मुख्य कोषाधिकारी से मिलकर लगाई न्याय की गुहार
गोरखपुर। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद का प्रतिनिधि मंडल कोषागार में जाकर मुख्य कोषाधिकारी से मुलाकात कर सहायक कोषाधिकारी रहे स्वर्गीय अश्वनी श्रीवास्तव के परिजनों को न्याय दिलाने की बात की।
यहां बताते चलें कि राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के महामंत्री रहे पूर्व सहायक कोषाधिकारी श्री अश्विनी श्रीवास्तव की मृत्यु दिनांक 3 जनवरी 2024 को हो गई मुख्यमंत्री के आदेश अनुसार मृतक आश्रित को उसके समस्त दावे की भुगतान 30 दिन के अंदर करके पेंशन प्रारंभ करना होता है, लेकिन इस प्रकरण में लगभग 5 महीना होने वाला है परन्तु अभी तक मृतक के परिजनों को अभी तक ना ही दावे के धनराशि प्राप्त हुई, नहीं उनकी पेंशन प्रारंभ हुई और ना ही मृतक आश्रित कोटे में नियुक्ति की गई।
इसी संबंध में आज परिषद के अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव और महामंत्री मदन मुरारी शुक्ल की अगुवाई में पंडित श्याम नारायण शुक्ल,अशोक पांडे अनूप कुमार,इजहार अली आदि कर्मचारी नेताओं ने मुख्य कोषाधिकारी प्रवीण कुमार सिंह से मुलाकात कर स्वर्गीय अश्वनी श्रीवास्तव के परिजनों को दावे की धनराशि दिलाने पेंशन प्रारंभ करने और मृतक आश्रित कोटे में नौकरी की बात किया ।
इस पर मुख्य कोषाधिकारी बहुत ही संवेदनशील और सकारात्मक दिखे, प्रतिनिधि मंडल से बात करते हुए उन्होंने कहा कि स्व० अश्वनी श्रीवास्तव के केश में कुछ विभागीय अड़चने थी जिनका समाधान कर लिया गया है, अब दस दिन के अंदर उनके दावे की सभी धन राशि उनके परिजनों के खाते में भेज दी जाएगी। तथा शीघ्र ही पारिवारिक पेंशन भी शुरू हो जाएगी। मुख को अधिकारी के सकारात्मक रुख पर परिषद ने उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया।
Apr 30 2024, 19:35