अयोध्या में राष्ट्रपति के आगमन की प्रशासनिक तैयारी पूरी ,मीडिया एडवाइजरी जारी

अयोध्या। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का अयोध्या में एक मई 2024 को आगमन लगभग 4 बजे महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट अयोध्या में हो रहा है।

एयरपोर्ट से राष्ट्रपति सीधे हनुमानगढ़ी दर्शन फिर श्रीरामलला का दर्शन पूजन करेंगी तत्पश्चात सरयू आरती में शामिल होंगी। उसके बाद हवाई अड्डा से नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगी।

राष्ट्रपति के प्रेस सचिव अजय कुमार सिंह के सूचना के आधार पर राष्ट्रपति के सभी कार्यक्रमों का कवरेज दूरदर्शन नेशनल न्यूज चैनल द्वारा किया जायेगा तथा सभी शासकीय एवं निजी चैनलों को इसकी लिंक उपलब्ध कराया जायेगा। दूरदर्शन के लिए अलावा अन्य किसी मीडिया को इसका पास नही जारी किया गया।

इस क्रम में उपनिदेशक सूचना/मुख्यमंत्री मीडिया सेन्टर लखनऊ डा0 मुरलीधर सिंह ने बताया है कि सभी को लिंक उपलब्ध कराया जायेगा तथा जो वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश होंगे उसका पालन किया जायेगा।

इस कार्य में प्रेस सचिव के साथ क्षेत्रीय प्रदर्शनी अधिकारी मयंक तिवारी 9260976482 लगाये गये है तथा अन्य अधिकारी जिलाधिकारी के साथ विनय कुमार वर्मा 9453956405 सूचनायें उपलब्ध करायेंगे तथा सूचना विभाग लखनऊ की भी टीम लगायी गयी है जो समय समय पर फोटो आदि उपलब्ध करायेंगी।

इंडिया गठबंधन प्रत्याशी अवधेश प्रसाद ने किया नामांकन

अयोध्या । इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व विधायक अवधेश प्रसाद ने आज यहां अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। बेहद सादगी के साथ इंडिया गठबंधन के नेता कार्यकर्ताओं के साथ अवधेश प्रसाद ने आज अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ पार्टी के प्रमुख नेता भी शामिल थे जिसमें मुख्य रूप से कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष पूर्व सांसद निर्मल खत्री, पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन, सपा जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव, पूर्व विधायक अब्बास अली जैदी रूश्दी मियाँ, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजेंद्र सिंह, बीकापुर के प्रत्याशी रहे हाजी फिरोज खान गब्बर सहित पार्टी के तमाम नेता कार्यकर्ता मौजूद रहे। नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद समाजवादी पार्टी के केंद्रीय कार्यालय सहादतगंज में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अवधेश प्रसाद ने एक बैठक भी की जिसमें इंडिया गठबंधन को फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र से भारी बहुमत से जीतने के लिए मंथन किया गया।

बैठक को संबोधित करते हुए प्रत्याशी अवधेश प्रसाद ने कहा कि पूरे देश में इंडिया गठबंधन की बयार चल रही है अब तक हुए चुनाव में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी भारी बहुमत के साथ जीतेंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश की सरकारें महिला नौजवान व किसान विरोधी है इसे जड़ से उखाड़ कर फेंकना होगा। पूर्व मंत्री तेज नारायण पाण्डेय पवन ने इस मौके पर कहा कि आने वाले 4 जून को इंडिया गठबंधन पूर्ण बहुमत के साथ केंद्र में सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता समाजवादी पार्टी की ओर आशा भरी निगाहों से देख रही है समाजवादी पार्टी ने भी अपनी जिम्मेदारियां को महसूस करते हुए इस जन विरोधी सरकार से जनता को जल्द राहत दिलायेगी। पार्टी के जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव ने इस मौके पर कहा कि इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों को जीतने के लिए एकजुट होना होगा।

