Prayagraj

Apr 30 2024, 19:10

श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद मामले की सुनवाई बुधवार तक के लिए स्थगित

प्रयागराज। मथुरा स्थित श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद मामले में मंगलवार को मंदिर पक्ष की ओर से इलाहाबाद हाई कोर्ट में बहस की गई। मंदिर पक्ष की ओर से दावा किया गया की ढाई एकड़ में बना शाही ईदगाह कोई मस्जिद नहीं है। ईदगाह में केवल सालभर में दो बार नमाज पढ़ी जाती है जबकि मस्जिद में दिनभर में पांच बार नमाज होती है।

कहा गया कि शाही ईदगाह का पूरा ढाई एकड़ का एरिया भगवान का गर्भगृह है। सियासी षड्यंत्र के तहत ईदगाह का निर्माण कराया गया। प्रतिवादी के पास कोई ऐसा रिकॉर्ड नहीं है। सीपीसी के आदेश सात नियम 11 इस वाद में लागू नहीं होता है। कोर्ट ने बहस पूरी न होने की वजह से सुनवाई को बुधवार तक के लिए टाल दिया।

उल्लेखनीय है कि हाई कोर्ट ने मामले में अलग-अलग पक्षकारों को सुनने के बाद अपनी-अपनी आपत्तियों को दाखिल करने का समय दिया। इसके साथ ही सुनवाई को 30 अप्रैल तक के लिए टाल दिया था। भगवान श्रीकृष्ण विराजमान एट कटरा केशव देव की ओर से दाखिल कुल 18 वादों पर न्यायमूर्ति मयंक जैन की पीठ सुनवाई कर रही है। पिछली सुनवाई में पक्षकारों की ओर से आपत्तियों को दाखिल करने का समय मांगा गया था।

Prayagraj

Apr 29 2024, 19:26

भाजपा प्रत्याशियों का नामांकन 1 मई को डिप्टी सीएम केशव मौर्य रहेंगे मौजूद

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज । फूलपुर एवं इलाहबाद लोकसभा सीट से भाजपा के दोनों प्रत्याशियों प्रवीण पटेल व नीरज त्रिपाठी का नामांकन 1 तारीख को दाखिल होगा।

महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्र ने बताया कि 1 मई को चंद्रशेखर आजाद पार्क से सुबह 10 बजे पार्टी के दोनों प्रत्याशी पार्टी कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों के साथ नामांकन दाखिल करेंगे।इस दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेता व डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी उपस्थित रहेंगे।

महानगर अध्यक्ष ने बताया कि दोनों प्रत्याशी पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ चंद्रशेखर आजाद पार्क से कर्नलगंज, नेतराम चौराहा होते हुए कचहरी प्रधान डाकघर पहुंचेंगे उसके बाद नामांकन दाखिल करेंगे। इस दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेता, विधायक, पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे। नामांकन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

नामांकन को लेकर लोकसभा प्रभारी बालेंदु मणि त्रिपाठी, महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्र, विधायक गुरु प्रसाद मौर्य, गंगापार जिलाध्यक्ष कविता पटेल ने बैठक कर रूपरेखा तैयार की एवं चंद्रशेखर आजाद पार्क के पास स्थलीय जायजा भी लिया जहां दोनों प्रत्याशियों एवं कार्यकर्ताओं को पहुंचना है।

मीडिया प्रभारी विवेक मिश्र ने बताया कि नामांकन को लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है

Prayagraj

Apr 29 2024, 19:25

कब शुरू होगा सराय अकिल के वार्ड नंबर सात का विकास,नजरे बिछाई बैठे है वार्ड की जनता

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज । कौशांबी जिले के नगर पंचायत सराय अकिल के वार्ड नo सात विकास कार्यों से काफी दूर है।वार्ड के लोगो ने जानकारी दिया की वार्ड नo ७ में विकास कार्य कुछ नही हुआ लोगो का कहना है की यहां पर आने जाने के लिए रास्ता नही है।

जल जमाव के कारण छोटे छोटे बच्चो को और महिलाओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।विद्युत की बेवस्था भी सही नही है लोगो ने बल्ली लगाकर अपने अपने केबल बांध रखे है जो कभी भी दुर्घटना को दावत देराहे है।वार्ड के लोगो ने नगर पंचायत अध्यक्ष से उम्मीद जताई है की शायद उनके वार्ड का विकास हो सके।

