Prayagraj

Apr 28 2024, 19:54

मतदान राष्ट्र के विकास के लिए आवश्यक : न्यायमूतिॅ अजीत कुमार

प्रयागराज। मतदान एक पूजा है जिसे करने से राष्ट्र के विकास की दशा और दिशा तय होती है और अपेक्षित परिणाम मिलते हैं। हो सकता है की मौसम एवं सुविधाएं प्रतिकूल हो, फिर भी पूरे जोश खरोश से मतदान करने से अनुकूल राष्ट्रीय परिणाम मिलते हैं ।ये उदगार इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति अजीत कुमार ने कमला प्रसाद सोसायटी आॅफ इंडस्ट्रियस फैमिलीज द्वारा कमला नेहरू रोड स्थित शंकर लाल मेमोरियल सभागार में आयोजित जागरूक मतदाता: विकसित राष्ट्र विषयक विचार गोष्ठी में व्यक्त किया ।

न्यायमूर्ति अजीत कुमार ने आगे कहा कि नागरिकों को केवल मतदाता ही नहीं होना चाहिए बल्कि जागरूक मतदाता बनकर राष्ट्र के आर्थिक और सामाजिक स्वतंत्रता हेतु न केवल स्वयं मतदान करना चाहिए बल्कि दूसरों को भी प्रोत्साहित करना चाहिए तभी राष्ट्र अपने विकास के समग्र उद्देश्यों को प्राप्त कर सकेगा। इसके पूर्व ईश आराधना के उपरांत मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वल कर गोष्ठी का विधिवत प्रारंभ किया। कमला प्रसाद सोसाईटी की अध्यक्ष श्रीमती रतन श्रीवास्तव ने सोसाइटी द्वारा किए गए कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला और मतदान हेतु अपनी भूमिका बढ़ाने की का संकल्प लिया।

गोष्ठी का विषय प्रवर्तन करते हुए वरिष्ठ जर्नलिस्ट डॉक्टर प्रदीप भटनागर लोकतंत्र एवं मतदान के आलोक में जागरुक एवं सतर्क रहने पर बल दिया। जबकि वरिष्ठ जर्नलिस्ट स्नेह मधुर ने सामान्य मतदान करने और जागरुक मतदान करने के अंतर के परिणामों से अवगत कराया।

कायस्थ पाठशाला के अध्यक्ष डॉ सुशील सिंहा ने अनेक सरकारी एवं गैर सरकारी प्रयासों के बावजूद मतदान प्रतिशत न बढ़ने और इसके गिरने पर चिंता व्यक्त की। डॉक्टर सिन्हा ने सघन जनसंपर्क कर मतदान प्रोत्साहन का प्रयास करने के लिए उपस्थित जन का आवाहन किया। अवकाश प्राप्त आई ए एस राम शरण वर्मा ने अपने कार्यकाल के अनुभवों को साझा करते हुए मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उपाय सुझाए।

गोष्ठी में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर मतदान करने और जन सामान्य को मतदान हेतु प्रोत्साहित करने का संकल्प भी लिया गया।

इस अवसर पर सर्वश्री कुणाल रवि सिंह , जे एन मौर्य, अरविंद श्रीवास्तव, अर्चना श्रीवास्तव, सुनील श्रीवास्तव,यश सिंघल एवं आलोक नारायण श्रीवास्तव को विधि के क्षेत्र में, बृजेश श्रीवास्तव को अध्यापन के क्षेत्र में, कुंदन श्रीवास्तव एवं पवन द्विवेदी को पत्रकारिता के क्षेत्र में तथा विद्यार्थी विवेकिता रंजन श्रीवास्तव को अध्ययन के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिए जाने पर सम्मानित भी किया गया ।

समस्त कार्यक्रम की अध्यक्षता कायस्थ पाठशाला के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिवक्ता टी पी सिंह एवं संचालन कायस्थ पाठशाला के उपाध्यक्ष (संपत्ति एवं समन्वय) धीरेंद्र श्रीवास्तव ने किया।

आए हुए अतिथियों का स्वागत कमला प्रसाद सोसाइटी के उपाध्यक्ष गोविंद खरे एवं धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम संयोजक वैभव श्रीवास्तव ने किया ।

कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ।

विचार गोष्ठी में सैकड़ो माननीय नागरिक उपस्थित रहे जिनमे सर्वश्री अनूप श्रीवास्तव,अभिनव श्रीवास्तव,अनीता श्रीवास्तव,शिव नारायण सुराही,हिमांशु श्रीवास्तव संपन्न जी,राकेश कुमार,अजय कुशवाहा,उदय कुमार एवं गोपी कृष्ण श्रीवास्तव इत्यादि प्रमुख रहे।

Prayagraj

Apr 28 2024, 11:57

पिता के पद चिन्हों पर चलकर आम जनता की सेवा करना मेरा संकल्प : नीरज त्रिपाठी

विश्वनाथ प्रताप सिंह,कोरांव, प्रयागराज। भाजपा प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी ने कोरांव के पथरताल स्थित हनुमान मंदिर में आशीर्वाद लेकर बड़ोखर मंडल के विभिन्न स्थानों पर जनसंपर्क कर पार्टी कार्यकर्ताओं व जनता से अपने लिए समर्थन मांगा। इस दौरान खजुरी, महुली, वंशीपुर, हनुमान गंज, गाढ़ा, बड़ोखर, भगेसर में जनसभा को संबोधित करते हुए नीरज त्रिपाठी ने कहा की मोदी जी के विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए केंद्र में तीसरी बार भाजपा सरकार जरूरी है।

उन्होंने कहा की मेरे पिताजी स्वर्गीय केशरी नाथ त्रिपाठी ने हमेशा सिद्धांतों की राजनीति की उन्होंने राजनीति का व्यापारीकरण नहीं किया उनके पदचिह्नों पर चलकर आम जनता की सेवा करना ही मेरा उद्देश्य है प्रयागराज के दक्षिणांचल पाल क्षेत्र सर्वांगीण विकास और भाजपा कार्यकर्ताओं के मान सम्मान से कोई समझौता नहीं होगा।

इस दौरान उनके साथ विधायक कोरांव राजमणि कोल, नगर पंचायत अध्यक्ष ओम प्रकाश केशरी, ब्लॉक प्रमुख मुकेश कोल, युवा मोर्चा अध्यक्ष सुधाकर पांडेय, वरिष्ठ भाजपा नेता रामेश्वर द्विवेदी, गंगा मिश्रा ब्लॉक प्रमुख मेजा ने उपस्थित जनसमूह व कार्यकर्ताओं को संबोधित कर उनका उत्साह वर्धन किया। इस दौरान उनके साथ जिला पंचायत सदस्य पिंटू चौबे, सुमित पांडेय,पवन मिश्र, लवकुश कुमार, प्रभाकर वर्मा, राजेश कुमार तिवारी,घनश्याम स्वर्णकार, पुष्पा श्रीवास्तव सहित पार्टी के सभी मंडल पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Prayagraj

Apr 28 2024, 11:57

संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन इंडिया गठबंधन कार्यक्रम सफल बनाने में जुटे कार्यकर्ता

विश्वनाथ प्रताप सिंह,कोरांव,प्रयागराज।आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी, राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी एवम् जन अधिकार पार्टी के तत्वाधान में होने जा रही विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर विधानसभा कोराव के पदाधिकारी द्वारा वृहद स्तर पर कार्यकर्ताओं से संवाद कर भारी से भारी संख्या में पहुंचकर संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन इंडिया गठबंधन को सफल बनाने की अपील की गई। रविंद्र जैसल द्वारा खीरी, पौशला, जोरवट,छापर,बेरी,मदरहा, कोहडार, पताई,बहराइचा,लेडियारी,लालतारा पहुंच कर बतलाया गया कि इस बार का चुनाव महंगाई, बेरोजगारी, एवं संविधान बचाने को लेकर है।

आगे बतलाया कि इस बार का चुनाव पूंजीपति, और सरकार के कुछ पसंदीदा और चहेते लोगों के खिलाफ है जिनके इशारे पर यह सरकार चल रही है। इस बार का चुनाव माननीय उज्जवल रमण सिंह के नेतृत्व में लड़ा जा रहा है और प्रयागराज की धरती से एक सीट गठबंधन को देने का कार्य किया जाएगा। इसी क्रम में जन अधिकार पार्टी प्रयागराज के मंडल मीडिया प्रभारी अनुज कुशवाहा द्वारा भी कार्यकर्ताओं के घर पर पहुंचकर संवाद किया गया और साथ ही साथ विधानसभा कोरांव के भागीरथी गार्डन में संपन्न हो रहे उक्त बैठक में अधिक से अधिक मात्रा में पहुंचने की अपील की गई। उक्त मौके पर मुख्य रूप से सोमदत्त पटेल,राजेश पांडेय,दीपक पटेल,रविंद्र जैसल,अश्वनी पटेल, मासुक अहमद, नौसाद अंसारी,नसीम अहमद,बद्री यादव, महताब खान सहित दर्जनों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Prayagraj

