्राप्त हुई, नहीं उनकी पेंशन प्रारंभ हुई और ना ही मृतक आश्रित कोटे में नियुक्ति की गई।

इसी संबंध में आज परिषद के अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव और महामंत्री मदन मुरारी शुक्ल की अगुवाई में पंडित श्याम नारायण शुक्ल,अशोक पांडे अनूप कुमार,इजहार अली आदि कर्मचारी नेताओं ने मुख्य कोषाधिकारी प्रवीण कुमार सिंह से मुलाकात कर स्वर्गीय अश्वनी श्रीवास्तव के परिजनों को दावे की धनराशि दिलाने पेंशन प्रारंभ करने और मृतक आश्रित कोटे में नौकरी की बात किया ।

इस पर मुख्य कोषाधिकारी बहुत ही संवेदनशील और सकारात्मक दिखे, प्रतिनिधि मंडल से बात करते हुए उन्होंने कहा कि स्व० अश्वनी श्रीवास्तव के केश में कुछ विभागीय अड़चने थी जिनका समाधान कर लिया गया है, अब दस दिन के अंदर उनके दावे की सभी धन राशि उनके परिजनों के खाते में भेज दी जाएगी। तथा शीघ्र ही पारिवारिक पेंशन भी शुरू हो जाएगी। मुख को अधिकारी के सकारात्मक रुख पर परिषद ने उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया।

चिलचिलाती तेज धूप में स्कूलों से घर पहुंच रहे हैं बच्चे

खजनी गोरखपुर।स्कूलों में छुट्टी होने के बाद दोपहर के समय तेज चिलचिलाती धूप में स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे अपने घर पहुंच रहे हैं। कुछ बड़े और समझदार बच्चे अपने सर ढंक कर और छांव तलाश करते हुए जाते हैं। किंतु नादान छोटे बच्चों को तेज धूप और गर्मी झुलसा दे रही है।जिले का तापमान लगातार 42 से 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है, भीषण गर्मी लोगों को बेहाल कर रही है, इस भयानक गर्मी से सभी परेशान हैं। वहीं इस गर्मी ने स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की समस्याएं भी बढ़ा दी है।

जिले में इस समय सभी सरकारी स्कूल सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक कर दिया गया है। इन दिनों धूप सबेरे से ही झुलसाने लगी है, ऐसे में बच्चों को सुबह और दोपहर दोनों समय धूप और गर्मी के बीच अपने घरों से स्कूलों तक का सफर तय करना पड़ रहा है। क्षेत्र के तमाम अभिभावक भी अपने बच्चों को लेकर चिंता जता रहे हैं। लोगों ने छोटे बच्चों के स्कूल बंद किए जाने की मांग की है।

गर्मी के कारण सबसे अधिक प्रभावित सरकारी स्कूलों के बच्चे हो रहे हैं। कई स्कूलों में पंखे भी नहीं हैं और बिजली भी नहीं रहती। छोटी कक्षाओं के बच्चों को तो अभिभावक खुद स्कूल पहुंचाने और ले आने जा रहे हैं। वहीं निजी स्कूलों में बस सुविधा होने के कारण बच्चों का धूप से बचाव हो जा रहा है। लेकिन दोपहर के समय सभी बच्चे गर्म 'लू' की चपेट में आ रहे हैं। अभिभावक मनोज पटवा, सुधीर, संतोष कुमार, मंजू देवी, सीमा, ममता, किरण बाला, महेश, कृष्णकुमार, लालचंद मौर्या, विनोद कुमार आदि का कहना है कि दोपहर के समय बच्चे तीखी धूप में घर पहुंच रहे हैं। जिससे उनकी तबीयत खराब होने का भय बना रहता है।

महिलाओं ने बताया कि कई बार तो वे बच्चों को स्कूल से लेने पहुंच जाती हैं लेकिन कई बार कामकाज के चलते ऐसा संभव नहीं हो पाता और बच्चे पसीने से लतपथ थके हारे से घर पहुंचते हैं। उनके बीमार पड़ने का खतरा भी रहता है। बताया गया कि सुबह से ही काफी गर्मी हो जाती है। लोगों ने जिला प्रशासन से अपील करते हुए कहा कि हीट वेव को देखते हुए स्कूलों में अवकाश होना चाहिए जिससे कि बच्चों को गर्मी से राहत मिल सके।

