लोकसभा 35 लखनऊ में 4 नामांकन और 34 मोहनलालगंज लोकसभा में 3 नामांकन दाखिल
लखनऊ। सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर में लोक सभा सामान्य निर्वाचन व विधानसभा उप निर्वाचन 2024 के लिए नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। ज़िला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी लखनऊ सूर्य पाल गंगवार के द्वारा बताया गया कि लोकसभा 35 लखनऊ में 4 नामांकन और 34 मोहनलालगंज लोकसभा में 3 नामांकन दाखिल किए गए। इसके अतिरिक्त 35 लखनऊ लोकसभा में 23 नामांकन पत्रों का वितरण किया गया, 34 मोहनलालगंज (अज) लोकसभा में कुल 10 नामांकन पत्रों का वितरण और 173 लखनऊ पूर्व विधानसभा में उप निर्वाचन के लिए 6 नामांकन पत्रों का वितरण किया गया।
लोकसभावार दाखिल किए गए नामांकन पत्रों का विवरण : लोक सभा 35 लखनऊ

1. भारतीय जनता पार्टी से राजनाथ सिंह
2. सरवर पार्टी से सरवर अली
3. मेरा अधिकार राष्ट्रीय दल से कपिल मोहन चौधरी
4. हिंदू समाज पार्टी से गौरव वर्मा

लोक सभा 34 मोहनलालगंज
1. भारतीय जनता पार्टी से कौशल किशोर
2. राष्ट्रीय समाज पक्ष से श्री बृजेश कुमार विक्रम 3. पीपुल्स पार्टी आफ इंडिया (डेमोक्रेट) से श्याम लाल
उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने व्यापारी नेता संजय गुप्ता के नेतृत्व में राजनाथ सिंह के नामांकन जुलूस का किया भव्य स्वागत
लखनऊ। उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के तत्वाधान में हजरतगंज हनुमान मंदिर के ठीक सामने बने विशाल मंच पर राजधानी के व्यापारियों एवं उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने प्रांतीय अध्यक्ष संजय गुप्ता के नेतृत्व में लखनऊ के भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी राजनाथ सिंह के नामांकन जुलूस का भव्य स्वागत किया। व्यापारियों ने पुष्प वर्षा की।

आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने इस अवसर पर कहा कि श राजनाथ सिंह के पिछले दो कार्यकाल में लखनऊ का सर्वांगीण विकास हुआ है। लखनऊ के व्यापारी एवं लखनऊ की जनता राजनाथ सिंह को भारी बहुमत से जीताने के लिए पूरी तरह से तैयारी कर ली है। स्वागत कार्यक्रम में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता, लखनऊ के नगर अध्यक्ष हरजिंदर सिंह, नगर महामंत्री राजीव शुक्ला, अमित अग्रवाल ,राजन मिश्रा, संजय त्रिवेदी, नगर उपाध्यक्ष डॉ साकेत चतुर्वेदी, डॉक्टर उमाकांत, श्याम सुंदर अग्रवाल, विवेक श्रीवास्तव, श्याम जी शर्मा, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद गौस, पवन जायसवाल, अजय प्रताप सिंह , संजय अग्रवाल सहित सैकड़ो की संख्या में व्यापारी शामिल थे।
27 अप्रैल को 169.95 लाख रुपये कीमत की शराब, ड्रग व नकदी जब्त
लखनऊ। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी, नवदीप रिणवा ने बताया कि उत्तर प्रदेश में प्रवर्तन एजेन्सियों व उड़नदस्तों ने अवैध शराब, नकदी आदि की जब्ती संबंधी आयोग के निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन किया जा रहा है। भारत निर्वाचन आयोग की ओर से 16 मार्च, 2024 को लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की निर्वाचन तिथियों की घोषणा के साथ ही प्रदेश में स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, भयमुक्त, प्रलोभनमुक्त, समावेशी व सुरक्षित मतदान कराने के लिए पूरे प्रदेश में आदर्श आचार संहिता प्रभावी है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आबकारी, आयकर, पुलिस एवं नार्कोटिक्स विभाग एवं अन्य प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा 01 मार्च से 27 अप्रैल, 2024 तक कुल 32747.03 लाख रुपये कीमत की शराब, ड्रग, बहुमूल्य धातुएं व नगदी आदि जब्त किये गये। इसमें 3207.95 लाख रुपये नकद धनराशि, 4532.16 लाख रुपये कीमत की शराब, 21688.95 लाख रुपये कीमत की ड्रग, 2161.59 लाख रुपये कीमत की बहुमूल्य धातुएं एवं 1156.39 लाख रुपये कीमत की अन्य सामग्री जब्त की गयी। आबकारी, आयकर, पुलिस एवं नार्कोटिक्स विभाग एवं अन्य प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा 27 अप्रैल, 2024 को कुल 169.95 लाख रुपये कीमत की शराब, ड्रग व नगदी आदि जब्त किया गया। इसमें 5.86 लाख रुपये नकद धनराशि, 51.17 लाख रुपये कीमत की 19392.95 लीटर शराब, 112.93 लाख रुपये कीमत की 20101.50 ग्राम ड्रग जब्त की गयी। 27 अप्रैल, 2024 को प्रमुख जब्ती में जनपद गाज़ीपुर की जाखानिया (अ0जा0) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 105 लाख रुपये अनुमानित कीमत की 525 ग्राम ड्रग पकड़ी गयी।
लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के छठवें चरण में 14 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों व गैंसड़ी विधानसभा उप निर्वाचन के लिए जारी होगी अधिसूचना
लखनऊ। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की ओर से 16 मार्च, 2024 को लोकसभा निर्वाचन की तिथियों की घोषणा के साथ ही प्रदेश में स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, भयमुक्त, प्रलोभनमुक्त, समावेशी व सुरक्षित मतदान कराने की प्रक्रिया संचालित है।

लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के छठवें चरण में 14 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों तथा 292-गैंसड़ी विधानसभा उप निर्वाचन-2024 के लिए 29 अप्रैल, 2024 (सोमवार) को निर्वाचन की अधिसूचना जारी होगी। इसके साथ ही इन निर्वाचन क्षेत्रों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी। नामांकन पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 3 बजे के मध्य किये जा सकेंगे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में लोकसभा निर्वाचन के छठवें चरण के तहत 14 लोकसभा सीटों में 38-सुल्तानपुर, 39-प्रतापगढ़, 51-फूलपुर, 52-इलाहाबाद, 55-अम्बेडकरनगर, 58-श्रावस्ती, 60-डुमरियागंज, 61-बस्ती, 62-सन्त कबीर नगर, 68- लालगंज (अ0जा0), 69-आज़मगढ़, 73-जौनपुर, 74-मछलीशहर (अ0जा0), 78-भदोही के लिए चुनाव सम्पन्न किया जाना है। छठवें चरण की 14 लोकसभा सीटों में 12 सीटें सामान्य श्रेणी की हैं और 02 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है। छठवें चरण के 14 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र प्रदेश के सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, प्रयागराज, अम्बेडकरनगर, अयोध्या, बलरामपुर, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, बस्ती, सन्त कबीर नगर, गोरखपुर, आजमगढ़, जौनपुर, वाराणसी तथा भदोही सहित 15 जिलों के अंतर्गत आते हैं। इसी प्रकार 292-गैंसड़ी विधानसभा क्षेत्र जिला बलरामपुर के अन्तर्गत आता है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रदेश में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के छठवें चरण की 14 लोकसभा सीटों तथा 292-गैंसड़ी विधानसभा उप निर्वाचन-2024 के लिए नामांकन भरने की अंतिम तिथि 6 मई, 2024 (सोमवार) निर्धारित है। नामांकन पत्रों की जांच 07 मई (मंगलवार) को की जायेगी। 9 मई, 2024 (गुरूवार) को अपराह्न 03 बजे तक नाम वापसी की अंतिम तिथि निर्धारित है। इसके बाद इन निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की सूची अन्तिम हो जायेगी। छठवें चरण का मतदान 25 मई, 2024 (शनिवार) को सम्पन्न होगा। उत्तर प्रदेश के सभी निर्वाचन क्षेत्रों की 04 जून, 2024 (मंगलवार) को मतगणना की जायेगी। उन्होंने बताया कि छठवें चरण के 14 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 2.69 करोड़ मतदाता हैं, जिसमें 1.42 करोड़ पुरुष मतदाता, 1.27 करोड़ महिला मतदाता हैं। इन निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 17113 मतदान केन्द्र तथा 28171 मतदेय स्थल (पोलिंग बूथ) हैं। इसी प्रकार 292-गैंसड़ी विधानसभा उप निर्वाचन क्षेत्र में कुल 3.62 लाख मतदाता है, जिसमें 1.93 लाख पुरुष मतदाता तथा 1.69 लाख महिला मतदाता है। उन्होंने कहा कि नामांकन के दौरान सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था की गयी है। सम्पूर्ण नामांकन प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी करायी जा रही है। सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों, उप जिला निर्वाचन अधिकारियों तथा सुरक्षा के लिए तैनात पुलिस अधिकारियों को विशेष सतर्कता बरतने के भी निर्देश दिये गये है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु सामान्य श्रेणी के प्रत्याशी को 25,000 रुपये तथा अनु0जाति/अनु0जनजाति के प्रत्याशी को 12,500 रुपये जमानत धनराशि जमा करनी होगी। विधानसभा उप चुनाव के लिए सामान्य श्रेणी के प्रत्याशी को 10,000 रुपये तथा अनु0जाति/अनु0जनजाति के प्रत्याशी को 5000 रुपये जमानत धनराशि जमा करनी होगी। मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय/राज्यीय दलों के प्रत्याशियों को निर्वाचन क्षेत्र का एक निर्वाचक प्रस्तावक के रूप में तथा रजिस्ट्रीकृत अमान्यता प्राप्त राजनीतिक दल एवं निर्दलीय प्रत्याशियों को 10 प्रस्तावक की आवश्यकता होगी।

लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में प्रत्येक प्रत्याशी के लिए व्यय की अधिकतम सीमा 95 लाख रुपये तथा विधानसभा उप निर्वाचन क्षेत्र में प्रत्येक प्रत्याशी के लिए व्यय की अधिकतम सीमा 40 लाख रुपये निर्धारित है। नामांकन के समय रिटर्निंग ऑफिसर/सहायक रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय के 100 मीटर की परिधि के भीतर अधिकतम 03 वाहन तथा प्रत्याशी सहित अधिकतम 05 व्यक्तियों के प्रवेश की अनुमति होगी। राजनीतिक दलों द्वारा खड़े किये गये उम्मीदवारों को फार्म-ए तथा फार्म-बी नामांकन की अंतिम तिथि 06 मई, 2024 (सोमवार) को अपराह््न 03 बजे तक दाखिल करना होगा।
सम्मान समारोह में मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब ने सिविल सेवाओं में उत्कृष्टता हासिल करने वाले पांच अधिकारियों किया सम्मानित
लखनऊ। स्मार्ट सिटी के सभागार में मण्डलायुक्त डॉ रोशन जैकब, जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार, नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अजय जैन, सुश्री गूंजीता अग्रवाल ज्वाइंट मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में वर्ष 2024 UPSC क्रैक करने वाले जनपद लखनऊ के युवाओं को सम्मानित किया।

सम्मान समारोह आयोजित कर मण्डलायुक्त डॉ रोशन जैकब ने युवाओं से कहा कि जीवन में विद्यालय हमारे करियर को संवारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है जहां हमारे गुरु हमें उचित मार्ग बताकर हमारा जीवन प्रशस्त करते हैं। इससे कहीं ज्यादा माता-पिता का दायित्व होता है जिसमें मां की भूमिका बहुत ही बड़ी मानी जाती है। उन्होंने कहा कि अपने जीवन में अनुशासित रहकर अपने कार्य के प्रति कृत संकल्प होकर अपने निर्धारित लक्ष्य की ओर योजनाबद्ध होकर हमें बढ़ना चाहिए। सम्मान समारोह के अवसर पर यूपीएससी एआईआर-1 हासिल करने पर आदित्य श्रीवास्तव को बधाई देते हुए मण्डलायुक्त डॉ रोशन जैकब ने कहा कि मुझे बहुत खुशी और गर्व है कि ऑल इंडिया रैंक 1 पाकर उनकी सफलता न केवल प्रेरणा देती है, बल्कि सिविल सेवाओं में उत्कृष्टता का उदाहरण भी देती है।

