Ayodhya

Apr 30 2024, 17:38

विवाहिता ने की पुलिस से शिकायत

गोसाईगंज अयोध्या।गोसाईगंज कोतवाली इलाके की एक विवाहिता ने अपने ससुरालीजनों पर मारपीट व दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया है।मामले में कोतवाली पुलिस ने पति समेत चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।

परमानपुर गांव निवासिनी शशिकला पत्नी दीपक प्रजापति का कहना है कि आठ साल पूर्व उसकी शादी दीपक के साथ हुई थी।उसके दो बच्चे एक सात वर्ष व दूसरा छह महीने का है।आरोप है कि उसका पति दीपक ,ससुर शशिपाल प्रजापति,सास सावित्री देवी व देवर दर्पण प्रजापति दहेज की मांग को लेकर आये दिन बुरी तरह से मारते पीटते है और अपशब्द कहते है।सोमवार को भी सभी लोगो ने मिलकर उसे बुरी तरह से पीटा।

इसके पहले भी गर्भावस्था के दौरान मारपीट कर घर से निकाल दिया गया था।एसएचओ परशुराम ओझा के मुताबिक पीड़िता की तहरीर पर चारो आरोपितों के खिलाफ केस दर्जकर मामले की पड़ताल कराई जा रही है।

Ayodhya

Apr 30 2024, 17:37

राष्ट्रीय लोक दल ने भाजपा गठबंधन प्रत्याशी लल्लू सिंह को जिताने का लिया संकल्प

कौशलपुरी में हुई बैठक

अयोध्या ।राष्ट्रीय लोकदल भारतीय जनता पार्टी की समन्वय बैठक शहर के कौशल पुरी स्थित सुरेंद्र लाल में संपन्न हुई बैठक में भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल एनडीए के संयुक्त उम्मीदवार सांसद प्रत्याशी लल्लू सिंह बतौर अतिथि एवं राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश उपाध्यक्ष विश्वेषनाथ मिश्र सूडडू मिश्र, क्षेत्रीय अध्यक्ष अवध क्षेत्र चौधरी रामसिंह पटेल विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय लोक दल जिलाध्यक्ष बलराम यादव ने किया जिसका संचालन जिला महासचिव संगठन राम शंकर वर्मा ने किया ।

बैठक में क्षेत्रीय अध्यक्ष एससी एसटी प्रकोष्ठ बेचू लाल कोरी, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष हरिश्चंद्र यादव , सचिव अवध क्षेत्र नेतराम वर्मा, महानगर अध्यक्ष अरविंद सिंह महंथ, जिला उपाध्यक्ष राजेश तिवारी प्रमोद श्रीवास्तव अवधेश रावत, देवी शरण वर्मा, जिला सचिव राम जियावन वर्मा, राममिलन वर्मा, युवा जिला अध्यक्ष अनिल वर्मा, महिला जिला अध्यक्ष डॉक्टर शांति देवी एडवोकेट, प्रदेश सचिव युवा सुरजीत वर्मा, अजीत वर्मा,बीकापुर विधानसभा अध्यक्ष अनिल पांडे, करिया राम वर्मा, राम लक्ष्मण कोरी, जानकी प्रसाद वर्मा, पारस नाथ विश्वकर्मा राहुल वर्मा ,गौतम तिवारी, वीरेंद्र मिश्रा,आदित्य पटेल तमाम पदाधिकारी कार्यकर्ता कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

Ayodhya

Apr 30 2024, 17:35

पर्यवेक्षकों की कड़ी निगरानी में अवध विवि की पीएचडी प्रवेश परीक्षा सकुशल सम्पन्न

अयोध्या।डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की पीएचडी प्रवेश परीक्षा पर्यवेक्षकों एवं केन्द्राध्यक्षों की कड़ी निगरानी में सकुशल सम्पन्न हुई। 28 विषयों की इस परीक्षा में मंगलवार को 1498 पंजीकृत परीक्षार्थियों के सापेक्ष 955 की उपस्थिति रही। इसके अलावा लगभग 350 परीक्षार्थियों को यूजीसी पीएचडी गाइड लाइंस के अनुरूप परीक्षा से औपबंधित छूट प्रदान की गई है।