Apr 27 2024, 18:50

*जिला निर्वाचन अधिकारी ने लोकसभा चुनाव के लिए बनाये गये नामांकन कक्षों का किया निरीक्षण, व्यवस्थाएं सुनिश्चित किए जाने का दिया निर्देश*

विश्वनाथ प्रताप सिंह

जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार के साथ शनिवार को लोकसभा चुनाव में नामांकन के लिए बनाये गये नामांकन कक्षों का निरीक्षण किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी कोर्ट कक्ष एवं मुख्य राजस्व अधिकारी कक्ष में बनाये गये नामांकन कक्ष की साफ-सफाई, प्रकाश, सीसीटीवी कैमरा, कम्प्यूटर सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कराये जाने के लिए कहा है। उन्होंने नामांकन कक्ष में आने-जाने वाले रास्ते व सुरक्षा के दृष्टिगत करायी जा रही बैरिकेटिंग को देखते हुए सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर व परिसर के बाहर कचहरी रोड़, लक्ष्मी चौराहा, कचहरी चौराहा सहित अन्य क्षेत्रों का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, लगायी गयी बैरिकेटिंग व अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है। जिलाधिकरी ने नामांकन प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराये जाने के निर्देश दिए है। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी पूजा मिश्रा, मुख्य राजस्व अधिकारी कुंवर पंकज, उपजिलाधिकारी सदर अभिषेक सिंह, उपजिलाधिकारी करछना जागृति अवस्थी सहित सभी सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Prayagraj

Apr 27 2024, 17:32

*इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी उज्जवल रमण सिंह का बीजेपी पर हमला, बोले-नफरत की राजनीति करती हैं भाजपा*

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज- यह लोकसभा चुनाव को यह तय करेगा कि जनता नफरत की राजनीति करने वालों कें साथ हैं या मोहब्बत का पैगाम देने वाले के साथ उक्त बातें इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी पूर्व मंत्री उज्जवल रमण सिंह ने मेजा के बंधवा, बिरतिया,बरसैता,भसुन्दर, सिंहपुर, कोना, भटौती, मदरहा, गड़ेवरा, ममोली, मुड़पेला,बेरी,कोहड़ार आदि गावों का चुनावी दौरा करते हुए कही। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के मोहब्बत का पैगाम और अखिलेश यादव के पीडीए से भाजपा घबरा गई हैं जिसकी झलक प्रधानमंत्री के भाषण में दिखने लगा है यह उनकी हताशा की निशानी है।

सपा प्रदेश सचिव विनय कुशवाहा ने कहा कि गंगा जमुनी तहजीब को बरकरार रखने के लिए इंडिया गठबंधन को जिताऐ नहीं तो समाजिक समरसता छिन्नभिन्न हो देश तानाशाही में जकड़ जायेगा।