उत्तर प्रदेश के लखनऊ के रहने वाले आदित्य श्रीवास्तव ने प्रतिष्ठित जेईई परीक्षा उत्तीर्ण की और आईआईटी कानपुर से इंजीनियरिंग में डिग्री के साथ स्नातक की उपाधि प्राप्त की। उनके पास एमटेक की डिग्री भी है। साथ ही यूपीएससी 2022 परीक्षा में 136 रैंक के साथ आईपीएस के लिए चुना गया। उन्होंने अपने आईपीएस प्रशिक्षण के साथ-साथ यूपीएससी सीएसई 2023 परीक्षा के लिए अध्ययन जारी रखा। अनिमेष वर्मा को यूपीएससी एआईआर 38 हासिल करने पर बधाई देते हुए मण्डलायुक्त डॉ रोशन जैकब ने कहा कि यह बेहद खुशी और प्रशंसा की बात है कि उल्लेखनीय उपलब्धि उनके अटूट समर्पण, शैक्षणिक उत्कृष्टता और असाधारण नेतृत्व गुणों का प्रमाण है। इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में आईआईटी दिल्ली में अनिमेष वर्मा की शैक्षिक नींव ने उनकी सफलता की नींव रखी। शिक्षाविदों से परे, हॉकी और प्रकृति के प्रति उनका जुनून एक सर्वांगीण व्यक्तित्व को दर्शाता है। मृणाल कुमार को यूपीएससी एआईआर 197 हासिल करने पर बधाई देते हुए मण्डलायुक्त डॉ0 रोशन जैकब ने कहा कि मृणाल कुमार के समर्पण, दृढ़ता और सार्वजनिक सेवा के जुनून ने उन्हें इस उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए प्रेरित किया है। हम सार्वजनिक सेवा के नेक कार्य में उनकी निरंतर सफलता और योगदान की उत्सुकता से आशा करते हैं। यूपीएससी एआईआर 212 हासिल करने पर अमितेज पांगती को बधाई देते हुए मण्डलायुक्त डॉ रोशन जैकब ने कहा कि अमितेज पांगती की इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में मजबूत पृष्ठभूमि है और उनमें सार्वजनिक सेवा के प्रति गहरा जुनून है। उन्होंने यूपीएससी के साथ एक दृढ़ यात्रा शुरू की। चार प्रयासों और चार मुख्य परीक्षाओं सहित चुनौतियों का सामना करने के बावजूद, वे कायम रहे और 212 की प्रभावशाली रैंक हासिल की। यूपीएससी एआईआर 416 हासिल करने पर आदित्य हृदय उपाध्याय को बधाई देते हुए मण्डलायुक्त डॉ0 रोशन जैकब ने कहा कि उत्तर प्रदेश के लखनऊ के रहने वाले आदित्य हृदय उपाध्याय ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में 416 की सराहनीय रैंक हासिल की है, साथ ही वह आईआईटी रूड़की से सिविल इंजीनियरिंग में स्नातक हैं, आदित्य की यात्रा लचीलेपन और विकास को दर्शाती है।
शिवानी पैलेस में इलेक्ट्रिकल शोरूम, ओमकार एजेंसीज में चोरों द्वारा शटर उठाकर लाखों रुपए के माल की चोरी से क्षेत्र के व्यापारियों में आक्रोश
लखनऊ। शनिवार को अयोध्या रोड स्थित शिवानी पैलेस में नीरज अग्रवाल पुत्र स्वर्गीय सुरेश कुमार अग्रवाल के प्रतिष्ठान ओंकार एजेंसीज में अज्ञात चोरों ने बीती रात शोरूम का शटर उठाकर एवं लगे हुए सीसीटीवी कैमरों को तोड़कर लगभग 10 लाख रुपए के बिजली के तारों एवं अन्य उत्पाद चोरी किए जाने की घटना से बाजार के व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त हो गया। उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे तथा एसीपी गाजीपुर, थाना अध्यक्ष गाजीपुर,चौकी इंचार्ज लेखराज एवं फिंगर प्रिंट्स एक्सपर्ट की टीम मौके पर पहुंची तथा छानबीन की। उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने चोरों को पकड़ने तथा चोरी का माल शीघ्र बरामद करने की मांग की। घटना की जानकारी पाकर प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता के साथ प्रदेश महामंत्री शशिकांत शर्मा, राम अग्रवाल, विनोद लालवानी ,मनोज शर्मा ,अनूप उपाध्याय, दिनेश शर्मा, संदीप अग्रवाल, विशाल शर्मा मौके पर पहुंचने वालों में मुख्य रूप से शामिल थे।
