Ayodhya

Apr 29 2024, 20:34

सरकारी योजनाओं एवं विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों के बारे में किया जा रहा जागरूक

अयोध्या।उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान मिशन शक्ति नारी सुरक्षा, नारी सम्मान एवं एंटी रोमियो के तहत बालिकाओं को मिशन शक्ति नारी सुरक्षा व साइबर संबंधित अपराध के बारे में अवगत कराया गया । तथा अनावश्यक रूप से पार्कों/स्कूलों के आस पास घूम रहे कम उम्र के लड़कों से पूछताछ कर हिदायत दिया गया।

उन्हें किसी भी प्रकार की पुलिस सहायता हेतु विमेन पावर लाइन 1090 , व यूपी 112 ,ऑपरेशन कवच 181 महिला हेल्पलाइन ,1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन ,1098 चाइल्ड लाइन ,साइबर अपराध (1930) के बारे में बताया गया व अन्य कानूनी जानकारी देकर जागरुक किया गया।

Ayodhya

Apr 29 2024, 20:19

अवध विवि के प्रशिक्षु टूरिस्ट गाइड अयोध्या के विभिन्न ऐतिहासिक धरोहरो से हुए परिचित

अयोध्या।डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के व्यवसाय प्रबंध एवं उद्यमिता विभाग द्वारा टूरिस्ट गाइड ट्रेनिंग के अंतर्गत प्रशिक्षु टूरिस्ट गाइड को अयोध्या के विभिन्न स्थलों का भ्रमण कराया गया एवं उन्हें भौगोलिक एवं ऐतिहासिक जानकारी प्रदान की गई।

इसमें विभागाध्यक्ष प्रो0 हिमांशु शेखर सिंह व गोरखपुर विश्वविद्यालय के विशेषज्ञ डॉ0 सर्वेश कुमार के नेतृत्व में प्रशिक्षु टूरिस्ट गाइड ने क्वीन हो पार्क से यात्रा प्रारंभ की। इन्हें राजकुमारी हो के बारे में विस्तार से बताया कि कैसे वह दक्षिणी कोरिया गई और भारत सरकार एवं कोरियाई सरकार ने अयोध्या में एक कोरियन पार्क बनाये जाने का अनुबंध किया।

उन्हें यह भी बताया कि यहाँ पर कोरियन पार्क कोरियन वास्तुकला स्टाइल में बना है। वहाँ की पारंपरिक चीजों का उपयोग इस पार्क को बनाने में किया है। जिसके कारण बहुत सारे कोरियन टूरिस्ट आते हैं और आगे बहुतायत में आने की संभावना है।

इस भ्रमण में प्रशिक्षु टूरिस्ट गाइड को राम की पैड़ी पर स्थित नागेश्वर नाथ मंदिर का इतिहास और उसके आर्किटेक्चर से परिचित कराया गया। इसके उपरांत उन्हें लक्ष्मण घाट, ऋणमोचन घाट, पापमोचन घाट होते हुए लक्ष्मण किला पर जाकर गाइड का भ्रमण समाप्त हुआ। इस दौरान डाॅ0 सर्वेश ने टूरिस्ट गाइड को सभी स्थलों के बारे में विस्तार से बताया। कहा कि अयोध्या के सभी मंदिर एवं घाट अपना एक ऐतिहासिक महत्व रखते है। जिसे टूरिस्ट गाइड को जानना होगा और पर्यटकों को बताना होगा। इस भ्रमण से पहले प्रो0 हिमांशु शेखर सिंह ने डॉ0 सर्वेश कुमार का स्वागत किया और बताया कि इनके द्वारा अयोध्या पर बहुत शोध किए गए है। अयोध्या के भौगोलिक एवं ऐतिहासिक जानकारी प्राप्त कर एक अच्छे टूरिस्ट गाइड बन सकते है।