Prayagraj

Apr 29 2024, 18:51

आगामी रविवार 5 मई को नीट की परीक्षा के लिए डॉ आरके कुशवाहा ने दिए कुछ टिप्स

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज । कोरांव सुकृत अस्पताल के डॉक्टर आर के कुशवाहा MBBS , MS ने प्रेस वार्ता में नीट की परीक्षा को जानकारी दी है।

नीट यूजी एक्जाम के लिए कुल 2381833 कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है। एमबीबीएस की 106333 सीटें इस एग्जाम का मुख्य लक्ष्य है।

एग्जाम के विषय में डॉक्टर आर. के. कुशवाहा का इंटरव्यू लिया गया, जिसका कुछ अंश इस प्रकार है।

सबसे पहले आप अपने एग्जाम एवं तैयारी के विषय में बताएं

मैंने एमबीबीएस में 1997 में दाखिला लिया था। तब से अब तक एग्जाम के पैटर्न, सीट्स एवं कैंडीडेट्स की संख्या में काफी बदलाव आया है।

मेरी तैयारी

बनारस के प्रतिष्ठित उदय प्रताप इंटर कॉलेज से इंटरमीडिएट करने के तत्काल बाद हमने ऑल इंडिया पीएमटी दिया था।

क्योंकि मेरे परिवार में पहले से कोई डॉक्टर नहीं था इसलिए सारी तैयारी हमें अपने स्तर पर ही करनी पड़ी।

कोचिंग थीं लेकिन काफी कम थीं।

इंटरमीडिएट के एग्जाम देने के पश्चात एक माह का समय था जिसमें मैंने तैयारी किया। ऑल इंडिया पीएमटी में बहुत अच्छी रैंक नहीं आई और रांची मेडिकल कॉलेज में मैंने एडमिशन लिया। चुँकि पिताजी की इंजीनियरिंग की शिक्षा रांची से हुई थी तो वहां से उनका लगाव था और उनकी इच्छा थी कि मैं वहां से एमबीबीएस करूँ। परंतु हमें अपने ऊपर विश्वास था, हमने एडमिशन कैंसल करा लिया।

काशी हिंदू विश्वविद्यालय में रहकर मैंने एक वर्ष तैयारी की एवं 1997 में मेरा सेलेक्शन ऑल इंडिया, बीएचयू, एवं सीपीएमटी (यूपी पीएमटी) तीनों जगह हुआ।

सीपीएमटी में मेरी रैंक अच्छी आई। लगभग 83000 कैंडिडेट्स में से मेरी सामान्य रैंक 53 थी। किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज लखनऊ में मेरा दाखिला हो गया।

एग्जाम में अब काफी कम समय बचा हुआ है। बेहतर रिजल्ट के लिए मैं विद्यार्थियों को कुछ टिप्स देना चाहूंगा.

अपनी दिनचर्या में बहुत बदलाव न करें

कई विद्यार्थी सुबह जल्दी उठकर पढ़ाई करना पसंद करते हैं, कुछ विद्यार्थी देर रात तक पढ़ना पसंद करते हैं, कुछ बेड पर पढ़ते हैं कुछ टेबल कुर्सी पर पढ़ते हैं, अलग-अलग च्वाईस है। जिस तरह से पढ़ाई कर रहे हैं करते रहें बहुत बदलाव करने का प्रयास न करें।बदलाव करना है तो एग्जाम के बाद एवम् धीरे-धीरे करें।

अन्य लोगों का अंधानुकरण न करें।हर व्यक्ति का परिवेश, माता-पिता के शिक्षा, आर्थिक स्थिति, सोंचने का तरीका अलग-अलग होता है।

किसी अन्य का हू बहू नकल करने पर आपकी क्षमता कम हो सकती है। अपनी सुविधा के अनुसार पढ़ाई करें।टेस्ट पेपर अवश्य दें।

