Ayodhya

Apr 30 2024, 17:51

जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने की बैठक

अयोध्या। लोकसभा सामान्य निर्वाचन–2024 हेतु नामांकन कक्ष में जिला निर्वाचन अधिकारी/रिटर्निंग ऑफिसर नितीश कुमार, एसडीएम सदर/सहायक रिटर्निंग ऑफिसर राज कुमार पांडेय व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सुश्री स्वाति शर्मा मौजूद रहीं ।

Ayodhya

Apr 30 2024, 17:49

समाजसेवी राजन पांडेय ने किया बहुत सराहनीय कार्य

अयोध्या। बीकापुर विधानसभा अंतर्गत आने वाली ग्राम सभा कलफरपुर में लगी आग से छह यादव परिवारों की गृहस्थी पूरी तरीके से जलकर राख हो गई अग्निकांड की खबर मिलते ही मैंने अपने पुत्र जिला पंचायत सदस्य अंकित पांडे को भेज कर सभी अच्छे परिवारों को दरी चद्दर वपांच ₹500 की नगद सहायता राशि उपलब्ध कराई तो अपने पीड़ित भाइयों को भरोसा दिलाया कि मैं व मेरा परिवार आपके साथ है ।

इन परिवारों के पास अभी तक किसी भी जनप्रतिनिधि की मदद न पहुंचना बहुत दुखद है बड़ा कष्ट होता है जब हमारे पीड़ित भाई रो रो के बताते हैं अभी तक भैया कोई नहीं आया आखिर इंसान को हो क्या जा रहा है लोगों का दुख दर्द दिखता नहीं है इंसानियत खत्म होती जा रही है भगवान ऐसे लोगों को सद्बुद्धि दें कि अपने परिवार के साथ-साथ हमारे गरीबों और पीड़ित भाइयों का दुख दर्द भी दिखाई दे साथ में फैजाबाद जिले के निडर पत्रकार सच्चाई कहने वाले गरीबों की आवाज को बुलंद करने वाले छोटे भाई राजनारायण पांडे जी कलफरपुर के प्रधान छोटे भाई अर्जुन मिश्रा जी भी रहे ।

Ayodhya

Apr 30 2024, 17:47

जपा प्रत्याशी लल्लू सिंह का नामांकन एक मई को

अयोध्या। फैजाबाद लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी लल्लू सिंdह का नामांकन एक मई को होगा ।अयोध्या धाम के राम कथा पार्क से निकलेगा लल्लू सिंह का रोड शो कार्यक्रम में वे रोड शो करते हुए कलेक्ट्रेट परिसर जायेंगे।

लल्लू सिंह के नामांकन में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी शामिल होंगे । पूर्व सांसद विनय कटियार भी रोड शो में शामिल होंगे । रोड शो में लल्लू सिंह सियासी ताकत दिखाएंगे । बताया जाता है कि करीब नौ किलोमीटर का रोड शो होगा ।

Ayodhya

Apr 30 2024, 17:46

पदाधिकारियों की बैठक एक को

अयोध्या। अखिल भारतीय चाणक्य परिषद जनपद अयोध्या की बैठक दिनांक 01.05.2024को प्रातः 10.00बजे से प्रेस क्लब फैजाबाद अयोध्या में पं०कृपा निधान तिवारी की अध्यक्षता में आहूत की गई है।बैठक में मुख्य अतिथि पं०ब्रजेश कुमार मिश्र जी आईपीएस तथा विशिष्ट अतिथि पं०इंद्रप्रकाश तिवारी जी सेवानिवृत्त एडिशनल कमिश्नर जीएसटी होगें।परिषद के समस्त पदाधिकारियों सदस्यों तथा ब्राह्मणहितार्थ सदैव तत्पर सभी सम्मानित ब्राह्मण बंधु/बांधवियों से आग्रह है कि बैठक में समय से उपस्थित होकर ब्राह्मणहितार्थ राष्ट्रहित में अपने विचार रखने का कष्ट करें।स्वयं अवगत होते हुए अन्य को भी सूचित करें।