इस भ्रमण प्रो0 शैलेंद्र कुमार वर्मा, डॉ0 महेंद्र पाल सिंह, डॉ0 आशीष पटेल, डॉ0 रामजीत सिंह यादव, डॉ0 राकेश कुमार, डॉ0 रविन्द्र भारद्वाज, डॉ0 प्रियंका सिंह सहित प्रशिक्षु टूरिस्ट गाइड उपस्थित रहे।

Ayodhya

Apr 29 2024, 20:18

जिलाधिकारी नितीश कुमार ने किया निरीक्षण

अयोध्या।जिलाधिकारी नितीश कुमार व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर ने जिला कारागार अयोध्या का किया निरीक्षण। अधिकारि द्व्य द्वारा कारागार के पाक शाला, उच्च सुरक्षा कक्षों व महिला बैरेक आदि का किया निरीक्षण, इस अवसर पर उक्त अधिकारियों द्वारा कैदियों से भी की वार्ता गई, उनके स्वास्थ्य आदि की ली जानकारी तथा संबंधित अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश गए। निरीक्षण के दौरान सब कुछ मिला ठीक।

Ayodhya

Apr 29 2024, 20:17

व्यापारियों की समस्या को लेकर एडिशनल कमिश्नर से मिले व्यापारी नेता सुशील जायसवाल

अयोध्या।रामनगरी अयोध्या में व्यापार अधिकार मंच के प्रमुख पदाधिकारियों ने एडिशनल कमिश्नर अरविंद कुमार सहित एसआईबी जेसी के साथ वाणिज्य कर कार्यालय पहुंच कर व्यापारियों की समस्या को लेकर के वार्ता की।

जिसमें संगठन के संयोजक भाजपा नेता सुशील जायसवाल सहित उपस्थित पदाधिकारियो ने नवनियुक्त अधिकारी का रामनगरी में स्वागत करते हुए व्यापारियों एवं वाणिज्य कर अधिकारी कर्मचारियों के बीच में संवाद ना होने से हो रही व्यापारिक समस्याओं पर ध्यान आकृष्ट कराते हुए एसआईबी टीम द्वारा लगातार मनमानी कार्रवाई के द्वारा व्यापारियों के आर्थिक मानसिक उत्पीडन के बारे जानकारी देते हुए व्यापारियों के बीच उपज रहे भय और आक्रोश के माहौल से अवगत कराया।

इस दौरान एडिशनल कमिश्नर अरविंद कुमार ने जीएसटी जमा करने और ज़ीरो जीएसटी ना दिखे इसके लिए व्यापारी आईटीसी का लाभ भी ले साथ ही कुछ ना कुछ टैक्स सरकार के खाते में जमा करता रहे। जिसको समयावधि में अपने खाते में एडजस्ट करें और यदि व्यापारियों को किसी भी तरह की कोई भी कम्प्लेन हो तो वो संगठन के माध्यम से या व्यक्तिगत मुलाक़ात कर प्रत्यावेदन दे सकता है। साथ ही चुनाव के बाद आपसी बैठक के माध्यम से विभाग और व्यापारियों के बीच संवाद बनाने के साथ नियम क़ानून में परिवर्तन के बारे में भी सजग किया जाएगा।

इस मौके पर शैलेंद्र सोनी रामू, रमेश जायसवाल, आकाश जायसवाल, राजेश सागर, लक्ष्मण दास माखेजा , अंकित चौरसिया, ज़मीर राना, मोहम्मद सिराज, मोहित सिंह बॉबी, संदीप गुप्ता, अनुराग जायसवाल आदि उपस्थित रहे ।

