Patna

Apr 29 2024, 19:18

डिप्टी सीएम विजय सिन्हा का राजद पर बड़ा हमला : जहरीले हो चुके है विपक्षी, जहर उतारने के लिए जनता इन्हे करेगी राजनीति से बाहर

पटना : चुनाव के इस दौर में पक्ष और विपक्ष दोनो द्वारा एक-दूसरे पर तंज कसने का सिलसिला जारी है। दोनो ओर से एक-दूसरे पर छींटाकसी की जा रही है। इस कड़ी में बीते दिनों राजद नेता तेजस्वी यादव को पीएम मोदी पर सिर्फ झूठ बोलने का बयान दिया गया था। जिसे लेकर सियासत गरम है। बीजेपी के साथ-साथ एनडीए के घटक दल भी तेजस्वी पर हमलवार है। 

इसी कड़ी में बीजेपी नेता व बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा ये अपने जात मे से किसी को आगे बढ़ने नही देना चाहते है। एक व्यक्ति जब चुनाव लड़ने के लिए जाता है तो उनको हराने के लिए अपनी पूरी शक्ति लगा देते हैं। समझ जाइए कि किस तरीके के लोग हैं और किस तरीके से जात को लेकर चलते हैं।  

उन्होंने कहा कि यह लोग जहरीले हो चुके हैं और इनका जहर उतारने के लिए जनता इनको राजनीति से बाहर कर देगी। तब इन्हें समझ में आएगा।

तेजस्वी यादव के बयान पर जिसमें उन्होंने कहा कि हमारे चाचा नीतीश कुमार को हाईजैक कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने सदन में बता दिया कि कौन क्या कर रहा था। नीतीश कुमार ने इनको सुधरने का समय दिया तो यह बिहार को लूट रहे थे। नेचर और सिग्नेचर इन लोगों का कभी बदलने वाला नहीं है।आगे आने वाले समय मे देखिये क्या होता है।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Apr 29 2024, 18:59

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का बड़ा बयान, मोदी युग का अंत हो चुका है

पटना : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि मोदी युग का अब अंत हो चुका है। वहीं जब उनसे पूछा गया कि अमित शाह ने कहा है कि इंडिया गठबंधन की अगर धोखे से भी सरकार बन गई तो उनका नेता कौन होगा। क्या एक-एक साल के लिए लोग प्रधानमंत्री बनेंगे और बदलेंगे।  

इस पर तेजस्वी यादव ने कहा कि इसका मतलब है कि उन्होंने हार स्वीकार कर लिया है। अब उनके नजर में नेता नहीं है तो हम क्या करें। उन्होंने यह भी कहा कि हम लोग सेवक हैं और वह लोग नेता हैं वह भी बोलो वैसे नेता है जो तानाशाह नेता है। वह लोग हवा में उड़ते हैं और इस बार देश की जनता बिहार के जनता उन लोगों को हवा से नीचे धूल में गिराने का काम करेगी।

उनसे पूछा गया कि अमित शाह ने कहा है कि लालटेन युग का अंत हो चुका है। अब एलइडी की शुरुआत है। इसपर उन्होंने कहा कि ठीक है। उनको बोलने दीजिए। उनको समझना होगा कि क्या हमने सवाल पूछा था कि क्या खिलता हुआ कमल मोबाइल को रिचार्ज कर देगा। इसका जवाब उन्होंने नहीं दिया। समझ लीजिए कि लालटेन युग का नहीं, मोदी योग का अंत हो चुका है। 

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Apr 29 2024, 18:13

तेजस्वी यादव द्वारा पीएम मोदी को झूठा बताए जाने पर बोले जदयू प्रदेश अध्यक्ष, अपने माता-पिता के शासनकाल को पहले याद कर लें नेता प्रतिपक्ष