पुलिस विभाग ने 7807 बिना लाइसेंसी शस्त्र, 7948 कारतूस, 2900.32 किलोग्राम विस्फोटक व 418 बम बरामद, अवैध शस्त्र बनाने वाले 149 केन्द्र सीज
लखनऊ। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन किया जा रहा है। 16 मार्च, 2024 को लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की निर्वाचन तिथियों की घोषणा के साथ ही प्रदेश में स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, भयमुक्त, प्रलोभनमुक्त, समावेशी व सुरक्षित मतदान कराने के लिए पूरे प्रदेश में आदर्श आचार संहिता प्रभावी है।मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुपालन में पुलिस, आयकर, आबकारी, नार्कोटिक्स एवं अन्य विभागों द्वारा कार्यवाही की जा रही है। सघन जॉच के लिए 494 अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट तथा 1844 चेक पोस्ट राज्य के भीतर संचालित हैं। 16 मार्च से 25 अप्रैल, 2024 तक पुलिस विभाग द्वारा अपराधिक व्यक्तियों के 535 लाइसेंसी शस्त्र जब्त किये गये। 4677 लाइसेंसी शस्त्रों के लाइसेंस निरस्त कर जमा कराये गये। इसी प्रकार शांति भंग की आशंका में सीआरपीसी के तहत निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए 25,62,973 लोगों को पाबन्द किये जाने हेतु नोटिस प्रेषित किये गये है, जिनमें से 21,23,557 लोगों को पाबन्द किया जा चुका है। इसके अतिरिक्त पुलिस विभाग द्वारा 7807 बिना लाइसेंसी शस्त्र, 7948 कारतूस, 2900.32 किलोग्राम विस्फोटक व 418 बम बरामद कर सीज किये गये। पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र बनाने वाले 3285 केन्द्रों पर रेड डाली गयी और 149 केन्द्रों को सीज किया गया। 25 अप्रैल, 2024 को पुलिस विभाग द्वारा अपराधिक व्यक्तियों के 40 लाइसेंसी शस्त्र जब्त किये गये। 116 लाइसेंसी शस्त्र का लाइसेंस निरस्त कर जमा कराया गया। सीआरपीसी के तहत निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए 28,266 लोगों को पाबन्द किया गया। साथ ही 83 बिना लाइसेंसी शस्त्र, 92 कारतूस बरामद कर सीज किये गये। पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र बनाने वाले 54 केन्द्रों पर रेड डाली गयी और 01 केन्द्र को सीज किया गया।
छात्रवृत्ति के लिए फीस लॉक करने का एक और अवसर, छूटे हुए छात्रों को मिलेगा लाभ
लखनऊ। समाज कल्याण विभाग ने अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना के तहत संस्थानों को फीस डाटा लॉक करवाने का अवसर दिया है। इस क्रम में छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति पोर्टल खोला जा रहा है। इस संबंध में समाज कल्याण विभाग द्वारा भारत सरकार से अनुमति प्राप्त कर ली गई है।

