हत्या और आत्महत्या के बीच उलझी गुत्थी ,कालेज से दूर मिला रेल पटरी पर छात्रा का शव
आशीष कुमार ,मुजफ्फरनगर में एमबीबीएस प्रथम वर्ष की छात्रा की संदिग्ध परिस्तिथियों में मौत हो जाने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। छात्रा का शव मुजफ्फरनगर मेडिकल कालेज के हॉस्टल से करीब एक किलोमीटर दूर गुजर रही डेडिकेटिड फ्रेट कॉरीडोर रेल लाइन नरा-जड़ौदा के समीप पड़ा मिला।
घटना मंसूरपुर थाना क्षेत्र के नरा जड़ौदा क्षेत्र का हैं जहां मुज़फ्फरनगर मेडिकल कॉलेज में फर्स्ट ईयर की छात्रा का शव रेल लाइन पर पड़ा मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई जिसके बाद घटना की सुचना मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजनों ने छात्रा की हत्या कर शव वहां फैंकने की आशंका जताते हुए हंगामा किया। छात्रा देर रात हॉस्टल से अपने दोस्त के साथ घूमने के लिए निकली थी और फिर वापस नहीं लौटी। परिजनों के आरोपों के बाद पुलिस ने आरोपी दोस्त को हिरासत में ले लिया।
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस हत्या और आत्महत्या को लेकर उलझ गई है। पूछताछ में छात्रा का सहपाठी दोस्त बार-बार बयान बदल रहा है। वहीं पुलिस ने छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मंसूरपुर थाना क्षेत्र के बेगराजपुर स्थित मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस प्रथम वर्ष की छात्रा कृतिका चौहान पुत्री राहुल चौहान निवासी टीचर्स कालोनी थाना अजीतमल जिला ओरैया का शव रेलवे लाइन के किनारे पड़ा मिलने के बाद सनसनी फैल गई।
गुरुवार देर रात छात्रा मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी। इसके बाद उसकी तलाश शुरू की गयी तो उसका शव देर रात रेलवे लाइन से बरामद हुआ। पुलिस के अनुसार मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज में छात्र-छात्राओं की निगरानी के लिए प्रत्येक दिन रात्रि करीब साढ़े नौ बजे हैड काउंटिंग की जाती है। मेडिकल कॉलेज के चीफ एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर प्रसनजीत ने बताया कि हॉटल में रोजाना रात को साढ़े नौ बजे छात्राओं की गिनती की जाती है।
गुरूवार को काउंटिंग हुई तो कृतिका मिसिंग थी। उसको फोन किया गया तो वो भी नहीं मिला। देर रात उसकी तलाश शुरू की गई तो सीसीटीवी फुटेज में कृतिका अपने सहपाठी दोस्त कुणाल सैनी के साथ बाहर घूमने जाते हुए नजर आई और वापस नहीं लौटी। इसके बाद मामले में पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिस ने कॉलेज के लोगों के साथ मिलकर छात्रा की तलाश शुरू की तो हॉस्टल के पीछे से गुजर रही डेडिकेटिड फ्रेट कॉरीडोर रेलवे लाइन नरा जडौदा के पास जंगल में उसका शव पड़ा मिला। इस दौरान आशंका व्यक्त की गई है कि छात्रा की ट्रेन की टक्कर से मौत हुई। मामले की जानकारी मिलते ही छात्रा के परिजन शुक्रवार सुबह मंसूरपुर थाने पहुंच गए। एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत का कहना है कि छात्रा मेडिकल कालेज में पढ़ने वाले एक छात्र के साथ हास्टल से बाहर गई थी।
सीसीटीवी फुटेज में इसके साक्ष्य मिले हैं, लेकिन वो वापस नहीं लौटी। छात्र कृणाल को हिरासत में ले लिया गया है, फिलहाल छात्र से पूछताछ की जा रही है कि किन परिस्थितियों में छात्रा की मौत हुई। बताया गया कि छात्र ने पहले ट्रेन की टक्कर से हुए हादसे में छात्रा की मौत की बात कही थी, लेकिन जब पुलिस ने सख्ती की तो वो बार बार बयान बदलने लगा। कहा यह भी जा रहा है कि जहां पर छात्रा का शव मिला है, वो सुनसान जंगल का इलाका है और वहां जाने के लिए हॉस्टल से कोई सीधा रास्ता भी नहीं है।
छात्रा के जीजा आरएस सैंगर ने आरोप लगाया कि कृतिका की हत्या करके उसकी लाश को जंगल में फैंका गया है। आरोप है कि उसके साथ गये दोस्त ने ही उसका कत्ल किया है। वो रोजाना अपनी मां और पिता से फोन पर बात करती थी। वहीं पुलिस ने कृतिका के साथ पढ़ने वाली अन्य छात्राओं और छात्रों से भी पूछताछ की है। पुलिस का कहना है कि मामले का जल्द ही खुलासा कर दिया जायेगा।
मुजफ्फरनगर। एमबीबीएस की छात्रा कृतिका चौहान शुरूआत से ही मेधावी रही है। कृतिका के पिता राहुल चौहान औरैया में जनता इंटर कॉलेज में प्रवक्ता के पद पर कार्यरत हैं तो उसकी मां सुलेखा चौहान प्राथमिक विद्यालय नंदलाल का पुरवा में बतौर हैड मास्टर कार्यरत हैं। कृतिका के जीजा आरएस सेंगर ने बताया कि वो शुरूआत से ही मेधावी थी और साल 2019 में कृतिका ने औरेया के सेंट फ्रांसिस स्कूल से 10वीं की परीक्षा में 98 प्रतिशत अंक के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की। इस साल कृतिका 10वीं में औरेया जिले की टॉपर रही थी। कृतिका ने छह माह पूर्व ही मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस पाठ्यक्रम में प्रवेश लिया था और वो कॉलेज के गर्ल्स हॉस्टल में रह रही थी।
Apr 29 2024, 16:15