पीएचडी प्रवेश परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए मंगलवार को कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल के निर्देश पर कुलसचिव डाॅ0 अंजनी कुमार मिश्र व पीएचडी प्रवेश समन्वयक प्रो0 फर्रूख जमाल द्वारा केन्द्रों का औचक निरीक्षण कर परीक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। विवि के मीडिया प्रभारी डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि विश्वविद्यालय की पीएचडी प्रवेश परीक्षा शुचिता के साथ सकुशल सम्पन्न हो गई।

इस परीक्षा के लिए आवासीय परिसर के अर्थशास्त्र एवं ग्रामीण विकास विभाग, भौतिकी एवं इलेक्ट्रानिक्स विभाग, गणित एवं सांख्यिकी विभाग, प्रचेता भवन व दीक्षा भवन को केन्द्र बनाया गया। केन्द्रों की परीक्षा केन्द्राध्यक्षों एवं पर्यवेक्षकों की कड़ी निगरानी में सम्पन्न कराई गई। परीक्षा की शुचिता के लिए परीक्षार्थियों की सघन तलाशी कराई गई। इसके उपरांत ही केन्द्र पर प्रवेश दिया गया।

Ayodhya

Apr 30 2024, 17:34

सपा के जिला पंचायत सदस्य राम सुंदर सरोज अपने काफ़ी संख्या में लोगों के साथ भाजपा में हुए शामिल

अयोध्या।सपा के जिला पंचायत सदस्य राम सुन्दर सरोज सहित कई प्रधानों व पूर्व प्रधानों ने सिविल लाइन स्थित लोक सभा चुनाव कार्यालय पर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। सांसद लल्लू सिंह, लोक सभा संयोजक बांके बिहारी मणि त्रिपाठी, जिलाध्यक्ष संजीव सिंह ने सभी को पार्टी का ध्वज, भगवा अंगवस्त्र व माल्यार्पण कर पार्टी में शामिल कराया।

पार्टी में प्रधानगण हरिशंकर मौर्या, सुशील कुमार प्रधान, अनिल सिंह, पूर्व प्रधानगण अरविन्द कुमार, संदीप कुमार, विकास कुमार, हर्ष बहादुर सिंह, राकेश कुमार मिश्र, इन्द्रपाल मिश्र, राम लगन तिवारी, राम कुमार, मनीराम, शिव प्रसाद सिंह, मनोकानिका दूबे, सुरेश कुमार, साहेबशरन पाण्डेय सहित सैंकड़ो लोग शामिल हुए। इस दौरान सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि डबल इंजन की सरकार की नीतियों तथा विकास से जनता में उत्साह का माहौल है। सरकार के कार्यकाल में भ्रष्टाचार पर कडे़ प्रहार तथा जनकल्याणकारी योजनाओं की श्रंखलाओं तथा उनके क्रियान्वयन से सभी पात्र व्यक्तियों को लाभांवित किया गया है।

लोक सभा संयोजक बांके बिहारी मणि त्रिपाठी ने कहा कि जनता को देश का भविष्य मोदी जी के नेतृत्व में सुरक्षित लग रहा है। जिस कारण लगातार पार्टी की नीतियों व योजनाओं से प्रभावित लोग पार्टी के प्रति आस्था व्यक्त कर रहें हैं।जिलाध्यक्ष संजीव सिंह ने कहा कि पार्टी की विचार धारा से प्रभावित होकर भाजपा में शामिल होने वाले लोगों का स्वागत है। जल्द ही सभी को चुनावी कार्य में जिम्मेदारियां दी जाएंगी ।

महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव ने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में देश ने हर क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास देखा। देश के सभी नागरिक इसके साक्षी हैं। पीएम मोदी के कुशल नेतृत्व में देश निरंतर नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है । इस दौरान महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव, जिला महामंत्री राघवेन्द्र पाण्डेय, संतोष सिंह सहित सैंकड़ों पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Ayodhya

