Gorakhpur

Apr 29 2024, 13:40

नई पहल: शोध की गुणवत्ता बढ़ाने की दिशा में अग्रसर गोविवि

गोरखपुर। विश्वविद्यालय शोध की गुणवत्ता बढ़ाने की दिशा में निरन्तर कार्य कर रहा है जो इसकी अन्तर्राष्ट्रीय रैंकिंग में उछाल से साफ़ नज़र आता है। कुलपति प्रो. पूनम टण्डन के मार्गदर्शन पर विश्वविद्यालय वेबसाइट के नवीनीकरण का एक प्रमुख उद्देश्य शोध के लिए शिक्षकों एवं छात्रों को जागरुक करना रहा है। इसी कड़ी में विश्वविद्यालय ने अपनी वेबसाइट पर कुछ महत्वपूर्ण वेबलिंक्स उपलब्ध कराये हैं जिसे RESEARCH टैब के Useful Links पर क्लिक करके देखा जा सकता है। इसमें उपयुक्त जर्नल ढूंढ़ना, जर्नल्स के इंडेक्सिंग पता करना एवं नक़ली या मानक के नीचे जर्नल्स के बारे में जानकारी उपलब्ध है। इससे ना सिर्फ़ शोध की गुणवत्ता में सुधार होगा बल्कि इसका प्रत्यक्ष लाभ रैंकिंग में भी दिखेगा। यह सुविधा ख़ासकर कला, वाणिज्य एवं शिक्षा संकाय के शिक्षकों एवं शोधार्थियों के लिए वरदान साबित होगी।

कुलपति प्रो. पूनम टण्डन ने कहा कि “शोध के स्तर को बढ़ाने की दिशा में हमने कुछ लिंक्स उपलब्ध कराए हैं। इनसे विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों के शिक्षकों एवं शोधार्थियों को अपने विषय के अनुरूप उपयुक्त जर्नल्स को चुनने तथा मानक से नीचे जर्नल्स में शोधपत्र भेजने से बचने की सुविधा मिलेगी। जिससे विश्वविद्यालय की अंतराष्ट्रीय छवि एवं रैंकिंग में व्यापक सुधार होगा।”

वेबसाइट प्रभारी डा. अम्बरीश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि “वेबसाइट पर Elsevier, Wiley, Sage आदि अंतरराष्ट्रीय प्रकाशकों से अपने शोध के विषय-अनुरूप जर्नल्स को ढूँढने एवं फ़र्ज़ी जर्नल्स में अपने शोध-पत्र छापने से बचने की सहूलियत मिलेगी। साथ ही सबकी सुविधा के लिए UGC-CARE, Scopus तथा Web of Science में शामिल जर्नल्स की सूची का श्रोत भी दिया गया है।”

Gorakhpur

Apr 29 2024, 13:39

पुलिस के हत्थे चढ़ा वांछित शातिर चोर,चोरी का माल बरामद,उनवल चौकी इंचार्ज को मिली सफलता

खजनी गोरखपुर।थाने की उनवल चौकी क्षेत्र के नगर पंचायत उनवल के वार्ड संख्या-4 सिकड़ियापुरा के निवासी दिनेश चौहान के पुत्र श्रवण चौहान को चोरी के आरोप में चौकी इंचार्ज सोनेंद्र सिंह और प्रशिक्षु एसआई जितेंद्र कुमार यादव कांस्टेबल शान्तनु तिवारी तथा ओमप्रकाश सिंह ने गिरफ्तार कर लिया।

मिली जानकारी के अनुसार थाने में दर्ज मुकदमा अपराध संख्या 176/ 2024 में भारतीय दंड विधान की धारा-457,380 के वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने उसके पास से एक जोड़ी बिछुवा, एक मंगलसूत्र, एक कान का टप्स, एक जोड़ी पाजेब एक पारदर्शी डिब्बे में तथा 13 हजार 760 रुपया नकद बरामद किया। थानाध्यक्ष गौरव आर कन्नौजिया के निर्देश पर अभियुक्त के खिलाफ धारा 411 के तहत विधिक कार्रवाई के बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