उन्होंने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब केंद्र सरकार अपने कर्मों की वजह से सत्ता से बेदखल कर दी जायेगी श्री यादव ने कहा कि इस बार जनता ने इंडिया गठबंधन की सरकार बनाने का मन बनाया है। समाजवादी पार्टी के जिला प्रवक्ता व पार्टी उपाध्यक्ष चौधरी बलराम यादव ने बताया कि बैठक में पूर्व विधायक जयशंकर पांडे ने भी कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव के लिए पूरी ताकत लगाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक अब्बास अली जैदी रुश्दी मियां, बीकापुर विधानसभा प्रत्याशी रहे हाजी फिरोज खान गब्बर, पूर्व एमएलसी लीलावती कुशवाहा पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री अमृत राजपाल आदि ने भी कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आने वाला समय इंडिया गठबंधन का है। कार्यक्रम की अध्यक्षता सपा जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव व संचालन जिला महासचिव बख्तियार खान ने किया।

इस मौके पर जिला महासचिव बख्तियार खान, महानगर महासचिव हामिद जाफर मीसम, वरिष्ठ नेता अनूप सिंह, छोटे लाल यादव, बलराम मौर्या, के0के0 पटेल, मो0 हलीम पप्पू, पृथ्वीराज यादव, जब्बार अली, पंकज पाण्डेय, अमित प्रसाद, एजाज अहमद, जेपी यादव, चौ0 बलराम यादव, अंसार अहमद बब्बन, शिवबरन यादव पप्पू, आम आदमी पार्टी नेता गुड़िया राईन, सरोज यादव, शहयार, हरिशंकर यादव छोटू, नन्दू गुप्ता, जय सिंह यादव, रामजी पाल, दान बहादुर सिंह, जाकिर हुसैन पासा घनश्याम यादव, यदुनाथ यादव, रक्षाराम यादव, अधिवक्ता शावेज जाफरी, विजय यादव, श्रीचन्द यादव, सिराज अहमद, राकेश कुमार, धर्मेन्द्र यादव, ओपी राव, नागेश्वर कोरी, ओपी पासवान, अवधेश सिंह, योगेन्द्र प्रताप यादव, बृजेश यादव, अजय रावत, रामबख्श यादव, बाबूराम गौड़, विद्याभूषण पासी, माखनलाल यादव, लालदेव चौरसिया, महेन्द्र यादव, शमशेर यादव, सूरज निषाद, अतुल चौधरी, शाहबाज लकी, सूर्यभान यादव, विपिन तिवारी, हरिनाथ यादव, दातादीन यादव, अवधेश यादव, जगदीश यादव, विंध्याचल सिंह, हरिश्चन्द यादव, जितेन्द्र यादव, कलावती पाण्डेय, वीरेंद्र गौतम राशिद जमील, सतीश यादव, जगदीश यादव, विपिन यादव, सलीम खान, एरार खान, अफजल खान, पवन यादव, रत्नेश जायसवाल, विशाल यादव आदि लोग मौजूद रहे ।

अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो पांच मई को

अयोध्या। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के प्रचार अभियान की शुरुवात कानपुर रोड शो से करेंगे । बताया जाता है कि प्रधानमंत्री श्री मोदी 5 मई को अयोध्या में रोड शो करेंगे । रोड शो से महानगर व अकबरपुर लोकसभा क्षेत्र के 35 लाख से अधिक मतदाताओं को साधने की कोशिश करेंगे । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी अयोध्या रोड शो से अयोध्या, बाराबंकी, अंबेडकर नगर के मतदाताओं को साधेंगे ।

जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने की बैठक

अयोध्या। लोकसभा सामान्य निर्वाचन–2024 हेतु नामांकन कक्ष में जिला निर्वाचन अधिकारी/रिटर्निंग ऑफिसर नितीश कुमार, एसडीएम सदर/सहायक रिटर्निंग ऑफिसर राज कुमार पांडेय व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सुश्री स्वाति शर्मा मौजूद रहीं ।