Ayodhya

Apr 29 2024, 20:16

प्रसार भारती के अध्यक्ष डा नवनीत सहगल ने किया अयोध्या में रामलला का दर्शन

अयोध्या।प्रसार भारती के अध्यक्ष डॉ नवनीत सहगल आज अयोध्या का भ्रमण किया गया। सर्वप्रथम महर्षि बाल्मीकि एयरपोर्ट से सर्किट हाउस पहुचकर प्रसार भारती के अधिकारियों एवं मीडिया से जुड़े प्रतिनिधियों से वार्ता की।अगले चरण में डॉ0 सहगल राम लला मंदिर पहुचकर दर्शन पूजन किया तथा प्रसार भारती द्वारा श्री राम लला की आरती के सजीव प्रसारण की भी समीक्षा की तथा उपस्थित पुजारियों यथा सतेंद्र दास और अन्य पुजारी एवम श्री राम जन्म भूमि न्यास के सदस्य डॉ0 अनिल मिश्र ,विश्व हिंदू परिसद के संगठन मंत्री राजेन्द्र सिंह पंकज से विचार विमर्श किया गया और सुझाव प्राप्त किया गया कि कैसे इसका और बेहतर प्रसारण हो।

मौके पर उपस्थित अधिकारियो को तदनुसार कारवाही करने के निर्देश दिए।इस अवसर पर उप जिलामजिस्ट्रेट अंसुमान सिंह,उपनिदेशक सूचना डॉ0 मुरलीधार सिंह,आकाशवाणी के संजय धर द्विवेदी,अनिल कुमार सिंह,तथा प्रसार भारती से जुड़े अन्य सहयोगी ,दिल्ली के पत्रकार हेमंत शर्मा उपस्थित रहे। डॉ नवनीत सहगल अंत मे श्री राम जन्म भूमि न्यास के विमलेंद्र मोहन मिश्र के स्वर्गवासी पत्नी के त्रियोदश/ शान्तिभोज/ पाठ में भाग लिया।उ0प्र0 सरकार के प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री/ सूचना संजय प्रसाद एवम निदेशक सूचना शिशिर द्वारा परिवार सहित राम लला का दर्शन पूजन किया गया तथा सजीव प्रसारण के विषय मे जानकारी प्राप्त की गई।

Ayodhya

Apr 29 2024, 20:15

चौरासी कोसी परिक्रमा पहुँची सीता कुण्ड

बीकापुर अयोध्या।कोतवाली क्षेत्र स्थित सीता कुंड में 3 दिन से लगातार अलग-अलग टुकड़ियों में संत महंत एवं ग्रहस्तो

के साथ 84 कोसी परिक्रमा में लोग आ रहे हैं। आज सीता कुण्ड पर यात्रा में निकले स्वामी गया शरण जी महाराज के साथ सैकड़ो की संख्या में सुबह पहुंचकर सीता कुण्ड में विश्राम कर रहे हैं।

संत एवं ग्रहस्त लोग अपनी यात्रा 23 अप्रैल को मखौड़ा (बस्ती) अपनी यात्रा शुरू करके आज 29 अप्रैल को नेतावरी सूर्यकुंड होते हुए सीता कुंड दारागंज में पहुंचकर विश्राम कर रहे हैं। यात्रा का संचालन कर रहे पूज्य संन्त रमेश दास अभिषेका, पूज्य धीरेंद्र खास, पूज्य रघुनाथ दास ,पूज्य राजभूषण दास ,आदि लोग इस यात्रा का संचालन समिति बनाकर के कर रहे हैं पूज्य संत से हुई बातचीत में बताया गया कि शास्त्रों में इस 84 कोसी परिक्रमा के मामले में वर्णित है कि जो भी व्यक्ति इस 84 कोसी परिक्रमा को करता है उसे 84 लाख योनियों से मुक्त होकर उस जीव को संसार में बार-बार जन्म और मरण नहीं प्राप्त होता है।

संत शिरोमणियों ने हनुमान मंदिर पर जय श्री राम का नारा लगाते हुए इसी उद्घोष के साथ अपने आप को जोड़कर प्रभु में लीन होकर उनकी 84 कोस की परिक्रमा की यात्रा पहुँचने पर आज विश्राम करके मंगलवार को सुबह प्रस्थान करके रेवती गंज में स्थिति राम मंदिर पर विश्राम होना बताया गया है। उक्त यात्रा का समापन समापन 14 मई को होने पर 15 मई को सिताकुण्ड मे भोजन प्रसाद के बाद समापन किया जायेगा।