यदि आपके पास टेस्ट पेपर नहीं हैं तो नेट से डाउनलोड कर लें एवं प्रतिदिन दोपहर 2:00 बजे से 4:45 तक पूर्ण रूप से तैयार होकर टेस्ट अवश्य दें। यह नए चैप्टर पढ़ने अथवा रिवीजन करने से भी ज्यादा उपयोगी है। बिल्कुल शांत कमरे में टेबल कुर्सी लगाकर पूर्ण रूप से तैयार होकर टेस्ट देना चाहिए ।

एग्जाम में भले ही 200 मिनट मिलते हैं परंतु टेस्ट के लिए लगभग 20 परसेंट कम समय लें।

घबराहट बिल्कुल ना रखें

घबराहट की वजह से गलतियां हो ही सकती हैं साथ ही साथ क्षमता भी प्रभावित होती है। पढ़ी हुई बातें भूल सकते हैं, गलत आंसर मार्क कर सकते हैं।

अमूमन 7 घंटे की नींद अवश्य लें।

कम सोने से एकाग्रता कम होती है, ज्यादा सोने से सर दर्द, आलस्य एवं समय का नुकसान होता है।

सोने एवं जगने का समय यदि नियत रहे तो ज्यादा अच्छा है।

एग्जाम में जाने के पहले हल्का नाश्ता अवश्य करें। खाली पेट रहना एवं ज्यादा भोजन लेना, दोनों एग्जाम में एकाग्रता को कम कर सकता है।

एग्जाम के लगभग 2 घंटे पहले पढ़ना बंद कर देने से कई विद्यार्थियों में अच्छा परिणाम आता है।

सकारात्मक विचार रखें

नकारात्मक बातें आपकी पढ़ाई एवं एग्जाम में परफॉर्मेंस को नकारात्मक दिशा दे सकती है।

स्वयं से कंपटीशन करें

प्रतिदिन बीते हुए कल की गलतियों को सुधारने का प्रयास करना है और बीते हुए दिन से ज्यादा अच्छा कार्य करने का प्रयास करना है।

Prayagraj

Apr 29 2024, 18:42

वरिष्ठ समाजसेवी एवं हनुमान सेवा समिति लेहड़ी के अध्यक्ष से जिला मंत्री राजेश तिवारी की एक चाय की दुकान पर आकास्मिक हुई मुलाकात

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज।राजेश तिवारी जिला मंत्री एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज की एक आकास्मिक मुलाकात वरिष्ठ समाजसेवी शेष मणि शुक्ला एवं हनुमान सेवा समिति लेहड़ी के अध्यक्ष आनन्द द्विवेदी से मेजा तहसील परिसर के सामने भारतीय स्टेट बैंक के सामने एक चाय की दुकान पर शनिवार को हुई ।

बताते चले कि जिला मंत्री के जीवन की अजीव कहानी है उनका पिछला जीवन करीब दस वर्ष से अधिक ईश्वरीय तपचर्या में बीता है और जब जिला मंत्री ईश्वरीय तपचर्या में लीन रहते थे तो उनके मुखारबिन्दु से जो भी कुछ निकल जाता था वही घटना घट जाती थी।ऐसे अनेकों उदाहरण भरे पड़े हैं।उन्हीं घटनाओं का जिक्र करते हुए जिला मंत्री ने बतलाया कि जब एकबार जिला मंत्री माँ वैष्णों का दर्शन करने जम्मू-काश्मीर जा रहे थे तो बस में किसी अराजक-तत्व ने उनका उपहास करना चाहा तो जिला मंत्री ने अपने जनेऊ को चाप-चढ़ाकर ईश्वरीय मनन करके जैसे ही तोड़ दिया वैसे ही बस का अगला चक्का ब्लास्ट हो गया।बस पलटते-पलटते बची।बस में बैठे सभी सवारियों को हल्की-फुल्की चोटें आई थी।

माँ भगवती शीतला की कृपा से वह बस पलटने से बची थी क्योकिं जिला मंत्री ने सकुशल वापसी हेतु माँ भगवती शीतला से रामनगर में वचन ले रखा था।इस घटना को रामनगर के सेठ पन्ना-झन्ना,शिवजी बनिया एवं रजऊ सेठ इत्यादि जन से प्रत्यक्ष जाना जा सकता है।जिला मंत्री के पन्द्रह वर्ष से अधिक का जीवन पठन-पाठन के शिक्षा जगत से जुड़ा रहा।आज जिला मंत्री के पढ़ाये शिक्षार्थी जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी इत्यादि बहुत से उच्च पदों पर कार्यरत हो देश की सेवा कर रहे हैं।जिला मंत्री ने हनुमान सेवा समिति लेहड़ी के अध्यक्ष से कहा कि आप क्षेत्र के जितने भी प्राचीन धर्म स्थल हैं।

