उलटी होने के बाद दो दोस्त की कुछ हीं अंतरल में हो गयी मौत,घटना देवीपुर की
देवघर के देवीपुर में दो युवको की संदिग्ध अवस्था में अचानक मौत हो गयी इस घटना पूरे इलाके में सन्नाटा पसर गया है। मामला शुक्रवार के शाम का बताया जा रहा है।
मृतक की पहचान देवीपुर निवासी 40 वर्षीय सुदामा पासवान व दूसरा 30 वर्षीय रोहित पासवान के रूप मे की गयी है। जानकारी अनुसार दोनों युवक अन्य साथियों के साथ शुक्रवार की शाम घर के आसपास घूमने के लिए निकले थे।
इसी दौरान देर शाम को घर पहुंचते ही कुछ देर बाद सुदामा पासवान को उल्टी होने लगा और देखते ही देखते कुछ देर बाद उसने दम तोड़ दिया। यह वलशाही थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत देवीपुर की घटना है।
वहीं उसके दूसरे साथी रोहित राम को भी उल्टी आने लगी, जिसे देख परिजन इलाज के लिए अस्पताल ले गए, लेकिन देर रात उसने भी दम तोड़ दिया। घटना के बाद परिजनों ने गांव के स्थानीय मुक्तिधाम मे उनका अंतिम संस्कार कर दिया। हालांकि एक साथ दोनों के संदिग्ध अवस्था मे हुई मौत पूरे गांव मे चर्चा के विषय बना हुआ है।
तीसरे साथी ने भी घटना से भयभीत होकर कराया इलाज
यह भी बताया जा रहा है को उसके साथ गए तीसरे साथी भी घटना से भयभीत होकर अपना इलाज कराया। घटना को लेकर लोगों मे यह भी चर्चा है कि दोनों की मौत अत्यधिक शराब पीने से हुई है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस को इसकी कोई जानकारी नहीं थी













May 01 2024, 11:28
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
62.6k