जयप्रकाश बर्मा ने किया सर्वदलीय कार्यकर्ता सम्मेलन।
भाजपा माले झामुमो राजद के दर्जनाधिक लोग जय प्रकाश वर्मा को किया समर्थन।
स्व रीतलाल वर्मा की सपना साकार करने के लिए जेपी वर्मा लाने का लिया संकल्प जनता का महागठबंधन हमारे साथ जयप्रकाश बैठक में
गिरिडीह -कोडरमा लोकसभा संसदीय क्षेत्र के निर्दलीय उम्मीदवार गांडेय पूर्व विधायक प्रो जय प्रकाश वर्मा ने रविवार को जेपी कुशवाहा कॉलेज भंडारों परिसर में सर्व समाज कार्यकर्ता संग बैठक किया। बैठक मे बगोदर, गांडेय,राजधनवार,जमुआ बरकट्ठा सतगांवा मरकच्चो आदि प्रखंड़ से सैकड़ो कार्यकर्ता ने भाग लिया. साथ ही मुख्य अतिथि के रूप मे कुशवाहा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष हाकिम महतो, महासचिव सत्यदेव प्रसाद वर्मा, विवेकानंद पाण्डेय, आदि ने भाग लिया। बैठक मे एक एक भाषण पर लग रहें थे जय प्रकाश वर्मा ज़िंदाबाद के नारे , बैठक में वक्ता एक ही बात कह रहे थे. भाजपा ने झारखंड को समय समय पर बेचने का काम किया है। .कार्यक्रम में कुशवाहा महासभा अध्यक्ष हाकिम महतो ने कहा की झारखंड के सभी लोकसभा क्षेत्र मे बदलाव की हवा बह रही है कोडरमा में निर्दलीय उम्मीदवार प्रो जय प्रकाश वर्मा के पक्ष में लहर चल रही है. उन्होंने सभी लोगों से अपील किया की 20 दिन तक आप अपने सभी कार्य स्थागित कर कोडरमा लोकसभा सीट पर अपना कब्जा करने को लेकर अपने भाई बेटा प्रो जय प्रकाश वर्मा के पक्ष में कार्य करें . जय प्रकाश की उम्मीवारी सुनकर भाजपा एवं महागठबंधन प्रत्याशी का नीद हराम हो चुका है. भाजपा के लोग कहते घूम रहे कि मोदी के नाम पर वोट दें तो फिर उम्मीवार क्यो देते है चुनाव हर क्षेत्र में मोदी ही चुनाव लड़ते .
कार्यक्रम को सम्बोधित करतें कोडरमा लोकसभा संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार प्रो जय प्रकाश वर्मा ने कहा कि वे जनता की मांग पर चुनावी समर में कमर कसकर कूदने को तैयार हैं.कहा कि हमारे साथ युवाओं,सामाजिक कार्यकर्ताओं,बुद्धिजीवियों एवं विभिन्न दलों को अच्छे कार्यकार्ताओं की बड़ी फौज है .कहा कि जनता बदलाव चाहती है.जनता के बीच मैं हमेशा रहता हूँ.हर आम एवं खास के सुख दुख में वे सदैव खड़े रहते हैं।उन्हें जनता का आशीर्वाद जरूर मिलेगा, कोडरमा फतह करने तक विश्राम न करने और जन जन तक पहुंचने के सामुहिक संकल्प के साथ बैठक का समापन किया गया। बैठक मे तय किया गया कि बड़ी बड़ी जनसभा न कर नुक्कड़ सभा व जनसम्पर्क अभियान के द्वारा जन जन तक पहुंचने का कार्य किया जाएगा।
प्रो बर्मा निर्दलीय प्रत्यासी के रूप मे आगामी 1 मई मजदूर दिवस के दिन नामांकन परचा भरेंगे। मौके पर जिला कुशवाहा संघ अध्यक्ष इन्द्रनारायण प्रसाद वर्मा,कांग्रेस नेता बासुदेव प्रसाद वर्मा ,भाजपा नेता बाबुमनी सिंह,रामचंद्र प्रसाद वर्मा,दशरथ तिवारी,रामदेव महतो,मुकुंद मुरारी,अजित वर्मा,सुरेश साव,इंद्रजीत वर्मा,नेजाम उदीन राजू महेता, डॉ द्वारिका प्रसाद वर्मा ,महेशवर्मा,राजेश वर्मा,मुंसी वर्मा,दिनेश वर्मा,बैजनाथ प्रसाद वर्मा पवन वर्मा,उमेश प्रसाद, अजय द्विवेदी ,आदिवासी छात्र जिला अध्यक्ष प्रवीण हांसदा, कार्यमुक्त प्रदेश अध्यक्ष विशाल भदानी,मालती चंद्रा, सुनील कुमार महतो, देवेन्द्र महेता इत्यादि मौजूद रहे।
Apr 29 2024, 06:56