उनके जीर्णोद्धार हेतु कार्य करते रहे और जो कुछ भी मुझसे सहायता चाहिए मैं इस धर्म के कार्य में हमेशा तत्पर रहूंगा।वरिष्ठ समाजसेवी शेषमणि शुक्ला ने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि आज इन महान विभूतियों का दर्शन एक साथ करने को मिला।इस अवसर पर अगल-बगल बहुत से लोग मौजूद रहे।

Prayagraj

Apr 28 2024, 19:54

मतदान राष्ट्र के विकास के लिए आवश्यक : न्यायमूतिॅ अजीत कुमार

प्रयागराज। मतदान एक पूजा है जिसे करने से राष्ट्र के विकास की दशा और दिशा तय होती है और अपेक्षित परिणाम मिलते हैं। हो सकता है की मौसम एवं सुविधाएं प्रतिकूल हो, फिर भी पूरे जोश खरोश से मतदान करने से अनुकूल राष्ट्रीय परिणाम मिलते हैं ।ये उदगार इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति अजीत कुमार ने कमला प्रसाद सोसायटी आॅफ इंडस्ट्रियस फैमिलीज द्वारा कमला नेहरू रोड स्थित शंकर लाल मेमोरियल सभागार में आयोजित जागरूक मतदाता: विकसित राष्ट्र विषयक विचार गोष्ठी में व्यक्त किया ।

न्यायमूर्ति अजीत कुमार ने आगे कहा कि नागरिकों को केवल मतदाता ही नहीं होना चाहिए बल्कि जागरूक मतदाता बनकर राष्ट्र के आर्थिक और सामाजिक स्वतंत्रता हेतु न केवल स्वयं मतदान करना चाहिए बल्कि दूसरों को भी प्रोत्साहित करना चाहिए तभी राष्ट्र अपने विकास के समग्र उद्देश्यों को प्राप्त कर सकेगा। इसके पूर्व ईश आराधना के उपरांत मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वल कर गोष्ठी का विधिवत प्रारंभ किया। कमला प्रसाद सोसाईटी की अध्यक्ष श्रीमती रतन श्रीवास्तव ने सोसाइटी द्वारा किए गए कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला और मतदान हेतु अपनी भूमिका बढ़ाने की का संकल्प लिया।

गोष्ठी का विषय प्रवर्तन करते हुए वरिष्ठ जर्नलिस्ट डॉक्टर प्रदीप भटनागर लोकतंत्र एवं मतदान के आलोक में जागरुक एवं सतर्क रहने पर बल दिया। जबकि वरिष्ठ जर्नलिस्ट स्नेह मधुर ने सामान्य मतदान करने और जागरुक मतदान करने के अंतर के परिणामों से अवगत कराया।

कायस्थ पाठशाला के अध्यक्ष डॉ सुशील सिंहा ने अनेक सरकारी एवं गैर सरकारी प्रयासों के बावजूद मतदान प्रतिशत न बढ़ने और इसके गिरने पर चिंता व्यक्त की। डॉक्टर सिन्हा ने सघन जनसंपर्क कर मतदान प्रोत्साहन का प्रयास करने के लिए उपस्थित जन का आवाहन किया। अवकाश प्राप्त आई ए एस राम शरण वर्मा ने अपने कार्यकाल के अनुभवों को साझा करते हुए मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उपाय सुझाए।

गोष्ठी में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर मतदान करने और जन सामान्य को मतदान हेतु प्रोत्साहित करने का संकल्प भी लिया गया।

इस अवसर पर सर्वश्री कुणाल रवि सिंह , जे एन मौर्य, अरविंद श्रीवास्तव, अर्चना श्रीवास्तव, सुनील श्रीवास्तव,यश सिंघल एवं आलोक नारायण श्रीवास्तव को विधि के क्षेत्र में, बृजेश श्रीवास्तव को अध्यापन के क्षेत्र में, कुंदन श्रीवास्तव एवं पवन द्विवेदी को पत्रकारिता के क्षेत्र में तथा विद्यार्थी विवेकिता रंजन श्रीवास्तव को अध्ययन के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिए जाने पर सम्मानित भी किया गया ।