Ayodhya

Apr 28 2024, 19:14

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का हुआ अयोध्या में आगमन

अयोध्या।केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पहुंची अयोध्या आगमन हुआ । इस अवसर पर उन्होंने हनुमानगढ़ी और राम लला दर्शन पूजन किया और राम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास से मुलाकात करके आशीर्वाद लिया ।

नामांकन के पहले और रामनगरी में दर्शन पूजन कर संतों से आशीर्वाद लिया और मणिरामदास छावनी से स्मृति ईरानी अमेठी रवाना हो गई ।

अयोध्या पहुंची स्मृति ईरानी ने कहा कि धर्म और धैर्य निष्ठा और नियम पुरुषार्थ और पराक्रम की भूमि अयोध्या पर आने का सौभाग्य मिला है । उन्होंने कहा कि प्रभु के चरणों में संतों के सानिध्य में विजय पताका लहराते देखना जीवन का सबसे बड़ा है पुण्य, मैं अपने आप को समझती हूं भाग्यशाली, आज संतों का आशीर्वाद संतों का स्नेह लेकर न मनोबल सिर्फ बड़ा है बल्कि पुनः पुण्य पथ चलने के लिए आज मिल रही है।

प्रेरणा,रामलला के चरणों में राष्ट्र के प्रगति प्रधान सेवक के अच्छे स्वास्थ्य और भारत के वैभव की प्रार्थना कर हनुमान जी के दरबार में लगाया है हाजिरी, हनुमान जी के जैसे ही हो सेवा भाव मन में हो मांगा है आशीर्वाद, राम लला की करुणा आज हर मां को रही है छू, राम भक्तों के सबसे बड़ा है सौभाग्य आज हम प्रभु को इस भव्य मंदिर में आराध्या के रूप में देख पा रहे हैं ।

इस अवसर पर अयोध्या महापौर गिरीश पति त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

Ayodhya

Apr 28 2024, 19:13

शाह गदा शाह का सालाना जलसा का आयोजन शुरू

सोहावल अयोध्या।तहसील क्षेत्र के रौनाही धन्नीपुर गांव स्थित क्षेत्र की मशहूर दरगाह हजरत शाह गदा शाह का सालाना उर्स का पहला दिन 28 अजमते मुस्तफा कांफ्रेंस से शुरू हुआ जिसमे शिरकत करने हिंदुस्तान के मशहूर नातख्वा शादाब पैकर कलकत्ता व खतीब और शायर ने अपनी तकरीर और नात सुनकर उर्स में आए हुए अकीदतमंदों के दिलो को मुनव्वर कर दिया।

ज्ञात हो की हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी तीन दिवसीय उर्स का आयोजन किया गया है। उर्स कमेटी के आयोजनकर्ता हाजी सरफराज खान ने बताया 29 और 30 अप्रैल को मुल्क के मशहूर कव्वालो के बीच शानदार जवाबी मुकाबला होगा जिसमे महिला कव्वाल मुम्बई व पुरुष कव्वाल राजस्थान से आ रहे है।इस अवसर पर कमेटी के फिरोज खान,खुर्शीद अहमद खान,उबैद खान उर्फ सरदार, उर्फी खान,शोएब खान,फिरदौस खान, गाजी अनवर खान,हबीब उल्लाह खान आदि मौजूद रहे।