Apr 30 2024, 17:32

अयोध्या में आज सात प्रत्याशियों ने किया नामांकन

अयोध्या।लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के पंचम चरण की अधिसूचना जारी होने के साथ ही प्रत्याशियों द्वारा नामांकन की कार्यवाही भी प्रशासन द्वारा की जा रही है। आज दिनांक 30 अप्रैल 2024 को 54-फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र से तीन प्रत्याशियों यथा समाजवादी पार्टी से अवधेश प्रसाद ने सेटों में, बहुजन समाज पार्टी से सच्चिदानंद ने एक सेट में व मौलिक अधिकार पार्टी से कंचन यादव ने एक सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया गया।

जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि आज 07 प्रत्याशियों/ प्रतिनिधियों द्वारा 07 सेट नामांकन फार्म लिये गये। इस प्रकार अभी तक कुल 35 लोगो द्वारा 44 सेट नामांकन पत्र लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि 54 लोकसभा फैजाबाद निर्वाचन क्षेत्र के लिए नामांकन कक्ष में पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक नामांकन सम्बंधी कार्यवाही की गयी। इस दौरान जॉइंट मजिस्ट्रेट सुश्री स्वाति शर्मा,ए0आर0ओ0/उप जिलाधिकारी सदर राजकुमार पांडेय सहित नामांकन एवं अन्य चुनावी प्रक्रिया में लगे अधिकारीगण मौजूद रहे।

Ayodhya

Apr 29 2024, 22:23

अयोध्या के समाजसेवी रितेश मिश्रा का रहा बहुत सराहनीय कार्य

अयोध्या।अयोध्या राम जन्म भूमि दर्शन करने आए हुए श्रद्धालु मंदिर से दर्शन करने के बाद रास्ते में ही उनकी हार्ट अटैक से मौत हो गया था श्री राम अस्पताल ले गए डॉक्टर को दिखाएं डॉक्टर ने भी मृतक घोषित कर दिया । बनवारी लाल उम्र 70 वर्ष का मौत हो गया था पिता दुनीराम बाजीगर लाल पत्नी कमला वार्ड नंबर 5 एमडी मेहरबाला हनुमानगढ़ राजस्थान के रहने वाले हैं इनके साथ 20 महिलाएं दर्शन करने आई थी परिवार बहुत ही गरीब था लाश को राजस्थान ले जाने में बहुत असमर्थ थे घंटे भर श्री राम अस्पताल में परिवार काफी रो रहे थे पैसा ना होने के कारण लाश को राजस्थान ले जाने में असमर्थ थे तब परिवार की मुलाकात अयोध्या के समाजसेवी रितेश मिश्रा से हुआ ।

रितेश मिश्रा ने जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाई लेकिन जिला प्रशासन से कोई मदद नहीं मिला तब अयोध्या के सेवक सांसद लल्लू सिंह के द्वारा तत्काल प्राइवेट शव वाहन करा करके लाश को राजस्थान निशुल्क भेजा गया । इसका खर्चा अयोध्या के सांसद लल्लू सिंह जी ने 30000 तीस हजार रूपये हनुमानगढ़ी के पुजारी रमेश दास जी को देकर श्री राम अस्पताल से प्राइवेट शव वाहन करके राजस्थान के लिए लाश को निशुल्क एंबुलेंस के माध्यम से भेजा गया ।

Ayodhya

Apr 29 2024, 22:22

निष्ठा तथा सर्मपण के साथ सभी पदाधिकारी चुनाव के कार्य में जुटें : मानवेंन्द्र सिंह