Prayagraj

Apr 27 2024, 16:16

*बीजेपी प्रत्याशी का सपा की पूर्ववती सरकार पर हमला, बोले- लूट का साम्राज्य था*

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज- फूलपुर लोकसभा 51 के अंतर्गत इलाहाबाद उत्तरी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी प्रवीण पटेल ने पार्टी कार्यकर्ताओं समर्थकों संग सघन जनसंपर्क करते हुए जनता का समर्थन मांगा। भाजपा मीडिया प्रभारी विवेक मिश्र ने बताया कि सुबह साढ़े 6 बजे कंपनी बाग में जनसंपर्क करने के बाद वेणी माधव, भारद्वाज, विश्वविद्यालय एवं शिवकुटी मंडल में भ्रमण एवं जनसंपर्क किया गया। वेणी माधव मंडल अंतर्गत तिलक नगर, दारागंज, पंजाबी कालोनी, अलोपी बाग, नारायण विहार कालोनी, महानिर्वाणी अखाड़ा, तो वहीं भारद्वाज मंडल के तहत आने वाले आनंद भवन, पनीर चौराहा, त्रिमोहानी चौराहा, सब्जी मंडी कर्नल गंज, कर्नलगंज थाना चौराहा, जबकि विश्वविद्यालय मंडल के तहत मनमोहन पार्क, नेतराम चौराहा एवं व्यापारियों के साथ बैठक जनसंपर्क, संगम चौराहा, सलोरी , ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज चौराहा पर सघन जनसंपर्क किया गया एवं शिवकुटी मंडल अंतर्गत लाला सराय, तेलियरगंज, शिवकुटी, शंकरघाट, फाफामऊ, और सिविल लाइन मंडल के तहत मुल्ला हाता बेली व नेता चौराहा अल्लापुर में जनसंपर्क किया गया।

इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए भाजपा महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्र ने कहा कि सपा सरकार में लूट का साम्राज्य था, अयोध्या में श्री राम मंदिर का विरोध किसने किया सब जानते हैं रामभक्तों पर गोलियां किसकी सरकार में चली ये बताने की आवश्यकता नहीं तो वहीं कांग्रेस ने तुष्टिकरण की राजनीति की पराकाष्ठा पार की। नरेंद्र मोदी ने विपक्षियों को मुद्दा विहीन कर दिया है इसलिए विपक्षी बौखलाए हुए हैं।

भाजपा प्रत्याशी प्रवीण पटेल ने कहा कि उत्तरी विधानसभा में सबसे प्रबुद्ध वर्ग के लोग रहते हैं यहां के वोटर्स का खासा प्रभाव होता है। आजादी के बाद सबसे महत्वपूर्ण चुनाव है ये। आने वाले समय में भारत महाशक्ति के रूप में उभरने वाला है और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही यह संभव होगा और मोदी को तभी नेतृत्व मिल सकता है। जब मतदाता घरों से बाहर निकलकर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। नरेंद्र मोदी ने मातृशक्ति को वास्तविक सम्मान दिलाया है देश की सामाजिक राजनैतिक व्यवस्था में। इसलिए आने वाले समय में देश की राजनैतिक जिम्मेदारियों की कमान पुरुषों से अधिक महिलाओं के कंधों पर होगी। मातृ शक्ति के लिए अवसर है की वे अपनी शक्ति का उपयोग नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए करें।

Prayagraj

Apr 26 2024, 17:14

इंडिया गठबंधन कांग्रेस प्रत्यशी उजज्वाल रमन सिंह बारा क्षेत्र का किया दौरा

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज ।विधानसभा बारा के अंतर्गत लोकसभा चुनाव को लेकर इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी जमीनी नेता कुंवर उज्जवल रमण सिंह ने पार्टी के नौजवानों को लगन के साथ कड़ी मेहनत करने का आग्रह किया तथा बोले हम आपके बीच हमेशा रहे हैं हमेशा रहेंगे हमारी पार्टी सदैव आपकी सेवा करने में तात्पर्य रहेगी।

युवाओं को रोजगार महिलाओं की सुरक्षा पीने का पानी की व्यवस्था इत्यादि कार्य उपलब्धियां तथा कार्यों को बताया क्षेत्र के कार्य और रणनीतियों के बारे में बताया गया आज का जन सम्पर्क घूरपुर बीकर देवरिया मोहनी का पूरा कंजासा बीरबल जगदीशपुर कचरा ओझा पट्टी मानपुर पचवर महेरा सेमरी अमिलिया ग्राम सभाओं में जाकर घर-घर का जनसंपर्क किया और लोगों की समस्याओं के बरे में जनने की कोशिश की।

इस कार्यक्रम में लल्लन सिंह दिवाकर सिंह हर्षित पांडे पप्पू यादव पंचूराम निषाद पप्पू लाल निषाद जिला अध्यक्ष यमुनापार संदीप पटेल हकीम लाल बिंद जगदीश यादव पप्पू लाल निषाद कृपा शंकर बिना जिला उपाध्यक्ष प्रमिला यादव रामदेव अशर्फीलाल पाल श्याम कृष्ण सिंह पप्पू यादव अरुण तिवारी जिला अध्यक्ष कांग्रेस मौजूद रहे ।

