चिलचिलाती तेज धूप में स्कूलों से घर पहुंच रहे हैं बच्चे
खजनी गोरखपुर।स्कूलों में छुट्टी होने के बाद दोपहर के समय तेज चिलचिलाती धूप में स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे अपने घर पहुंच रहे हैं। कुछ बड़े और समझदार बच्चे अपने सर ढंक कर और छांव तलाश करते हुए जाते हैं। किंतु नादान छोटे बच्चों को तेज धूप और गर्मी झुलसा दे रही है।जिले का तापमान लगातार 42 से 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है, भीषण गर्मी लोगों को बेहाल कर रही है, इस भयानक गर्मी से सभी परेशान हैं। वहीं इस गर्मी ने स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की समस्याएं भी बढ़ा दी है।
जिले में इस समय सभी सरकारी स्कूल सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक कर दिया गया है। इन दिनों धूप सबेरे से ही झुलसाने लगी है, ऐसे में बच्चों को सुबह और दोपहर दोनों समय धूप और गर्मी के बीच अपने घरों से स्कूलों तक का सफर तय करना पड़ रहा है। क्षेत्र के तमाम अभिभावक भी अपने बच्चों को लेकर चिंता जता रहे हैं। लोगों ने छोटे बच्चों के स्कूल बंद किए जाने की मांग की है।
गर्मी के कारण सबसे अधिक प्रभावित सरकारी स्कूलों के बच्चे हो रहे हैं। कई स्कूलों में पंखे भी नहीं हैं और बिजली भी नहीं रहती। छोटी कक्षाओं के बच्चों को तो अभिभावक खुद स्कूल पहुंचाने और ले आने जा रहे हैं। वहीं निजी स्कूलों में बस सुविधा होने के कारण बच्चों का धूप से बचाव हो जा रहा है। लेकिन दोपहर के समय सभी बच्चे गर्म 'लू' की चपेट में आ रहे हैं। अभिभावक मनोज पटवा, सुधीर, संतोष कुमार, मंजू देवी, सीमा, ममता, किरण बाला, महेश, कृष्णकुमार, लालचंद मौर्या, विनोद कुमार आदि का कहना है कि दोपहर के समय बच्चे तीखी धूप में घर पहुंच रहे हैं। जिससे उनकी तबीयत खराब होने का भय बना रहता है।
महिलाओं ने बताया कि कई बार तो वे बच्चों को स्कूल से लेने पहुंच जाती हैं लेकिन कई बार कामकाज के चलते ऐसा संभव नहीं हो पाता और बच्चे पसीने से लतपथ थके हारे से घर पहुंचते हैं। उनके बीमार पड़ने का खतरा भी रहता है। बताया गया कि सुबह से ही काफी गर्मी हो जाती है। लोगों ने जिला प्रशासन से अपील करते हुए कहा कि हीट वेव को देखते हुए स्कूलों में अवकाश होना चाहिए जिससे कि बच्चों को गर्मी से राहत मिल सके।
इस संदर्भ में बीईओ खजनी सावन कुमार दूबे ने बताया कि प्रशासन के द्वारा स्कूलों का समय सबेरे 7.30 बजे से 11.30 बजे तक किया गया है। 'लू' से बचने के लिए सभी बच्चों को फुल आस्तीन के कपड़े पहनने लगातार पानी पीते रहने की सलाह दी गई है। साथ ही बच्चों को तेज धूप में बाहर निकलने और खेलने से भी रोका गया है। जिला प्रशासन द्वारा स्कूलों में अवकाश को लेकर जैसे ही कोई आदेश मिलेगा उसका अनुपालन किया जाएगा।
Apr 30 2024, 19:07