Gorakhpur

Apr 29 2024, 11:45

सूरज यादव का रहा दबदबा अंडर 17 व 19 डबल में विजेता

गोरखपुर। जिला स्तरीय तीन दिवसीय बैडमिंटन चैंपियनशिप प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि महापौर डॉक्टर मंगलेश श्रीवास्तव ने विजेता उप विजेता खिलाड़ियों को किया पुरस्कृत सूरज यादव अंडर 17 अंडर 19 डबल में विजेता के साथ बेस्ट प्लेयर का किताब प्राप्त किया सूरज यादव ने अपने उम्दा

खेलों का प्रतिभा दिखाते हुए खेले गए मैचों में बेहतरीन प्रतिभा दिखाते हुए विजेता रहा जिसके बदौलत रेफरी टीम ने बेहतर खिलाड़ी घोषित किया।

लेविस एकेडमी धर्मपुर में 26 अप्रैल से 28 अप्रैल तक खेले जा रहे जिला स्तरी बैडमिंटन चैंपियनशिप प्रतियोगिता के अंडर-11 से मेन्स कैटिगरी तक में खेले गए मैच में 272 बालक बालिका खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया आज फाइनल मुकाबले में विजेता उप विजेता खिलाड़ियों को नगर निगम महापौर डॉक्टर मंगलेश श्रीवास्तव ने विजेता उप विजेता खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया। आज खेले गए मैच में अंडर 11 बालक वर्ग में सौम्य त्रिपाठी ने आयुष को हराया अंडर 13 बालक सिंगल शुभ श्रीवास्तव ने आकाश पांडे को हराया अंडर 13 बालक वर्ग डबल आकाश पांडे व शुभ श्रीवास्तव की जोड़ी ने यशराज गुप्ता सौरभ शुक्ला को हराया अंडर 15 बालक शुभ श्रीवास्तव ने यशराज गुप्ता को हराया अंडर 15 डबल्स आकाश पांडे व शुभ श्रीवास्तव की जोड़ी ने शुभम पांडे एवं अनुराग यादव को हराया।

अंडर 17 सिंगल्स हुसैन अंसारी ने अली खान को हराया अंडर 17 डबल सूरज यादव व अभिषेक ने शाश्वत पांडे व मुदस्सिर को हराया अंडर-19 सिंगल्स अविरल यादव ने अभिषेक को हराया अंडर-19 डबल्स सूरज यादव व अभिषेक की जोड़ी ने हर्षित श्रीवास्तव सूर्यांश को हराया मेंस सिंगल्स अविरल यादव ने अयान खान को हराया मेंस डबल में अविरल यादव व शिवम श्रीवास्तव ने अयान खान व मोहम्मद वसीर को हराया। अंडर 11 बालिका वर्ग में अर्ना मानसी श्रीवास्तव ने अतीक्षा को हराया अंडर 13 सिंगल रिद्धिमा यादव ने करिश्मा को हराया अंडर 15 सिंगल अनुष्का सिंह ने रिद्धिमा यादव को हराया अंडर 17 सिंगल्स आदित्य ने वजीफा को हराया ।

अंडर-19 डबल्स आदित्य वजीफा ने ट्विंकल चौहान और अंजलि को हराया विजेता और उप विजेता खिलाड़ियों को महापौर डॉक्टर मंगलेश श्रीवास्तव ने मेडल देकर सम्मानित किया। सूरज यादव को अंडर 17 अंडर 19 डबल्स में विजेता के साथ बेस्ट प्लेयर का सम्मान मिला। जिला बैडमिंटन संघ सचिव राजित श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि महापौर डॉक्टर मंगलेश श्रीवास्तव का स्वागत अभिनंदन किया लेविस एकेडमी प्रोपराइटर रिमी चंद्रा ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

Gorakhpur

Apr 29 2024, 11:43

युवाओं के दम पर जीतेंगे लोकसभा चुनाव : अंबिकेश धर दुबे

गोरखपुर। लोकसभा बांसगांव के चौरीचौरा विधानसभा में आगामी अभियान एवं चुनाव कार्यक्रम के अन्तर्गत युवा मोर्चा के पदाधिकारियों बैठक हुई। जिसमें मुख्य अतिथि क्षेत्रीय मंत्री लोकसभा प्रभारी अंबिकेश धर दुबे ने कहा कि चौरीचौरा क्रांतिकारी युवाओं की भूमि है। उन्होंने कहा कि 2024 में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रचंड बहुमत की केन्द्र में पुनः सरकार बनेगी। बांसगांव क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कमलेश पासवान को सदन में भेजना आवश्यक है।