अयोध्या। भारतीय जनता पार्टी द्वारा अयोध्या विधान सभा के बूथ अध्यक्षों का सम्मेलन श्री परमहंस शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय विद्याकुण्ड अयोध्या धाम में समपन्न हुआ। सम्मेलन में मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष व एमएलसी मानवेंद सिंह ने कहा कि श्री राम दर्शन यात्रा के दौरान लगभग दो माह से अधिक का समय आप लोगों के साथ व्यतीत हुआ। जिसमें अनुभव हुआ कि अयोध्या के कार्यकर्ता कितनी निष्ठा भाव के साथ अपने कार्यों का निर्वहन करते हैं। उसी निष्ठा तथा सर्मपण के साथ सभी पदाधिकारियों को चुनाव के कार्य में जुट जाना है। मंडल तथा शक्ति केन्द्र के पदाधिकारी निरंतर बूथ समिति तथा पन्ना प्रमुख के साथ समन्वय बनाएं। भाजपा को विश्व का सबसे बड़ा राजनैतिक दल बनाने में आप सभी निष्ठावान कार्यकताओं का सर्वाधिक योगदान है।

उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया की निगाहें अयोध्या तथा यहां के चुनाव पर हैं। यहां से पूरे विश्व को एक संदेश जाना चाहिए। बूथ समितियां व पन्ना प्रमुख की वोटर तथा प्रभावी मतदाताओं से निरंतर सम्पर्क में रहें। बूथ की ग्रेडिंग कर लीं जाए। चुनाव अभियान व्यवस्थित ढ़ंग से चलाना है। सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि 2024 का चुनाव कोई आम चुनाव नहीं हैं। यह देश की राजनीती की दिशा व दशा तय करेगा। अयोध्या में श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कर पीएम मोदी ने पूरी दुनिया को एक संदेश दिया है। आज पूरी दुनिया की निगाहें अयोध्या के चुनाव पर है। सभी कार्यकताओं को चार जून को भगवा लहराने का संकल्प लेकर चुनाव में जुट जाना है।

विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में सबका साथ सबका विकास के पथ पर चल कर हम सबका विश्वास जीतने के पथ पर अग्रसर हैं। अयोध्या से ऐतिहासिक विजय मिले। देश में सर्वाधिक अंतर से अयोध्या विजय का संकल्प हम सभी को लेना है। सम्मेलन का संचालन विधान सभा प्रभारी अशोक कसौंधन ने किया । इस दौरान जिपंअ रोली सिंह, लोक सभा प्रभारी श्रीकृष्ण शास्त्री, संयोजक डा. बाकें बिहारी मणि त्रिपाठी, प्रथम महापौर ऋषिकेश उपाध्याय, जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव, अवधेश पाण्डेय बादल, अभिषेक मिश्र, रमापति पाण्डेय, महंत राम कुमार दास, बाल कृष्ण वैश्य, अनुराग त्रिपाठी, वरूण चौधरी, शशि प्रताप सिंह, दिव्य प्रकाश तिवारी, अरूण तिवारी, दिनेश मिश्र, अरविन्द सिंह, शैलेन्द्र कोरी, तिलकराम मौर्या, अशोका द्विवेदी, आशा गौड़, रीना द्विवेदी सहित मंडल, शक्ति केन्द्र पदाधिकारी, सभी बूथ अध्यक्ष मौजूद रहे।

Ayodhya

Apr 29 2024, 22:21

कोतवाली नगर क्षेत्र के लखनऊ हाइवे पर जनौरा कट पर हादसा, छात्रा की मौत

अयोध्या। अनियंत्रित ट्रैक्टर- ट्राली की चपेट में आने से अवध विश्वविद्यालय की दो छात्राएं गम्भीर रूप से घायल हो गई। जिसमें एक डी फार्मा कर रही छात्रा की मौत हो गई। दुर्घटना सोमवार दोपहर बाद कोतवाली नगर क्षेत्र के लखनऊ हाइवे पर जनौरा कट पर हुई। जहां तेज रफ्तार ट्रैक्टर- ट्राली अनियंत्रित होकर टक्कर मार दी।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोमवार दोपहर बाद डा राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की दो छात्राएं विश्वविद्यालय से वापस आ रही थी। हाइवे पर जनौरा कट के पास सीमेन्ट लदी ट्रैक्टर- ट्राली ने टक्कर मार दी। जिससे डी फार्मा की द्वितीय वर्ष की छात्रा अलशबा पुत्री मो. हसनयन निवासी कुढ़ा केशवपुर, दर्शननगर अयोध्या की मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शीयों के अनुसार टक्कर के बाद ट्रैक्टर चालक उसे कुछ दूर तक घसीटता ले गया। दूसरी छात्रा खुशी को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