समाजसेवी राजन पांडेय ने किया बहुत सराहनीय कार्य

अयोध्या। बीकापुर विधानसभा अंतर्गत आने वाली ग्राम सभा कलफरपुर में लगी आग से छह यादव परिवारों की गृहस्थी पूरी तरीके से जलकर राख हो गई अग्निकांड की खबर मिलते ही मैंने अपने पुत्र जिला पंचायत सदस्य अंकित पांडे को भेज कर सभी अच्छे परिवारों को दरी चद्दर वपांच ₹500 की नगद सहायता राशि उपलब्ध कराई तो अपने पीड़ित भाइयों को भरोसा दिलाया कि मैं व मेरा परिवार आपके साथ है ।

इन परिवारों के पास अभी तक किसी भी जनप्रतिनिधि की मदद न पहुंचना बहुत दुखद है बड़ा कष्ट होता है जब हमारे पीड़ित भाई रो रो के बताते हैं अभी तक भैया कोई नहीं आया आखिर इंसान को हो क्या जा रहा है लोगों का दुख दर्द दिखता नहीं है इंसानियत खत्म होती जा रही है भगवान ऐसे लोगों को सद्बुद्धि दें कि अपने परिवार के साथ-साथ हमारे गरीबों और पीड़ित भाइयों का दुख दर्द भी दिखाई दे साथ में फैजाबाद जिले के निडर पत्रकार सच्चाई कहने वाले गरीबों की आवाज को बुलंद करने वाले छोटे भाई राजनारायण पांडे जी कलफरपुर के प्रधान छोटे भाई अर्जुन मिश्रा जी भी रहे ।

जपा प्रत्याशी लल्लू सिंह का नामांकन एक मई को

अयोध्या। फैजाबाद लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी लल्लू सिंdह का नामांकन एक मई को होगा ।अयोध्या धाम के राम कथा पार्क से निकलेगा लल्लू सिंह का रोड शो कार्यक्रम में वे रोड शो करते हुए कलेक्ट्रेट परिसर जायेंगे।

लल्लू सिंह के नामांकन में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी शामिल होंगे । पूर्व सांसद विनय कटियार भी रोड शो में शामिल होंगे । रोड शो में लल्लू सिंह सियासी ताकत दिखाएंगे । बताया जाता है कि करीब नौ किलोमीटर का रोड शो होगा ।

पदाधिकारियों की बैठक एक को

अयोध्या। अखिल भारतीय चाणक्य परिषद जनपद अयोध्या की बैठक दिनांक 01.05.2024को प्रातः 10.00बजे से प्रेस क्लब फैजाबाद अयोध्या में पं०कृपा निधान तिवारी की अध्यक्षता में आहूत की गई है।बैठक में मुख्य अतिथि पं०ब्रजेश कुमार मिश्र जी आईपीएस तथा विशिष्ट अतिथि पं०इंद्रप्रकाश तिवारी जी सेवानिवृत्त एडिशनल कमिश्नर जीएसटी होगें।परिषद के समस्त पदाधिकारियों सदस्यों तथा ब्राह्मणहितार्थ सदैव तत्पर सभी सम्मानित ब्राह्मण बंधु/बांधवियों से आग्रह है कि बैठक में समय से उपस्थित होकर ब्राह्मणहितार्थ राष्ट्रहित में अपने विचार रखने का कष्ट करें।स्वयं अवगत होते हुए अन्य को भी सूचित करें।

भीषण आग लगने से हुआ काफी नुकसान

अयोध्या।खेत में पड़े कूड़े में थी चिंगारी, चिंगारी से लगी भीषण आग से 6 बीघा गेहूं जला कर राख, तहसील सोहावल के रायपुर गांव निवासी बैनामा लेखक कन्हैया बक्स सिंह के खेत में तैयार गेंहू फसल जल कर राख, ग्रामीण के प्रयास व फायर ब्रिगेड के दस्ता भी नही बचा पाई फसल, कन्हैया बक्श सिंह मुताबिक मेरे खेतों के कुछ दूर पर घूर गड्ढे की जमीन है, गांव वाले वहां पर कूड़ा नहीं फेंकते और मेरे खेतों में कूड़ा फेंक देते हैं,कूड़े में थी चिंगारी,

