*सुल्तानपुर मेडिकल कॉलेज का ऑक्सीजन प्लांट महीनों से है बंद,सीएमएस श्री गोयल ने शासन को भेजा पत्र,जानें पूरा मामला*

सुल्तानपुर,मेडिकल कॉलेज का ऑक्सीजन प्लांट आखिर चार महीने से ठप है। प्लांट बंद होने से खासकर इमरजेंसी में भी मरीजों को सिलिंडर से ऑक्सीजन की आपूर्ति करनी पड़ रही है। इसकी वजह से मरीजाें व चिकित्सा कर्मियों के सामने भी परेशानी खड़ी हो गई है। बजट के अभाव में ऑक्सीजन प्लांट की हालत अंधकार में डूबती नजर आ रही।
कोरोना काल में ऑक्सीजन की कमी से हो रहे मरीजाें की मौत को देखते हुए सांसद व तत्कालीन डीएम ने ऑक्सीजन प्लांट लगवाने की पहल की थी। दोनों लोगों के प्रयास से जुलाई 2021 में प्रधानमंत्री केयर फंड से मेडिकल कॉलेज परिसर में PSA
ऑक्सीजन प्लांट (प्रेशर स्विंग ऐड्सॉर्प्शन ऑक्सीजन प्लांट) की स्थापना हो सकी। इसके निर्माण में भारी भरकम पैसा खर्च किया गया जिसका लोकार्पण सांसद मेनका गांधी व तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने किया था। प्लांट शुरू होने के बाद इमरजेंसी समेत वार्डों में भी ऑक्सीजन की दिक्कत दूर हो गई थी। प्रति मिनट 960 लीटर ऑक्सीजन उत्पादन की क्षमता वाला प्लांट स्थापित होने मरीजों को जीवनदान मिलता था। वही ऑक्सीजन प्लांट वायुमंडल की हवा से ऑक्सीजन लेकर सीधे अस्पतालों को पंप करता है। लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन (एलएमओ) बड़े प्लांट में कूलिंग मेथड से बनते हैं। जिसे गैस से लिक्विड में बदला जाता है। उसके बाद क्रायो टैंकर के जरिए अस्पतालों के टैंक में डाला जाता है। ऑक्सीजन प्लांट के सुधार कार्य के लिए शासन को पत्र भेजा गया है। बजट मिलते ही प्लांट को सही कराया जाएगा।
*सात मई तक पर्चे की जांच एवं 9 मई तक पर्चा वापसी के साथ कल से 6 मई तक होगा नामांकन*
सुल्तानपुर,लोकसभा चुनाव को लेकर कल से शुरू होगा नामांकन। छठवें चरण में होना है। सुल्तानपुर में मतदान। इस दौरान ट्रैफिक का भी रहेगा शहर में डायवर्सन। इसी संदर्भ में जिलाधिकारी कृतिका ज्योत्सना ने बताया कि नामांकन की प्रक्रिया कल से शुरू हो रही है जिसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गयी है।जिलाधिकारी के कोर्ट रूम को नामांकन कक्ष बनाया गया है। जहां पर सी सी टीवी और उनको देखने के लिए स्क्रीन भी लग चुकी है।जगह जगह बैरीकेडिंग लग चुकी।100 मीटर दूर वाली भी बैरिकेडिंग भी आज पूरी कर ली गयी है। वहीं महत्वपूर्ण दिनांक को लेकर 3 फ्लेक्स भी लगा दिए गए हैं जिससे किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो। दिनांक 29 अप्रैल से लेकर 06 मई तक प्रत्याशी कर सकेंगे नामांकन,7 मई को पर्चा की जांच होगी ।वहीं प्रत्याशी 9 मई तक वापस ले सकते हैं अपना नाम । कैंडिडेट को नामांकन के लिए 1 प्लस 4 का इस्तेमाल किया गया है।जिसके तहत 4 लोग कैंडिडेट के साथ केवल नामाँकन कछ में आ सकते हैं। बाइट-कृतक ज्योत्सना जिलाधिकारी सुल्तानपुर।
*मुसीबत हो तब हर मर्ज की दवा है आपकी सांसद : मेनका*
*मुझे हिंदू हो या मुसलमान सब बोलते माता जी : सांसद मेनका*

*मेरे रोम-रोम में हैं सैनिक का खून : सांसद*

*सुल्तानपुर में थी 160 जमीनी लड़ाइयां अब रह गई 30 से 40 : सांसद*

*सांसद ने सुल्तानपुर वि.स.में डेढ़ दर्जन नुक्कड़ सभाओं को किया संबोधित*

