सूरज यादव का रहा दबदबा अंडर 17 व 19 डबल में विजेता
गोरखपुर। जिला स्तरीय तीन दिवसीय बैडमिंटन चैंपियनशिप प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि महापौर डॉक्टर मंगलेश श्रीवास्तव ने विजेता उप विजेता खिलाड़ियों को किया पुरस्कृत सूरज यादव अंडर 17 अंडर 19 डबल में विजेता के साथ बेस्ट प्लेयर का किताब प्राप्त किया सूरज यादव ने अपने उम्दा
खेलों का प्रतिभा दिखाते हुए खेले गए मैचों में बेहतरीन प्रतिभा दिखाते हुए विजेता रहा जिसके बदौलत रेफरी टीम ने बेहतर खिलाड़ी घोषित किया।
लेविस एकेडमी धर्मपुर में 26 अप्रैल से 28 अप्रैल तक खेले जा रहे जिला स्तरी बैडमिंटन चैंपियनशिप प्रतियोगिता के अंडर-11 से मेन्स कैटिगरी तक में खेले गए मैच में 272 बालक बालिका खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया आज फाइनल मुकाबले में विजेता उप विजेता खिलाड़ियों को नगर निगम महापौर डॉक्टर मंगलेश श्रीवास्तव ने विजेता उप विजेता खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया। आज खेले गए मैच में अंडर 11 बालक वर्ग में सौम्य त्रिपाठी ने आयुष को हराया अंडर 13 बालक सिंगल शुभ श्रीवास्तव ने आकाश पांडे को हराया अंडर 13 बालक वर्ग डबल आकाश पांडे व शुभ श्रीवास्तव की जोड़ी ने यशराज गुप्ता सौरभ शुक्ला को हराया अंडर 15 बालक शुभ श्रीवास्तव ने यशराज गुप्ता को हराया अंडर 15 डबल्स आकाश पांडे व शुभ श्रीवास्तव की जोड़ी ने शुभम पांडे एवं अनुराग यादव को हराया।
अंडर 17 सिंगल्स हुसैन अंसारी ने अली खान को हराया अंडर 17 डबल सूरज यादव व अभिषेक ने शाश्वत पांडे व मुदस्सिर को हराया अंडर-19 सिंगल्स अविरल यादव ने अभिषेक को हराया अंडर-19 डबल्स सूरज यादव व अभिषेक की जोड़ी ने हर्षित श्रीवास्तव सूर्यांश को हराया मेंस सिंगल्स अविरल यादव ने अयान खान को हराया मेंस डबल में अविरल यादव व शिवम श्रीवास्तव ने अयान खान व मोहम्मद वसीर को हराया। अंडर 11 बालिका वर्ग में अर्ना मानसी श्रीवास्तव ने अतीक्षा को हराया अंडर 13 सिंगल रिद्धिमा यादव ने करिश्मा को हराया अंडर 15 सिंगल अनुष्का सिंह ने रिद्धिमा यादव को हराया अंडर 17 सिंगल्स आदित्य ने वजीफा को हराया ।
अंडर-19 डबल्स आदित्य वजीफा ने ट्विंकल चौहान और अंजलि को हराया विजेता और उप विजेता खिलाड़ियों को महापौर डॉक्टर मंगलेश श्रीवास्तव ने मेडल देकर सम्मानित किया। सूरज यादव को अंडर 17 अंडर 19 डबल्स में विजेता के साथ बेस्ट प्लेयर का सम्मान मिला। जिला बैडमिंटन संघ सचिव राजित श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि महापौर डॉक्टर मंगलेश श्रीवास्तव का स्वागत अभिनंदन किया लेविस एकेडमी प्रोपराइटर रिमी चंद्रा ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
Apr 29 2024, 13:39