दुबे ने कहा कि भाजपा एक परिवार के रूप में नरेंद्र मोदी को अपना आशीर्वाद और वोट देकर कमलेश पासवान को फिर से जितायें। उन्होंने कहा कि डुमरी खुर्द में 12 मई को युवा सम्मेलन होगा तथा प्रत्येक मंडलों के युवाओं द्वारा बाइक रैली निकाली जायेगी।

बैठक में विधानसभा संयोजक भाजपा जिला मंत्री ओमप्रकाश द्विवेदी ने कहा कि युवाओं के नेतृत्व में लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को सबसे अधिक मतों से जीतायेंगे।

बैठक में प्रमुख रूप से सांसद प्रतिनिधि पूर्व लॉक प्रमुख सुनील पासवान, भाजपा मंडल अध्यक्ष योगेंद्र जायसवाल, युवा मोर्चा जिला महामंत्री अमित पांडेय, भाजपा मंडल महामंत्री राजन पांडेय, युवा मोर्चा विधानसभा संयोजक आलोक पटवा, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष आदित्य मिश्रा, पवन सिंह, अनिल जायसवाल, निहाल पांडेय, आदित्य मणि, अमृतेश पांडेय, संजय मिश्रा, सहित मंडल अध्यक्ष तथा विधानसभा की संचालन टोली उपस्थिति रही।

Gorakhpur

Apr 28 2024, 19:28

*शिव राष्ट्र सेना का हुआ विस्तार, मण्डल एवं वार्ड उपाध्यक्षों की हुई नियुक्ति

गोरखपुर। प्रमुख रितेश आल्हा ने कहा आज शिव राष्ट्र सेना महानगर गोरखपुर के मंडल एवं वार्ड के नियुक्त होने वाले पदाधिकारी की बैठक हुई जिसमें वार्ड उपाध्यक्ष एवं मंडल उपाध्यक्षों की नियुक्ति की गई। बैठक का उद्देश्य वार्ड में हर घर से हर परिवार से एक-एक शिव राष्ट्र सैनिकों को जोड़ना और जमीनी स्तर से समाज के लिए समर्पित होकर कार्य करना कार्यक्रम के आयोजक महानगर अध्यक्ष विमलेश शुक्ला एवं महानगर उपाध्यक्ष अमन गुप्ता ने कहा की आगामी आने वाले समय में हम सभी मिलकर गोरखपुर के सभी वार्ड अध्यक्षों की एवं सभी मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति जल्द से जल्द करके पूर्वांचल में शिव राष्ट्र सेना को हर घर से जोड़ने का कार्य किया जाएगा।

उपस्थित क्षेत्रीय अध्यक्ष शिवम मिश्रा, सुधीर पांडे सुधीर कुमार प्रसिद्ध तिवारी कृष्णा तिवारी दीपक वर्मा अमित वर्मा सौरभ वर्मा अजय राजभर राकेश सेठ अर्जुन प्रिंस ओंकार शिवम अक्षय अनिल यश सनी प्रशांत सुयश अमर पासवान अनिकेत निषाद विवान अंकित सूरज गुरु प्रसाद संदीप सत्यम विशाल आदि लोग उपस्थित थे।

Gorakhpur

Apr 28 2024, 19:18

एक नई आशा ने लिया संकल्प रक्तदान के माध्यम से युवाओं को जोड़ स्वैच्छिक रक्तदान के लिए करेंगे प्रोत्साहित

गोरखपुर। एक नई आशा के तत्वाधान में गीता वाटिका रोड पर स्थित अंबेश्वरी लॉन में रक्तदान शिविर आयोजित हुआ कार्यक्रम में 75 लोगों ने रक्तदान किया। जिसमें राघव बंका सहित 5 युवाओं ने 18 वर्ष की आयु पूरी करने के उपरांत पहली बार रक्तदान किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप मे महापौर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ राजेंद्र कुमार ठाकुर प्रमुख अधीक्षक जिला चिकित्सालय गोरखपुर, प्रो गोविंद पांडे एवं डॉ सौरभ सिन्हा की उपस्थिति रही