सुलतानपुर,सांसद मेनका संजय गांधी ने चुनावी कैंपेन के 24 वें दिन सुलतानपुर वि.स.में डेढ़ दर्जन नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया। श्रीमती गांधी ने अमहट में पूर्व सैनिक रेवती रमण तिवारी के संयोजन में आयोजित सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा मेरे पिता भी सैनिक थे। 1971 की लड़ाई में वह लद्दाख में थे,तब मैं डर कर बहुत रोई थी। मेरी और मेरे भाई बहनों की पढ़ाई हिमाचल प्रदेश में स्थित लॉरेंस स्कूल, सनावर में हुई।मेरे रोम-रोम में सैनिक का खून है। मैं समय की बहुत पाबंद भी हूं। राजनीति में जब मैं लेट होती हूं तब मुझे खुद पर चिढ़ आती है।मुझे सैनिकों की सेवा व अनुशासन पर बहुत गर्व है।मैं प्रात 7:00 बजे से जनता दरबार लगाकर लोगों से सीधे मिलती हूं। किसी के साथ अन्याय हुआ हो किसी की जमीन किसी ने कब्जा कर ली हो,किसी का सरकारी अफसर काम ना कर रहा हो। मुसीबत हो तब आपकी सांसद हर मर्ज की दवा है। मैं आपकी मुसीबत में हर तरह के काम बिना भेदभाव करती हूं। मैं 1100 गांव का दौरा एक दो बार कर चुकी हूं।मैं हर 15 दिन में एक नई सौगात लाती रही हूं। कोरोना काल में जब सब घर में थे तब भी मैं घूम कर आपकी चिंता करती थी।मैंने जब मदद का दरवाजा खोला तब क्षेत्र अपने आप थम गया।पहले सुल्तानपुर में गांवों में 160 जमीनी लड़ाइयां थी।अब 30 से 40 तक रह गई हैं। हमने लेखपालों को बहुत दबाव डालकर काम कराया है।पहले लेखपाल रिश्वत लेकर काम करते थे।हम तीन- चार लाख वोट से जीते तो सुल्तानपुर का हर व्यक्ति ताकतवर होगा। सांसद श्रीमती गांधी ने बलरामऊ में रूस्तम हाशमी,जया सिंह व गुलफूल बेगम के संयोजन में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा मैं मां हूं।मुझे हिंदू - मुसलमान सब माता जी बोलते हैं। हम भेदभाव नहीं प्यार और सेवा की राजनीति करते हैं।यहां पर अब्दुल्ला खान ने बताया कि सांसद मेनका गांधी विना भेदभाव सबका काम करती है। उन्होंने बताया कोरोना कल में उनके रिश्तेदार कतर में फंसे थे। उसका नंबर भारत आने के लिए 3 महीने बाद था‌ बहन की शादी थी।मैंने मां मेनका को जानकारी दी।सांसद ने व्यवस्था कर मेरे रिश्तेदार को कतर से हिंदुस्तान वापस बुलाई ।और वह अपनी बहन की शादी में शामिल भी हुआ। उन्होंने अल्पसंख्यक समाज से सांसद मेनका को अधिक से अधिक वोट देने की अपील की। विधायक विनोद सिंह, रुद्र नारी संस्थान की अध्यक्ष जया सिंह ने सभा को संबोधित किया।

भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि श्रीमती गांधीनगर रविवार को अकारीपुर, रामापुर,भाई,वैजापुर,पकडी,ओदरा, बलरामऊ,सूदनापुर,भरथीपुर,शहरी, जुड़ापट्टी,चौबेपुर,चन्दीपुर,भटवारा,तिवारीपुर समेत डेढ़ दर्जन नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया। विभिन्न कार्यक्रमों में विधानसभा प्रभारी सतीश तिवारी,विधानसभा संयोजक आलोक आर्या,पूर्व बार अध्यक्ष वीरेंद्र चौबे, रूपेश सिंह,विजय सिंह रघुवंशी, अखिलेश जायसवाल,ब्लॉक प्रमुख नवनीत सिंह सोनू, डिंपल सिंह,आनन्द चौबे,काली सहाय पाठक,मंडल अध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव,राम अभिलाष सिंह,सुभाष वर्मा,सूर्य नारायण पाण्डे‌,आकाश जायसवाल,नदीम ख़ान,संदीप मिश्रा,अफाक अहमद,बाबू प्रधान, संदीप गुप्ता,अनवर खां,प्रधान पकड़ी‌ विजय कुमार, जानकी वर्मा,राम अवध यादव,जितेंद्र चौबे, सोहनलाल निषाद,जंग बहादुर सिंह,रिंकू यादव,संतोष सिंह,सतीश सिंह,गोविंद त्रिपाठी, राम सुन्दर कोरी, वीरेंद्र भार्गव, पवन श्रीवास्तव,अंगराज अग्रहरि,स्वामी प्रसाद चौरसिया,राघवेंद्र सिंह,राहुल वर्मा,योगेश शुक्ला बीडीसी,डॉ अजय प्रजापति‌ आदि मौजूद रहे।