समस्त कार्यक्रम की अध्यक्षता कायस्थ पाठशाला के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिवक्ता टी पी सिंह एवं संचालन कायस्थ पाठशाला के उपाध्यक्ष (संपत्ति एवं समन्वय) धीरेंद्र श्रीवास्तव ने किया।

आए हुए अतिथियों का स्वागत कमला प्रसाद सोसाइटी के उपाध्यक्ष गोविंद खरे एवं धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम संयोजक वैभव श्रीवास्तव ने किया ।

कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ।

विचार गोष्ठी में सैकड़ो माननीय नागरिक उपस्थित रहे जिनमे सर्वश्री अनूप श्रीवास्तव,अभिनव श्रीवास्तव,अनीता श्रीवास्तव,शिव नारायण सुराही,हिमांशु श्रीवास्तव संपन्न जी,राकेश कुमार,अजय कुशवाहा,उदय कुमार एवं गोपी कृष्ण श्रीवास्तव इत्यादि प्रमुख रहे।

Prayagraj

Apr 28 2024, 11:57

पिता के पद चिन्हों पर चलकर आम जनता की सेवा करना मेरा संकल्प : नीरज त्रिपाठी

विश्वनाथ प्रताप सिंह,कोरांव, प्रयागराज। भाजपा प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी ने कोरांव के पथरताल स्थित हनुमान मंदिर में आशीर्वाद लेकर बड़ोखर मंडल के विभिन्न स्थानों पर जनसंपर्क कर पार्टी कार्यकर्ताओं व जनता से अपने लिए समर्थन मांगा। इस दौरान खजुरी, महुली, वंशीपुर, हनुमान गंज, गाढ़ा, बड़ोखर, भगेसर में जनसभा को संबोधित करते हुए नीरज त्रिपाठी ने कहा की मोदी जी के विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए केंद्र में तीसरी बार भाजपा सरकार जरूरी है।

उन्होंने कहा की मेरे पिताजी स्वर्गीय केशरी नाथ त्रिपाठी ने हमेशा सिद्धांतों की राजनीति की उन्होंने राजनीति का व्यापारीकरण नहीं किया उनके पदचिह्नों पर चलकर आम जनता की सेवा करना ही मेरा उद्देश्य है प्रयागराज के दक्षिणांचल पाल क्षेत्र सर्वांगीण विकास और भाजपा कार्यकर्ताओं के मान सम्मान से कोई समझौता नहीं होगा।

इस दौरान उनके साथ विधायक कोरांव राजमणि कोल, नगर पंचायत अध्यक्ष ओम प्रकाश केशरी, ब्लॉक प्रमुख मुकेश कोल, युवा मोर्चा अध्यक्ष सुधाकर पांडेय, वरिष्ठ भाजपा नेता रामेश्वर द्विवेदी, गंगा मिश्रा ब्लॉक प्रमुख मेजा ने उपस्थित जनसमूह व कार्यकर्ताओं को संबोधित कर उनका उत्साह वर्धन किया। इस दौरान उनके साथ जिला पंचायत सदस्य पिंटू चौबे, सुमित पांडेय,पवन मिश्र, लवकुश कुमार, प्रभाकर वर्मा, राजेश कुमार तिवारी,घनश्याम स्वर्णकार, पुष्पा श्रीवास्तव सहित पार्टी के सभी मंडल पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Prayagraj

Apr 28 2024, 11:57

संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन इंडिया गठबंधन कार्यक्रम सफल बनाने में जुटे कार्यकर्ता

विश्वनाथ प्रताप सिंह,कोरांव,प्रयागराज।आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी, राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी एवम् जन अधिकार पार्टी के तत्वाधान में होने जा रही विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर विधानसभा कोराव के पदाधिकारी द्वारा वृहद स्तर पर कार्यकर्ताओं से संवाद कर भारी से भारी संख्या में पहुंचकर संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन इंडिया गठबंधन को सफल बनाने की अपील की गई। रविंद्र जैसल द्वारा खीरी, पौशला, जोरवट,छापर,बेरी,मदरहा, कोहडार, पताई,बहराइचा,लेडियारी,लालतारा पहुंच कर बतलाया गया कि इस बार का चुनाव महंगाई, बेरोजगारी, एवं संविधान बचाने को लेकर है।

