एक नई आशा ने लिया संकल्प रक्तदान के माध्यम से युवाओं को जोड़ स्वैच्छिक रक्तदान के लिए करेंगे प्रोत्साहित
गोरखपुर। एक नई आशा के तत्वाधान में गीता वाटिका रोड पर स्थित अंबेश्वरी लॉन में रक्तदान शिविर आयोजित हुआ कार्यक्रम में 75 लोगों ने रक्तदान किया। जिसमें राघव बंका सहित 5 युवाओं ने 18 वर्ष की आयु पूरी करने के उपरांत पहली बार रक्तदान किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप मे महापौर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ राजेंद्र कुमार ठाकुर प्रमुख अधीक्षक जिला चिकित्सालय गोरखपुर, प्रो गोविंद पांडे एवं डॉ सौरभ सिन्हा की उपस्थिति रही
मुख्य अतिथि महापौर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव ने एक नई आशा की सेवा भावना की भूरी भूरी प्रशंसा की एवं रक्तदान के महत्व पर विस्तृत जानकारी दी।
विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित डॉ राजेंद्र कुमार ठाकुर ने अपने उद्बोधन में कहा रक्तदान के लिए संस्था द्वारा व्यापक सहमति बनाना अत्यधिक प्रशंसनीय है, उन्होंने एक नई आशा के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों को साधुवाद दिया।
इसी क्रम में प्रो गोविंद पाण्डे ने कहा कि संस्था द्वारा जिस उत्साह के साथ ये रक्तदान शिविर आयोजित किया है वो प्रसंशनीय है वही डॉ सौरभ सिन्हा ने संस्था की सभी सदस्यों को इस सराहनीय कार्य के लिए साधुवाद दिया इससे पूर्व संस्था के अध्यक्ष अनूप बंका ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया । कार्यक्रम के समापन में संस्था के सचिव रोहित रामरायका ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया
जिला अस्पताल रक्तकोष प्रभारी डॉ जयप्रकाश सिंह जी सहित डॉ नम्रता, गीता यादव, राकेश मिश्र, सहित पूरी टीम का विशेष योगदान रहा।
इस अवसर पर मुख्य रूप से संस्था के संस्थापक आशीष छापड़िया, सीमा छापड़िया, उषा मस्करा, अरविंद अग्रवाल, तन्वी अग्रवाल, राजेश छापड़िया, संतोष जालान, प्रकाश मस्करा, सुबोध जालान, मुकुल जालान, विकास अग्रवाल, स्वाति अग्रवाल, पवन चौधरी, श्वेता तुलस्यान, दिनेश अग्रवाल, आशा अग्रवाल, अनुराग अग्रवाल, नवीन अग्रवाल, संजय जालान, परिमल गोयनका, अंशु गोयल, प्रज्ञा कनोडीया, संजय सुरेका, राहुल खेतान, रोली खेतान, नम्रता गोयनका, सत्या कानोडिया, राधा सिंघानिया, सुमित खेमका, खुशबु खेमका, आलोक अग्रवाल, रिचा अग्रवाल आदि की उपस्थिति रही।
Apr 29 2024, 13:40