*बढ़ती धूप, गर्मी एवं लू से बचाव हेतु जनजागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन*
सुलतानपुर 27 अप्रैल/जिलाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में सहायक श्रम आयुक्त मधुबन राम द्वारा शाहगंज लेबर चौराहे पर तथा अभियाखुर्द भदैयॉ स्थित ईट-भट्ठों पर बढ़ती धूप, गर्मी एवं लू से बचाव हेतु जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा श्रमिकों को यह परामर्श दिया गया कि दिन में बाहर निकलते समय पूरे बॉह की कमीज/कुर्ता, पैण्ट/पायजामा एवं जूता/चप्पल अवश्य पहनें तथा धूप से बचने के लिये गमछा, टोपी, छाता, धूप का चस्मा आदि का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि शुद्ध पयेजल अपने साथ रखें और समय-समय पर पानी पीते रहें और यदि सम्भव हो, तो नमक, नीबू, पानी का घोल, मट्ठा, आम का पना आदि का सेवन करते रहें। उन्होंने नियोजकों से भी अनुरोध किया है कि यथासम्भव समय का सदुपयोग करते हुए भयंकर धूप व लू के समय श्रमिकों से कार्य लेने से बचा जाय तथा कार्यस्थल पर समुचित छाया एवं शुद्ध पेयजल की व्यवस्था अवश्य की जाय।
*अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई,6 घायल अस्पताल में भर्ती*
सुल्तानपुर में अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई, 6 घायल: बिहार से अयोध्या दर्शन करने जा रहा था परिवार,एयर बैग खुलने से बची जान सुल्तानपुर के अयोध्या-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज श्रद्धालुओं से भरी कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। आधा दर्जन कार सवार श्रद्धालु घायल हुए हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। जानकारी के अनुसार बिहार प्रांत का एक परिवार कार से अयोध्या दर्शन करने के लिए आ रहा था। श्रद्धालुओं को लेकर जा रही कार अयोध्या-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर कूरेभार थानाक्षेत्र के पुरखीपुर चौराहे के पास पहुंची तभी चालक को नींद की झपकी आ गई। ऐसे में कार अनियंत्रित होकर पेड़ जा टकराई। टक्कर से कार के जहां परखच्चे उड़ गए वही उस पर सवार आधा दर्जन श्रद्धालु घायल हुए हैं। सभी घायलों को राजकीय मेडिकल कॉलेज सुल्तानपुर में इलाज के लिए लाया गया है।
बताया जा रहा है कि दोनों एयर बैग खुल जाने से लोगों की जान बच गई है। घायलों में अभिषेक कुमार (38वर्ष) पुत्र अरुण कुमार निवासी पिपरी थाना मधुबनी बिहार, कृष्णा (45वर्ष) पत्नी रवींद्र कुमार, आस्था (26वर्ष) पुत्री रवींद्र कुमार, रूबी (40 वर्ष) पुत्री अभिषेक, सविता पत्नी राम प्रकाश डेंगू सराय बिहार, विकलेश कुमार पुत्र राम प्रकाश, अर्जून टोला क्षेरिया बरियारपुर ड़ेंगू सराय शामिल हैं।
*ट्रेन की टक्कर से राष्ट्रीय पक्षी मोर की हुई मौत,पोस्टमार्डम के बाद किया गया अंतिम संस्कार*
