चौरासी कोसी परिक्रमा पहुँची सीता कुण्ड
बीकापुर अयोध्या।कोतवाली क्षेत्र स्थित सीता कुंड में 3 दिन से लगातार अलग-अलग टुकड़ियों में संत महंत एवं ग्रहस्तो
के साथ 84 कोसी परिक्रमा में लोग आ रहे हैं। आज सीता कुण्ड पर यात्रा में निकले स्वामी गया शरण जी महाराज के साथ सैकड़ो की संख्या में सुबह पहुंचकर सीता कुण्ड में विश्राम कर रहे हैं।
संत एवं ग्रहस्त लोग अपनी यात्रा 23 अप्रैल को मखौड़ा (बस्ती) अपनी यात्रा शुरू करके आज 29 अप्रैल को नेतावरी सूर्यकुंड होते हुए सीता कुंड दारागंज में पहुंचकर विश्राम कर रहे हैं। यात्रा का संचालन कर रहे पूज्य संन्त रमेश दास अभिषेका, पूज्य धीरेंद्र खास, पूज्य रघुनाथ दास ,पूज्य राजभूषण दास ,आदि लोग इस यात्रा का संचालन समिति बनाकर के कर रहे हैं पूज्य संत से हुई बातचीत में बताया गया कि शास्त्रों में इस 84 कोसी परिक्रमा के मामले में वर्णित है कि जो भी व्यक्ति इस 84 कोसी परिक्रमा को करता है उसे 84 लाख योनियों से मुक्त होकर उस जीव को संसार में बार-बार जन्म और मरण नहीं प्राप्त होता है।
संत शिरोमणियों ने हनुमान मंदिर पर जय श्री राम का नारा लगाते हुए इसी उद्घोष के साथ अपने आप को जोड़कर प्रभु में लीन होकर उनकी 84 कोस की परिक्रमा की यात्रा पहुँचने पर आज विश्राम करके मंगलवार को सुबह प्रस्थान करके रेवती गंज में स्थिति राम मंदिर पर विश्राम होना बताया गया है। उक्त यात्रा का समापन समापन 14 मई को होने पर 15 मई को सिताकुण्ड मे भोजन प्रसाद के बाद समापन किया जायेगा।
Apr 29 2024, 20:16