ऑल इंडिया इन्टर युनिवर्सिटी क्वान की डो महिला प्रतियोगिता में अवध विश्वविद्यालय ने एक गोल्ड

अयोध्या।राजस्थान के जे. जे. टी. युनिवर्सिटी झुंझुनू में आयोजित ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी क्वान की डो महिला प्रतियोगिता में अवध विश्वविद्यालय की महिला खिलाडियों ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए एक गोल्ड, एक सिल्वर और चार ब्रॉन्ज मेडल पदक प्राप्त कर प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त किया।

क्वान की डो के व्यक्तिगत इवेंट अंडर 59 किलोग्राम भारवर्ग में पूजा यादव ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया। अंडर 71 किलोग्राम भारवर्ग में लक्ष्मी पाठक ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया। अंडर 45 किलोग्राम भारवर्ग में अनुराधा पाल ने ब्रॉन्ज, अंडर 48 किलोग्राम भारवर्ग में अंजली तिवारी ने ब्रॉन्ज, अंडर 63 किलोग्राम भारवर्ग में सोनाली निषाद ने ब्रॉन्ज, अंडर 75 किलोग्राम भारवर्ग में स्वीटी कुमारी ने ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया।

इसके साथ ही टैग टीम प्रतियोगिता में भी विश्वविद्यालय की महिला टीम ने ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया।महिला पदक विजेता खिलाडियों की सफलता पर खुशी व्यक्त करते हुए विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. प्रतिभा गोयल ने बधाई दी। कहा कि विश्वविद्यालय की महिला खिलाडियों ने अपने उत्कृष्ट खेल कौशल प्रदर्शन से राष्ट्रीय स्तर पर अवध विश्वविद्यालय के सम्मान और गौरव को बढ़ाया है, जो सभी के लिए महिला सशक्तिकरण का प्रेरणादायी उदाहरण है।

इन सभी पदक विजेता खिलाडियों को विश्वविद्यालय द्वारा सम्मानित किया जायेगा। विश्वविद्यालय क्रीडा परिषद के उपाध्यक्ष प्रो. हिमांशु सिंह एवं क्रीड़ा सचिव प्रो. आशीष प्रताप सिंह ने सभी पदक विजेता खिलाडियों को बधाई एवं भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। क्रीड़ा सचिव प्रो. आशीष प्रताप सिंह ने बताया कि खिलाड़ियों को बेहतर खेल सुविधा के साथ साथ एसी में यात्रा एवं उनका भोजन भत्ता उनके बैंक खाते में सीधे जा रहा है जिससे खिलाड़ियों में उत्साह है जिसके परिणाम स्वरुप खिलाडी प्रतियोगिताओं में उच्च स्तर का प्रदर्शन कर रहे हैं।विजेताओं खिलाडियो की इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के वित्त अधिकारी पूर्णेंदु शुक्ला, कुलसचिव डॉ. अंजनी कुमार मिश्र, कुलानुशासक प्रो. एस. एस. मिश्रा, परीक्षा नियंत्रक उमानाथ, प्रो. नीलम पाठक, साकेत महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अभय कुमार सिंह, प्रो. जसवंत सिंह, विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रो. शैलेंद्र वर्मा, उपाध्यक्ष डॉ. संग्राम सिंह, महामंत्री डॉ. राना रोहित सिंह, क्रीड़ा उप सचिव डॉ.अनुराग पाण्डेय,प्रो. अमूल्य कुमार सिंह, डॉ. विनय सिंह, डॉ.मनीष सिंह, डॉ. प्रवीन सिंह, डॉ. सन्तोष गौड़, डॉ.सीमा पाण्डेय, डॉ.नागेंद्र सिंह, डॉ. पूनम जोशी, डॉ. अनिल मिश्रा, डॉ. कपिल राणा, डॉ. त्रिलोकी यादव, डॉ अर्जुन सिंह, सुरेश सिंह सहित सभी खेल प्रेमियों ने बधाई दी।