सुल्तानपुर,देर शाम होने के चलते राष्ट्रीय पक्षी मोर की ट्रेन की टक्कर से मौत हो गई। यह घटना उस समय हुई जब तेज रफ्तार से तीन गेट नंबर 30_B से होते हुए जा रही थी,मौत होने के बाद कटका क्लब सामाजिक संस्था के अध्यक्ष सौरभ मिश्र ने विनम्रता से वन विभाग व रेलवे विभाग तथा चौकी इंचार्ज को इस घटना से अवगत कराया। मौके पर चौकी इंचार्ज अमित सिंह और गोसाईगंज थानाक्षेत्र अंतर्गत द्वारिकागंज चौकी इंचार्ज भी पहुंचे और फिर राष्ट्रीय पक्षी मोर को चौकी दीवान अखिलेश सिंह को संस्था के द्वारा सौंप दिया गया। इस मौके पर उपस्थित संस्था अध्यक्ष सौरभ मिश्र विनम्र ने बताया कि कल देर रात्रि अयोध्या प्रयागराज रेलखंड 30_B फाटक के निकट ट्रेन की चपेट मे आने के बाद राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत हो गई। मौके पर स्थानीय चौकी पर मृत राष्ट्रीय पक्षी मोर को चौकी दीवान अखिलेश सिंह को मृत हालत में उनके हवाले कर दिया गया। इस मौके पर उपस्थित चौकी प्रभारी अमित सिंह ने बताया कि मृत राष्ट्रीय पक्षी मोर को वन विभाग को भेज दिया गया। पोस्टमार्डम के बाद उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा। संस्था के द्वारा रात्रि में तत्काल प्रभाव से किए गए कार्य की सराहना की। मुख्य भूमिका में संस्था महामंत्री सूरज विश्वास,शत्रुघन,धर्मेंद्र गेट मेन मौजूद रहे।
*डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय,अयोध्या द्वारा निशा सिंह पुत्री राममूर्ति सिंह ग्राम घोरहा जिला अमेठी को पीएचडी की उपाधि प्रदान किया गई*
डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, अयोध्या द्वारा दिन शुक्रवार को, निशा सिंह पुत्री राममूर्ति सिंह,ग्राम घोरहा,जिला अमेठी को पी-एच०डी० की उपाधि प्रदान किया गया। प्रोफेसर प्रतिमा सिंह,हिंदी विभाग, KNIPSS सुल्तानपुर के निर्देशन में "डा० बच्चन सिंह की आलोचनात्मक दृष्टि:एक अध्ययन "विषय पर निशा सिंह ने अपना शोध कार्य विधिवत ढंग से पूरी निष्ठा, इमानदारी लगन और मेहनत के साथ पूर्ण किया। जुझारू व्यक्तित्व की धनी निशा सिंह अगस्त 2021 से राजकीय बालिका उ०मा० विद्यालय मेंएल० टी० ग्रेड में शिक्षिका के रूप में कार्यरत हैं तथा सम्प्रति प्रभारी-प्रधानाचार्य पद पर रहकर अपने उत्तरदायित्वों का समुचित ढंग से निर्वहन कर रही हैं।
डाक्टर आफ फिलासफी उपाधि का श्रेय निशा सिंह ईश्वर,माता पिता,गुरु जनों एवं शुभचिंतकों को देती हैं। उनके विद्या वारिधि उपाधि प्राप्ति के अवसर पर डॉ ०रवीन्द्र प्रकाश सिंह,डा०सतीश सिंह, डॉ ० सुरेन्द्र सिंह , अभिषेक सिंह डा ०विनोद सिंह , डॉ अरुण मिश्रा आदि ने अनंत हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी तथा इस उपाधि प्राप्ति के मौके पर क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर व्याप्त है।
*ट्रेन में बैठने को लेकर जमकर हुई मारपीट,वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल*