Prayagraj

Apr 26 2024, 17:14

जीजीएम कॉन्वेंट स्कूल में आयोजितचौपाल में हुए शामिल

विश्वनाथ प्रताप सिंह ,प्रयागराज । लोकसभा प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी बारा विधानसभा के ग्राम पावरी स्थित जी जी एम कॉन्वेंट स्कूल में आयोजित जन चौपाल में सम्मिलित होकर जन-जन को मोदी जी की योजनाओं से हो रहे विभिन्न लबों से अवगत कराया गया और साथ ही आने वाले समय में विकसित भारत के लिए उनके संकल्प को दोहराया।

यहां उपस्थित प्रत्येक जन को मोदी जी की दी हुई गारंटी पर पूरा विश्वास है इस कार्यक्रम में पूर्व जिला अध्यक्ष विभवनाथ भारतीय मंडल अध्यक्ष शिव प्रसाद केसरवानी मंडल प्रभारी वेदेश दत्त पांडे विधानसभा प्रभारी भोला तिवारी विधानसभा संयोजक रत्नाकर सिंह पटेल ब्लॉक प्रमुख इंद्रनाथ मिश्रा पूर्व मंडल अध्यक्ष जयप्रकाश पांडे भाजपा नेता प्रदीप जायसवाल संचालक प्रकाश चंद्र शुक्ला जिला उपाध्यक्ष संतोष त्रिपाठी जिला महामंत्री पुष्पराज सिंहबूथ अध्यक्षवीरेंद्र विश्वकर्मादिनेश पांडेमंगल प्रजापति और सेक्टर संयोजक जितेंद्र राजनाथ सिंह एवं उपस्थित समस्तसम्मानित स्थानीय जनमानस तथा बारी बजहिया नहर चौराहा में आयोजित जन चौपाल "जनसंम्पर्क एवं संवाद कार्यक्रम" में सम्मिलित हुआ।

यहाँ उपस्थित समस्त ग्रामीणवासी ने परिवारवाद और तुष्टिकरण की राजनीति को सिरे से नकारकर,

''सबका साथ-सबका विकास' के मंत्र पर काम करने वाली सशक्त और निर्णायक नेतृत्व वाली मोदी सरकार बनाने का संकल्प लिया।

इस कार्यक्रम में विधायक बारा वाचस्पति जी, पूर्व जिलाध्यक्ष विभव नाथ भारती जी, मण्डल अध्यक्ष शिव प्रसाद केसरवानी जी, मण्डल प्रभारी वेदेशदत्त पाण्डेय जी, विधानसभा प्रभारी भोला तिवारी जी, विधानसभा संयोजक रत्नाकर सिंह पटेल जी, ब्लाक प्रमुख इन्द्रनाथ मिश्रा जी, पूर्व मण्डल अध्यक्ष जय प्रकाश पाण्डेय जी, भाजपा नेता पदुम जायसवाल जी, संचालन प्रकाश चन्द्र शुक्ला जी एवं उपस्थित समस्त सम्मानित स्थानीय जनमानस उपस्थित रहे।

Prayagraj

Apr 26 2024, 17:13

शांति प्रतिष्ठा अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की मौत

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज। जनपद के यमुनानगर शंकरगढ़ क्षेत्र में इन दिनों अस्पतालों की बाढ़ सी आ गई है। जिसका जीता जागता उदाहरण शांति प्रतिष्ठा अस्पताल लाइन पार काफी दिनों से सुर्खियों में चल रहा है। आए दिन गलत उपचार को लेकर अस्पताल में हंगामा और बवाल होना आम बात हो गई है।

विभागीय आला अधिकारियों का ध्यान समाचार पत्रों के माध्यम से कई बार आकृष्ट करवाया गया लेकिन विभाग ही मेहरबान बना हुआ है।

मनमाने अस्पताल संचालक पर कोई भी कार्यवाही नहीं होने से क्षेत्रीय लोगों में रोष व्याप्त है। मरीजों का शोषण कर खुद मालामाल हो रहे अस्पताल परिसर में आए दिन तीमारदारों और चिकित्सकों में झड़प होती रहती है।विभागीय कार्यवाही नहीं होने की वजह से अस्पताल संचालक के हौसले बुलंद हैं। ऐसा ही ताजा मामला बुधवार के दिन प्रकाश में आया है जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। मोदीनगर शंकरगढ़ के परिजनों ने अस्पताल के डॉक्टर और नर्स पर गंभीर आरोप लगाते हुए जानकारी दी की बुधवार की सुबह परिजनों ने महिला को डिलीवरी के लिए शांति प्रतिष्ठा हॉस्पिटल में दाखिल करवाया था।