पटना : चुनाव के इस दौर में पक्ष और विपक्ष दोनो द्वारा एक-दूसरे पर तंज कसने का सिलसिला जारी है। दोनो ओर से एक-दूसरे पर छींटाकसी की जा रही है। इस कड़ी में बीते दिनों राजद नेता तेजस्वी यादव को पीएम मोदी पर सिर्फ झूठ बोलने का बयान दिया गया था। जिसे लेकर सियासत गरम है। बीजेपी के साथ-साथ एनडीए के घटक दल भी तेजस्वी पर हमलवार है। 

इसी कड़ी में जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबका साथ विकास और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार न्याय के साथ विकास यह दोनों की मजबूती के लिए जनता ने मन बना लिया है। 

दोनों चरण का जो चुनाव हुआ है दोनों चरण के चुनाव में जो है पूरे एनडीए के पक्ष में गोलबंद होकर लोगों ने वोट किया है। तेजस्वी यह जो बोल रहे हैं वह अपने माता-पिता के शासनकाल को देखें कोई याद करें उसे अतीत को। हमारे नेता नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समय में जो हुआ है वह समय और अवसर को जनता छोड़ना नहीं चाहती है। 

कहा कि जनता अतीत को याद नहीं करना चाहती है। पहले कैसा बिहार था लोग जानते थे। कैसा बिहार और क्या बिहार की स्थिति थी कोई सुरक्षित नहीं था। यही जंगल राज था उसे राज्य में जनता लौटना नहीं चाहती है। पूरा मन जनता ने बना लिया है एनडीए के पक्ष में।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Apr 29 2024, 18:12

तेजस्वी यादव द्वारा पीएम मोदी को झूठा बताए जाने पर बोले शाहनवाज हुसैन, खुद झूठ बोलने वाले को सबकुछ झूठा ही नजर आता है

पटना : चुनाव के इस दौर में पक्ष और विपक्ष दोनो द्वारा एक-दूसरे पर तंज कसने का सिलसिला जारी है। दोनो ओर से एक-दूसरे पर छींटाकसी की जा रही है। इस कड़ी में बीते दिनों राजद नेता तेजस्वी यादव को पीएम मोदी पर सिर्फ झूठ बोलने का बयान दिया गया था। जिसे लेकर सियासत गरम है। बीजेपी के साथ-साथ एनडीए के घटक दल भी तेजस्वी पर हमलवार है। 

इसी कड़ी में बीजेपी के वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन ने तेजस्वी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि राष्ट्रीय जनता दल का नाम राष्ट्रीय झूठ दल होना चाहिए। क्योंकि उनको सब कुछ झूठ ही नजर आता है ।

उन्होंने इतने साल तक बिहार की जनता को झूठ बोला ओर अब उनको मोदी जी की बात झूठ नजर आती है। मोदी जी के नाम पर आंधी चल रही है ,अभी जो वोटिंग हुई है उसके कोई राजद को वोट डालने आ ही नहीं रहा है।शत प्रतिशत एनडीए का वोटर है। राजद के वोटरों को लग गया है कि जीतने वाले हम नहीं है तो धूप में जाकर क्या करेंगे। 

कहा कि उनको मालूम है कि आएंगे मोदी छाएंगे मोदी और जीतेंगे मोदी और प्रधानमंत्री बनेंगे। उनकी सीट जीरो है वह कितना बढ़ जाएंगे फिर वह जाएंगे जीरो पर ही। 

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Apr 29 2024, 15:02

पटना में लोगों के पैसे उड़ा लेने वाले तिवारी गैंग का पुलिस ने किया खुलासा, एक सदस्य को किया गिरफ्तार

पटना : राजधानी पटना में बैंक से पैसा निकालने वाले वृद्ध लोगों पर तिवारी गैंग की नजर है। यह गैंग पटना में वैसे लोग को अपना शिकार बनाता है जिनकी उम्र ज्यादा है। ये लोग बैंक से पैसे निकाल कर जैसे ही निकलते हैं उन पर कोई चीज फेंक देते है और जब वह करने साफ किसी ऐसी जगह पर जाते हैं जहां पानी हो और उसे साफ करने की कोशिश करते हैं इस दौरान गैंग के सदस्य उनके पास पहुंचते हैं उनको दीग़ भ्रमित कर उनके रुपए उड़ा ले जाते हैं।