सुल्तानपुर में ट्रेन में बैठने को लेकर मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना शुक्रवार की बताई जा रही है लेकिन रेलवे महकमे को इनकी भनक तक नहीं लगी। वहीं जब सवाल किया गया तो अब सुरक्षा में लगे लोगों से पूंछतांछ करवाई जा रही है। दरअसल ये मामला है सुल्तानपुर रेलवे जंक्शन का, जहां शुक्रवार को हावड़ा हरिद्वार ट्रेन जैसे ही प्लेटफार्म पर पहुंची उसी दरम्यान जनरल बोगी के पास ट्रेन में बैठने को लेकर मारपीट शुरू गई। जिस समय मारपीट हो रही थी उसी समय खाकी वर्दी में भी एक व्यक्ति साफ खड़ा नजर आ रहा है लेकिन मारपीट रोकने के बजाय वो भी वहां से चलता बना। इसी मारपीट का वीडियो आज सोशल मीडिया की सुर्खियां बना हुआ है। वहीं इस मामले में जब स्टेशन अधीक्षक बी एस मीणा से बात की गई तो पहले तो वे घटना से अनभिज्ञता जताते रहे। वहीं जब उन्हें प्लेटफार्म पर मारपीट का वीडियो दिखाया गया तो उन्होंने जीआरपी से मामले की जानकारी प्राप्त करवाने की बात कह रहे हैं।
*कोर कमेटी की बैठक में ऐतिहासिक नामांकन की तैयारी को लेकर बनाई गई रूपरेखा*
*सांसद मेनका भाजपा प्रत्याशी के रूप में 1 मई को करेंगी नामांकन*  *70 साल के ऊपर के बुजुर्गों का आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए पार्टी चलाएगी मुहिम* सुल्तानपुर,गोलाघाट स्थित केंद्रीय चुनाव कार्यालय पर भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आरए. वर्मा की अध्यक्षता में कोर कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई।बैठक में सांसद मेनका संजय गांधी का भाजपा प्रत्याशी के रूप में नामांकन 1 मई को किया जाना सुनिश्चित हुआ।जिलाध्यक्ष ने बूथ अध्यक्ष एवं ऊपर के सभी पदाधिकारियों को नामांकन में रहने के लिए निर्देशित किया हैं। इसके साथ ही सभी 6 मोर्चों के अध्यक्ष एवं उनके पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं से भी नामांकन को ऐतिहासिक बनाने का आह्वान किया। पार्टी प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि नामांकन जुलूस सांसद श्रीमती गांधी के शास्त्रीनगर स्थित आवास से शुरू होकर, दरियापुर तिराहा, शाहगंज चौराहा, डाकखाना जायेगा। डाकखाने से सांसद श्रीमती गांधी नामांकन करने अपने प्रस्ताव को वशमकों के साथ कलेक्ट्रेट परिसर जाएंगी।और वहां पर अपना नामांकन दाखिल करेंगी।नामांकन जुलूस में शामिल अन्य कार्यकर्ता,पदाधिकारी, जिला चिकित्सालय, बस अड्डा होते हुए सभा के लिए निर्धारित पार्किंग जोन पहुँचेगे।पार्किंग जोन में प्रदेश से आए हुए अतीत गण प्रदेश व सांसद मेनका सभा को संबोधित करेंगी|कोर कमेटी की बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ वर्मा ने जानकारी दी कि केंद्रीय नेतृत्व के दिशानिर्देश पर 70 साल से ऊपर के सभी बुजुर्गों को घर -घर जाकर चिन्हित किया जाएगा।बुजुर्गो के आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए भाजपा महिम चलाएगी।बैठक में क्षेत्रीय उपाध्यक्ष संतबक्श सिंह चुन्नू , लोकसभा संयोजक जगजीत सिंह छंगू, शैलेंद्र सिंह एमएलसी, विधायक राज बाबू उपाध्याय, विनोद सिंह, करुणा शंकर द्विवेदी, अपना दल जिलाध्यक्ष अविनाश पटेल,रणजीत कुमार, पालिकाध्यक्ष प्रवीन अग्रवाल,ओम प्रकाश पांडे बजरंगी,विजय त्रिपाठी, डॉ प्रीति प्रकाश,चंदन नारायन सिंह,आनन्द जायसवाल,नवनीत सिंह सोनू,राहुल शुक्ला, चन्दर प्रताप सिंह, योगेंद्र सिंह,अरुण जायसवाल,रमेश सिंह टिन्नू,प्रवीण मिश्रा आदि उपस्थित रहे
*राणा प्रताप कॉलेज के बी.एड. विद्यार्थियों का शैक्षिक भ्रमण सम्पन्न*