Ayodhya

Apr 30 2024, 17:44

भीषण आग लगने से हुआ काफी नुकसान

अयोध्या।खेत में पड़े कूड़े में थी चिंगारी, चिंगारी से लगी भीषण आग से 6 बीघा गेहूं जला कर राख, तहसील सोहावल के रायपुर गांव निवासी बैनामा लेखक कन्हैया बक्स सिंह के खेत में तैयार गेंहू फसल जल कर राख, ग्रामीण के प्रयास व फायर ब्रिगेड के दस्ता भी नही बचा पाई फसल, कन्हैया बक्श सिंह मुताबिक मेरे खेतों के कुछ दूर पर घूर गड्ढे की जमीन है, गांव वाले वहां पर कूड़ा नहीं फेंकते और मेरे खेतों में कूड़ा फेंक देते हैं,कूड़े में थी चिंगारी,

Ayodhya

Apr 30 2024, 17:43

ऑल इंडिया इन्टर युनिवर्सिटी क्वान की डो महिला प्रतियोगिता में अवध विश्वविद्यालय ने एक गोल्ड

अयोध्या।राजस्थान के जे. जे. टी. युनिवर्सिटी झुंझुनू में आयोजित ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी क्वान की डो महिला प्रतियोगिता में अवध विश्वविद्यालय की महिला खिलाडियों ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए एक गोल्ड, एक सिल्वर और चार ब्रॉन्ज मेडल पदक प्राप्त कर प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त किया।

क्वान की डो के व्यक्तिगत इवेंट अंडर 59 किलोग्राम भारवर्ग में पूजा यादव ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया। अंडर 71 किलोग्राम भारवर्ग में लक्ष्मी पाठक ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया। अंडर 45 किलोग्राम भारवर्ग में अनुराधा पाल ने ब्रॉन्ज, अंडर 48 किलोग्राम भारवर्ग में अंजली तिवारी ने ब्रॉन्ज, अंडर 63 किलोग्राम भारवर्ग में सोनाली निषाद ने ब्रॉन्ज, अंडर 75 किलोग्राम भारवर्ग में स्वीटी कुमारी ने ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया।

इसके साथ ही टैग टीम प्रतियोगिता में भी विश्वविद्यालय की महिला टीम ने ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया।महिला पदक विजेता खिलाडियों की सफलता पर खुशी व्यक्त करते हुए विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. प्रतिभा गोयल ने बधाई दी। कहा कि विश्वविद्यालय की महिला खिलाडियों ने अपने उत्कृष्ट खेल कौशल प्रदर्शन से राष्ट्रीय स्तर पर अवध विश्वविद्यालय के सम्मान और गौरव को बढ़ाया है, जो सभी के लिए महिला सशक्तिकरण का प्रेरणादायी उदाहरण है।

इन सभी पदक विजेता खिलाडियों को विश्वविद्यालय द्वारा सम्मानित किया जायेगा। विश्वविद्यालय क्रीडा परिषद के उपाध्यक्ष प्रो. हिमांशु सिंह एवं क्रीड़ा सचिव प्रो. आशीष प्रताप सिंह ने सभी पदक विजेता खिलाडियों को बधाई एवं भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। क्रीड़ा सचिव प्रो. आशीष प्रताप सिंह ने बताया कि खिलाड़ियों को बेहतर खेल सुविधा के साथ साथ एसी में यात्रा एवं उनका भोजन भत्ता उनके बैंक खाते में सीधे जा रहा है जिससे खिलाड़ियों में उत्साह है जिसके परिणाम स्वरुप खिलाडी प्रतियोगिताओं में उच्च स्तर का प्रदर्शन कर रहे हैं।विजेताओं खिलाडियो की इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के वित्त अधिकारी पूर्णेंदु शुक्ला, कुलसचिव डॉ. अंजनी कुमार मिश्र, कुलानुशासक प्रो. एस. एस. मिश्रा, परीक्षा नियंत्रक उमानाथ, प्रो. नीलम पाठक, साकेत महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अभय कुमार सिंह, प्रो. जसवंत सिंह, विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रो. शैलेंद्र वर्मा, उपाध्यक्ष डॉ. संग्राम सिंह, महामंत्री डॉ. राना रोहित सिंह, क्रीड़ा उप सचिव डॉ.अनुराग पाण्डेय,प्रो. अमूल्य कुमार सिंह, डॉ. विनय सिंह, डॉ.मनीष सिंह, डॉ. प्रवीन सिंह, डॉ. सन्तोष गौड़, डॉ.सीमा पाण्डेय, डॉ.नागेंद्र सिंह, डॉ. पूनम जोशी, डॉ. अनिल मिश्रा, डॉ. कपिल राणा, डॉ. त्रिलोकी यादव, डॉ अर्जुन सिंह, सुरेश सिंह सहित सभी खेल प्रेमियों ने बधाई दी।