दोपहर तक सब कुछ नॉर्मल था अस्पताल संचालक के द्वारा पेमेंट और खून जो भी मांगा गया उसे परिजनों ने पूरा किया लेकिन परिजनों का आरोप है कि अस्पताल संचालक द्वारा मोटी रकम की मांग की जा रही थी गरीब परिजन डॉक्टर के सामने गिड़गिड़ाते और मिन्नतें करते रहे मगर पैसों के भूखे भेड़ियों का दिल नहीं पसीजा और मरीज को इतना टॉर्चर किया गया कि महिला नवजात शिशु को जन्म दे काल के गाल में समा गई। वहीं अस्पताल के संचालक डॉक्टर केपी सिंह के अनुसार शंकरगढ़ लाइन पार के निजी अस्पताल संचालक महिला डॉक्टर पारो ने महिला मरीज को जब यहां रेफर किया था उस वक्त महिला मरीज के शरीर में 6 यूनिट खून था। बहरहाल पूरा मामला क्या है डॉक्टर ने क्यों और कैसे लापरवाही की यह जांच का विषय है।

मगर मौत से गुस्साए परिजन लगातार अस्पताल के पास हंगामा कर रहे हैं हाला कि इलाकाई पुलिस मौके पर मौजूद है। वही स्थानीय लोगों के मुताबिक यह हॉस्पिटल तो महज एक बानगी है इस प्रकार के अनेकों ऐसे अस्पताल क्षेत्र में संचालित हो रहे हैं जहां बिना डिग्री के डॉक्टर नीम हकीम खतरे जान बने हुए हैं। स्थानीय लोगों की चर्चाओं पर गौर करें तो अवैध रूप से क्लीनिक व अस्पताल चला रहे संचालकों के द्वारा प्रत्येक महीने विभाग को मोटी रकम दी जाती है यही वजह है कि विभाग मेहरबान बना रहता है।

Prayagraj

Apr 26 2024, 16:51

भाजपा प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी के केंद्रीय चुनाव कार्यालय का शुभारंभ

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज । इलाहाबाद लोकसभा सीट 52 से भाजपा प्रत्याशी पंडित केशरी नाथ त्रिपाठी के सुपुत्र नीरज त्रिपाठी के केंद्रीय चुनाव कार्यालय का वैदिक विधि विधान के साथ शुभारंभ हुआ। नैनी स्थित शुक्ला गार्डन जायसवाल नगर व्योहरा निकट औद्योगिक थाना के पास केंद्रीय चुनाव कार्यालय का शुभारंभ किया गया।

वैदिक आचार्यों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कार्यालय का पूजन किया गया। इस अवसर पर पार्टी के महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्र ने कहा कि नरेंद्र मोदी के विकसित भारत को संकल्प को पूरा करने का प्रण हर एक भाजपा कार्यकर्ता ले चुका है और इलाहाबाद लोकसभा क्षेत्र की जनता ठान चुकी है की विकास के पथ पर अग्रसर रहना है। वहीं प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी ने कहा कि इलाहाबाद लोकसभा क्षेत्र औद्योगिक क्षेत्र है । यहां लघु मध्यम एवं बड़े उद्योगों की असीम संभावनाएं हैं जिन्हें पूरा करने का उनका भरसक प्रयास रहेगा।

अपने पिता पंडित केशरी नाथ त्रिपाठी की तरह वे भी जनता के लिए हमेशा उपलब्ध हैं और रहेंगे उनके घर के दरवाजे हमेशा खुले रहेंगे।

इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्र, कविता यादव त्रिपाठी, प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी अध्यक्ष यमुनापार विनोद प्रजापति, ज्ञानेश्वर, नीलू शुक्ला, राकेश भारती, प्रशांत शुक्ला, लवलेश मिश्र, कुलदीप मिश्र, अमित मालवीय, आनंद वैश्य सुदर्शन, आनंद दुबे, संजय श्रीवास्तव, मीडिया प्रभारी विवेक मिश्र आदि उपस्थित रहे।