सुल्तानपुर,राणा प्रताप पी जी कॉलेज के बी एड द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों ने शैक्षिक भ्रमण के अंतर्गत नैमिषारण्य, पंतनगर, हल्द्वानी, रामनगर ,नैनीताल, नानकमत्त्ता रुद्रपुर, के सभी महत्वपूर्ण स्थलों का अध्ययन किया। महाविद्यालय के प्रबंधक बालचंद्र सिंह ने बताया कि शैक्षिक भ्रमण का मूल उद्देश्य छात्रों को वास्तविक परिस्थितियों से जोड़कर उन्हें प्रत्यक्ष अनुभव प्रदान करना है। प्राचार्य प्रो डी के त्रिपाठी ने बताया कि सीखने की प्रक्रिया में छात्रों की सक्रिय भागीदारी के कारण अधिगम में बच्चों को प्रभावी ढंग से शामिल करने के लिए यह शैक्षिक भ्रमण प्रभावी उपकरण के रूप में प्रयोग किया जाता है। यह शैशिक भ्रमण मैडम शांतिलता कुमारी ,डॉ संतोष कुमार सिंह अंश, डॉ अभिषेक कुमार सिंह के निर्देशन में संपन्न हुआ। विभागाध्यक्ष डॉ भारती सिंह ने बताया कि शैक्षिक भ्रमण के माध्यम से विद्यार्थी विविध प्रकार का अनुभव पाकर घटनाओं एवं वस्तुओं को नई दृष्टि से सोचना सीख जाते है। मैडम शांतिलता कुमारी ने बताया कि क्षेत्र भ्रमण में छात्रों को वास्तविक परिस्थिति में ले जाकर विषय का व्यावहारिक तथा प्रत्यक्ष ज्ञान दिया जाता है। डॉ संतोष कुमार सिंह (अंश) ने बताया कि शैक्षिक यात्राएँ सीखने की प्रक्रिया का एक अनिवार्य हिस्सा हैं। वे कक्षा में सीखने को बढ़ाते हैं, सामाजिक और भावनात्मक विकास को बढ़ावा देते हैं और छात्रों को वास्तविक जीवन की स्थितियों से परिचित कराते हैं। शैक्षिक यात्राएँ छात्रों को एक अलग सेटिंग में सीखने और नए कौशल और रुचियाँ विकसित करने का एक अनूठा अवसर प्रदान करती हैं। इसलिए, शैक्षिक यात्राएँ प्रत्येक छात्र के शैक्षिक अनुभव का एक अभिन्न अंग होनी चाहिए। शैक्षिक भ्रमण में हम परोक्ष नहीं बल्कि प्रत्यक्ष रूप से देखते हैं, जिससे ज्ञान स्थायी होते हैं। यह मनोरंजन के माध्यम से सीखना शिक्षा का सबसे अच्छा माध्यम है। शैक्षिक यात्राएं छात्रों को नए अनुभवों और चुनौतियों से परिचित कराकर भावनात्मक बुद्धिमत्ता विकसित करने में मदद कर सकती हैं। वे सीख सकते हैं कि अपरिचित परिस्थितियों के अनुकूल कैसे ढलें,अपनी भावनाओं को प्रबंधित करें और लचीलापन विकसित करें। विद्यार्थियों ने माना कि किताबों की दुनिया से बाहर निकलकर प्रत्यक्ष अनुभव करना अलग अनुभव रहा। इस टूर में सत्यम त्रिपाठी,अभिनव तिवारी,आलोक कुमार शर्मा ,महेश गौड़, प्रिंसू तिवारी, विशाल मौर्य, सद्दाम,श्वेतम सिंह ,अमित तिवारी, अंशुमान शुक्ला, नौशाद ,विशाल रघुवंशी,सत्येंद्र शुक्ला, नवनीत, सचिन तिवारी,विजय वर्मा,अंकित यादव,आशुतोष सिंह,सूर्य प्रकाश, विशाल सिंह, बृजेश पाण्डेय, राजकुमार वर्मा,आस्था विजय तिवारी ,दिव्या सिंह, निष्ठा त्रिपाठी, अंतरा गुप्ता, अंकित सिंह, दिव्यांशी श्रीवास्तव ,सलोनी सिंह,प्रज्ञा सिंह,सुष्मिता तिवारी, प्रिया गुप्ता,प्रज्ञा अग्रहरि,अर्चिता यादव,शिवानी अग्रहरि प्रतिमा यादव, साक्षी, प्रियंका प्रजापति, अर्चना यादव,अनुराधा, शिवानी चौरसिया, दीपिका सिंह ,शिवानी, वैशाली सिंह,कोमल जायसवाल, मंजू मिश्रा,शैलजा सिंह, आस्था तिवारी ,साक्षी सिंह ,गरिमा सिंह, नेहा मौर्य ,रूबी भास्कर ,सलोनी गुप्ता ,रेणुका सिंह,अंजली पाण्डेय, आदि विद्यार्थी शामिल रहे।