Ayodhya

Apr 30 2024, 17:42

भू-भौतिकी के क्षेत्र में कॅरियर की असीम संभावनाएः भू-भौतिकी वैज्ञानिक डॉ0 बी0पी0 डिमरी

अयोध्या ।डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के पर्यावरण विज्ञान विभाग में इंडियन जिओ-फिजिक्स यूनियन के स्टूडेंट चैप्टर शुभारम्भ मंगलवार को भू-भौतिकी में पद्म श्री एवं प्रख्यात भू-भौतिकी वैज्ञानिक डॉ0 बी0पी0 डिमरी ने स्टूडेंट चैप्टर का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर आई0जी0यू0 के सेक्रेटरी डॉ0 अभय राम बंसल ई0सी0 मेम्बर प्रो0 राजीव बाटला एवं डॉ0 ए0एस0एस0एम0 प्रसाद ने आई0जी0यू0 का प्रतिनिधित्व किया। इस स्टूडेंट चैप्टर में आई0जी0यू0 अन्नी तलवानी मेमोरियल पुरस्कार प्राप्त प्रो0 उमा शंकर का व्याख्यान भी आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में डॉ0 बी0पी0 ने उपस्थित भू-भौतिकी, भूगर्भ एवं पर्यावरण विज्ञान में अध्यनरत छात्रों एवं शोध छात्रों को इस क्षेत्र के नये अवसरों से जागरूक किया। कहा कि इस क्षेत्र में कॅरियर की असीम संभावनाएं है। इसमें लोगों की रूचि काफी बढ़ी है। इसके लिए अपने ज्ञान के साथ कौशल को विस्तार देना होगा। इस कार्यक्रम में आई0जी0यू0 के सचिव डॉ0 अभय बंसल ने बताया कि विवि में स्टूडेंट चैप्टर खुल जाने से छात्रों को भू-भौतिकी के क्षेत्र में हो रहे कार्यो, सेमिनार, कार्यशाला, फैलोशिप एवं उच्च स्तरीय शोधकार्य करने का सुुनहरा अवसर प्राप्त होगा। उन्होंने बताया कि इस विषय में सिर्फ समूह ‘‘क’’ की नौकारियां उपलब्ध है। इस क्षेत्र में विशेषज्ञों की अभी भी बहुत कमी है। इसलिए इसमें युवाओं का भविष्य निश्चित रूप से सुरक्षित है। कार्यक्रम में पर्यावरण विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ0 विनोद कुमार चैधरी ने उपस्थित सदस्यों को पर्यावरण विज्ञान विभाग के द्वारा संचालित पाठ्यक्रमों से रूबरू कराया। बताया कि भू-भौतिकी के पहले बैच के सभी छात्रों को नौकरी मिल चुकी है। इस पर प्रतिनिधि मंडल ने खुशी जाहिर की।कार्यक्रम में भू-भौतिकी के शिक्षक डॉ0 शशिकांत शाह ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया। मौके पर विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो0 राजीव गौड़, प्रो0 जसवंत सिंह, प्रो0 सिद्धार्थ शुक्ला, डॉ0 महिमा चैरसिया, डॉ0 रुद्र प्रताप सिंह, डॉ0 अरविंद कुमार, डॉ0 साजिया, डॉ0 संजीव श्रीवास्तव, डॉ0 प्रवीण चंद्र सिंह, डॉ0 सौरभ सिंह, इं. अनुराग ंिसंह, इं. नवीन पटेल, इं. जैनेद्र प्रताप, इं. विपिन पटेल, राज कुमार प्रजापति, बृजेश कुमार, शुभम सिंह, अदिति, सौरभ, सूरज सहित बड़ी संख्या में शोधार्थियों एवं छात्र-छात्राओं ने नए अध्याय के लिए बधाई दी।