मुख्य अतिथि महापौर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव ने एक नई आशा की सेवा भावना की भूरी भूरी प्रशंसा की एवं रक्तदान के महत्व पर विस्तृत जानकारी दी।

विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित डॉ राजेंद्र कुमार ठाकुर ने अपने उद्बोधन में कहा रक्तदान के लिए संस्था द्वारा व्यापक सहमति बनाना अत्यधिक प्रशंसनीय है, उन्होंने एक नई आशा के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों को साधुवाद दिया।

इसी क्रम में प्रो गोविंद पाण्डे ने कहा कि संस्था द्वारा जिस उत्साह के साथ ये रक्तदान शिविर आयोजित किया है वो प्रसंशनीय है वही डॉ सौरभ सिन्हा ने संस्था की सभी सदस्यों को इस सराहनीय कार्य के लिए साधुवाद दिया इससे पूर्व संस्था के अध्यक्ष अनूप बंका ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया । कार्यक्रम के समापन में संस्था के सचिव रोहित रामरायका ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया

जिला अस्पताल रक्तकोष प्रभारी डॉ जयप्रकाश सिंह जी सहित डॉ नम्रता, गीता यादव, राकेश मिश्र, सहित पूरी टीम का विशेष योगदान रहा।

इस अवसर पर मुख्य रूप से संस्था के संस्थापक आशीष छापड़िया, सीमा छापड़िया, उषा मस्करा, अरविंद अग्रवाल, तन्वी अग्रवाल, राजेश छापड़िया, संतोष जालान, प्रकाश मस्करा, सुबोध जालान, मुकुल जालान, विकास अग्रवाल, स्वाति अग्रवाल, पवन चौधरी, श्वेता तुलस्यान, दिनेश अग्रवाल, आशा अग्रवाल, अनुराग अग्रवाल, नवीन अग्रवाल, संजय जालान, परिमल गोयनका, अंशु गोयल, प्रज्ञा कनोडीया, संजय सुरेका, राहुल खेतान, रोली खेतान, नम्रता गोयनका, सत्या कानोडिया, राधा सिंघानिया, सुमित खेमका, खुशबु खेमका, आलोक अग्रवाल, रिचा अग्रवाल आदि की उपस्थिति रही।

Gorakhpur

Apr 28 2024, 19:17

परिवारीजनों को कमरों में बंद कर लाखों की चोरी,लगातार चोरी की घटनाओं से सहमे लोग

खजनी गोरखपुर।थाना क्षेत्र के सतुआभार कस्बे में बिहारी गांव की ओर जाने वाले संपर्क मार्ग पर स्थित सतुआभार गांव के निवासी स्वर्गीय ऋषिदेव दूबे के पुत्र अश्वनी दुबे के मकान में अंधेरे में घात लगाकर भीतर घुसे अज्ञात चोरों ने रात में परीवारीजनों के सो जाने के बाद उन्हें कमरों में बाहर से दरवाजे बंद कर बीती रात चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया।

सबेरा होने पर जैसे ही दुबे परीवार के लोगों को घटना की जानकारी हुई, तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची खजनी पुलिस ने घटना की छानबीन शुरू कर दी है। मौके पर फारेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड को भी बुलाया गया।

मिली जानकारी के अनुसार संभवतः बीती रात चोरों का कोई एक या दो सदस्य अंधेरे का लाभ उठा कर मकान के भीतर घुस गया था।