भू-भौतिकी के क्षेत्र में कॅरियर की असीम संभावनाएः भू-भौतिकी वैज्ञानिक डॉ0 बी0पी0 डिमरी

अयोध्या ।डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के पर्यावरण विज्ञान विभाग में इंडियन जिओ-फिजिक्स यूनियन के स्टूडेंट चैप्टर शुभारम्भ मंगलवार को भू-भौतिकी में पद्म श्री एवं प्रख्यात भू-भौतिकी वैज्ञानिक डॉ0 बी0पी0 डिमरी ने स्टूडेंट चैप्टर का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर आई0जी0यू0 के सेक्रेटरी डॉ0 अभय राम बंसल ई0सी0 मेम्बर प्रो0 राजीव बाटला एवं डॉ0 ए0एस0एस0एम0 प्रसाद ने आई0जी0यू0 का प्रतिनिधित्व किया। इस स्टूडेंट चैप्टर में आई0जी0यू0 अन्नी तलवानी मेमोरियल पुरस्कार प्राप्त प्रो0 उमा शंकर का व्याख्यान भी आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में डॉ0 बी0पी0 ने उपस्थित भू-भौतिकी, भूगर्भ एवं पर्यावरण विज्ञान में अध्यनरत छात्रों एवं शोध छात्रों को इस क्षेत्र के नये अवसरों से जागरूक किया। कहा कि इस क्षेत्र में कॅरियर की असीम संभावनाएं है। इसमें लोगों की रूचि काफी बढ़ी है। इसके लिए अपने ज्ञान के साथ कौशल को विस्तार देना होगा। इस कार्यक्रम में आई0जी0यू0 के सचिव डॉ0 अभय बंसल ने बताया कि विवि में स्टूडेंट चैप्टर खुल जाने से छात्रों को भू-भौतिकी के क्षेत्र में हो रहे कार्यो, सेमिनार, कार्यशाला, फैलोशिप एवं उच्च स्तरीय शोधकार्य करने का सुुनहरा अवसर प्राप्त होगा। उन्होंने बताया कि इस विषय में सिर्फ समूह ‘‘क’’ की नौकारियां उपलब्ध है। इस क्षेत्र में विशेषज्ञों की अभी भी बहुत कमी है। इसलिए इसमें युवाओं का भविष्य निश्चित रूप से सुरक्षित है। कार्यक्रम में पर्यावरण विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ0 विनोद कुमार चैधरी ने उपस्थित सदस्यों को पर्यावरण विज्ञान विभाग के द्वारा संचालित पाठ्यक्रमों से रूबरू कराया। बताया कि भू-भौतिकी के पहले बैच के सभी छात्रों को नौकरी मिल चुकी है। इस पर प्रतिनिधि मंडल ने खुशी जाहिर की।कार्यक्रम में भू-भौतिकी के शिक्षक डॉ0 शशिकांत शाह ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया। मौके पर विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो0 राजीव गौड़, प्रो0 जसवंत सिंह, प्रो0 सिद्धार्थ शुक्ला, डॉ0 महिमा चैरसिया, डॉ0 रुद्र प्रताप सिंह, डॉ0 अरविंद कुमार, डॉ0 साजिया, डॉ0 संजीव श्रीवास्तव, डॉ0 प्रवीण चंद्र सिंह, डॉ0 सौरभ सिंह, इं. अनुराग ंिसंह, इं. नवीन पटेल, इं. जैनेद्र प्रताप, इं. विपिन पटेल, राज कुमार प्रजापति, बृजेश कुमार, शुभम सिंह, अदिति, सौरभ, सूरज सहित बड़ी संख्या में शोधार्थियों एवं छात्र-छात्राओं ने नए अध्याय के लिए बधाई दी।