Ayodhya

Apr 30 2024, 17:41

एस पी ग्रामीण अतुल सोनकर ने किया सम्मानित

अयोध्या।पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल कुमार सोनकर द्वारा सेवानिवृत्ति हुए पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण को स्मृति चिन्ह भेंटकर ससम्मान पुलिस विभाग मे उनके द्वारा दिये गये योगदान की प्रशंसा करते हुए उनके उत्तम स्वास्थ, सुखमय जीवन तथा दीर्घायु होने की कामना की गई । सेवानिवृत्ति होने वाले अधिकारियो और कर्मचारियों में प्रमुख रूप से पुलिस उपाधीक्षक सुरेन्द्र प्रताप तिवारी (रा0ज0भू0 परिसर ,अयोध्या , म0उ0नि0 सुमन शर्मा (पुलिस लाइन अयोध्या , लीडिंग फायरमैन सुदामा प्रसाद (फायर सर्विस, पुलिस लाइन अयोध्या ) शामिल रहे ।

Ayodhya

Apr 30 2024, 17:40

हनुमत नगर वार्ड के लोगों ने जताया विरोध

अयोध्या।नगर निगम के हनुमतनगर वार्ड के लोगो ने नाली की समस्या को लेकर किया प्रदर्शन। वार्ड के सैकड़ो लोगो ने नाले के गंदे पानी मे घुसकर किया प्रदर्शन। नाली नहीं तो वोट नहीं के लगाए नारे। मौजूद लोगो ने कहा कि नाली की समस्या हल नहीं हुई तो हम लोग मतदान का बहिष्कार करेंगे । इस अवसर पर स्थानीय लोगों ने जनप्रतिनिधियों और नगर निगम के ऊपर आरोप लगाया कि हम लोग कई बार शिकायत कर चुके है इसके बावजूद भी वर्षों से नाली की समस्या बनी हुई है । वार्ड के 15 से 20 हज़ार वोटर इस बार नहीं करेंगे मतदान और किसी भी प्रत्याशी को वार्ड में नहीं करने देंगे जनसंपर्क। यदि प्रधानमंत्री करते हैं रोड शो तो काले झंडे दिखाकर करेंगे विरोध।

Ayodhya

Apr 30 2024, 17:39

अयोध्या में बसपा प्रत्याशी सच्चिदानंद पांडेय ने किया नामांकन

अयोध्या। फैजाबाद लोकसभा से बसपा प्रत्याशी सच्चिदानंद पांडे ने नामांकन किया । नामांकन के दौरान प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल मौजूद रहे । नामांकन के बाद सच्चिदानंद पांडे ने कहा कि मेरे मुद्दे बिलकुल साफ, अयोध्या की जनता अब तक सबका शासन देख चुकी है, इस शासन में आम जनता जो एक मिडिल क्लास वर्किंग क्लास जनता है वो भाजपा सरकार से खुश नहीं है, उसको लाभ नहीं मिल पाया है, जो बेसिक मूलभूत सुविधाएं हैं उसमें लोग अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं ।

उन्होने कहा कि जो यहां का नवयुवक है जो छात्र हैं कहीं ना कहीं वह अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं, एक अच्छी शिक्षा प्रणाली भी यहां नहीं है, शिक्षा सुरक्षा और स्वास्थ्य तीनों में यह सरकार फेल हुई है । बसपा के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने इस दौरान कहा कि बहुजन समाज पार्टी का मुद्दा गरीबों की पढ़ाई, बहन जी ने मुफ्त दे रखी थी, वे शिक्षा दे रही थी, रोजगार दे रही थी, नौकरी दे रही थी, आम जनमानस के लिए बीएसपी ने हमेशा काम किया और हमेशा काम करती रहेगी ।

इंडिया गठबंधन पर विश्वनाथ पाल ने कहा कि कोई गठबंधन नहीं है, 2022 में सपा के साथ जयंत चौधरी थे, ओमप्रकाश राजभर थे,संजय चौहान थे, पल्लवी पटेल थी, दारा सिंह चौहान थे, स्वामी प्रसाद मौर्य थे, आज उनके साथ कोई दिखाई नहीं पड़ रहा है, उस गठबंधन का कोई मतलब नहीं है, बसपा का गठबंधन जनता के साथ है, इसी गठबंधन के बल पर 2007 में बसपा की सरकार बनी थी, इसी गठबंधन के बल पर देश में बहुजन समाज पार्टी बड़ी पार्टी बनकर आएगी।