ऐसे मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तिवारी गैंग के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। उसने पूरे गैंग की संलिपतता का दावा किया है और कहा है कि कौन-कौन से लोग इसमें शामिल है।  

यह गैंग पूरे पटना में फैला हुआ है और इस खुलासे के बाद पटना पुलिस की विशेष टीम इस गैंग की गिरफ्तारी के लिए कई स्थान पर छापेमारी कर रही है।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Apr 29 2024, 14:59

चिराग पासवान का बड़ा बयान, कहा-तेजस्वी की बात है सही इसबार भी लोकसभा चुनाव के चौकाने वाले होंगे परिणाम

पटना : चुनाव प्रचार में जाने के पहले पटना एयरपोर्ट पर लोजपा (आर) के राष्ट्रीय अध्यक्षचिराग पासवान ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने तेजस्वी यादव के इस बयान पर कि इसबार लोकसभा चुनाव के चौकाने वाले परिणाम को लेकर बड़ी बात कही। 

चिराग पासवान ने कहा कि तेजस्वी यादव का यह बयान बिल्कुल सही है कि रिजल्ट चौंकाने वाले होंगे। उन्होंने कहा कि तेजस्वी पहले 2014 मे चौंके, उसके बाद 2014 से ज्यादा 2019 के परिणाम में चौके और अब उससे ज्यादा 2024 में चौंकेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के आह्वान पर लोग एनडीए को वोट करने को निकाल रहे हैं। 

उनसे पूछा गया कि वोटिंग प्रतिशत कम हो रहा है। इस पर उन्होंने कहा कि महागठबंधन के लोग वोटिंग करने नहीं निकल रहे हैं। इसीलिए जो लोग निकल रहे हैं वह एनडीए गठबंधन के लोग हैं।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Apr 29 2024, 12:49

मोदी के दो टर्म के शासनकाल में देश को कुछ नहीं मिला, सबसे ज्यादा बिहार को ठगा गया : मीसा भारती

पटना : राजद की पाटलीपुत्र लोकसभा सीट से प्रत्याशी व लालू प्रसाद की बड़ी बेटी मीसा भारती ने केन्द्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोली है। आज उन्होंने मीडिया द्वारा पूछे गए सवाल की राजद कह रही पीएम डिप्रेशन में हैं भाजपा दावा कर रही 40 सीटें जीत रहे हैं। इसका जवाब देते हुए मीसा भारती ने कहा कि अब 400 का नारा क्यों नहीं दे रहे।

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी जब बिहार आते हैं तो उनको कहना चाहिए कि हमने 10 साल में 20 करोड़ रोजगार दे दिया है। मैने बन्द पड़ी चीनी मिल को चालू करवा दिया और उसकी ही चाय पी रहा हूँ। किसानों की आये और महंगाई पर क्यों नही बोलते।

मीसा ने कहा कि महागठबंधन को पब्लिक का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। दो टर्म काम करने का मौका मिला लेकिन जनता को कुछ नहीं मिला। सबसे ज्यादा बिहार को ठगा गया। न विशेष पैकेज मिला न विशेष राज्य का दर्जा। बिहार में तो डबल इंजिन की सरकार है। मूल मुद्दे पर बात न करके ये लोग इधर उधर की बात कर रहे।

नीतीश के मधेपुरा कैंप पर मीसा भारती ने कहा कि शायद सीमांचल के परिणाम से डर रहे इसलिए कैम्प कर रहे है। काम किया होता तो कैम्प करने की जरूरत नहीं पड़ती। हर दल के नेता को आजादी है कि वो कैम्प करे। 

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Apr 28 2024, 19:41

तेजस्वी के बयान पर भड़के पूर्व सीएम मांझी, कहा- दिमाग घूम गया है उनका

पटना : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा है कि अगर महागठबंधन की सरकार बनेगी तो देश में फिर पाकिस्तान और अफगानिस्तान जैसे बांटने का काम होगा। 