इस संदर्भ में बीईओ खजनी सावन कुमार दूबे ने बताया कि प्रशासन के द्वारा स्कूलों का समय सबेरे 7.30 बजे से 11.30 बजे तक किया गया है। 'लू' से बचने के लिए सभी बच्चों को फुल आस्तीन के कपड़े पहनने लगातार पानी पीते रहने की सलाह दी गई है। साथ ही बच्चों को तेज धूप में बाहर निकलने और खेलने से भी रोका गया है। जिला प्रशासन द्वारा स्कूलों में अवकाश को लेकर जैसे ही कोई आदेश मिलेगा उसका अनुपालन किया जाएगा।

चोरी के मामले में 4 अभियुक्तों को पुलिस ने जेल भेजा, चोरी का सामान बरामद,पूर्व में दर्ज 3 मुकदमों में वांछित मिले

खजनी गोरखपुर।पुलिस ने चोरी के आरोपित 4 वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

खजनी थाने में दर्ज मुकदमा अपराध संख्या-183/2024 में भारतीय दंड विधान की धारा 379,411,413 के वांछित अभियुक्तों को पुलिस ने आज 29 अप्रैल 2024 को तकरीबन 12.20 बजे जैतपुर कस्बे में स्थित कबाड़ की दुकान से गिरफ्तार किया पुलिस टीम ने उनके पास से चोरी किए गए सामान लगभग 7 कुंतल मोटी पतली सरिया,एक पीले रंग की ग्राइंडर मशीन कंपनी डेवाल्ट कंपनी और नगद 1 हजार 770 रूपए बरामद किया।

गिरफ्तार अभियुक्तों की शिनाख्त रामस्वरूप निषाद 20 वर्ष विरेन्द्र निषाद 32 वर्ष और सोनू निषाद 30 वर्ष निवासीगण ग्राम सीयर थाना खजनी और आद्या प्रसाद निवासी सुरजकुंड सुभाष नगर कॉलोनी थाना तिवारीपुर के रूप में की गई। सभी आरोपियों को विधिक कार्रवाई के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसआई अरविंद सिंह यादव प्रशिक्षु एसआई शुभम सिंह कांस्टेबल विनित यादव शामिल रहे। आरोपितों खजनी थाने में पुर्व में दर्ज चोरी के 3 मुकदमों में भी वांछित पाए गए।

डॉ सुशील कुमार को प्राणी विज्ञान अनुसंधान में उत्कृष्टता पुरस्कार मिला

गोरखपुर। सतत विकास हेतु जीव विज्ञान और अनुपयुक्त विज्ञान के एकाकृत अतः विषय पर आयोजित अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस में डॉ सुशील कुमार, सहायक आचार्य, प्राणि विज्ञान विभाग, दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर को एशियन बायोलॉजिकल रिसर्च फाऊंडेशन ( एबीआरएफ) के द्वारा "प्राणि विज्ञान अनुसंधान में उत्कृष्टता पुरस्कार" प्राप्त हुआ।

इसका आयोजन विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश (सीएसटी, यूपी) द्वारा प्रायोजित एवं जैव संकाय एम.एल.के. पीजी कॉलेज, बलरामपुर के द्वारा ए बी आर एफ उत्तर प्रदेश के सहयोग से 27-28 अप्रैल को आयोजित किया गया ।डॉक्टर सुशील ने अपना व्याख्यान "हेलिकोबैक्टर पायलोरी बैक्टीरिया के इन्फेक्शन और पेट के कैंसर के इंडियन एनिग्मा" के बारे में दिया।

डॉक्टर सुशील के 25 से ज्यादा शोध पत्र और 5 पुस्तक अध्याय अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय जनरल में प्रकाशित है इस उपलब्धि के लिए उन्हें प्राणि विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर रविकांत उपाध्याय सहित विश्वविद्यालय के बहुत से शिक्षको ने बधाई दी।