Ayodhya

Apr 28 2024, 19:11

भारत सरकार के प्रसार भारती अध्यक्ष डा नवनीत सहगल का अयोध्या आगमन 29 को

अयोध्या।भारत सरकार के प्रसार भारती के अध्यक्ष डॉक्टर नवनीत सहगल जी प्रसार भारती के अध्यक्ष बनने के बाद अयोध्या प्रथम बार दिनांक 29 को भ्रमण करेंगे माननीय सहगल जी लगभग 1:00 बजे अयोध्या हवाई अड्डा आएंगे तत्पश्चात श्री राम लाल श्री राम लाल जी एवं हनुमान जी का दर्शन करेंगे एवं राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के सदस्य श्रविमलेंद्र मोहन मिश्रा जी के पत्नी के त्रयोदशी संस्कार में भाग लेंगे या जानकारी उपनिदेशक सूचना मुरलीधर सिंह ने दी है।

Ayodhya

Apr 28 2024, 19:10

अयोध्या में एयरपोर्ट निर्माण व कश्मीर में धारा 370 का हटना नही आ रहा है विपक्षी दलों को रास :स्वतंत्र देव सिंह

रुदौली अयोध्या।भारतीय जनता पार्टी द्वारा रूदौली विधानसभा का बूथ अध्यक्ष सम्मेलन श्री राम सिंह मेमोरियल इंटर कॉलेज आजाद नगर में आयोजित किया गया। सम्मेलन में विधानसभा क्षेत्र के मंडल अध्यक्ष, शक्ति केन्द्र प्रभारी व संयोजक, बूथ अध्यक्ष, बीएलए टू सहित अन्य पदाधिकारियों की उपस्थिति रही।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जल शक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने कहा कि सपा और कांग्रेस किसान हितैषी नही किसान विरोधी है। विपक्षी पार्टियों के नेता कह रहे हैं कि हम सविधान को खत्म कर देंगे और मैं कहता हूं कि जब तक पीएम मोदी हैं तब तक किसी में औकात नहीं है कि सविधान को छू भी ले। भारतीय जनता पार्टी की ही देन हैं कि अयोध्या में भव्य मंदिर बनकर तैयार हो गया है। महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट का निर्माण, जम्मू कश्मीर में धारा 370 का हटना आदि विपक्षी दलों को रास नहीं आ रहा है।

उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता प्रत्येक घर जाकर सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं व सरकार के विकास को जन जन तक पहुंचाए। लगातार तीसरी बार फिर से पीएम मोदी के नेतृत्व में 4 जून को भगवामय कर दें।

सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि अयोध्या के विकास के लिए सरकार के अयोध्या के विकास में कोई कोर कसर नही छोड़ रही है। यहां लगभग 50 हजार करोड़ की लागत की परियोजनाएं चल रही है। यह केवल 10 प्रतिशत है।

तीसरी बार सरकार बनने के बाद अयोध्या के विकास को और गति मिलेगी। 2024 का यह चुनाव कोई आम चुनाव नही है। यह राष्ट्र के निर्माण का चुनाव है। भारत की अस्मिता का चुनाव है। चुनाव में अपनी जिम्मेदारी समझ कर चार जून को अयोध्या में भगवा लहराना के संकल्प हम सभी को लेना है।

विधायक रामचंद्र यादव ने कहा कि रुदौली विधान सभा वह धरती है जब 2012 में सपा की लहर थी तब भी यहां की जनता ने भाजपा को जीत दिलाई थी और जो सपा के लोक सभा प्रत्यासी है। यह उस समय किसानों को 60 और 100 रुपए के चेक दिए थे। जिसके विरोध के बाद 1500 रुपए के चेक दुबारा मिले।

इस दौरान जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, ओम प्रकाश सिंह, विधानसभा प्रभारी प्रभारी कमला शंकर पांडे, संयोजक राजीव तिवारी, राघवेंद्र पांडे, गंगा दिन वर्मा, अंजनी साहू, शेखर गुप्ता, रघुनंदन चौरसिया, किशोरी लाल भारती, सुधीर गुप्ता, राजेश गुप्ता, रामदीन वर्मा, शेखर गुप्ता, किशोरी लाल लोधी, मंसाराम रावत, शोभाराम लोधी, चंद्रभानु पासवान, रामनगर लोधी, संतोष जायसवाल सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।