रात में परिवार के सभी सदस्यों के उनके कमरों में सो जाने के बाद हरकत में आए चोरों ने पहले सभी कमरों को बाहर से बंद कर दिया और फिर इत्मिनान के बाद घर के पूजा घर में रखा कीमती सामानों का बक्से बाहर उठा ले गए। साथ ही आलमारी और अन्य संभावित स्थानों से कीमती गहने और 20 हजार रुपए नकद उड़ा ले गए। सबेरे उठने के बाद घटना की जानकारी होते ही परिवार के लोगों के होश उड़ गए। कीमती सामानों और गहनों का बॉक्स घर के पीछे खेतों में पड़ा मिला। फारेंसिक टीम डाॅग स्क्वाॅड के द्वारा मकान की बाउंड्री वॉल पर पैरों के निशान और अन्य स्थानों पर फिंगर प्रिंट की तलाश की गई साथ ही खोजी कुत्तों की मदद से घटना की जांच पड़ताल की गई।

पीड़ित परिवार के अश्वनी दुबे ने बताया कि उनकी मां के कीमती पुश्तैनी गहने तथा 20 हजार रूपए नकद चोरी हो गए हैं।

थानाध्यक्ष गौरव आर कन्नौजिया के नेतृत्व में पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।

वहीं चोरी की इस बड़ी घटना के बाद इलाके के लोग दहशत में हैं। भयभीत स्थानीय लोगों ने बताया कि बीते हफ्तों में सतुआभार बाजार तथा आसपास मुहम्मद युनूस, कन्हैया, रामबचन आदि के घरों और दुकानों समेत लगभग आधा दर्जन चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं। आक्रोशित लोगों ने बताया कि पुलिस की लापरवाही और सुस्ती के कारण चोरों के हौसले बुलंद हैं। इलाके में सक्रिय चोरों के कारण आए दिन चोरी की घटनाएं हो रही हैं।

Gorakhpur

Apr 27 2024, 18:51

*लंदन के कृष्ण का बैग तलाश कर ने किया सुपुर्द, विदेशी नागरिक ने गोरखपुर पुलिस को दिया धन्यवाद*

गोरखपुर- लंदन के रहने वाले कृष्ण गोरखपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे थे कि उनका बैग ऑटो में छूट गया। जिसमें लैपटॉप और उनके रिसर्च के पेपर कैमरा लेंस आदि सामान थे। वह लंदन और भारत पर रिसर्च कर रहे है। बैग में उनके कीमती डॉक्यूमेंट थे। कीमती सामान बैग में छूट जाने से वह काफी परेशान थे इसकी सूचना उन्होंने कैंट थाना प्रभारी रणधीर मिश्रा को दी।

कैंट थाना प्रभारी रणधीर मिश्रा ने बैग की तलाश के लिए दो टीमें लगाई। काफी प्रयास के बाद कुछ ही घंटों में कांस्टेबल संजीत यादव को खोया हुआ बैग मिल गया। बैग मिलने की सूचना पर विदेशी नागरिक के चेहरे पर खुशी देखने को मिली, क्योंकि उस बैग में उसके जीवन का महत्वपूर्ण कागजात व कीमती सामान थे।

इस संबंध में एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि विदेशी नागरिक कृष्ण जो लंदन के रहने वाले हैं, उनका ऑटो रिक्शा में बैग छूट गया था जिसे कैंट पुलिस ने बरामद कर लिया है इसमें कांस्टेबल संजीत यादव का विशेष योगदान रहा है इसके लिए उन्हें उच्च अधिकारियों से कहकर पुरस्कृत भी कराया जाएगा।

Gorakhpur

Apr 27 2024, 17:30

*महायोगी गोरखनाथ विवि और इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विवि के बीच एमओयू*

गोरखपुर- शैक्षणिक एवं अनुसंधान क्रियाकलापों को बढ़ावा देने के लिए महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय गोरखपुर एवं इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक, मध्यप्रदेश के बीच शनिवार को समझौता ज्ञापन (एमओयू) का आदान प्रदान हुआ।

एमओयू पर हस्ताक्षर महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. प्रदीप कुमार राव और इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक के कुलसचिव प्रो. एनएस हरिनारायण मूर्थि ने किया। इस एमओयू के तहत सहयोग के प्रमुख क्षेत्रों में फार्मेसी, पैरामेडिकल, नर्सिंग, योग एवं जैव प्रौद्योगिकी आदि शामिल है। दोनों संस्थानों की तरफ से इन विषयों पर अनुसंधान एवं शैक्षणिक गतिविधियों के आदान-प्रदान के साथ ही वर्तमान और भविष्य की जरूरतों को पूरा करने, कौशल को बढ़ाने के लिए क्षमता विकास और विनिमय कार्यक्रम को आगे बढ़ाया जाएगा। इसके अलावा, संस्थानों का लक्ष्य शैक्षिक साझेदारी के माध्यम से संयुक्त अनुसंधान और विकास परियोजनाओं को विकसित और कार्यान्वित करना है।

महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय गोरखपुर के कुलपति मेजर जनरल (डॉ.) अतुल बाजपेयी ने संस्थानों के बीच एमओयू का स्वागत किया और इसे फार्मेसी, पैरामेडिकल, नर्सिंग, योग एवं जैव प्रौद्योगिकी के विभिन्न क्षेत्रों में शैक्षणिक, अनुसंधान, और प्रशिक्षण गतिविधियों के प्रचार और साझा उद्देश्यों के प्राप्ति के लिए मील का पत्थर बताया। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक, मध्यप्रदेश के कुलपति प्रोफेसर (डाॅ.) श्री प्रकाश मणि त्रिपाठी ने एमओयू का स्वागत करने के साथ लक्षित उद्देश्यों के प्रति अपनी शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि इस समझौते से दोनो संस्थाएं उज्जवल एवं श्रेष्ठ भारत के परिकल्पना को चरितार्थ करते हुए नवाचार व अविष्कार के क्षेत्र में अपना अमुल्य योगदान देंगे।

समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर के समय महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय गोरखपुर से एमओयू समन्वयक व अधिष्ठाता कृषि संकाय डॉ. विमल कुमार दूबे, उपकुलसचिव प्रशासन श्रीकान्त, अधिष्ठाता सम्बद्ध स्वास्थ विभाग प्रो. सुनील कुमार सिंह, प्राचार्य आयुर्वेद डॉ. मंजूनाथ एनएस, प्राचार्य फार्मेसी डॉ शशिकान्त, प्राचार्य पैरामेडिकल रोहित कुमार श्रीवास्तव व उपप्राचार्य नर्सिंग प्रिन्सी जॉर्ज आदि की उपस्थिति रही।

Gorakhpur

Apr 27 2024, 17:29

*कोषागार के अधिकारियों का खेल, मुख्यमंत्री का आदेश फेल*

गोरखपुर- राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद का प्रतिनिधि मंडल शनिवार को कोषागार में जाकर अपर निदेशक कोषागार और मुख्य कोषाधिकारी से मिलने का प्रयास किया पर उनके अवकाश पर होने के कारण मौके पर उपस्थित सहायक कोषाधिकारी से बात कर पूर्व सहायक कोषाधिकारी रहे स्वर्गीय अश्वनी श्रीवास्तव के परिजनों को न्याय दिलाने की बात की।

यहां बताते चलें कि राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के महामंत्री रहे पूर्व सहायक कोषाधिकारी श्री अश्विनी श्रीवास्तव की मृत्यु दिनांक 3 जनवरी 2024 को हो गई थी। मुख्यमंत्री के आदेश अनुसार मृतक आश्रित को उसके समस्त दावे की भुगतान 30 दिन के अंदर करके पेंशन प्रारंभ करना होता है, लेकिन इस प्रकरण में लगभग 5 महीना होने वाला है परन्तु अभी तक मृतक के परिजनों को अभी तक ना ही दावे के धनराशि प्राप्त हुई, नहीं उनकी पेंशन प्रारंभ हुई और ना ही मृतक आश्रित कोटे में नियुक्ति की गई।

इसी संबंध में रूपेश कुमार श्रीवास्तव की अगुवाई में पंडित श्याम नारायण शुक्ल, अशोक पांडे और कलेक्ट्रेट संघ के अध्यक्ष श्री राजेंद्र शर्मा अनूप कुमार आदि कर्मचारी नेताओं ने कोषागार में जाकर के अश्विनी श्रीवास्तव के परिजनों को न्याय दिलाने का प्रयास किया तथा यह चेतावनी भी दिया कि अगर शीघ्र कार्रवाई नहीं होती है तो राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद आचार संहिता समाप्त होते ही कोषागार गेट पर न्याय के लिए धरने पर बैठेगा।