इधर उनके इस बयान पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने तीखा पलटवार किया है। तेजस्वी यादव ने कहा वह भी उसी रंग में रंग गये हमारी पूरी शुभकामनाएं हैं उनको। लेकिन इस तरह इतना जल्दी उनपर आरएसएस का रंग चढ़ जायेगा ये ताजुब है। 

अब तेजस्वी के इस बयान पर वहीं पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने कहा कि तेजस्वी यादव का दिमाग घूम गया है।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Apr 28 2024, 18:32

पूर्व सीएम मांझी ने महागठबंधन को लेकर दिया ऐसा बयान, तेजस्वी बोले-इतनी जल्दी आरएसएस के रंग में रंग गए

पटना : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा है कि अगर महागठबंधन की सरकार बनेगी तो देश में फिर पाकिस्तान और अफगानिस्तान जैसे बांटने का काम होगा। 

इधर उनके इस बयान पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने तीखा पलटवार किया है। तेजस्वी यादव ने कहा वह भी उसी रंग में रंग गये हमारी पूरी शुभकामनाएं हैं उनको। लेकिन इस तरह इतना जल्दी उनपर आरएसएस का रंग चढ़ जायेगा ये ताजुब है। 

वहीं प्रधानमंत्री और गृह मंत्री अमित शाह के आगमन को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कोई फर्क नहीं पड़ेगा उनके बिहार आने पर। फिर से वह आएंगे जुमलाबाजी करेंग और जहर की भाषा बोलेंगे।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Apr 28 2024, 15:45

डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के लिखा-लिखाया स्क्रिप्ट बोलते हैं तेजस्वी यादव वाले बयान पर नेता प्रतिपक्ष ने किया पलटवार, कहा-बीजेपी वाले ऐसे ही बेकार

पटना : लोकसभा चुनाव का दौर चल रहा है। चुनाव के दो चरण समाप्त हो चुके है। वहीं नेताओं का एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप और कटाक्ष का दौर जारी है। इसी कड़ी में राजद के वरिष्ठ नेता व बिहार विस में नेता प्रतिपक्ष ने बीजेपी के उस बयान कि चुनाव की गिनती शुरु होते ही ये लोग घर के अंदर बंद हो जायेगे पर पलटवार किया है। 

चुनाव प्रचार पर जाने के पहले तेजस्वी यादव ने बीजेपी के द्वारा उसे बयान पर कि जब चुनाव की गिनती हो जाएगी तो तेजस्वी यादव नजर नहीं आएंगे उसे पर तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी वाले बेकार की बातें करते हैं, काम की बातें नहीं करते हैं। 

उन्होंने कहा कि हमने 5 लाख लोग नौकरी दी और हमारे सरकार से निकलते ही पेपर लीक हो गया। अभी एक लाख बहाली बचा हुआ है और हमने 3 लाख बहाली की प्रतिक्रिया करके आए थे। वह नौकरी क्यों नहीं दे रहे हैं। एक नहीं दो-दो डिप्टी सीएम बने हुए हैं और काम काज कुछ नहीं कर रहे हैं सिर्फ बकवास कर रहे हैं। 

कहा कि नौकरी के बारे में पलायन के बारे में गरीबों के बारे में महंगाई के बारे में किसानों के आय दुगनी करने के बारे में और बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने पर भाजपा लोग बात नहीं कर सकते हैं। खाली दिनभर बेकार की बातें। बाकी नौकरी बचा हुआ है वह क्यों नहीं बहाली निकाल रहे हैं। 

राहुल गांधी के द्वारा राजपूत पर दिए गए बयान कहा कि इन सब बातों का कोई मतलब नहीं है। भाजपा के लोग महान जनता से माफी मांगना चाहिए। साल में दो करोड़ नौकरी देंगे खाता में 15 लाख देंगे बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देंगे उन्हें माफी मांगनी चाहिए की 10 सालों से इन वादों पर वोट लिया और कोई वादा उन लोगों ने पूरा नहीं किया।

पटना से मनीष प्रसाद