आगे बतलाया कि इस बार का चुनाव पूंजीपति, और सरकार के कुछ पसंदीदा और चहेते लोगों के खिलाफ है जिनके इशारे पर यह सरकार चल रही है। इस बार का चुनाव माननीय उज्जवल रमण सिंह के नेतृत्व में लड़ा जा रहा है और प्रयागराज की धरती से एक सीट गठबंधन को देने का कार्य किया जाएगा। इसी क्रम में जन अधिकार पार्टी प्रयागराज के मंडल मीडिया प्रभारी अनुज कुशवाहा द्वारा भी कार्यकर्ताओं के घर पर पहुंचकर संवाद किया गया और साथ ही साथ विधानसभा कोरांव के भागीरथी गार्डन में संपन्न हो रहे उक्त बैठक में अधिक से अधिक मात्रा में पहुंचने की अपील की गई। उक्त मौके पर मुख्य रूप से सोमदत्त पटेल,राजेश पांडेय,दीपक पटेल,रविंद्र जैसल,अश्वनी पटेल, मासुक अहमद, नौसाद अंसारी,नसीम अहमद,बद्री यादव, महताब खान सहित दर्जनों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Prayagraj

Apr 27 2024, 18:50

*जिला निर्वाचन अधिकारी ने लोकसभा चुनाव के लिए बनाये गये नामांकन कक्षों का किया निरीक्षण, व्यवस्थाएं सुनिश्चित किए जाने का दिया निर्देश*

विश्वनाथ प्रताप सिंह

जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार के साथ शनिवार को लोकसभा चुनाव में नामांकन के लिए बनाये गये नामांकन कक्षों का निरीक्षण किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी कोर्ट कक्ष एवं मुख्य राजस्व अधिकारी कक्ष में बनाये गये नामांकन कक्ष की साफ-सफाई, प्रकाश, सीसीटीवी कैमरा, कम्प्यूटर सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कराये जाने के लिए कहा है। उन्होंने नामांकन कक्ष में आने-जाने वाले रास्ते व सुरक्षा के दृष्टिगत करायी जा रही बैरिकेटिंग को देखते हुए सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर व परिसर के बाहर कचहरी रोड़, लक्ष्मी चौराहा, कचहरी चौराहा सहित अन्य क्षेत्रों का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, लगायी गयी बैरिकेटिंग व अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है। जिलाधिकरी ने नामांकन प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराये जाने के निर्देश दिए है। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी पूजा मिश्रा, मुख्य राजस्व अधिकारी कुंवर पंकज, उपजिलाधिकारी सदर अभिषेक सिंह, उपजिलाधिकारी करछना जागृति अवस्थी सहित सभी सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Prayagraj

Apr 27 2024, 17:32

*इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी उज्जवल रमण सिंह का बीजेपी पर हमला, बोले-नफरत की राजनीति करती हैं भाजपा*

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज- यह लोकसभा चुनाव को यह तय करेगा कि जनता नफरत की राजनीति करने वालों कें साथ हैं या मोहब्बत का पैगाम देने वाले के साथ उक्त बातें इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी पूर्व मंत्री उज्जवल रमण सिंह ने मेजा के बंधवा, बिरतिया,बरसैता,भसुन्दर, सिंहपुर, कोना, भटौती, मदरहा, गड़ेवरा, ममोली, मुड़पेला,बेरी,कोहड़ार आदि गावों का चुनावी दौरा करते हुए कही। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के मोहब्बत का पैगाम और अखिलेश यादव के पीडीए से भाजपा घबरा गई हैं जिसकी झलक प्रधानमंत्री के भाषण में दिखने लगा है यह उनकी हताशा की निशानी है।

सपा प्रदेश सचिव विनय कुशवाहा ने कहा कि गंगा जमुनी तहजीब को बरकरार रखने के लिए इंडिया गठबंधन को जिताऐ नहीं तो समाजिक समरसता छिन्नभिन्न हो देश तानाशाही में जकड़ जायेगा।