निदेशक समाज कल्याण कुमार प्रशांत द्वारा अवगत कराया गया कि ऐसे विश्वविद्यालय और एफिलियेटिंग एजेंसी जिनके द्वारा मास्टर डेटा लॉक नहीं किया गया है, उन्हें 30 अप्रैल से 3 मई 2024 तक फीस लॉक करने का मौका दिया गया है। वहीं इसके बाद जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा 4 मई से 7 मई 2024 तक उक्त फीस को लॉक करने की कार्यवाही की जाएगी। जनपदीय छात्रवृत्ति स्वीकृति समिति स्तर से वेरीफाइड डाटा वाले छात्रों को 40 प्रतिशत धनराशि राज्य सरकार स्तर से और 60 प्रतिशत धनराशि भारत सरकार स्तर से सीधे आधार सीडेड बैंक खातों में भुगतान किया जाएगा।
भारतीय जनता पार्टी से ओम प्रकाश श्रीवास्तव और इंडियन नेशनल कांग्रेस से मुकेश सिंह चौहान ने  दाखिल किया नामांकन

लखनऊ। कलेक्ट्रेट परिसर में लोक सभा सामान्य निर्वाचन व विधानसभा उप निर्वाचन 2024 के लिए नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। ज़िला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी लखनऊ सूर्य पाल गंगवार के द्वारा बताया गया कि शुक्रवार को 173 लखनऊ पूर्व विधानसभा के उप निर्वाचन के लिए भारतीय जनता पार्टी से ओम प्रकाश श्रीवास्तव और इंडियन नेशनल कांग्रेस से मुकेश सिंह चौहान द्वारा नामांकन दाखिल किया गया।

इसके अतिरिक्त 35 लखनऊ लोकसभा में 41 नामांकन पत्रों का वितरण किया गया, 34 मोहनलालगंज (अज) लोकसभा में कुल 11 नामांकन पत्रों का वितरण और 173 लखनऊ पूर्व विधानसभा में उप निर्वाचन के लिए 6 नामांकन पत्रों का वितरण किया गया। ज़िला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बताया गया कि आज नामांकन के पहले दिन निर्वाचन के लिए हो रही तैयारियों को और नामांकन प्रक्रिया की व्यवस्थाओं को देखने के लिए लोक सभा 34 मोहनलालगंज (अज) के व्यय प्रेक्षक का आगमन कलेक्ट्रेट परिसर में हुआ।

पर्यवेक्षक द्वारा कलेक्ट्रेट में स्थित सभी कंट्रोल रूम, लेखा रूम, वीडियो अवलोकन टीम रूम और नामंकन कक्षों का निरीक्षण किया गया। पर्यवेक्षक द्वारा चुनाव व्यय निगरानी के लिए कलक्ट्रेट में स्थापित कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया और सहायक व्यय पर्यवेक्षकों के साथ बैठक की। उक्त के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा भी नामांकन के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया गया।
Indian oil ki pahal एलपीजी सुरक्षा जागरूकता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम
लखनऊ। Indian oil ki pahal एलपीजी सुरक्षा जागरूकता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, कार्यकारी निदेशक एवं राज्य प्रमुख, यूपीएसओ1  राजेश सिंह तथा केएम ठाकुर, सीजीएम (एलपीजी) ने लखनऊ मंडल कार्यालय द्वारा आयोजित लखनऊ जिले में एक व्यापक अभियान का नेतृत्व किया। निम्न आय वर्ग को लक्ष्य करते हुए यह पहल लखनऊ के तकरोही क्षेत्र में शुरू हुई। अभियान का एक महत्वपूर्ण पहलू स्थानीय निवासियों के लिए बुलाई गई एक जन जागरूकता बैठक थी, जिसमें सरकारी स्कूल के छात्रों की सक्रिय भागीदारी भी शामिल थी। सभा की अध्यक्षता करते हुए यूपीएसओ-I के कार्यकारी निदेशक राजेश सिंह ने सुरक्षित एलपीजी उपयोग के सर्वोपरि महत्व को रेखांकित किया।

उन्होंने विशेष रूप से घरेलू सुरक्षा को मजबूत करने में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन द्वारा प्रशासित बुनियादी सुरक्षा जांच द्वारा निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया। इस कार्यक्रम में सीजीएम (एलपीजी) और लखनऊ आईडीओ के अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। इसके बाद, कार्यकारी निदेशक द्वारा स्वयं घर-घर जाकर बुनियादी सुरक्षा जांच की गई। अभियान के दौरान उपभोक्ताओं से सीधे जुड़ते हुए उन्होंने बुनियादी सुरक्षा जांच के महत्व और इसके कार्यान्वयन के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी। यह ठोस प्रयास घरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और समुदाय के भीतर जिम्मेदार एलपीजी उपयोग को बढ़ावा देने की दिशा में एक सक्रिय दृष्टिकोण का प्रतीक है।