छात्रा की मौत की खबर सुनकर छात्रों का जमावड़ा जिला चिकित्सालय में लग गया। कुलपति प्रो. प्रतिभा गोयल ने जिला अस्पताल पहुंच घटना की जानकारी लिया। दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर चालक फरार हो गया है। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।

Ayodhya

Apr 29 2024, 20:36

दिल्ली चांदनी चौक से भाजपा प्रत्याशी ने किया अयोध्या में रामलला का दर्शन

अयोध्या।दिल्ली के चांदनी चौक से बीजेपी उम्मीदवार प्रवीण खंडेलवाल नामांकन के पहले रामलला का लिया आशीर्वाद । वे अपने परिवार के साथ अयोध्या पहुंचे थे । बताया जाता है कि वे 3 मई को करेंगे चांदनी चौक से नामांकन ।

प्रवीण खंडेलवाल ने इस अवसर पर कहा कि दिल्ली में नामांकन शुरू हो चुके हैं । उन्होने कहा कि पहले से ही किया था निश्चय कि प्रभु रामलला का आशीर्वाद लेकर ही करूंगा नामांकन । इस लिए प्रभु श्री राम का लेने आया हूं आशीर्वाद, दर्शन करके लगा कि श्री राम का आशीर्वाद है मेरे साथ,चुनाव में मेरी होगी चांदनी चौक क्षेत्र में भारी बहुमत से जीत, है मुझे विश्वास, विपक्ष पर हुए हमलावर दिल्ली में प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष ने दिया है इस्तीफा, कांग्रेस की हालत है टूटी-फूटी, किसी मुकाबले की स्थिति में नहीं है कांग्रेस, पिछले 10 वर्षों में प्रधानमंत्री में विकास और विश्वास की खींची है बड़ी लाइन, उसके आगे नहीं टिकती है कोई भी चुनौती, हम दिल्ली की सातों सीट पर करेंगे।

कब्जा,400 से ज्यादा सीटे जीत कर हम बना रहे हैं नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ऐतिहासिक सरकार, चुनाव में राम मंदिर के असर को लेकर कहा राम लला है हमारी आस्था का केंद,अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण से आस्था और विश्वास की एक मजबूत जगी है लौ, निश्चित रूप से लोगों के मन में है संतोष, 500 वर्षों के आंदोलन के बाद राम लला अपने स्थान पर है बिराजे, राम लला है हमारी आस्था और विश्वास,जो भी राष्ट्र प्रेमी होगा निश्चित रूप से वह नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी को ही अपना वोट देगा यह है विश्वास ।

Ayodhya

Apr 29 2024, 20:35

अयोध्या में आज किसी प्रत्याशी ने नहीं किया नामांकन

अयोध्या।लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के पंचम चरण की अधिसूचना जारी होने के साथ ही प्रत्याशियों द्वारा नामांकन की कार्यवाही भी प्रशासन द्वारा की जा रही है।

आज दिनांक 29 अप्रैल 2024 को 54-फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र से किसी भी प्रत्याशी द्वारा नामांकन पत्र दाखिल नही किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि आज 06 लोगो द्वारा 08 सेट नामांकन फार्म प्रत्याशियों/ प्रतिनिधियों द्वारा लिये गये।

इस प्रकार अभी तक कुल 28 लोगो द्वारा 37 सेट नामांकन पत्र लिए गए है। उन्होंने बताया कि 54 लोकसभा फैजाबाद निर्वाचन क्षेत्र के लिए नामांकन कक्ष में पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक नामांकन सम्बंधी कार्यवाही की गयी। इस दौरान जॉइंट मजिस्ट्रेट सुश्री स्वाति शर्मा,ए0आर0ओ0/उप जिलाधिकारी सदर राजकुमार पांडेय सहित नामांकन एवं अन्य चुनावी प्रक्रिया में लगे अधिकारीगण मौजूद रहे।